बुधवार, 6 जनवरी 2016

अजमेर।यूजीसी का फरमान...सभी यूनिवर्सिटी भरवाएंगी ऑनलाइन फार्म

अजमेर।यूजीसी का फरमान...सभी यूनिवर्सिटी भरवाएंगी ऑनलाइन फार्म
नए साल में विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती सहित देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सत्र 2016-17 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और गिने-चुने राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों को छोड़कर अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है। इनमें अब तक विवरणिका की छपाई और मुद्रित फार्म जमा करने की प्रक्रिया जारी है। इससे विद्यार्थियों को परेशानियां होती हैं। कई बार ग्रामीण स्तर पर विद्यार्थियों को दाखिला प्रक्रिया का पता ही नहीं चलता। विश्वविद्यालयों को भी विवरणिका और फार्म छपाने का खर्चा करना पड़ता है। विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है।
वेबसाइट पर देनी होगी सूचनाएं
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. वेदप्रकाश के अनुसार विश्वविद्यालयों को सत्र 2016-17 से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करनी अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालयों को वेबसाइट पर ई-फार्म, पाठ्यक्रमों के नाम, फार्म और फीस जमा कराने की तिथियां, सूची जारी करने की तिथियां अपलोड करनी होंगी। इसकी सूचना यूजीसी को देनी आवश्यक होगी।
मदस विवि भी शामिल
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में पिछले 28 साल से पारम्परिक प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यहां विवरणिका के साथ फार्म छपवाए जाते हैं। इसके लिए निविदा आमंत्रण, मुद्रण का खर्चा होता है। यूजीसी के निर्देशानुसार विवि को अब ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनानी जरूरी होगी।
कॉलेजों में प्रवेश पहले ही ऑनलाइन
राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया साल 2012-13 से ही ऑनलाइन हो चुकी है। कॉलेजों में फीस और फार्म ऑनलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कॉलेजों में कतारें लगना बंद हो गई हैं। इससे विद्यार्थियों और कॉलेजों को काफी सुविधा हुई है।
यूजीसी के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। अगले सत्र में इसकी शुरुआत होगी।
डॉ. प्रवीण माथुर, डीन छात्र कल्याण मदस विवि अजमेर

लालसोट इंसानियत शर्मसार! 6 साल की मासूस से खेत में रेप



लालसोट इंसानियत शर्मसार! 6 साल की मासूस से खेत में रेप


उपखंड के श्यामपुरा खुर्द गांव में रहने वाली छह साल की एक मासूम को पड़ोस के एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। मंडावरी थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि श्यामपुरा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी छह साल की पुत्री के साथ गांव के निवासी युवक ने एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में आरोपी के नाबालिग होने की जानकारी मिली है।

सोल।उत्तर कोरिया ने किया परमाणु परीक्षण, आया 5.1 तीव्रता का भूकंप!



सोल।उत्तर कोरिया ने किया परमाणु परीक्षण, आया 5.1 तीव्रता का भूकंप!


उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट बुधवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसने इन आशंकाओं को जन्म दे दिया है कि प्योंगयांग ने संभवत एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था। यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था।

वहीं जापान सरकार ने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया में बुधवार को दर्ज किया गया भूकंप परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकता है। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता और चीफ कैबिनेट सेकेट्ररी योशिहिदे सुगा ने कहा कि अतीत के मामलों को देखते हुए इस बात की आशंका है कि यह उत्तर कोरिया द्वारा किया गया परमाणु परीक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि तोक्यो हालात का विश्लेषण कर रहा है।

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत

महिलाओं ने किया शर्मसार, पुरुष के साथ गंदी करतूत


केकड़ी। पाल टाकीज रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपए निकलवा कर लौट रहे निजी डेयरी संचालक के बैग में कट लगा कर महिलाओं ने एक लाख दस हजार रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद हरकत में आई केकड़ी थाना पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक किशोरी को पकड़ कर पूछताछ शुरू की है।

तीतरिया गांव में निजी डेयरी चलाने वाले तितरिया निवासी पोखरलाल जाट पुत्र श्योनारायण जाट ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा से एक लाख 31 हजार रुपए निकलवा कर बैग में रख लिए। लौटते समय वह बैंक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज करवाने के लिए रुका। इसी दौरान उसके पीछे खड़ी दो महिलाओं में से एक ने मौका लगते ही बैग में कट लगा कर एक लाख दस हजार रुपए पार कर लिए।

बैग में कट लगने का पता चलने पर पोखरलाल ने बैग संभालने पर उसमें इक्कीस हजार रुपए व बैंक पासबुक इत्यादि सलामत मिल गए। लेकिन पांच सौ रुपए के नोटों की दो व सौ-सौ के नोटों की एक गड्डी गायब मिली। पोखरलाल ने दुकानदार एवं आसपास खड़े लोगों को घटना से अवगत करवाया। लेकिन तब तक दोनों महिलाएं वहां से रफूचक्कर हो गई।

किशोरी से पूछताछ

सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ व बताए हुलिए के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को एसबीबीजे के पास एक 12-13 वर्षीय लड़की संदिग्ध अवस्था में घूमती नजर आई। पूछताछ पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस उसे थाने ले कर आ गई। यहां अपनी पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिलान्तर्गत पचोर थाना क्षेत्र के कडिय़ा गांव की निवासी के रूप में दी।

लेकिन वह केकड़ी किसलिए आई इसका जवाब नहीं दे सकी। देर शाम पुलिस टीम ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन संदिग्ध महिलाओं की गतिविधियां कैमरे में दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपित महिलाओं की तलाश में मालपुरा, टोडारायसिंह, देवली, सावर, सरवाड़, भिनाय सहित अन्य थाना पुलिस को इत्तला दी गई है। पुलिस ने पोखरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार, 5 जनवरी 2016

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी

बीकानेर बैरक में बंदी ने लगाई फांसी


बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सोमवार को एनडीपीएस मामले में सजा भुगत रहे एक बंदी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

जेल अधीक्षक कैलाश द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले में कालावाली निवासी लीलू उर्फ ललित कुमार सोनी (40) को सोमवार करीब साढ़े तीन अपने बैरक के बाथरुम के नल से फांसी लगा पाया गया था।

शव रात आठ बजे पीबीएम मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। घटना की इत्तला पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लीलू को एनडीपीएस मामले में हरियाणा में 10 साल की सजा काटने के बाद 2014 में बीकानेर केन्द्रीय कारागार शिफ्ट किया गया था।

बीछवाल हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि परिजनों को रात को ही घटना की इत्तला दे दी गई।










मृतक के भाई लालचंद व अन्य परिजन के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में जेल प्रशासन ने मर्ग दर्ज कराई है।

रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप



रामपुर।खाकी हुई दागदार? लेडी कॉन्सटेबल बोली- दरोगा ने कई बार किया रेप


उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ जौनपुर में एक महिला सिपाही से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पीड़ित महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि दरोगा जितेंद्र वर्मा वर्ष 2013-14 में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाने में तैनात थे और इस दौरान दरोगा ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी। इस दौरान उसके विवाह के लिए आया उनका रिश्ता भी टूट गया।


मानसिक रूप से पीड़ित सिपाही ने राज्य महिला आयोग के अलावा रामपुर के पुलिस अफसरों को भी फोन पर दरोगा के कृत्य की शिकायत की। किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर पीडिता ने पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के सामने गुहार लगाई।


जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होने बताया कि संबंधित जिले के पुलिस अफसरों को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। रामपुर सिविल लाइंस थाना प्रभारी फहीम खां का कहना है कि उन्हे संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई

बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई 

राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के निर्देश पर बाड़मेर समेत राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में विदेशियों के प्रवेश और फिल्म शूटिंग पर नए साल से कड़ाई कर दी है। इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र तथा अन्तरराष्ट्रीय सीमा के 30 किलोमीटर के अन्दर शूङ्क्षटग अथवा फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। वहीं किसी वर्जित या सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने राज्य के चार सीमावर्ती जिलों में फिल्म शूगिंट के प्रावधानों को और कड़ा कर दिया है। वहीं विदेशी कलाकार अफगान, चीन, बांगलादेश, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के नागरिकों को अब जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर अनुमति नहीं दी जा सकेगी। इसके प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट को राज्य सरकार को भिजवाने होंगे। अब से पहले यह अनुमति जिला मजिस्ट्रेट के स्तर पर ही जारी करने का प्रावधान था।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. मुखोपाध्याय की ओर से नए वर्ष में जारी निर्देशों में कहा गया है कि सीमावर्ती जिले बीकानेर , श्रीगंगानगर, जैलमेर एवं बाड़मेर में शूटिंग की अनुमति के प्रस्ताव पूरी तहकीकात के बाद 15 दिन पूर्व राज्य सरकार को भेजने होंगे। जिन स्थलों पर फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति मांगी गई है उनमें से कौन-कौन से स्थल प्रतिबंधित, संरक्षित अथवा वर्जित क्षेत्र है। किसी भी संरक्षित क्षेत्र में विदेशी को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्जित क्षेत्र एवं सैन्य क्षेत्र में शूटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। शूटिंग करने से पहले कंपनी को अमुमति लेनी होगी। अनुमति के बाद फिल्म तैयार होने पर रिलीज से पूर्व राज्य के गृह विभा, सेना, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम फिल्म की प्री- रिव्यू करेगी। कोई हिस्सा आपत्तिजनक होने से फिल्म से निकालना पड़ेगा

नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी



नई दिल्ली।शरीफ ने PM मोदी को फोन कर कहा- नहीं बख्शे जाएंगे आतंकी


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल एवं ठोस कार्रवाई करेगी।

शरीफ ने मोदी को फोन कर पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बारे में बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मोदी ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले से जुड़े आतंकवादियों तथा जिम्मेदार लोगों एवं संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शरीफ ने मोदी को भरोसा दिलाया कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले सोमवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को आतंकियों से जुड़े सबूत देकर कहा था कि इन पर प्रमाणित कार्रवाई होनी चाहिए।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी सोमवार को मोदी को फोन कर पठानकोट पर आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी ली थी।

भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप



भोपाल।ट्रेन की स्पीड कम होने पर उतरी महिला, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप


मध्य प्रदेश में इटारसी रेलवे स्टेशन से कुछ आगे ट्रेन धीमी होने पर उतरी एक महिला के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक, सतना निवासी एक महिला नागपुर से इलाज कराकर सोमवार की रात एपी एक्सप्रेस से लौट रही थी। साथ में उसका देवर भी था। महिला को इटारसी स्टेशन पर उतरना था। सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रही इस महिला को कुछ यात्रियों ने गुमराह किया कि यह गाड़ी इटारसी में नहीं रुकती, मगर स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल पर गाड़ी धीमी होते ही उतर जाना।

गाड़ी की गति धीमी होने पर महिला का देवर तो उतर गया, मगर वह नहीं उतर पाई। कुछ देर बाद गाड़ी फिर धीमी हुई तो युवती भी उतर गई, मगर वह अपने देवर से काफी दूर थी और अंधेरा होने के कारण दोनों में संपर्क नहीं हो पाया।

जीआरपी के अनुसार, ट्रेन से उतरते ही महिला को रेलवे लाइन के करीब तीन युवक मिले। तीनों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। कुछ देर बाद जब उसे देवर मिला तो उसे आपबीती सुनाई। बाद में महिला ने अपने देवर के साथ इटारसी के जीआरपी थाने पहुंचकर वारदात की शिकायत दर्ज कराई।

भोपाल के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अवधेश गोस्वामी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कई स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।