अजमेरनामा अजमेर जिले की आज की खबरें
चितेरी चिड़किल्या में साकार हुई कला सूचना केन्द्र में चित्रा प्रदर्शनी जारी
अजमेर, 8 जनवरी। लोक कला से सराबोर चितेरी चिडकिल्या चित्रा प्रदर्शनी का शुभारम्भ अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के द्वारा शुक्रवार को सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में लोक कला संस्थान के तत्वावधान में हुआ। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी तक सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।
महापौर श्री गहलोत ने कहा कि अजमेर के स्मर्ट नागरिकों ने अपने व्यक्तित्व जीवन से समय निकालकर माण्डणों की कला को सर्जन के साथ नया रूप दे रहे है। यह कला के प्रति वर्तमान पीढ़ी के समर्पण को दुष्टिगोचर करता है। महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभाएं केनवास के माध्यम से उभारने के लिए उन्होंने समस्त प्रतिभागियों के मुक्त कण्ठ से सराहना की।
अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल ने चित्राण कला के अंकुरण प्रस्फुटित होने पर खुशी जतायी और भित्ती चित्रों को व्यावसाय के साथ जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री राम जैसवाल ने कहा कि अलंकारिक, परिपक्व, चित्रों की प्रदर्शनी में नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी शहर में कला के पारखियों तथा नए कलाकारों के लिए एक मंच है।
इस अवसर पर लोक कला संस्थान के संयोजक श्री संजय सेठी ने बताया कि प्रदर्शनी में 18 महिला प्रतिभागी भाग ले रही है। शनिवार को स्केच पेंंिटंग तथा रविवार को क्ले आर्ट पर निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक कल
अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में शनिवार 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सड़क सुरक्षा-अमल का समय‘ विषय पर 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग, स्वायत शासन विभाग, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 18 जनवरी को
अजमेर, 8 जनवरी। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक -लिंग चयन प्रतिषेध सलाहाकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अजमेर जोन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें सोनोग्राफी संस्थानों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विती पर विचार विमर्श किया जाएगा।
निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर 11 जनवरी से
अजमेर, 8 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में अमेरिका के डाॅ. मन्टू गुप्ता, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा तथा चिकित्सक डाॅ. सुनिल गोखरू अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि सोमवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में हृदय रोग संस्थान के पास स्थित यूरोलाॅजी विभाग में पंजीयन किया जाएगा। जांच उपरान्त आवश्यकता होने पर बुधवार 13 जनवरी से शुक्रवार 15 जनवरी तक मरीजों के आॅपरेशन किए जाएंगे। आॅपरेशन अधिकतम एक सौ मरीजों के ही किए जाएंगे। शिविर में बीपीएल, पेंशनर्स तथा विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में सोनोग्राफी, एक्सरे, विविध जांचे, आॅपरेशन, दवाईया, आवास तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में पेशाब धीरे आना, बार-बार आना, जलन होना, पथरी तथा स्ट्रेस इन्काॅण्टीनेंस (उठने, बैठने, जोर लगाने, खांसने से पेशाब बहना) का शल्य क्रिया एवं दवाओं के माध्यम से उपचार किया जाएगा। इसी प्रकार पुरूषों के लिए स्ट्रिक्चर यूरेथ्रा (मूत्रामार्ग संकुचन), प्रोस्टेट बढ़ना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब लगातार बहते रहना, पेशाब में जलन, पेशाब रूकना तथा पथरी के उपचार की सुविधा शिविर में उपलब्ध रहेगी। शिविर स्वगीय मोहन लाल नेभवानी एवं श्रीमती भगवंती डी. नेभवानी की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित होगा।
अजमेर, 8 जनवरी। लोक कला से सराबोर चितेरी चिडकिल्या चित्रा प्रदर्शनी का शुभारम्भ अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के द्वारा शुक्रवार को सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में लोक कला संस्थान के तत्वावधान में हुआ। यह प्रदर्शनी 11 जनवरी तक सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी।
महापौर श्री गहलोत ने कहा कि अजमेर के स्मर्ट नागरिकों ने अपने व्यक्तित्व जीवन से समय निकालकर माण्डणों की कला को सर्जन के साथ नया रूप दे रहे है। यह कला के प्रति वर्तमान पीढ़ी के समर्पण को दुष्टिगोचर करता है। महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभाएं केनवास के माध्यम से उभारने के लिए उन्होंने समस्त प्रतिभागियों के मुक्त कण्ठ से सराहना की।
अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल ने चित्राण कला के अंकुरण प्रस्फुटित होने पर खुशी जतायी और भित्ती चित्रों को व्यावसाय के साथ जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री राम जैसवाल ने कहा कि अलंकारिक, परिपक्व, चित्रों की प्रदर्शनी में नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी शहर में कला के पारखियों तथा नए कलाकारों के लिए एक मंच है।
इस अवसर पर लोक कला संस्थान के संयोजक श्री संजय सेठी ने बताया कि प्रदर्शनी में 18 महिला प्रतिभागी भाग ले रही है। शनिवार को स्केच पेंंिटंग तथा रविवार को क्ले आर्ट पर निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक कल
अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में शनिवार 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सड़क सुरक्षा-अमल का समय‘ विषय पर 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग, स्वायत शासन विभाग, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 18 जनवरी को
अजमेर, 8 जनवरी। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक -लिंग चयन प्रतिषेध सलाहाकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अजमेर जोन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें सोनोग्राफी संस्थानों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण तथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विती पर विचार विमर्श किया जाएगा।
निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर 11 जनवरी से
अजमेर, 8 जनवरी। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में अमेरिका के डाॅ. मन्टू गुप्ता, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित अजमेरा तथा चिकित्सक डाॅ. सुनिल गोखरू अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि सोमवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय परिसर में हृदय रोग संस्थान के पास स्थित यूरोलाॅजी विभाग में पंजीयन किया जाएगा। जांच उपरान्त आवश्यकता होने पर बुधवार 13 जनवरी से शुक्रवार 15 जनवरी तक मरीजों के आॅपरेशन किए जाएंगे। आॅपरेशन अधिकतम एक सौ मरीजों के ही किए जाएंगे। शिविर में बीपीएल, पेंशनर्स तथा विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर में सोनोग्राफी, एक्सरे, विविध जांचे, आॅपरेशन, दवाईया, आवास तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं में पेशाब धीरे आना, बार-बार आना, जलन होना, पथरी तथा स्ट्रेस इन्काॅण्टीनेंस (उठने, बैठने, जोर लगाने, खांसने से पेशाब बहना) का शल्य क्रिया एवं दवाओं के माध्यम से उपचार किया जाएगा। इसी प्रकार पुरूषों के लिए स्ट्रिक्चर यूरेथ्रा (मूत्रामार्ग संकुचन), प्रोस्टेट बढ़ना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब लगातार बहते रहना, पेशाब में जलन, पेशाब रूकना तथा पथरी के उपचार की सुविधा शिविर में उपलब्ध रहेगी। शिविर स्वगीय मोहन लाल नेभवानी एवं श्रीमती भगवंती डी. नेभवानी की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें