शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

बाड़मेर खबरों की कचहरी। आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर खबरों की कचहरी। आज की ताज़ा खबरे 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
बाड़मेर, 08 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2016) के सन्दर्भ में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में 19 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एण्ड इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे गांधी चैक से अंहिसा चैराहा तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी सन्दर्भ में 21 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 22 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता एवं 23 जनवरी को राजकीय बा0सी0मा0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 1.00 बजे मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 को
बाड़मेर, 8 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 14 जनवरी को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

-0-

यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक 12 को
बाडमेर, 8 जनवरी। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 12 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना, नये मार्ग खोलने, अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम, आॅवर लोड वाहनों की रोकथाम, शहर में निजी बसों एवं टैक्सी वाहनों का प्रवेश निषेध करवाने, 27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह मनाने, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेन्ट्रल जोन के आदेशों की पालना कराने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

पंचायती राज संस्थाओ के चुनाव पंच उप चुनाव हेतु निर्वाचन की लोक सूचना जारी
बाडमेर, 8 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए पंच चुनाव हेतु उप निर्वाचन की सूचना शुक्रवार 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में बाडमेर पंचायत समिति की कवास ढूढा पंचायत सर्किल में पंच वार्ड संख्यांक 6, बालोतरा पंचायत समिति की आकडली बक्सीराम पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 5, सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी चैसिरा पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 3, बायतु पंचायत समिति की कोलू पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 8, गिडा पंचायत समिति की कुम्पलिया पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 4, सिवाना पंचायत समिति की भागवा पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 7 व पादरू पंचायत सर्किल में पंच संख्याक 19, शिव पंचायत समिति की धारवी खुर्द पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 3, सेडवा पंचायत समिति की भंवरिया पंचायत सर्किल में पंच संख्यांक 9 तथा धनाउ पंचायत समिति की नेतराड पंचायत सर्किल में पंच वार्ड संख्यांक 1 के रिक्त पदो के उप चुनाव कराए जाएगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के उप चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव शाखाओं का गठन कर प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया है।

-0-

राजस्व मंत्री चैधरी आज बालोतरा में जन समस्याएं सुनेंगे
बाडमेर, 8 जनवरी। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी शनिवार 9 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 9 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे तथा 10 जनवरी को बालोतरा से दोपहर 2.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

भामाशाह सीडिंग शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 8 जनवरी। राजस्थान जनकल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यो के लिए ग्राम पंचायतवार सीडिंग शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि बायतु ब्लाॅक में ग्राम पंचायत बायतु पनजी में 11 जनवरी, चैखला में 12 से 13 जनवरी, बाटाडू में 14 से 15 जनवरी, बायतु चिमनजी में 18 से 19 जनवरी, सिंगोडिया में 20 से 21 जनवरी, कोसरिया में 22 व 25 जनवरी, भीमडा में 27 से 28 जनवरी, झाख में 29 जनवरी व 1 फरवरी, गिडाॅ ब्लाॅक में ग्राम पंचायत खारडा भारतसिंह में 11 जनवरी, खोखसर पश्चिम में 12 से 13 जनवरी, परेउ में 14 से 15 जनवरी, सन्तरा में 18 से 19 जनवरी, रतेउ में 20 से 21 जनवरी, सवाउ पदमसिंह में 22 व 25 जनवरी, चीबी में 27 से 28 जनवरी तथा कानोड में 29 जनवरी व 1 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम

संचालन समिति की बैठक सोमवार को

बाडमेर, 8 जनवरी। जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 11 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें