मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

जालोर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में 4 प्रतिशत पर मिलेगा ऋण



जालोर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में 4 प्रतिशत पर मिलेगा ऋण

जालोर 15 दिसम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत सेवा, व्यापार व उद्योग क्षेत्रा में 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की दर से ऋण प्रदान किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के पंजीकृत बेरोजागर युवाओं, महिलाओं एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के लिए एवं कृषि क्षेत्रा पर निर्भरता को कम करने के लिए अकृषि क्षेत्रा में सूक्ष्म, उद्यम (उद्योग, सेवा एवं व्यापार) को व्यवहार्य आधार पर स्थापना करने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना 13 दिसम्बर 2015 से 31 मार्च 2020 तक लागू की गई हैं। इस योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर स्थापित जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा तथा राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षक के लिए कार्यालय आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर नोडल एजेन्सी रहेगा।




उन्होंने बताया कि योजना के तहत सेवा, व्यापार एवं उद्योग क्षेत्रा में पंजीकृत बेरोजगारों को 5 लाख, महिला आवेदकों को 2 लाख, शिक्षित बेरोजगार महिला आवेदकों को 5 लाख तथा अनुसूचित जाति, जनजाति व शारीरिक विकलांग आवेदकों को 5 लाख का ऋण पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान दिया जायेगा। इसी प्रकार उद्योग क्षेत्रा मंे पंजीकृत बेरोजगारों को 5 लाख 1 रूपये से लेकर 10 लाख, शिक्षित बेरोजगार महिला आवेदकों को 5 लाख 1 रूपये से लेकर 10 लाख व अनुसूचित जाति, जनजाति व शारीरिक विकलांग आवेदकों को 5 लाख 1 रूपये से लेकर 10 लाख तक ऋण सीमा पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत बेरोजगार से आशय राज्य सरकार के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी से हैं तथा शिक्षित बेरोजगार महिला से तात्पर्य राज्य व केन्द्र सरकार के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम हायर सैकण्डरी या सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार महिला अभ्यर्थी से हैं।




उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य केन्द्रीय या राजकीय रोजगारमूलक अनुदान योजना में विगत 5 वर्ष में लाभान्वित नहीं होना चाहिए तथा परिवार का सदस्य किसी भी वित्तीय संस्थान का दोषी या डिफाल्ड न हो । परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न होनी चाहिए इसके लिए प्रार्थी को निर्धारित प्रपत्रा में शपथ पत्रा आवेदन पत्रा के साथ प्रस्तुत करना होगा। परिवार से तात्पर्य स्वयं, पति-पत्नी, माता-पिता एवं बच्चों से हैं तथा विवाहित महिला के मामलों में माता-पिता के स्थान पर उसके सास-ससुर होंगे। प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के तहत बैंक शाखाओं द्वारा वित्त पोषित किये जाने वाले उद्योग, सेवा व व्यापार के नये उपक्रमों को योजना के लागों के लिए पात्रा माना जायेगा। ऋण की अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक रहेगी।




उन्होंने बताया कि योजना में पात्रा आवेदक जिला उद्योग केन्द्र जालोर कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरान्त राज्य सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स कमेटी द्वारा जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया जायेगा। चयनित आवेदन पत्रों को योजनान्तर्गत सम्बन्धित राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्राीय सहकारी बैंकों व को-आॅपरेटिव बैंकों को लक्ष्यानुसार वित्तीय सहायता के लिए अग्रेषित किये जायेंगे।




उन्होंने बताया कि (पशुपालन एवं डेयरी को छोडकर), मादक पदार्थो का निर्माण व बने उत्पादों का निर्माण व विक्रय, मांस की पैकेजिंग व मांस से बने उत्पाद का निर्माण व विक्रय, तम्बाकू उत्पाद का निर्माण व उनका विक्रय, विस्फोटक पदार्थ, परिवहन में आॅटो रिक्शा, लोडिंग रिक्शा, साईकिल एवं टैक्सी(कार/जीप/वैन) जिसकी अधिकतम कीमत 7 लाख रूपये तक हो को छोडकर, 20 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पाॅलिथीन की थैलियों का विनिर्माण और पुनः चक्रित प्लास्टिक से बने थैले या कन्टेनर या ऐसा उत्पाद जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता हैं व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रतिबन्धित उत्पाद तथा भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रतिबन्धित उत्पाद या गतिविधियां इस योजना में ऋण के लिए अपात्रा होगी।




उन्होंने बताया कि योजना सम्बन्धित अधिक जानकारी जिला उद्योग केन्द्र जालोर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222381 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्ब अभियान के तहत होगा विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्ब अभियान के तहत होगा विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
जालोर 15 दिसम्बर -जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय आई.ई.सी. द्वारा विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 दिसम्बर को अभियान के अन्तर्गत समस्त चयनित ग्रामों में ग्राम पंचायत सदस्यों, स्थानीय समुदायों, विभिन्न विभागों के ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों आदि को सम्मिलित करते हुए अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों एवं इसके लाभों को प्रदर्शित करने वाले बैनर, तखतियों आदि को लेकर गांवों के प्रमुख स्थानों से सामुदायिक रैली निकाली जायेगी। इसी प्रकार 21 दिसम्बर को अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों एवं इसके लाभों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम के युवाओं को सम्मिलित करते हुए गांवों के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली जायेगी। इस रैली में अभियान से सम्बन्धित संदेश बैनर एवं तखातियों द्वारा प्रदर्शित किये जायेंगे वही 22 दिसम्बर को गांवों में महिलाओं की रैली निकाली जायेगी जिसमें प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 23 दिसम्बर को अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों एवं इसके लाभों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर स्थित सभी विद्यालयों में सम्मिलित करते हुए गांवों के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली जायेगी। रैली में अभियान से सम्बन्धित संदेश, बैनर एवं तखतियों आदि प्रदर्शित की जायेंगी। उक्त सभी रैलियों के दौरान अभियान के तहत तैयार जिंगल का भी उपयोग किया जायेगा तथा राज्य स्तर से तैयार किये गये पोस्टर्स में प्रदर्शित नारों का भी उपयोग किया जायेगा। इसी प्रकार 21 व 22 दिसम्बर को ग्राम सम्पर्क अभियान आयोजित किया जायेगा जिसमें ग्रामों में कार्यरत एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, रोगार सहायक व कृषि पर्यवेक्षक आदि को गांवों में घर-घर जाकर अभियान की गतिविधियों से अवगत करवायेंगे। चयनित ग्रामों में उक्त गतिविधियों के साथ नुक्कड नाटक का आयोजन एवं कठपुतली प्रदर्शन भी किया जायेगा।

उन्होंने सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को चयनित ग्रामों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने तथा विकास अधिकारियों को रैली में पोस्टर्स, बैनर व तखतियों आदि की व्यवस्था करने सहित उक्त गतिविधियों के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

---000---

सांसद पटेल ने लोकसभा में उठाया कृषि श्रमिकों के रोजगार का मुद्दा



सांसद पटेल ने लोकसभा में उठाया कृषि श्रमिकों के रोजगार का मुद्दा
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर, 2015 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कृषि श्रमिकों के रोजगार का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय से प्रश्न किया कि देश में कृषि श्रमिकों पर राष्ट्रीय नीति कार्यान्वित करने की क्या योजना हैं। देश में कार्य बल के 50-60 प्रतिशत से अधिक कृषि श्रमिक हैं। देश में कृषि कामगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रम और रोजगार राज्य मंत्री दत्तात्रेय ने बताया कि सरकार ने कृषि श्रमिकों सहित असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए पहले ही असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 का अधिनियमन किया हैं। यह अधिनियम जीवन एवं निःशक्ता, स्वास्थ्य एवं प्रसूति लाभ, वृद्धावस्था संरक्षण तथा केन्द्रीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से निर्धारित किसी अन्य लाभ से संबंधित मामलों पर उपयुक्त कल्याणकारी स्कीमें बनाने का प्रावधान करता हैं।

मंत्री दत्तात्रेय ने बताया कि केन्द्र सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 का अधिनियमन किया हैं। जिसका लक्ष्य अकुशल दस्ती काम करने के इच्छुक व्यस्क सदस्य वाले प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का वैतनिक रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करना हैं।

कोटड़ी (भीलवाड़ा)।बेटे ने रोटी के लिए बेचा अनाज, पिता ने मार डाला



कोटड़ी (भीलवाड़ा)।बेटे ने रोटी के लिए बेचा अनाज, पिता ने मार डाला


बिन मां के मासूम को क्या पता था कि भूख लगने पर पिता निवाला देने के बजाय मौत देगा। भीलवाड़ा के तालेड़ा में एक बेरहम बाप ने अपने ही बेटे को रोटी का टुकड़ा मांगने पर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। बाप-बेटे के रिश्ते के खून की सिहरन में डालने वाली यह दास्तां दस दिन पूर्व शुरू हुई, जो बच्चे की सोमवार को मौत के साथ खत्म हुई।

तालेड़ा में दस दिन पहले पिता की पिटाई से गंभीर घायल दस वर्षीय नेपाल ने सोमवार को उदयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया, पांच दिसम्बर की शाम को घर में खाने के लिए आटा-दाल नहीं होने से नेपाल शराबी पिता से छिपाकर रखा कुछ अनाज दुकान में बेच आया।

उससे किराने का सामान खरीदा ताकि घर में भोजन बन सके। पिता और छोटे भाई जय के लिए नेपाल ही खाना बनाता था। इसका पता पिता धनराज को लग गया। इसी बात को लेकर धनराज ने बेटे को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई में बच्चे की आंख व नाक पर गहरी चोट आई थी।

पिता पर हत्या का केस

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा नेपाल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 6 दिसंबर को शांतिभंग में पिता को जेल भेजा था। बच्चे की मौत के बाद मामले को हत्या में तब्दील कर दिया।

रात भर कराहता रहा मासूम

थाना प्रभारी राजमल खींची ने बताया, 5 दिसंबर की रात को शराब के नशे में धुत्त तालेड़ा निवासी धनराजसिंह राजपूत ने डंडे से पुत्र नेपाल को बेरहमी से पीटा। बच्चा रातभर कराहता रहा। नेपाल का छोटा भाई जय भी कमरे में था। सुबह उसने चाचा देवी सिंह को घटनाक्रम बताया। चाचा ने नेपाल को एमजीएच में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने से बच्चे को उदयपुर रैफर कर दिया।

मारपीट से तोड़ा था मां ने दम

नेपाल की मां का चार साल पहले निधन हो चुका है। मौत के पीछे भी परिजन मारपीट ही कारण बता रहे हैं। हालांकि तब धनराज पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

जयपुर। राजे ने दी जनता को सौगातें,​9 हजार करोड़ की योजनाओं से निकलेगी तरक्की की राह

जयपुर। राजे ने  दी जनता को सौगातें,​9 हजार करोड़ की योजनाओं से निकलेगी तरक्की की राह



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जनपथ पर आयोजित ‘विकास संकल्प समारोह‘ में प्रदेश के कोने-कोने से आए अपार जन समूह के बीच जनकल्याण को समर्पित करीब 9 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्याें की घोषणाओं के साथ प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दीं। इन घोषणाओं से प्रदेश में विकास के साथ-साथ आमजन के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की नई राह खुलेगी जिससे प्रदेश के विकास का परिदृश्य भी बदलेगा।

two-years-of-vasundhara-raje-government-13215

सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सौगातों की बौछार की। सीएम राजे ने शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास, प्रदेश के सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण, श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं, राजस्थान में कौशल विकास, उच्च शिक्षा, पंचायतीराज, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एंटरप्राइजेज विभाग से जुड़ी अनेक घोषणाएं की।


इन योजनाओं पर होगा काम

आरयूआईडीपी:शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना विकास के लिए 10 हैरिटेज कस्बों एवं 24 शहरों, जिनकी आबादी 50 हजार से 1 लाख तक है, में 4200 करोड़ रूपये के कार्य कराये जाएंगे। नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं नगरीय क्षेत्रों के बेहतर प्रबंधन हेतु राज्य स्तरीय शहरी शासन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी।



सार्वजनिक निर्माण विभाग: कोटा दर्रा एन.एच.-12 पर 621.43 करोड़ रूपये की लागत से 4 लेन वाली 34.33 किमी लम्बाई की सीसी सड़क और जगपुरा, अलनिया एवं मंडाणा गांवों में बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

अनूपगढ़ सूरतगढ़ मार्ग पर 291.20 करोड़ रूपये की लागत से 74.60 किमी में 10 मीटर चौड़ाई की सीसी सड़क और 3 किमी जैतसर का लिंक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जिलों में 608.35 करोड़ रूपये लागत से 2,100 कि.मी. मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

605 करोड़ की लागत से 123 पुलियाओं का निर्माण एवं 2,700 कि.मी. नोन-पेचेबल ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 18 जिलों के मरू एवं जनजाति क्षेत्र की 250 से 349 तक की आबादी की 1481 बसावटों को जोड़ने के लिए 1618 करोड़ की लागत से 4226 कि.मी. से अधिक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

श्रम विभाग:(क) असंगठित क्षेत्र के भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए ‘‘भामाशाह निर्माण श्रमिक कल्याण कार्यक्रम‘‘ लागू किया जाएगा।
इसके तहत 4 प्रमुख योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा-
(प) निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना - इसके तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की प्रोत्साहन राशि तथा छात्रवृति में 2 से 8 गुणा वृद्धि की जाएगी।


निर्माण श्रमिक आवास योजना - इस योजना के तहत पंजिकृत निर्माण श्रमिकों की आवास समस्या के समाधान हेतु 1.5 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
निर्माण श्रमिक आवास योजना में बीपीएल के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष योग्यजन, 2 पुत्रियों वाले परिवार तथा पालनहार योजना के परिवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना- इस योजना के अंतर्गत पंजिकृत 7 लाख निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रीमियम राशि का पुनर्भरण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा किया जाएगा।

निर्माण श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना - निर्माण श्रमिकों को बीमा एवं पेंशन योजना का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पूर्ण प्रीमियम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की देय प्रीमियम की आधी राशि एवं अटल पेंशन योजना के तहत 1,000 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए औसत वार्षिक अंशदान की आधी राशि का पुनर्भरण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा किया जाएगा।



शुभ शक्ति योजना- विवाह सहायता योजना के स्वरूप में परिवर्तन कर पात्र निर्माण श्रमिकों की अधिकतम 2 अविवाहित पुत्रियों के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी कर अब 55 हजार रूपए प्रति बेटी बैंक खाते में जमा कर सहायता दी जाएगी।

उक्त सभी योजनाएं 1 जनवरी, 2016 से राज्य के सभी जिलों में लागू की जाएंगी। जिस पर 300 करोड़ रूपये व्यय होंगे।

राज्य में न्यूनतम मजदूरी की दरों में 01.01.2015 से बढोत्तरी की जाकर न्यूनतम मजदूरी अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल श्रेणी में क्रमशः 197 रूपये, 207 रूपये, 217 रूपये एवं 267 रूपये की जा रही है।

सीएम राजे ने हर क्षेत्र में घोषणाएं की।स्किल इंडिया के जरिये युवाओं को रोजगार सहित शिक्षा विभाग में भी सौगातेें दी। राजस्थान कौशल, आजीविका एवं उद्यमिता विभाग


हमारे द्वारा वर्ष 2014 में ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की तर्ज पर महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट के तहत हमारे द्वारा प्रस्तावित पहली परियोजना की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।


इसके तहत राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम के द्वारा आगामी 2 वर्षों में 354 करोड़ रुपयों की लागत से ऐसे 86,000 युवाओं को कौषल प्रषिक्षण करवाया जायेगा जिनके परिवारों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है। ये परिवार महात्मा गांधी नरेगा के तहत नदेापससमक संइवनत का सीमित कार्य कर रहे थे। कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से अब इन परिवारों के युवा वर्षपर्यंत रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग:राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान के अन्तर्गत राज्य के उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा के राजकीय महाविद्यालयो एवं विष्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना के सुधार हेतु तीन वर्ष (2015-17) में 352 करोड़ रूपये व्यय किए जाएगें। इसके तहत बारां एवं बाड़मेर में नये इंजीनियरिंग काॅलेज खोले जायेगें।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में संचालित उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंधन केंद्र की तर्ज पर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी उद्यमिता केंद्र खोले जाएंगे।
पंचायती राज विभाग:सरपंचों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टेण्डर प्रक्रिया अपनाने से विकास कार्यों के त्वरित निष्पादन में आ रही प्रशासनिक कठिनाइयों को देखते हुए विकल्प के रूप में बी.एस.आर. दरों पर विकास कार्यों को करने हेतु पंचायती राज संस्थाओं एवं उनकी समितियों को अधिकृत कर दिया गया है।

सरपंचों के कार्याें की कुल आॅडिट की संख्या में कमी आ सके एवं प्रक्रिया का सरलीकरण करने के संबंध में हम एक राज्यस्तरीय कमेटी बनाऐंगे।
ग्रामीण कार्य निर्देशिका-2015 को लागू किये जाने के संबंध में सरपंचों की आपत्तियों को देखते हुये हमने नई कार्य निर्देशिका के संबंध में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण होने तक इसे लागू नहीं करने तथा तब तक ग्रामीण कार्य निर्देशिका-2010 लागू रखने हेतु निर्देश दे दिये है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एन्टरप्राइजेज (एमएसएमई) विभाग:भामाशाह रोजगार सृजन योजना - सुराज संकल्प घोषणा पत्र के अनुसरण में राज्य के पंजीकृत पात्र बेरोजगार नवयुवकों, शिक्षित बेरोजगार महिलाओं, अन्य महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग एवं विशेष योग्यजन व्यक्तियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु इनको बैंकों से कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उद्योग, सेवा एवं व्यापार के क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यम को स्थापित कर रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने के उद्देश्य से भामाशाह रोजगार सृजन योजना आज से प्रारम्भ की जा रही है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार के दो साल का ब्यौरा तो जनता के सामने रखा ही साथ ही प्रदेश के अग्रणी राज्यों में शुमार करने का विकास का रोडंमैप भी आमजन के सामने रखा।

जोधपुर । श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, निकली शोभायात्रा

जोधपुर । श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, निकली शोभायात्रा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान


जोधपुर । जोधपुर के कृष्ण मन्दिर आसुजी की सराय महामंदिर में महामंदिर महिला मण्डली और श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की और से सोमवार से श्री मद भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा का वाचन सरोज ( प्रियाजी) करेगी। श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व रामदेव मंदिर से लेकर कृष्ण मन्दिर तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं सर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में रंग बिरंगें परिधान पहने महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। बिहारी के भजनों पर श्रदालु झुमते नजर आये। कलश यात्रा में कमला रंगा , रजनी समते सैकड़ों महिलायों ने भाग लिया।

बाड़मेर में रिफाइनरी पर इसी महीने फैसले की उम्मीद, पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर जोर

बाड़मेर में रिफाइनरी पर इसी महीने फैसले की उम्मीद, पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर जोर



— महीने के आखिर में बुलाई बैठक
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ बैठक होगी
— रिफाइनरी के साथ पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर सरकार का जोर
— पेट्रोकैमिकल हब से ही वायबल होगी रिफाइनरी
— बाड़मेर के तेल में वैक्स की मात्रा ज्यादा है
— इस वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल में होगा




जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर सरकार इसी महीने के आखिर तक फैसला कर सकती है। रिफाइनरी को लेकरी इस महीने के आखिर में एचपीसीएल के अफसरों के साथ निर्णायक बैठक बुलाई गई है। एचपीसीएल के अफसरों ने अभी तक रिफाइनरी को लेकर नकारात्मक जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के पैकेज और ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा में कमी करने पर एचपीसीएल का रुख कुछ समझौता करने की तरफ आगे बढा है।

force-on-making-of-petrochemical-hub-in-rajasthan-23659


                                                                      (प्रतिकात्मक चित्र)

सरकार रिफाइनरी को वायबल बनाने के लिए पेट्रो कैमिकल हब बनाने पर ज्यादा जोर दे रही है। बाड़मेर क्षेत्र में मिल रहे तेल में वैक्स की मात्रा अच्छी खासी है, वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल और दूसरे प्रोडक्ट बनाने मेेंं खूब होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेल में वैक्स की ज्यादा मात्रा पेट्रो कैमिकल हब के लिए अच्छा संकेत है। बताया जाता है लंबे समय से अटके रिफाइनरी प्रोजेक्ट को सरकार अब नई शर्तों के साथ नेगोसिएट करके जल्द सुलझाना चाहती है।

नई दिल्ली।CBI रेड: केजरीवाल बोले- 'पीएम मोदी कायर और मानसिक विकृति वाले'



नई दिल्ली।CBI रेड: केजरीवाल बोले- 'पीएम मोदी कायर और मानसिक विकृति वाले'
दिल्ली की सियासत में एक बार फिर उस वख्त गर्माहट आ गई जब प्रदेश के सीएम अरविन्द केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई की टीम ने अचानक छापे की कार्यवाई को अंजाम दे डाला।



फिलहाल ये अब तक साफ़ नहीं हो पाया है कि सीबीआई ने केजरीवाल के दफ्तर में छापे की कार्यवाई क्यों की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने करीब एक घंटे से भी ज़्यादा समय तक केजरीवाल के दफ्तर की छानबीन की।








सीबीआई की टीम आज सुबह दिल्‍ली सचिवालय पहुंची और तीसरी मंजिल पर छापा मारा। इस मंजिल पर मुख्‍यमंत्री का कार्यालय है।



सीबीआई टीम ने केजरीवाल के दफ्तर पर इस रेड के बाद उसे सील कर दिया है। उधर, केजरीवाल ने भी ट्वीट के ज़रिये इस बात की पुष्टि की है कि सीबीआई टीम ने उनके दफ्तर पर छापे मारे हैं।







सीबीआई के उनके दफ्तर पर छापे की कार्यवाही के ठीक बाद दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कायर और विकृत मानसिकता वाला करार दिया। केजरीवाल ने लिखा, ''मोदी मुझे राजनीतिक रूप से संभाल नहीं पा रहे, लिहाज़ा वे ऐसे कायर कदम उठा रहे हैं। ''

जोधपुर।बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 घायल, पांच गंभीर



जोधपुर।बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 घायल, पांच गंभीर


जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस पलट गई, जिस कारण से 20 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अवरलेडी ऑफ पीलर स्कूल की बस मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। बस तेज गति में थी, इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस ने अचानक ब्रेक लगाए और पलट गई। हादसा डाली बाई मंदिर और ओटीएस चौराहे के बीच हुआ।

स्थानीय लोगों ने की मदद बस पलटने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चों को बस के बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को जिले के मथुरा दास अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे को देखकर सभी बच्चे घबरा गए और कुछ बच्चे बेहोश हो गए। हादसे के समय बस में 30 से 35 बच्चे सवार थे। बच्चों को अस्पताल लेकर जाते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है और बस को पुलिस ने जप्त कर लिया हैं।