मंगलवार, 5 जनवरी 2016

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को,जिले की और खबरे देखिये

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को,जिले की और खबरे देखिये 

मरु समारोह 2016 के संबंध मे बैठक 11 जनवरी को



जैसलमेर 05 जनवरी/स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात मरु समारोह की प्रारंभिक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं क साथ ही जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक 11 जनवरी 2016 को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे रखी गई है। यह जानकारी सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम ने दी।

---000---

ग्राम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा में

6 जनवरी को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई स्थगित
जैसलमेर 05 जनवरी/गा्रम पंचायत पन्नासर पंचायत समिति सांकडा मे 6 जनवरी बुधवार को आयोजित होनी वाली जनसुनवाई काय्रक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि आगामी आयोजित की जाने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम पृथक से सूचित कर दिया जायेगा।

---000---

फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई काय्र्रक्रम सम में गुरुवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/उपखण्ड जैसलमेर और फतेहगढ की उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह जनवरी के प्रथम गुरुवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार मे आयोजित की गई है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि इस जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारीगण इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं पोलिसी मेंकिंग मुद्दो सहित तथा निर्धारित प्रपत्र मे 5 बिन्दुओं की सूचना सहित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

गणतंत्र दिवस समारोह 2016 के आयोजन के संबंध मे बैठक षुक्रवार को

जैसलमेर 05 जनवरी/जिला मुख्यालय जैसमेर पर आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के संबंध मे 8 जनवरी षुक्रवार को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

प्रभारी अधिकारी/सामान्य अनुभाग एडीएम भागीरथ षर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने सुझावों सहित नियत समय पर बैठक मे आवष्यक रुप से उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया हैं।

---000---

जैसलमेर षहर में ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरण षिविर बुधवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान नई दिल्ली के माध्यम से जिले में संचालित विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा विकलांगों को ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर वैषाखी वितरण किए जाने के लिए 6 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर गांधी काॅलोनी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय भवन में विषेष षिविर का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि रोषन लाल मीणा नोडल अधिकारी डीडीआरसी के अनुसार विकलांगों को अंग उपकरण वितरण किए जाने हेतु 6 जनवरी को जिला मुख्यालय पर षिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें अधिकाधिक विकलांग आषार्थी अपने साथ विकलांगता प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र सरपंच/ग्रामसेवक/ पटवारी,आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ 2 विकलांगता दर्षाते हुए फोटो, के साथ यहां उपस्थित होवें ।

-गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक षुक्रवार को
जैसलमेर 05 जनवरी/जिले के श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्देष्य से पंजीयन करनें एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागो के मध्य बेहतर तालमेल के लिए एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल हिताधिकारी के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति) योजना एवं कौषल ष्षक्ति योजना बच्चों तक पहुचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 8 जनवरी ष्षुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि इस बैठक मे भाग लेने वाले जिलाअधिकारी गण व समिति के समस्त सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर अपनी विभागीय सूचना एवं प्रगति के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

जिला स्तरीय जनसुनवाई क्रार्यक्रम 14 जनवरी को


जैसलमेर 05 जनवरी/प्रषासनिक सुधार विभाग के निर्देषानुसार जिले मे आमजन की परिवेदनाओं के कवरेज निस्तारण एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 14 जनवरी प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे जन सुनवाई क्रार्यक्रम के दौरान आवष्यक रिकार्ड के साथ यथा समय आवष्यक रुप से इसमें भाग ले।

बाड़मेर, उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर होगी कार्रवाईः शर्मा



बाड़मेर, उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर होगी कार्रवाईः शर्मा
बाड़मेर, 05 जनवरी। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011 से 2014 के स्वीकृत समस्त कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर अधिकारियांे की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मंगलवार को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि संबंधित कार्यकारी एजंेसी विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2011-12 के 16.87 लाख, वर्ष 2012-13 के 388.01 लाख तथा वर्ष 2013-14 के दौरान स्वीकृत कार्याें की राशि 805.82 लाख के उपयोगिता प्रमाण 9 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र के अभाव मंे केन्द्र सरकार की ओर से बजट मंे किसी तरह की कटौती की गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने वर्ष 2014-15 के स्वीकृत कार्याें की 90 एवं वर्ष 2015-16 के कार्याें की 60 फीसदी राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी 10 जनवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कार्यकारी एजेसियों पंचायत समितियांे, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राजस्थान आजीविका विकास निगम की बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रकरणांे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां विकास कार्याें को निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि पिछले कई वर्षाें से अधूरे पड़े कार्याें को पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उनको पूर्ण करवाएं। इस बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के शिविर आज से

बाडमेर, 05 जनवरी। जिले मंे पंचायत समिति स्तर पर भामाशाह रोजगार सृजन शिविरांे का आयोजन 6 जनवरी से किया जाएगा। इस दौरान ऋण के लिए आवेदन तैयार करने के साथ योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति रामसर मुख्यालय पर 6 जनवरी ,12 को बालोतरा एवं 13 जनवरी को चैहटन मंे प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक भामाशाह सृजन योजनान्तर्गत शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे पंजीकृत बेरोजगार युवाआंे, महिलाआंे एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्तियांे को स्वयं का व्यापार,उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। इसके अलावा उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना संबंधित

समीक्षात्मक बैठक आज


बाडमेर, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियांे की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को कलक्टर चैम्बर मंे दोपहर 3 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति रिपोर्ट, क्रियान्विति नहीं होने की स्थिति मंे कारण एवं आपका जिला-आपकी सरकार के तहत प्राप्त परिवेदनाआंे एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे संबंधित रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पठानकोट के शहीदो को नमन किया



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पठानकोट के शहीदो को नमन किया






बाड़मेर पठानकोट में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सेना के अधिकारियों व जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के सदस्यों ने अहिंसा सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पठानकोट हमले में शहीद जांबाजो को मोमबती जलाकर शरद्धांजलि दी ,आंतकवाद की कड़ी नींदा की गयी ,कार्यक्रम में अमित बोहरा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी ,हितेश मूंदड़ा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता और आम जन ने शरद्धांजलि अर्पित की




शहीदाें को आज देंगे श्रद्धांजलि- दशपुर जाग्रति संगठन पठानकोट शहीदाें को मंगलवार शाम 7 बजे भारतमाता चौराहा पर श्रद्धांजलि देगा। अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुराणिक, संरक्षक राजाराम तंवर ने बताया समारोह में नगर के समाजसेवी संगठन भागीदारी करेंगे।

बाड़मेर, श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण रोकने को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा



बाड़मेर, श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण रोकने को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर, 05 जनवरी। सार्वजनिक श्मशान घाट के खसरा 1638 की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए मेघवाल समाज के सैकड़ांे लोगांे ने जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मंे श्मशान घाट की भूमि पर नगरपरिषद की तथाकथित मिलीभगत से अतिक्रमण रोकने एवं नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मेघवाल समाज के सैकड़ांे लोगांे ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सार्वजनिक श्मशान घाट की भूमि खसरा 1638 रकबा 60.15 बीघा नगरपरिषद के नाम से दर्ज है। इसके चारो तरफ नगरपरिषद की ओर से चारदीवारी भी बनाई गई है। जिस पर सभी समाजांे के लोग अंतिम संस्कार करते है। जिसमंे चैहटन रोड़ एवं आंबेडकर सर्किल की तरफ मेघवाल समाज के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी एवं सदियांे से अंतिम संस्कार करते आ रहे है। ज्ञापन मंे बताया कि कुछ तथाकथित असामाजिक तत्व केवलचंद बोहरा, सोहनलाल, पवन सिंधी, आनंद राठी वगैरह धनबल एवं बाहुबल के आधार पर नगर परिषद के अधिकारियांे को गुमराह कर गैर वाबिज तरीके से मेघवाल समाज श्मशान की भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहे है। चार जनवरी को सायं 7-8 बजे नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी मय पुलिस जाब्ते के साथ सरकारी वाहनांे मंे मेघवाल समाज श्मशान घाट पर आए। मेघवाल समाज के मौजीज लोगांे ने नगर परिषद के अधिकारियांे को नियम विरूद्व कार्य करने से रोका। साथ ही संबंधित दस्तावेज अधिकारियांे को सौंपे, इस पर परिषद एवं पुलिस अधिकारियांे ने संतोष जताया। ज्ञापन मंे बताया कि पूर्व मंे यह लोग कई मर्तबा नगर परिषद एवं पुलिस अमले को परेशान करते रहे है। इस संबंध मंे पूर्व मंे भी कोतवाली पुलिस थाने मंे मामला दर्ज करने के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दी गई थी। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

ज्ञापन मंे बताया कि नगरपालिका बाड़मेर ने इस श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले बड़ा विश्रामगृह मय टांका एवं समाज के दानदाताआंे ने एक छोटा विश्रामगृह, एक कमरा तथा टांका वर्षाें पूर्व बनाया गया था। ज्ञापन के अनुसार तथाकथित असामाजिक तत्वांे ने निजी स्वार्थाें के लिए 29 सितंबर 2013 को फर्जी पटटा बनाने के लिए जरिए रसीद संख्या 73864 के जरिए नगरपालिका के अधिकारियांे की मिलीभगत से राशि जमा कराई। जबकि भूमि का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया गया। ज्ञापन मंे बताया कि माननीय उच्च न्यायालय मंे प्रस्तुत वाद 1895/02 दिनांक 29 अप्रैल 2003 को खारिज किया जा चुका है। मेघवाल समाज के लोगांे ने जिला कलक्टर ने तथाकथित असामाजिक लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की गई है।

अजमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, कई आयोजन होंगे



अजमेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, कई आयोजन होंगे
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्राकला एवं राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी तरह 24 व 25 जनवरी को सूचना केन्द्र की प्रदर्शन दीर्घा में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी लगायी जाएगी। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक 24 जनवरी को प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी। इसी तरह 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नए मतदाताओं का स्वागत होगा एवं मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जाएगा। सभी मतदाता 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

अजमेर में सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक



अजमेर में सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक
अजमेर, 05 जनवरी, 2016 । प्रदेश के 8 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली 19 से 28 फरवरी तक अजमेर में कायड़ स्थित विश्राम स्थली पर आयोजित की जाएगी। रैली की तैयारियों के लिए 12 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सेना भर्ती रैली अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, राजसमंद, चितौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों के लिए होगी।

बाड़मेर,एक क्लिक पर मिलेगी डाकघर संबंधित समस्त जानकारियां



बाड़मेर,एक क्लिक पर मिलेगी डाकघर संबंधित समस्त जानकारियां
बाड़मेर, 05 जनवरी। डाकघर से संबंधित काम काज एवं डाकघर का पता-ठिकाना अब एक क्लिक से मिल सकेगा। डिजिटल इंडिया के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) ने डाक विभाग के लिए तैयारी शुरू की है। इसरो ने डाक विभाग के लिए भुवन जीओ प्लेटफॉर्म नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसके जरिए डाक विभाग के सभी डाकघरों की सभी सूचनाएं एकत्र की जा रही है।

इसरो के साफ्टवेयर के जरिए डाकघरों के डाटा जमा करते हुए उनकी कुंडली तैयार की जा रही है। उसके बाद जल्द ही आमजन के लिए डाक विभाग का भुवन इंडिया पोस्ट मोबाइल्य एप लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की जा रही है। डाक सेवा बोर्ड के सदस्य (टेक्नोलॉजी) बी.वी. सुधाकर ने सभी राज्यों के सीपीएमजी को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। इसकी रिपोर्ट पीएमओ को भी भेजने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान में सभी डाकघरों की सेवाओं की जानकारी, डाकघर की फोटो, दूरी, रूट, कार्य के घंटे तथा पिन कोड सहित सम्पूर्ण डाटा एकत्र कर डाकघरों की टैगिंग पूरी हो गई है। इसे भुवन इंडिया पोस्ट सर्वर पर भेजा गया है। दक्षिणी क्षेत्र के पीएमजी सीताराम मीना ने बताया कि सभी डाकघरों की टैगिंग पूरी हो गई है। एप की तैयारी चल रही है। इसके जरिए आमजन को डाकघर की सम्पूर्ण जानकारी,उसमें मिलने वाली सेवा, दूरी तथा रूट की जानकारी उसके मोबाइल पर ही मिल सकेगी।

एप से मिलेगी यह जानकारीः एप के जरिए नजदीकी डाकघर की श्रेणी उसका पूरा पता, फोटो, रूट, उपलब्ध सेवाएं, कार्य के घंटे, पिन कोड की जानकारी मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी। यह भी पता चल सकेगा कि पार्सल, बीमा, अन्तर्राष्ट्रीय सेवा, स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, सेविंग स्कीम, म्यूचुअल फंड, फोरेक्स सर्विस, बिल मेल, डायरेक्ट पोस्ट रिटेल पोस्ट,ई-पेमेंट, डिलीवरी स्टेटस तथा अन्य सेवा किस डाकघर में उपलब्ध है। डाक विभाग के अधिकारियांे के मुताकि डाक विभाग की मंशा लोगों को समय पर सेवा देने की है। कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से संबंधी कार्य एवं जानकारी अपने मोबाइल फोन के जरिए इस एप से ले सकेगा। प्रदेश में कुल 10316 डाकघर हैं। इसमें शाखा डाकघर, मुख्य डाकघर, उप डाकघर, आरएमएस तथा पीएमजी कार्यालय शामिल हैं।

पायलट प्रोजक्ट में मिली सफलताः डाक विभाग ने कर्नाटक के मैसूर जिले के मैसूर व नानजांगुड पोस्टल डिवीजन में इसे पायलट प्रोजक्ट के तौर पर लागू किया है। इन डिवीजनों के पोस्ट ऑफिसों का डाटा संकलित करते हुए सिटीजन सेन्ट्रिक मोबाइल एप लॉन्च भी किया है।

बाड़मेर, गरीब परिवारांे को मिलेगा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन



बाड़मेर, गरीब परिवारांे को मिलेगा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन
बाड़मेर, 05 जनवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारांे को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए गरीब परिवारांे को आवेदन करना होगा। डिस्कॉम ने विद्युतीकरण से वंचित बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू कर दी है।

डिस्काम के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जोधपुर डिस्काम क्षेत्र मंे करीब सात लाख बीपीएल व एपीएल परिवारों के घर बिजली से रोशन होंगे। विद्युतीकरण होने से गरीब तबके के लोगों को खासी राहत मिलेगी। डिस्कॉम इस काम को लेकर काफी गंभीरता बरत रहा है। ग्रामीण इलाकों में अधिकारियों को पड़ाव कर इनकी फाइलों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। केन्द्र सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गांवों में बसने वाले बीपीएल व एपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है। इसके लिए बीपीएल परिवार को केवल आवेदन करना होगा। सर्विस लाइन व बिजली मीटर का खर्च डिस्कॉम ही वहन करेगा। जोधपुर डिस्कॉम में दोनों ही श्रेणी के 7 लाख 79 हजार परिवारों को विद्युतीकरण से जोडने का लक्ष्य रखा है। इसका सर्वे पूरा कर लिया गया। सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है। जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता के.के.शाह ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में योजना के तहत काम होगा।

बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी 7 को



बाड़मेर,मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी 7 को
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य मंे 7 एवं 8 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा गुरूवार को सुबह 10 बजे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान फोटो प्रदर्शनी का समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्रारंभिक, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यार्थियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयांे मंे अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना तिथि 25 नवंबर 1950 को ध्यान मंे रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय कार्यालयांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। शैक्षणिक संस्थानांे मंे भी 25 जनवरी को मध्यान्ह पूर्व एक संक्षिप्त समारोह मंे सभी कर्मचारियांे एवं अधिकारियांे को आवश्यक रूप से शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।