बुधवार, 2 दिसंबर 2015

बाड़मेर हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा



बाड़मेर हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा



बाड़मेर | सेड़वाथाना के हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों की ओर से तीन दिन पूर्व मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जांच अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि आकल गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना के बाद सेड़वा थाने से हेड कांस्टेबल गोकलाराम मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान याकूब पुत्र रहीमान, रहीम पुत्र रहीमान, नींदा पुत्र मीया, सुमार पुत्र याकूब ने मारपीट राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस ने मंगलवार को इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया

बालोतरा(बाड़मेर)11जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज

 बालोतरा(बाड़मेर)11जातीय पंचो के खिलाफ मामला दर्ज


समाज से बहिष्कृत करने का आरोप

अर्थ दंड के 11 लाख हड़पने के भी आरोप

सराणा गांव की विवाहिता ने दर्ज करवाया मामला

पचपदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

बाड़मेर सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रही है संदिग्ध गतिविधियाँ, अवैध मस्जिदे और मदरसें बन सकते है नासूर!



 बाड़मेर सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रही है संदिग्ध गतिविधियाँ, अवैध मस्जिदे और मदरसें बन सकते है नासूर!
@सबलसिंह भाटी
------------------------------------------------

भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सबसे शांत सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर में रात्रि में बढ़ रही अवांछित हरकतों और मुस्लिम बहुल गांवों में बनी अवैध मस्जिदों और मजहबी उन्माद के बीज बो रहे मदरसों की बढती तादात और इनमे उत्तरप्रदेश और केरल से धार्मिक शिक्षा का प्रचार करने के नाम पर आ रहे मुल्लाओं और उनका दिन भर एक जगह दुबके रहना और रात ढलने के बाद प्रचार पर निकलने से इनके प्रति संदेह और बढ़ा देता है।

उपर से सरहद पार से पीर जिलानी जैसे बकसुरों द्वारा मजहबी नफ़रत बढ़ाने वाले बयानों से सीमा की शांति में खलल पैदा हो रहा है। बाड़मेर और जैसलमेर के सीमावर्ती गांवों में कादरी और देवबंदी दोनों ही जमात के लोग बहुतायत में बसते है और इन के कुछ लोगों पर पाक से तस्करी करने और देशद्रोह के मुकदमे विचाराधीन भी है और कई सजा भी भुगत चुके है, वो भी सीमावर्ती कस्बों में अचानक विचरण करने लगे है। और पीर जिलानी जैसे इन जमातों को आपस में लड़ने के लिए उकसा ही रहे है। यहाँ के कई युवा जो isi एजेंट थे, जो की पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे वो भी कुछ साल पूर्व गुजरात की साबरमती जेल से अपनी सजा काट कर आने के बाद अब पुनः उनके सक्रीय होने की भी संभावना है, क्योकि इतने दिनों तक मुफलिसी की जिंदगी काटने के बाद अचानक आजकल ऐशो आराम से जिंदगी बसर कर रहे, आख़िरकार उनके पास एकाएक इतने पैसे कहा से आगये।

ऐसे बहुत कुछ संकेत है जो सीमावर्ती क्षेत्र में अनहोनी घटनाओं के संकेत कर रहे है, सरकारी और ख़ुफ़िया तंत्र को समय रहते सक्रीय ही जाना चाहिए, ताकि हालात बिगड़ने से पूर्व काबू में रहे।

कोटा. अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद


कोटा. उप नारकोटिक्स आयुक्त की टीम द्वारा करीब तीन साल पहले गिरफ्तार अफीम तस्कर को अदालत ने बुधवार को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।
उप आयुक्त कार्यालय की ओर से मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम 4 सितम्बर 2012 को झालावाड़ रोड पर जगपुरा पहुंची। यहां उन्होंने झालावाड़ की तरफ से आ रही रोडवेज की बस को रोककर तलाशी ली।
परिचालक की सीट पर बैठे कल्याणपुरा झालावाड़ निवासी कालूलाल मीणा के पास एक बैग मिला, जिसमें 930 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया था।
विशिष्ट लोक अभियोजक राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पूछताछ में कालू ने यह अफीम राम नगर अमृतसर निवासी रघुवंश भारद्वाज को देने जाना बताया था।
बाद में रघुवंश को भी गिरफ्तार किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने कालूलाल को दोषी पाए जाने पर 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। जबकि रघुवंश को दोषमुक्त कर दिया।

नई दिल्ली।अब आईएस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने का किया एलान



नई दिल्ली।अब आईएस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने का किया एलान
isis 1

पेरिस हमले के बाद दुनिया भर के नजरों में आतंक का खौफ बढ़ा आतंकी संगठन आईएस का रुख अब भारत की तरफ होता नजर आ रहा है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपना ताजा घोषणा-पत्र जारी किया है। जिसमें इस आतंकी संगठन ने भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने का ऐलान किया है।

उन्होने अपने घोषणपत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी करार दिया है और लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री हथियारों की पूजा करते हैं और अपने लोगों को मुसलमानों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, आईएस के आकाओं ने अब अपनी आतंकी गतिविधियों का विस्तार करने की योजनाओं को तैयार कर लिया है। इस योजना के मुताबिक यह आतंकी संगठन इराक और सीरिया बाहर निकल कर अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य देशों में अपना खौफ बरपाने की फिराक में है।

आईएस के इस नये घोषणा पत्र में जिन महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान देने की बात है, वो यह है कि इस्लामिक स्टेट ने अपने प्रकाशन मेें पहली बार भारत की राजनीतिक स्थितियो का अध्ययन की बात कही है। उन्होने लिखा है कि भारत में हिंदुओं का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। भारत में गोमांस खाने वाले मुसलमानों की हत्या की जा रही है।

साथ ही आईएस ने यह भी कहा है कि अब वो हर देश में घुसपैठ करेगा।

गुना, मध्य प्रदेश आरोपी हुए बरी तो शहीद SHO की पत्नी ने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार लौटाने का लिया फैसला



गुना, मध्य प्रदेश आरोपी हुए बरी तो शहीद SHO की पत्नी ने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार लौटाने का लिया फैसला 


मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में एक शहीद पुलिस अधिकारी की पत्नी ने अपने पति को मिले राष्ट्रपति पुरस्कार लौटाने का फैसला लिया है। शहीद की पत्नी ने यह कदम पति की ह्त्या के आरोपियों के अदालत से बरी होने के बाद लिया है।

शहीद थाना प्रभारी वीर सिंह सप्रे की पत्नी रेखा सप्रे ने इस सिलसिले में राष्ट्रपति को पत्र भेजा है, जिसकी सूचना प्रधानमंत्री को भी दी गई है। वीर सिंह को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया था।

शहीद की पत्नी रेखा सप्रे ने आरोप लगाया है कि हत्या में पुलिस और सरकारी लोक अभियोजक ने सही पैरवी नहीं की, जिससे सभी आरोपी बरी हो गये। उन्होंने कहा कि उनके पति को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया गया, लेकिन पुलिस ने अपने साथी की हत्या के प्रकरण मे अपने बयान बदलकर आरोपियों को जानबूझकर फायदा पहुंचाया। ऐसे में वे ये पुरस्कार लौटा रही हैं।
यह थी घटना
यह घटनाक्रम साल 2006 से जुड़ा है। ज़िले में कुम्भराज थाना एसएचओ के पद पर तैनात रहे वीर सिंह एक युवती के दुष्कर्म के एक मामले के सिलसिले में चाचोड़ा इलाके में गए हुए थे। इसी दौरान वहां रह रहे भीलों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
ख़ास बात ये थी कि जिस इलाके में यह वारदात हुई उस इलाके के थाना प्रभारी अवकाश पर थे। वीर सिंह ने यह परवाह किए बगैर वहां पहुंचकर आरोपियों की धरपकड़ करने की कोशिश की थी।
इसी बीच भीलों ने उनपर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वीर सिंह के साथ मौके पर गए अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग छूटे। मामले में 25 भील नामजद व शेष अज्ञात थे।

किशनगंज।प्रेमी ने लड़की को बुलाया घर, फिर परिजनों के साथ मिलकर जिंदा जलाया

किशनगंज।प्रेमी ने लड़की को बुलाया घर, फिर परिजनों के साथ मिलकर जिंदा जलाया

बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवती की जिंदा जलाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेलवा गांव निवासी मो.साकेब (28) का गांव की 25 वर्षीय एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस दौरान साकेब ने कई बार लड़की का यौन शोषण किया।
शादी के लिए दवाब डाल रही थी लड़की
जानकारी के मुताबिक युवती ने जब साकेब पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मंगलवार को युवती को घर पर बुलाया और परिजनों के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया। सूत्रों ने बताया कि गंभीर स्थिति में युवती को इलाज के लिए किशनगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
इस सिलसिले में युवती के परिजनों के बयान पर मो. साकेब समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

मुंबई.विवाहिता को खाने के लिए गोबर और पीने में दिया जाता था गौमूत्र

मुंबई.विवाहिता को खाने के लिए गोबर और पीने में दिया जाता था गौमूत्र

महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित साईंनगर में ससुरालवालों ने चरित्र पर संदेह के चलते 19 वर्षीय विवाहिता को 6 महीने से शौचालय में कैद करके रखा था। इतना ही नहीं उसे खाने के लिए गोबर और पीने के लिए गोमूत्र दिया जाता था।
मंगलवार देर रात पड़ोसियों की सहायता से पुलिस ने विवाहिता को कैद से आजाद कराया और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने सारिका के पति, सास और ननद के खिलाफ बुधवार सुबह मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
नहीं देते थे पेट भर खाना
मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से परभणी की रहने वाली 19 वर्षीय सारिका बैजनाथ जाधव की आज से 6 महीने पहले साईंनगर के रहने वाले संजय अग्रवाल (28) से शादी हुई थी। संजय केटरिंग का काम करता है। सारिका के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, जिसके बाद उसकी मां ने ही उसे पाला था।
सारिका की शादी उसकी मौसी की मध्यस्थ से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। ससुरालवाले अक्सर उसे घर के शौचालय में घंटों बंद करके रखते थे। उससे घर के सारे काम करा लेने के बाद उसे पेट भर खाना भी नहीं देते थे।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मारा छापा
फर्श और बर्तन एक बार धोने के बाद बार-बार वही काम करने के लिए विवश किया जाता था। इतना ही नहीं सारिका को भोजन के बजाय गोबर और प्यास लगने पर गोमूत्र पिलाया जाता था। मना करने पर उसके मुंह में जबर्दस्ती ठूंसा जाता था। सारिका पर होने वाले मानसिक और शारीरिक अत्याचार देखकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी सिडको पुलिस को दी।
पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अग्रवाल के मकान पर छापा मारा और सारिका को उनके चंगुल से छुड़ाया। पहले तो ससुराल वालों ने पुलिस को घर में घुसने से मना किया, लेकिन पुलिस ने जब अपने अंदाज में समझाया तो उनकी जुबान बंद हो गई।
इसके बाद पुलिस ने सारिका की मौसी को बुलाकर उसके साथ इलाज के लिए घाटी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए सारिका के पति संजय के अलावा सास, ननद और देवर को मंगलवार सुबह मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रोम।POPE फ्रांसिस को धमकाने वाले 'जेहादी' अरेस्ट, संदेश में लिखा- 'अब नहीं होगा कोई दूसरा पोप'



रोम।POPE फ्रांसिस को धमकाने वाले 'जेहादी' अरेस्ट, संदेश में लिखा- 'अब नहीं होगा कोई दूसरा पोप'


इटली की पुलिस ने कैथलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को धमकाने के मामले में कोसोवो के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक जेहादी गुट से संबद्ध बताए गए हैं। पुलिस ने कहा कि एक इंटरनेट संदेश में कहा गया था, 'याद रहे। इस पोप के बाद अब कोई दूसरा पोप नहीं होगा। यह आखिरी हैं।'

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्ध जेहादी, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। इन्होंने कोसोवो में अमेरिकी राजदूत को भी धमकाया था। इन्होंने 13 नवंबर को पेरिस पर हमले के बाद जश्न मनाया था।

आईएस से जुड़े आतंकी से है संबंध

जांचकर्ताओं ने कहा कि यह गुट किसी खास साजिश में शामिल नहीं लग रहा है। लेकिन, ये बेहद खतरनाक है और इसके कोसोवो के इस्लामिक स्टेट के सदस्य लावदरिम मुहाजेहरी से संबद्ध सीरिया में सक्रिय जेहादियों से संबंध हैं। इस गुट के सरगना सामेत इमिश्ती को कोसोवो के एक गांव से पकड़ा गया जबकि तीन अन्य को उत्तरी इटली से हिरासत में लिया गया। इनमें सामेत का भाई भी शामिल है।

'तुम्हारे साथ या तुम्हारे बिना-लौट आई है खिलाफत'

ब्रेस्किया की आतंकवाद रोधी पुलिस के प्रमुख जियोवान्नी डी स्टावोला ने कहा कि हमने इन्हें उस वक्त पकड़ा जब यह कुछ ऐसा करने में लगे हुए थे जिसके नतीजे निश्चित ही इटली के लिए नकारात्मक होते। उन्होंने कहा कि इस आपरेशन की शुरुआत बीते साल हो गई थी जब जांचकर्ताओं ने फेसबुक पर समूह देखा था जिसका शीर्षक था-'तुम्हारे साथ या तुम्हारे बिना-लौट आई है खिलाफत।'

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए संवाद स्थापित करते थे

कोसोवो में मारे गए छापे में बंदूक और कंप्यूटर साफ्टवेयर बरामद किए गए हैं। इन साफ्टवेयर का इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए अन्य संदिग्ध आतंकियों से संवाद के लिए किया जाता था। इटली के गृह मंत्री अंजेलिनो अल्फानो ने मंगलवार को मारे गए छापों की सराहना की और कहा कि यह पुलिस का एक और आतंकवाद रोधी आपरेशन था जिसने इटली में जेहादी गुट को ध्वस्त कर दिया।