शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जालोर वनपाल व वनरक्षक की परीक्षा पर सतत् निगरानी रखें-कलेक्टर


जालोर वनपाल व वनरक्षक की परीक्षा पर सतत् निगरानी रखें-कलेक्टर
जालोर 8 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि राज्य वन विभाग द्वारा शनिवार व रविवार को निर्धारित परीक्षा कन्द्रों पर वन पाल व वनरक्षक की होने वाली परीक्षाओं के दौरान पूर्ण रूप से सतत निगरानी रखी जाकर जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में वन विभाग द्वारा 9-10 जनवरी को निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर वन पाल व वन रक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा के लिए नियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दे रहे थें। उन्होनें कहा कि नियुक्त अधिकारी अपने पूर्व अनुभवनों एवं जारी निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए बिना किसी त्राुटि के परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें। उन्होनें कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर सख्ती बरती जाये तथा इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरतें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर 9 जनवरी शनिवार को वन पाल की निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर तथा 10 जनवरी रविवार को वन रक्षक की निर्धारित 52 परीक्षा केन्द्रो पर प्रातः 10.00 बजे से परीक्षा होगी जिसके लिए नियुक्त सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने-अपने सौपे गए दायित्वों का पूर्ण रूप से सर्तक रह कर इस कार्य को सम्पन्न करायें तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरते अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि परीक्षार्थी को प्रातः 9.00 बजे अपने परीक्षाकेन्द्र पर उपस्थित होने के साथ ही जारी प्रवेश पत्रा पर निर्देशों की पालना सख्ती से करनी होगी। उन्होनें कहा कि पुलिस अधिकारी निर्धारित स्थानों पर निर्धारित भ्रमण करते हुए पूर्ण रूप से चैकसी बरतें। उन्होनें कहा कि परीक्षा में डियूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी अपना परिचय पत्रा साथ लेकर आयेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा के लिए महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कार्मिकों द्वारा की जायेगी वही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी होगी इसलिए परीक्षार्थी व नियुक्त अधिकारी उसके अनुसार कार्य करें वही आरक्षित दल जालोर व भीनमाल में प्रातः 8.00 बजे अपनी उपस्थिति निर्धारित स्थल पर दें। बैठक में सहायक वन संरक्षक जयदेवसिंह ने बताया कि स्थानीय उपवन संरक्षक कार्यालय में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किय गया है जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222373 है।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ, सायला के संजयकुमार वासु भीनमाल के चुन्नाराम एवं अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी, स्कंवाड दल एवं पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थें।

----000---

परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
वनपाल व वन रक्षक की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने साथ घडी, मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयेगें तथा पेन भी पारदर्शी होगी जिसमें रिफिल स्पष्ट रूप से दिखने के साथ ही उसमे स्याही या रिफिल काले रंग की ही होगी। परीक्षा केन्द्र पर जांच दल द्वारा पुख्ता जांच के उपरान्त ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जायेगा वही परीक्षार्थी अपने साथ ई-प्रवेश पत्रा में अंकित आईडी ही लेकर प्रवेश करेगें।

----000---

अपनी बेटी पोस्टर का लोकार्पण
जालोर 8 जनवरी - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने शुक्रवार को प्रातः बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के अन्तर्गत ‘‘अपनी बेटी‘‘ पोस्टर का संयुक्त रूप से विधिवत रूप से लोकार्पण किया तथा रोडवेज एवं आॅटो रिक्शाओं पर पोस्टर लगाकर अभियान का शुभारभ्भ किया।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रातः जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल ने कलेक्ट्रेट के आगे ‘‘ अपनी बेटी‘‘ पोस्टर का विधिवत रूप से लोकार्पण करने के बाद स्थानीय आॅटो रिक्शाओं पर पोस्टर छिपकायें। इसके बाद उन्होनें कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन की शिवगंज से जालोर एवं सांचैर से जोधपुर बसों को रूकवा कर उस पर पोस्टर छिपकायें।

इस अवसर पर जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती रेखा माली एवं जालोर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित कलेक्ट्रेट एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक तथा मीडिया उपस्थित थें।

---000---

जिला कलेक्टर ने हस्तशिल्पकारों की समस्याओं को सुना
जालोर 8 जनवरी - जिले के हस्तशिल्पकारों को प्रोत्साहित करने एवं उनके उत्पादों को बढावा देने के उदृेश्य से शुक्रवार को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के ग्रामीण अंचलों से आए बुनकरों से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका आवश्यक निराकरण करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया।

जिला उद्योग विभाग द्वारा जिले के हस्तशिल्पकारों की आयोजित कार्यशाला में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपस्थित सभी हस्तशिल्पियों से उनके उत्पाद को बढावा देने के उदृेश्य से एक-एक से उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पाद, कच्चा माल एवं विक्रय की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बुनकरों को अपने आर्टीजन कार्ड बनवानें होगें तथा यदि पूर्व में जारी आर्टीजन कार्डो में त्राुटि रह गई है तो उनका सुधार विभाग के माध्यम से शीघ्र ही करवाया जायेगा। उन्होनें कहा कि बुनकरों के लिए आधुनिक मशीनें एवं शेड आदि के लिए उन्हें उद्योग विभाग द्वारा जारी योजनाओं के माध्यम से ऋण प्रदान करवाया जायेगा वही बुनकरों को भी आधुनिक पद्वति को सीखने के लिए स्वयं प्रेरणा से आगे आना होगा। उन्होनें बुनकरों से कहा कि वे अपने पेन कार्ड भी बनवायें तथा यथा कोशिश कर आयकर विभाग में अपनी फाईल भी प्रस्तुत करते रहे चाहे आयकर देते है या नही यह उनके लिए भविष्य मंे काम आयेगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा ताकि जिले की हस्तशिल्प कला को बढावा मिल सकें।

उन्होनें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबध्ंाक कब्बूराम मेहरा को निर्देश दिए कि वे हस्तशिल्पकारों को ऋण प्रदान करने के लिए उनकी फाईले आगामी 31 जनवरी तक तैयार करवायें वही भीनमाल में विभागीय भूःखण्ड पर आवश्यक निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।

बैठक में दीगांव के बुनकर कानाराम ने ऊनी पट्टू व कम्बल के सम्बन्ध में तथा भीनमाल के मनोहर जीनगर, पारसमल व भभूताराम ने जूती कार्य के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मार्गदर्शी बैक अधिकारी आर.एस. भाटी तथा उद्योग विभाग के अरमान अली तथा पारसमल राव सहित बडगांव, भवरानी, दीगांव, जालोर व लालपुरा आदि के बडी संख्या में हस्तशिल्पी उपस्थित थें। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा तैयार की गई बेवसाईट को दिखाया गया।

----000---

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 8 जनवरी -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के प्रगतिरत कार्यो को 30 मार्च तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा खेल मैदान, अनाज भण्डार, सांसद आदर्श ग्राम योजनाओं के प्रस्तावों को शीघ्र भिजवाये। उन्होंने कहा कि कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में अधिशाषी अभियन्ता रामाधार मीणा ने सांसद योजना, विधायक स्थानाीय क्षेत्रा विकास योजनाओं, किसान सेवा केन्द्र के उपयोगिता प्रमाण पत्रा भिजवाने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित दवे ने महात्मा गांधी सामाजिक अंकेक्षण एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के अंकेक्षण कार्य निर्धारित कलेण्डर के अनुसार करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, बाबुसिंह, नरपत सिंह, कुलवन्त कालमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

भामाशह रोजगार सृजन योजना के साक्षात्कार 11 को
जालोर 8 जनवरी - भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किये जायेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2015 में उद्योग, सेवा एवं व्यापार स्थापित करने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने 4 जनवरी,2016 तक आवेदन पत्रा जिला उद्योग केन्द्र में जमा करवा दिये हैं वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में मय मूल आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होवे। साक्षात्कार के लिए आने-जाने का कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।

---000---

दवे/080116

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें