बाड़मेर में रिफाइनरी पर इसी महीने फैसले की उम्मीद, पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर जोर
— महीने के आखिर में बुलाई बैठक
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ बैठक होगी
— रिफाइनरी के साथ पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर सरकार का जोर
— पेट्रोकैमिकल हब से ही वायबल होगी रिफाइनरी
— बाड़मेर के तेल में वैक्स की मात्रा ज्यादा है
— इस वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल में होगा
जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर सरकार इसी महीने के आखिर तक फैसला कर सकती है। रिफाइनरी को लेकरी इस महीने के आखिर में एचपीसीएल के अफसरों के साथ निर्णायक बैठक बुलाई गई है। एचपीसीएल के अफसरों ने अभी तक रिफाइनरी को लेकर नकारात्मक जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के पैकेज और ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा में कमी करने पर एचपीसीएल का रुख कुछ समझौता करने की तरफ आगे बढा है।
(प्रतिकात्मक चित्र)
सरकार रिफाइनरी को वायबल बनाने के लिए पेट्रो कैमिकल हब बनाने पर ज्यादा जोर दे रही है। बाड़मेर क्षेत्र में मिल रहे तेल में वैक्स की मात्रा अच्छी खासी है, वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल और दूसरे प्रोडक्ट बनाने मेेंं खूब होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेल में वैक्स की ज्यादा मात्रा पेट्रो कैमिकल हब के लिए अच्छा संकेत है। बताया जाता है लंबे समय से अटके रिफाइनरी प्रोजेक्ट को सरकार अब नई शर्तों के साथ नेगोसिएट करके जल्द सुलझाना चाहती है।
— महीने के आखिर में बुलाई बैठक
— एचपीसीएल के अफसरों के साथ बैठक होगी
— रिफाइनरी के साथ पेट्रोकैमिकल हब बनाने पर सरकार का जोर
— पेट्रोकैमिकल हब से ही वायबल होगी रिफाइनरी
— बाड़मेर के तेल में वैक्स की मात्रा ज्यादा है
— इस वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल में होगा
जयपुर। बाड़मेर रिफाइनरी पर सरकार इसी महीने के आखिर तक फैसला कर सकती है। रिफाइनरी को लेकरी इस महीने के आखिर में एचपीसीएल के अफसरों के साथ निर्णायक बैठक बुलाई गई है। एचपीसीएल के अफसरों ने अभी तक रिफाइनरी को लेकर नकारात्मक जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सरकार के पैकेज और ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा में कमी करने पर एचपीसीएल का रुख कुछ समझौता करने की तरफ आगे बढा है।
(प्रतिकात्मक चित्र)
सरकार रिफाइनरी को वायबल बनाने के लिए पेट्रो कैमिकल हब बनाने पर ज्यादा जोर दे रही है। बाड़मेर क्षेत्र में मिल रहे तेल में वैक्स की मात्रा अच्छी खासी है, वैक्स का इस्तेमाल पेट्रो कैमिकल और दूसरे प्रोडक्ट बनाने मेेंं खूब होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेल में वैक्स की ज्यादा मात्रा पेट्रो कैमिकल हब के लिए अच्छा संकेत है। बताया जाता है लंबे समय से अटके रिफाइनरी प्रोजेक्ट को सरकार अब नई शर्तों के साथ नेगोसिएट करके जल्द सुलझाना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें