शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार पुजारी को जेल

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार पुजारी को जेल


घड़साना. कस्बे के शनिदेव मंदिर के पुजारी को अवैध पिस्तौल और दो कारतूस सहित गिरफ्तार करने के बाद दो दिन रिमाण्ड लिया गया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पुजारी हनुमान भार्गव (20) मंदिर परिसर में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार हनुमान से लगभग छह माह पूर्व उसके नाना को जला कर मार देने के मामले में पूछताछ की। लेकिन उसके नाना की हत्या का सुराग पुलिस को नहीं मिला। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

मुंबई.महाराष्ट्र: दो युवतियों के थाने में उतरवाए कपड़े



मुंबई.महाराष्ट्र: दो युवतियों के थाने में उतरवाए कपड़े


महाराष्ट्र के औरंगाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस सिलसिले में शहर पुलिस ने क्रांति चौक पुलिस स्टेशन के तीन कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने दो युवतियों को कथित रूप से निर्वस्त्र किया और फिर उनके प्राइवेट पार्टस में मिर्च पाउडर डाल दिया। इन दोनों महिलाओं में से एक इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर है।

इन्हें पुलिस ने एक युवक की मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया था। आरोप है कि एक पुरुष पुलिस अधिकारी के कहने पर एक महिला अधिकारी ने दोनों युवतियों से पहले कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। इन्हें उनके एक दोस्त की मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

मां ने दी अधिकारियों को जानकारी

खबर के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, 'आरोप बहुत गंभीर प्रकृति के हैं। मैंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच को दो दिन में पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में जल्दी बयान रिकॉर्ड दर्ज कराए जाएंगे।' क्रांति चौक पुलिस ने दो युवतियों को एक दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया था। उन्हें 4 जनवरी से 6 जनवरी की शाम तक पूछताछ के लिए रोके रखा गया। रिहा होने के बाद 21 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर युवती और उसकी मां कमिश्नर ऑफिस पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को सारी जानकारी दी।

सभी ने लिया अल्कोहल

शिकायतकर्ता और उसके छह दोस्त नववर्ष मनाने एक होटल में पहुंचे थे। दो युवतियों को छोड़ बाकी सभी ने कथित तौर पर अल्कोहल लिया। इसके बाद एक युवक को अपने पर काबू नहीं रहा और वो हिंसक बर्ताव करने लगा। रात करीब एक बजे बाकी दोस्तों ने उसे देवगिरी कॉलोनी में छोड़ दिया। इसके बाद दोनों युवतियों को छोडऩे सेवन हिल्स पर वहां छोड़ा, जहां वे किराए के मकान में रहती थीं।

कांति चौक पुलिस इंस्पेक्टर गोवर्धन कोलेकर के मुताबिक, चार दोस्त फिर अपने दोस्त का हाल देखने के लिए वापस पहुंचे। वहां उसका हिंसक बर्ताव देखकर एक दोस्त ने उसे थप्पड़ मारा। इस पर वह भागने लगा। इसी चक्कर में वह बुरी तरह गिरकर घायल हो गया। उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

प्राइवेट पार्टस पर डाली गई मिर्च

युवती ने राज्य मानव अधिकार आयोग को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उसे और उसकी दो महिला दोस्तों को पीएसआई गणेश धोकराट और एक महिला पीएसआई 4 जनवरी की सुबह 7 बजे क्रांति चौक पुलिस स्टेशन ले गए। पुलिस का कहना है कि युवतियों को सावित्री बाई महिला सुधार गृह में रात को रखा गया और 5-6 जनवरी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन में अलग-अलग सेल में रखा गया।

हमने पुलिस को वह बताया जो नववर्ष की रात को हुआ था, लेकिन पीएसआई धोकराट और दो महिला पीएसआई ने न सिर्फ हमें गालियां दीं, बल्कि हम पर हमला भी किया। धोकराट ने दो महिला पीएसआई को हमारे कपड़े उतारने और प्राइवेट पार्टस पर मिर्च पाउडर डालने के लिए भी कहा। हमें एक कमरे में ले जाया गया और वैसा ही किया गया।

रिश्वत भी मांगी गई

शिकायतकर्ता युवती ने आरोप लगाया कि युवक की मौत की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद हमें कैमरे के सामने दो दोस्तों के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही हमें इस मामले से अलग रखने के लिए रिश्वत भी मांगी गई। पुणे में मौजूद पुलिस चीफ अमितेश कुमार ने शुक्रवार को युवक की मौत की जांच क्रांति चौक पुलिस स्टेशन से लेकर स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम को सौंप दी है। पुलिस ने युवक की मौत के सिलसिले में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जैसलमेर राश्ट्र निर्माण में निस्वार्थ सेवा का महत्व

 जैसलमेर राश्ट्र निर्माण में निस्वार्थ सेवा का महत्व


जैसलमेर श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेरमेंआयोजितराश्ट्रीय सेवा योजनाषिविरदिनांक 2.1.16से 8.1.16के सातवेंदिन षालाप्रांगणमेंप्रातः 8.50 बजे दक्षयोगाषिक्षक अध्यक्ष भारतस्वाभिमान एंवपंतजलि योगसमितिजैसलमेर के द्वारा 58 छात्राओंको योगकरवायागया।विस्तृत रूप से योग व स्वास्थ्य मेंइसकामहत्व के बारेमेंजानकारीदी।छात्राओं व अध्यापिकाओं ने योगकालाभलिया , अल्पाहार के पष्चात् छात्राओं ने षालामेंस्वच्छभारतमिषन के तहतसम्पूर्णविद्यालय की सफाई की व सभीछात्राओंकोपोलियोकार्योमेंअपनेपरिवेषमेंसभीकोजागरूककरने के बारेमेंबतायागया । विघालयप्रंागणमेंछात्राओं ने भोजनकिया व समापनसमारोहकाआयोजन षालाप्रंागणमें रखागयाकार्यक्रम के मुख्य अतिथिश्रीमोहन सिंह परिहारपार्शदवार्ड संख्या 18 अध्यक्ष पद परश्रीअरविंदव्यासपार्शदवार्ड संख्या 4विषिश्टअतिथिश्रीचुन्नीलालपंवार योगषिक्षक ने कार्यक्रमकी षोभा बढ़ायीदृअतिथिगणोंकास्वागतस्वागतगानसेकियागयामाँ सरस्वतीकोदीपजलाकरमाल्यापर्णकियागया ।श्रीपदमसिंह व.अ.द्वारामाल्यापर्णकाउनकास्वागतकियागयाकार्यक्रमप्रभारीश्रीमतीमायाव्यासव्याख्याननेसबसेपहलेसातदिवसीय षिविरकाप्रतिवेदन पढ़ा व छत्राओं द्वाराकियेगयेकार्यो की जानकारीदीषिविरमेंआयोज्यप्रतियोगताओं के प्रथम द्वितीय तृतीय पद्मनीदल , सरोजनीनायडुदललक्ष्मीबाईदलझांसी की रानीदल,कोअतिथियों द्वारापुरस्कारवितरणकियागया।सभीअतिथिगणों ने अपनेअपनेविचारप्रकटकियेसाथहीषिविर की छात्राओं ने रोषनीथापा ,उमाभाटी ने सातदिवस के अनुभवोंकोबताया व इसप्रकार के षिविरबहुआयमीहोनाबताया । श्रीमती अरूणा व्यास व संगीताआचार्यनेंइसषिविरसेछात्राओं के गुणों व कार्य षैलीकोनिखारनेमेंमहतिभूमिकापरअपनेविचार रखें।
श्रीमतीसरोजगर्गसंस्थाप्रधाननेंउर्जावानकार्यक्रमप्रभारीजिसहीइसषिविरकोसकारात्मक रूप सेसम्पन्नकियासाथहीइसकार्यमें उन सभीमहाअनुभवोंकाआभारव्यक्तकिया।जिन्होेनेंइसे षानदारबनानेमेंअपनाप्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगप्रदानकिया ।

जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षत् प्रतिषत सुनिष्चित करें



जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षत् प्रतिषत सुनिष्चित करें


जैसलमेर 08 जनवरी/जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक मे जिला कलक्टर ने निर्देष दिये है कि जो भी पात्र निर्माण श्रमिक है उनका ष्षत् प्रतिषत पंजीयन हो जाना चाहिए। तीनो पंचायत समितियांे के विभागों को कहा कि जो 90 दिन से अधिक श्रमिक के रुप मे कार्य किया है उनका पंजीयन किया जाए व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो ठेकेदार के पास सभी कार्य कर रहे श्रमिको का पंजीयन सुनिष्चित किया जाए।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बैठक में बताया कि श्रम विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक विषेष पंजीयन अभियान चलाया गया है। जिसमें जिला जैसलमेर मे 31 दिसबंर तक 3701 पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिसमें तीना पंचायत समितियों द्वारा 3111 निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया गया है व दिसबंर माह मे जैसलमेर षहर मे 2 पंजीयन षिविर लगाया गया है तथा उपकर राषि दिसबंर माह मे 51 लाख 87 हजार 744 रुपये जमा कर दी गई है। इस वितीय वर्ष अप्रेल 2015 से 31 दिसबंर 2015 तक अब तक की कुल राषि 2 करोड 87 लाख 1350 रुपये विभिन्न विभागों द्वारा ठेकेदारों से वसूली की गई है। इस बैठक के अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त इन्द्र सिंह राठोड, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डण्डोर, आईटीआई अधीक्षक इन्द्रा राम गंेवा उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर सर्वोतम कार्य करने वाली आशा सहयोगिनीयो का किया सम्मान :- डॉ गहलोत



बाड़मेर सर्वोतम कार्य करने वाली आशा सहयोगिनीयो का किया सम्मान :- डॉ गहलोत

बाड़मेर जिले में कार्यरत आशा सहोगिनियो द्वारा पिछले एक वर्ष में सर्वोतम

कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो को जिला स्वास्थ्य भवन में उप मुख्य

चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ बी. एस गहलोत, जिला

कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा

समानित किया गया | डॉ गहलोत ने बताया की जिले के आठ खण्ड में से सर्वोतम

कार्य करने वाली एक-एक आशा चयन किया गया, एवं इन आशा सहयोगिनियो को राज्य

स्तर पर भी सम्मानित किया गया | डॉ गहलोत ने समस्त आशा सहयोगिनियो को

बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं कहा की आशा अच्छा कार्य कर अपना

नाम रोशन कर सकती है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले की

बालोतरा खण्ड भगवती, बाड़मेर से सुखी देवी, बायतु से सुनीता देवी, चोह्टन

से मोरू देवी, धोरीमन्ना से चनणी देवी, शिव से नूरा, सिणधरी से हीरो देवी

एवं सिवाना से पुष्पा देवी को प्रमाण पत्र एवं मुमेंटो देकर सम्मानित

किया गया | इसी दोरान बाड़मेर शहर में कार्यरत आशा सहयोगिनी की जिला

स्वास्थ्य भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया | डॉ बी. एस गहलोत ने

आशा सहयोगिनीयो को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाने हेतु

प्रेरित किया एवं मलेरिया एवं डेंगू पर विस्तार से जानकारी दी, गहलोत ने

बताया की डेंगू से बचने के लिए अपने घरो में पानी को एकत्रित न होने दे,

क्योकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है | राकेश भाटी ने बताया की

बैठक में आशा सहयोगिनी को राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं पीपीआईयुसीडी के

बारे में जानकारी दी गई | बैठक के दोरान पाबंद किया गया की गर्भवती महिला

के पंजीयन के समय महिला को पीपीआईयुसीडी के बारे में जानकारी देवे एवं

प्रसव पश्चात पीपीआईयुसीडी लगवाने के लिए प्रेरित करे | भाटी ने बताया की

समस्त आशा सहयोगिनीयो को अतिकुपोसित बच्चो कि पहचान करने हेतु अपने वार्ड

का सर्वे करे एवं एमयुएसी टेप द्वारा अतिकुपोसित बच्चो की पहचान कर जिला

अस्पताल में कुपोषण उपचार केन्द्र पर भीजवाए | बैठक में जिला कार्यक्रम

प्रबंधक सचिन भार्गव, डॉ मुकेश गर्ग, हेल्थ सुपरवाईजर राजेश जनागल एवं

बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी उपस्थित रही एवं समस्त आशाओ

को आशा डायरी एवं एचबीएनसी फॉर्म उपलब्ध ताकि आशा अपने क्षेत्र में बेहतर

कार्य कर सके |

दौसा, संत सुंदरदास स्मारक बनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित स्मारक के निर्माण हेतु 1.50 हेक्टेयर भूमि का आवंटन




स्वास्थ्य सेवाआंे की समीक्षा बैठक आयोजित
दौसा, संत सुंदरदास स्मारक बनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित स्मारक के निर्माण हेतु 1.50 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

दौसा, 8 जनवरी। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संत सुंदरदास स्मारक बनाने हेतु भूमि का कब्जा लेने एवं कांसेप्ट प्लान पर विचार-विमर्श हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि जिले में संत संुदरदार स्मारक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 1.50 हेक्टेयर भूमि का आवंटन दौसा में लालसोट बाईपास पर किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए परिकल्पना तैयार की गई है,जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों के सहमति से इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके पश्चात आवंटित की गई भूमि का माप-तोल कर कब्जा लिया गया।

इस अवसर पर दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा, नगर परिषद के सभापति राजकुमार जायसवाल, प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहारा, जिला कलेक्टर एस.एस पवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, तहसीलदार अरविंद कुमार शर्मा सहित स्मारक से संबंधित सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

...................




























 

बाड़मेर खबरों की कचहरी। आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर खबरों की कचहरी। आज की ताज़ा खबरे 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
बाड़मेर, 08 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2016) के सन्दर्भ में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में 19 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एण्ड इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे गांधी चैक से अंहिसा चैराहा तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी सन्दर्भ में 21 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 22 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता एवं 23 जनवरी को राजकीय बा0सी0मा0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 1.00 बजे मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 को
बाड़मेर, 8 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 14 जनवरी को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

-0-

यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक 12 को
बाडमेर, 8 जनवरी। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 12 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना, नये मार्ग खोलने, अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम, आॅवर लोड वाहनों की रोकथाम, शहर में निजी बसों एवं टैक्सी वाहनों का प्रवेश निषेध करवाने, 27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह मनाने, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेन्ट्रल जोन के आदेशों की पालना कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

पंचायती राज संस्थाओ के चुनाव पंच उप चुनाव हेतु निर्वाचन की लोक सूचना जारी
बाडमेर, 8 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए पंच चुनाव हेतु उप निर्वाचन की सूचना शुक्रवार 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में बाडमेर पंचायत समिति की कवास ढूढा पंचायत सर्किल में पंच वार्ड संख्यांक 6, बालोतरा पंचायत समिति की आकडली बक्सीराम पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 5, सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी चैसिरा पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 3, बायतु पंचायत समिति की कोलू पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 8, गिडा पंचायत समिति की कुम्पलिया पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 4, सिवाना पंचायत समिति की भागवा पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 7 व पादरू पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 19, शिव पंचायत समिति की धारवी खुर्द पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 3, सेडवा पंचायत समिति की भंवरिया पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 9 तथा धनाउ पंचायत समिति की नेतराड पंचायत सर्किल में पंच वार्ड संख्यांक 1 के रिक्त पदो के उप चुनाव कराए जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उप चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव शाखाओं का गठन कर प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया है।

-0-

राजस्व मंत्री चैधरी आज बालोतरा में जन समस्याएं सुनेंगे
बाडमेर, 8 जनवरी। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शनिवार 9 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 9 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे तथा 10 जनवरी को बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

भामाशाह सीडिंग शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 8 जनवरी। राजस्थान जनकल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यो के लिए ग्राम पंचायतवार सीडिंग शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि बायतु ब्लाॅक में ग्राम पंचायत बायतु पनजी में 11 जनवरी, चैखला में 12 से 13 जनवरी, बाटाडू में 14 से 15 जनवरी, बायतु चिमनजी में 18 से 19 जनवरी, सिंगोडिया में 20 से 21 जनवरी, कोसरिया में 22 व 25 जनवरी, भीमडा में 27 से 28 जनवरी, झाख में 29 जनवरी व 1 फरवरी, गिडाॅ ब्लाॅक में ग्राम पंचायत खारडा भारतसिंह में 11 जनवरी, खोखसर पश्चिम में 12 से 13 जनवरी, परेउ में 14 से 15 जनवरी, सन्तरा में 18 से 19 जनवरी, रतेउ में 20 से 21 जनवरी, सवाउ पदमसिंह में 22 व 25 जनवरी, चीबी में 27 से 28 जनवरी तथा कानोड में 29 जनवरी व 1 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम

संचालन समिति की बैठक सोमवार को

बाडमेर, 8 जनवरी। जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 11 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जालोर वनपाल व वनरक्षक की परीक्षा पर सतत् निगरानी रखें-कलेक्टर


जालोर वनपाल व वनरक्षक की परीक्षा पर सतत् निगरानी रखें-कलेक्टर
जालोर 8 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राज्य वन विभाग द्वारा शनिवार व रविवार को निर्धारित परीक्षा कन्द्रों पर वन पाल व वनरक्षक की होने वाली परीक्षाओं के दौरान पूर्ण रूप से सतत निगरानी रखी जाकर जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वन विभाग द्वारा 9-10 जनवरी को निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर वन पाल व वन रक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा के लिए नियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दे रहे थें। उन्होनें कहा कि नियुक्त अधिकारी अपने पूर्व अनुभवनों एवं जारी निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए बिना किसी त्राुटि के परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें। उन्होनें कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर सख्ती बरती जाये तथा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरतें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर 9 जनवरी शनिवार को वन पाल की निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर तथा 10 जनवरी रविवार को वन रक्षक की निर्धारित 52 परीक्षा केन्द्रो पर प्रातः 10.00 बजे से परीक्षा होगी जिसके लिए नियुक्त सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने-अपने सौपे गए दायित्वों का पूर्ण रूप से सर्तक रह कर इस कार्य को सम्पन्न करायें तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरते अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि परीक्षार्थी को प्रातः 9.00 बजे अपने परीक्षाकेन्द्र पर उपस्थित होने के साथ ही जारी प्रवेश पत्रा पर निर्देशों की पालना सख्ती से करनी होगी। उन्होनें कहा कि पुलिस अधिकारी निर्धारित स्थानों पर निर्धारित भ्रमण करते हुए पूर्ण रूप से चैकसी बरतें। उन्होनें कहा कि परीक्षा में डियूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी अपना परिचय पत्रा साथ लेकर आयेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा के लिए महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कार्मिकों द्वारा की जायेगी वही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी होगी इसलिए परीक्षार्थी व नियुक्त अधिकारी उसके अनुसार कार्य करें वही आरक्षित दल जालोर व भीनमाल में प्रातः 8.00 बजे अपनी उपस्थिति निर्धारित स्थल पर दें। बैठक में सहायक वन संरक्षक जयदेवसिंह ने बताया कि स्थानीय उपवन संरक्षक कार्यालय में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किय गया है जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222373 है।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ, सायला के संजयकुमार वासु भीनमाल के चुन्नाराम एवं अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी, स्कंवाड दल एवं पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थें।

----000---

परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
वनपाल व वन रक्षक की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने साथ घडी, मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयेगें तथा पेन भी पारदर्शी होगी जिसमें रिफिल स्पष्ट रूप से दिखने के साथ ही उसमे स्याही या रिफिल काले रंग की ही होगी। परीक्षा केन्द्र पर जांच दल द्वारा पुख्ता जांच के उपरान्त ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जायेगा वही परीक्षार्थी अपने साथ ई-प्रवेश पत्रा में अंकित आईडी ही लेकर प्रवेश करेगें।

----000---

अपनी बेटी पोस्टर का लोकार्पण
जालोर 8 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने शुक्रवार को प्रातः बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के अन्तर्गत ‘‘अपनी बेटी‘‘ पोस्टर का संयुक्त रूप से विधिवत रूप से लोकार्पण किया तथा रोडवेज एवं आॅटो रिक्शाओं पर पोस्टर लगाकर अभियान का शुभारभ्भ किया।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रातः जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल ने कलेक्ट्रेट के आगे ‘‘ अपनी बेटी‘‘ पोस्टर का विधिवत रूप से लोकार्पण करने के बाद स्थानीय आॅटो रिक्शाओं पर पोस्टर छिपकायें। इसके बाद उन्होनें कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन की शिवगंज से जालोर एवं सांचैर से जोधपुर बसों को रूकवा कर उस पर पोस्टर छिपकायें।

इस अवसर पर जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती रेखा माली एवं जालोर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित कलेक्ट्रेट एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक तथा मीडिया उपस्थित थें।

---000---

जिला कलेक्टर ने हस्तशिल्पकारों की समस्याओं को सुना
जालोर 8 जनवरी - जिले के हस्तशिल्पकारों को प्रोत्साहित करने एवं उनके उत्पादों को बढावा देने के उदृेश्य से शुक्रवार को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के ग्रामीण अंचलों से आए बुनकरों से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका आवश्यक निराकरण करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया।

जिला उद्योग विभाग द्वारा जिले के हस्तशिल्पकारों की आयोजित कार्यशाला में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपस्थित सभी हस्तशिल्पियों से उनके उत्पाद को बढावा देने के उदृेश्य से एक-एक से उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पाद, कच्चा माल एवं विक्रय की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बुनकरों को अपने आर्टीजन कार्ड बनवानें होगें तथा यदि पूर्व में जारी आर्टीजन कार्डो में त्राुटि रह गई है तो उनका सुधार विभाग के माध्यम से शीघ्र ही करवाया जायेगा। उन्होनें कहा कि बुनकरों के लिए आधुनिक मशीनें एवं शेड आदि के लिए उन्हें उद्योग विभाग द्वारा जारी योजनाओं के माध्यम से ऋण प्रदान करवाया जायेगा वही बुनकरों को भी आधुनिक पद्वति को सीखने के लिए स्वयं प्रेरणा से आगे आना होगा। उन्होनें बुनकरों से कहा कि वे अपने पेन कार्ड भी बनवायें तथा यथा कोशिश कर आयकर विभाग में अपनी फाईल भी प्रस्तुत करते रहे चाहे आयकर देते है या नही यह उनके लिए भविष्य मंे काम आयेगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा ताकि जिले की हस्तशिल्प कला को बढावा मिल सकें।

उन्होनें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबध्ंाक कब्बूराम मेहरा को निर्देश दिए कि वे हस्तशिल्पकारों को ऋण प्रदान करने के लिए उनकी फाईले आगामी 31 जनवरी तक तैयार करवायें वही भीनमाल में विभागीय भूःखण्ड पर आवश्यक निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।

बैठक में दीगांव के बुनकर कानाराम ने ऊनी पट्टू व कम्बल के सम्बन्ध में तथा भीनमाल के मनोहर जीनगर, पारसमल व भभूताराम ने जूती कार्य के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मार्गदर्शी बैक अधिकारी आर.एस. भाटी तथा उद्योग विभाग के अरमान अली तथा पारसमल राव सहित बडगांव, भवरानी, दीगांव, जालोर व लालपुरा आदि के बडी संख्या में हस्तशिल्पी उपस्थित थें। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गई बेवसाईट को दिखाया गया।

----000---

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 8 जनवरी -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के प्रगतिरत कार्यो को 30 मार्च तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा खेल मैदान, अनाज भण्डार, सांसद आदर्श ग्राम योजनाओं के प्रस्तावों को शीघ्र भिजवाये। उन्होंने कहा कि कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा ने सांसद योजना, विधायक स्थानाीय क्षेत्रा विकास योजनाओं, किसान सेवा केन्द्र के उपयोगिता प्रमाण पत्रा भिजवाने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित दवे ने महात्मा गांधी सामाजिक अंकेक्षण एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के अंकेक्षण कार्य निर्धारित कलेण्डर के अनुसार करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, बाबुसिंह, नरपत सिंह, कुलवन्त कालमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

भामाशह रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार 11 को
जालोर 8 जनवरी - भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किये जायेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2015 में उद्योग, सेवा एवं व्यापार स्थापित करने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 4 जनवरी,2016 तक आवेदन पत्रा जिला उद्योग केन्द्र में जमा करवा दिये हैं वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में मय मूल आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होवे। साक्षात्कार के लिए आने-जाने का कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।

---000---

दवे/080116

अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें


अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें

चितेरी चिड़किल्या में साकार हुई कला सूचना केन्द्र में चित्रा प्रदर्शनी जारी
अजमेर, 8 जनवरी। लोक कला से सराबोर चितेरी चिडकिल्या चित्रा प्रदर्शनी का शुभारम्भ अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के द्वारा शुक्रवार को सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में लोक कला संस्थान के तत्वावधान में हुआ। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी तक सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।

महापौर श्री गहलोत ने कहा कि अजमेर के स्मर्ट नागरिकों ने अपने व्यक्तित्व जीवन से समय निकालकर माण्डणों की कला को सर्जन के साथ नया रूप दे रहे है। यह कला के प्रति वर्तमान पीढ़ी के समर्पण को दुष्टिगोचर करता है। महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभाएं केनवास के माध्यम से उभारने के लिए उन्होंने समस्त प्रतिभागियों के मुक्त कण्ठ से सराहना की।

अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल ने चित्राण कला के अंकुरण प्रस्फुटित होने पर खुशी जतायी और भित्ती चित्रों को व्यावसाय के साथ जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री राम जैसवाल ने कहा कि अलंकारिक, परिपक्व, चित्रों की प्रदर्शनी में नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी शहर में कला के पारखियों तथा नए कलाकारों के लिए एक मंच है।

इस अवसर पर लोक कला संस्थान के संयोजक श्री संजय सेठी ने बताया कि प्रदर्शनी में 18 महिला प्रतिभागी भाग ले रही है। शनिवार को स्केच पेंंिटंग तथा रविवार को क्ले आर्ट पर निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक कल
अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में शनिवार 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सड़क सुरक्षा-अमल का समय‘ विषय पर 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग, स्वायत शासन विभाग, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 18 जनवरी को
अजमेर, 8 जनवरी। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक -लिंग चयन प्रतिषेध सलाहाकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अजमेर जोन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें सोनोग्राफी संस्थानों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विती पर विचार विमर्श किया जाएगा।

निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर 11 जनवरी से
अजमेर, 8 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में अमेरिका के डाॅ. मन्टू गुप्ता, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा तथा चिकित्सक डाॅ. सुनिल गोखरू अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि सोमवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में हृदय रोग संस्थान के पास स्थित यूरोलाॅजी विभाग में पंजीयन किया जाएगा। जांच उपरान्त आवश्यकता होने पर बुधवार 13 जनवरी से शुक्रवार 15 जनवरी तक मरीजों के आॅपरेशन किए जाएंगे। आॅपरेशन अधिकतम एक सौ मरीजों के ही किए जाएंगे। शिविर में बीपीएल, पेंशनर्स तथा विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में सोनोग्राफी, एक्सरे, विविध जांचे, आॅपरेशन, दवाईया, आवास तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में पेशाब धीरे आना, बार-बार आना, जलन होना, पथरी तथा स्ट्रेस इन्काॅण्टीनेंस (उठने, बैठने, जोर लगाने, खांसने से पेशाब बहना) का शल्य क्रिया एवं दवाओं के माध्यम से उपचार किया जाएगा। इसी प्रकार पुरूषों के लिए स्ट्रिक्चर यूरेथ्रा (मूत्रामार्ग संकुचन), प्रोस्टेट बढ़ना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब लगातार बहते रहना, पेशाब में जलन, पेशाब रूकना तथा पथरी के उपचार की सुविधा शिविर में उपलब्ध रहेगी। शिविर स्वगीय मोहन लाल नेभवानी एवं श्रीमती भगवंती डी. नेभवानी की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित होगा।