शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

बाड़मेर सर्वोतम कार्य करने वाली आशा सहयोगिनीयो का किया सम्मान :- डॉ गहलोत



बाड़मेर सर्वोतम कार्य करने वाली आशा सहयोगिनीयो का किया सम्मान :- डॉ गहलोत

बाड़मेर जिले में कार्यरत आशा सहोगिनियो द्वारा पिछले एक वर्ष में सर्वोतम

कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियो को जिला स्वास्थ्य भवन में उप मुख्य

चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ बी. एस गहलोत, जिला

कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा

समानित किया गया | डॉ गहलोत ने बताया की जिले के आठ खण्ड में से सर्वोतम

कार्य करने वाली एक-एक आशा चयन किया गया, एवं इन आशा सहयोगिनियो को राज्य

स्तर पर भी सम्मानित किया गया | डॉ गहलोत ने समस्त आशा सहयोगिनियो को

बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं कहा की आशा अच्छा कार्य कर अपना

नाम रोशन कर सकती है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की जिले की

बालोतरा खण्ड भगवती, बाड़मेर से सुखी देवी, बायतु से सुनीता देवी, चोह्टन

से मोरू देवी, धोरीमन्ना से चनणी देवी, शिव से नूरा, सिणधरी से हीरो देवी

एवं सिवाना से पुष्पा देवी को प्रमाण पत्र एवं मुमेंटो देकर सम्मानित

किया गया | इसी दोरान बाड़मेर शहर में कार्यरत आशा सहयोगिनी की जिला

स्वास्थ्य भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया | डॉ बी. एस गहलोत ने

आशा सहयोगिनीयो को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाने हेतु

प्रेरित किया एवं मलेरिया एवं डेंगू पर विस्तार से जानकारी दी, गहलोत ने

बताया की डेंगू से बचने के लिए अपने घरो में पानी को एकत्रित न होने दे,

क्योकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है | राकेश भाटी ने बताया की

बैठक में आशा सहयोगिनी को राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं पीपीआईयुसीडी के

बारे में जानकारी दी गई | बैठक के दोरान पाबंद किया गया की गर्भवती महिला

के पंजीयन के समय महिला को पीपीआईयुसीडी के बारे में जानकारी देवे एवं

प्रसव पश्चात पीपीआईयुसीडी लगवाने के लिए प्रेरित करे | भाटी ने बताया की

समस्त आशा सहयोगिनीयो को अतिकुपोसित बच्चो कि पहचान करने हेतु अपने वार्ड

का सर्वे करे एवं एमयुएसी टेप द्वारा अतिकुपोसित बच्चो की पहचान कर जिला

अस्पताल में कुपोषण उपचार केन्द्र पर भीजवाए | बैठक में जिला कार्यक्रम

प्रबंधक सचिन भार्गव, डॉ मुकेश गर्ग, हेल्थ सुपरवाईजर राजेश जनागल एवं

बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी उपस्थित रही एवं समस्त आशाओ

को आशा डायरी एवं एचबीएनसी फॉर्म उपलब्ध ताकि आशा अपने क्षेत्र में बेहतर

कार्य कर सके |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें