शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षत् प्रतिषत सुनिष्चित करें



जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षत् प्रतिषत सुनिष्चित करें


जैसलमेर 08 जनवरी/जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक मे जिला कलक्टर ने निर्देष दिये है कि जो भी पात्र निर्माण श्रमिक है उनका ष्षत् प्रतिषत पंजीयन हो जाना चाहिए। तीनो पंचायत समितियांे के विभागों को कहा कि जो 90 दिन से अधिक श्रमिक के रुप मे कार्य किया है उनका पंजीयन किया जाए व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो ठेकेदार के पास सभी कार्य कर रहे श्रमिको का पंजीयन सुनिष्चित किया जाए।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बैठक में बताया कि श्रम विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक विषेष पंजीयन अभियान चलाया गया है। जिसमें जिला जैसलमेर मे 31 दिसबंर तक 3701 पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिसमें तीना पंचायत समितियों द्वारा 3111 निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया गया है व दिसबंर माह मे जैसलमेर षहर मे 2 पंजीयन षिविर लगाया गया है तथा उपकर राषि दिसबंर माह मे 51 लाख 87 हजार 744 रुपये जमा कर दी गई है। इस वितीय वर्ष अप्रेल 2015 से 31 दिसबंर 2015 तक अब तक की कुल राषि 2 करोड 87 लाख 1350 रुपये विभिन्न विभागों द्वारा ठेकेदारों से वसूली की गई है। इस बैठक के अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त इन्द्र सिंह राठोड, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डण्डोर, आईटीआई अधीक्षक इन्द्रा राम गंेवा उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें