सोमवार, 30 नवंबर 2015

बाड़मेर। हौंसले को है मेरा सलाम-राजे

बाड़मेर। हौंसले को है मेरा सलाम-राजे 


बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने देवासी समाज के उस होनहार एवं आत्म विश्वासी युवा सप्ताराम देवासी के हौंसले को सलाम किया और कहा कि वह दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद हौंसले की उड़ान भरकर विद्यालयी शिक्षा से स्नातकोत्तर तक शिक्षा पाकर अपने माता-पिता का सहारा भी बना।



मुख्यमंत्री ने राइका समाज के बाड़मेर जिले के जेतेश्वर धाम मंे सोमवार को बोलते हुए कहा कि जोधपुर जिले के स्वामी जी की ढाणी निवासी सप्ताराम देवासी के दोनांे हाथ नहीं है। उसका जुनून देखो वो कहता है मां-बाप का सहारा बनूंगा, पढूंगा और आत्म निर्भर बनूंगा। उसने सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी, जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर से बी काम एवं एम काम प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और अब सीए बनने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उनके हौंसले की उड़ान को सलाम करती है।

उन्हांेने कहा कि यह राइका समाज ही नहीं सबके लिए एक उदाहरण है। राइका समाज के लोग अपने बच्चांे को पढ़ाएं, उनका हौंसला बढाकर उच्च शिक्षा तक पहुंचाएं व आत्म निर्भर बनाएं। हमने जो विशेष पिछड़ा वर्ग मंे आरक्षण दिया है उसका लाभ उठाएं।

बाड़मेर। पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री

बाड़मेर। पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगाः मुख्यमंत्री


बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने घोषणा की है कि पशुपालकांे के बच्चांे की शिक्षा के लिए अब बाड़मेर मंे पशुपालक आवासीय विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए आगामी बजट मंे प्रावधान करके अगले वित्तीय वर्ष मंे इस विद्यालय की स्थापना की जाएगी।



मुख्यमंत्री सोमवार को बाड़मेर जिले की सिणधरी तहसील के जेतेश्वर धाम मंे राईका समाज के संत रूपाराम जी महाराज के भंडारा महोत्सव मंे राइका समाज के लोगांे को मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित कर रही थी। उन्हांेने कहा कि शिक्षा का जीवन मंे महत्व है और पशुपालक पशु धन संरक्षण तो करते है मगर शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्हांेने राइका समाज के लोगांे से अपनी पहली मुलाकात झालावाड़ मंे होने पर चर्चा करते हुए कहा कि इनके निष्क्रमणीय कार्याें को देखकर जालोर, बासवाड़ा एवं झालावाड़ मंे पशुपालक आवासीय विद्यालय खोले और अब बाड़मेर मंे ऐसा स्कूल खोला जाएगा। उन्हांेने कहा कि कृषि एवं पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार मंे से है और किसान एवं पशुपालक,पशुधन एवं पशु संपदा को एक जगह बनाए रखने वाला समाज है। जोधपुर के पास नस्ल सुधार केन्द्र भी संचालित हो रहा है।

उन्हांेने कहा कि पशु स्वास्थ्य सुधार के लिए सरकार ने अनेक कार्य किए है और किए जा रहे है। राज्य मंे 200 पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत किए गए तथा पशु स्वास्थ्य केन्द्रांे की स्थापना की गई है। इसके साथ ही 26 नई तहसीलांे मंे पशुधन संस्थान चालू करने के साथ 228 तहसीलांे मंे पशुधन चल इकाई शुरू करवाई गई है। उन्हांेने कहा कि रेगिस्तान के जहाज ऊंट को हमने राज्य पशु घोषित किया जिससे उनका रखरखाव भी अच्छा हो गया। राइका समाज के लिए आवासीय विद्यालय शुरू किए गए। उन्हांेने कहा कि विशेष पिछड़े वर्ग मंे आरक्षण हमने दिया उसका लाभ राइका समाज को उठाना चाहिए। अपने बच्चांे को पढाए, उनका हौंसला बढाएं, आत्मनिर्भर बनाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव के कार्य करने मंे हमारी सरकार पीछे नहीं रहेगी। सांस्कृतिक धरोहरांे के संरक्षण, लोक देवताआंे एवं इतिहास से वाकिफ होना जरूरी है। इसलिए आज ही रामदेवरा मंे तीन करोड़ की लागत से बनने वाले पेनोरमा की आधारशिला रखी गई है। उन्हांेने कहा कि जैसा मौका आता रहेगा राइका समाज की मदद करने मंे कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सीमावर्ती जिलांे जैसलेमर-बाड़मेर मंे राइका समाज के लिए योजनाएं बनाने की कार्यवाही की जानी है। उन्हांेने राज्य मंे जो पशुपालक आवासीय विद्यालय खोले है, उनके प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। किसानांे एवं पशुपालकांे के हितांे का ध्यान रखा है। बाड़मेर जिले मंे 500 करोड़ की बिजली सुधार की योजना प्रस्तावित की गई है तथा नर्मदा से पानी एवं सिंचाई की सुविधा भी इस क्षेत्र के लोगांे को मिलेगी।

इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चैधरी,चैहटन विधायक तरूण राय कागा, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, केन्द्रीय ऊन बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, महेन्द्र मेघवाल, बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जी.एल.शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मंे मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को रेगिस्तानी जहाज ऊंट स्मृति चिन्ह के रूप मंे भेट किया गया तथा षाल एवं दुपटटा ओढाकर सम्मान किया गया। सिवाना विधायक हमीरसिंह ने आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था।

बाड़मेर। अजय वाल्मीकी हत्या प्रकरण। तीसरे दिन भी नही उठाया शव ,लडख़ड़ाईं शहर में सफाई व्यवस्था। 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर अजय हत्या के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल तीसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। शहर में दिनभर तनावग्रस्त माहौल रहा। इस बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।पुलिस सिर्फ पूछताछ तक समिति नही पहुँच पाई मुख्य आरोपियों तक नही पहुंच पाई। पुलिस प्रशासन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद। मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है।



सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे भी जारी 


युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग रविवार से हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में दो दिन से शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।



बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन

बाड़मेर। अजय हत्या प्रकरण का खुलासा नहीं, दूसरे दिन भी प्रदर्शन


बाड़मेर। हाई स्कूल मैदान में युवक की हत्या पर उठा बवाल दूसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिद पर अड़े परिजनों ने शव नहीं उठाया। सुबह से शाम तक मौन जुलूस, प्रदर्शन हंगामे के बीच समझाइश के प्रयास बेअसर साबित हुए। पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।

बाड़मेर. शाम के समय कोतवाली के बाहर तैनाव पूर्ण माहौल के दौरान दुकानें बंद करते दुकानदार ।
मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा निरंतर जारी रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने 10 थानों का जाप्ता तैनात किया है। वाल्मिकी समाज ने युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि शनिवार को हाई स्कूल मैदान में नगर परिषद के जमादार बसंत कुमार के पुत्र अजय कुमार की बेरहमी से हत्या कर शव को कुचल दिया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ 40 घंटे बाद भी खाली है। हालांकि पुलिस की ओर से संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। इधर हत्या के बाद अजय कुमार का शव राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरे दिन भी शव नहीं उठाया।

लोगों में खौफ : स्वतः बंद की दुकानें : एक दिन पूर्व दुकानदारों और आमजन के साथ बदसलूकी और तोड़फोड़ का असर दूसरे दिन भी रहा।

युवक की नृशंस हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित वाल्मिकी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। ऐसे में पुलिस इस मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी हुई है। उधर मुख्यमंत्री के सिणधरी दौरे की तैयारियों को लेकर भी पुलिस की सांसें फूली हुई हैं।



हड़ताल पर उतरे कार्मिक
युवक की हत्या के बाद वाल्मिकी समाज के लोग हड़ताल पर उतर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शहर में सफाईकर्मी भी हड़ताल पर रहे। ऐसे में रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह नालियों और नाले ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर पसरा रहा।




सुबह 12 बजे : मौन रैली निकाली > सुबह12 बजे राजकीय अस्पताल मोर्चरी से मजदूर संघ अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल समेत वाल्मिकी समाज के लोगों के नेतृत्व में मौन रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। रैली में शामिल लोग कलेक्ट्रेट के बाहर ही मुख्य सड़क पर बैठ गए। एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम ओपी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

शाम 4 बजे: थाने के बाहर प्रदर्शन > शाम होते-होते वाल्मिकी समाज के भी दो धड़े हो गए। एक धड़े में शामिल लोग कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान यहां पुलिस बल तैनात रहा। बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि अंदर एसपी के नेतृत्व में पुलिस हत्या के सबूत तलाश रही थी। करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान गाली-गलौच के बावजूद भी पुलिस ने धैर्य बनाए रखा।

शाम 6 बजे: रिहा किए पकड़े गए संदिग्ध युवक > वाल्मिकी समाजके इस धड़े में शामिल लोगों की मांग थी कि हत्या के 40 घंटे से उनके समाज के 5-6 लोगों को पुलिस ने पकड़ रखा है, जबकि कुछ लोगों को छोड़ दिया। पुलिस को एक घंटे का समय दिया और कोतवाली थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब छह बजे पुलिस ने हिरासत में लिए 4-5 लोगों को रिहा गया।

इस दौरान पहले तो आरोप लगाए कि पकड़े गए युवकों के साथ पुलिस मारपीट कर रही है। इस पर पुलिस ने युवकों को उनके समक्ष ले जाकर दिखाया भी कि उनके साथ कहीं मारपीट नहीं की गई है। पुलिस बार-बार लोगों से समझाइश कर इंवेस्टिेगेशन में सहयोग की अपील करती रही।

शाम 6.30 बजे: शव उठाने के लिए समझाइश > रविवार शाम करीब 6.30 बजे उद्यमी तनसिंह चौहान, सभापति लूणकरण बोथरा कोतवाली थाने पहुंचे। एसपी से मुलाकात की। 15 मिनट की मुलाकात के बाद मोर्चरी पहुंच वाल्मिकी समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की डिमांड को स्वीकार किया कि वे प्रयास कर ज्ञापन दिला देंगे। इसके लिए शव का उठाने की अपील की गई, लेकिन वाल्मिकी समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि युवक के फोन की कॉल डीटेल से अपराधी तक पहुंचा जा सकता है। इसको देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग नंबरों की कॉल डीटेल निकाली है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि रविवार को अवकाश का दिन होने से कॉल डीटेल के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 30 घंटे बाद शाम 5 बजे कॉल डीटेल की सीडीआर मिली।

एसपी परिस देशमुख ने जिले के 10 थानों का पुलिस जाब्ता बाड़मेर में लगाया गया है। एक दिन पूर्व वाल्मिकी समाज के लोगों की ओर से जबरन बाजार बंद करवाने और दुकानदारों और आम लोगों के साथ बदसलूकी की घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है। दिनभर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।

शनिवार, 28 नवंबर 2015

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव, तनावपूर्ण माहौल

बाड़मेर। संदिग्ध परिस्थिति मिला युवक का शव,तनावपूर्ण माहौल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय हाई स्कूल के पीछे मैदान में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। हाई स्कूल के पीछे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में सो रहे मजदूर सुबह उठे तो उन्होंने वहां एक युवक को सोते हुए देखा। वे पास गए तो उसका मुंह पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देखा तो उसके हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ मिला। इसके बाद पता लगाने पर उसकी पहचान अजय पुत्र बसंत नगर परिषद जमादार के रूप में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, कोतवाल बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी पुलिस बर तैनात रहा। बड़ी संख्या में हरिजन समाज की महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच गए। 

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप

जयपुर। पूर्व मेयर ने वर्तमान मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप


जयपुर। राजधानी में नगर निगम की पूर्व महापौर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान बोर्ड और महापौर पर काम न करने का आरोप लगाया। जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने प्रेसवार्ता में वर्तमान भाजपा बोर्ड व महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आड़े हाथों लिया।

press-conference-of-ex-mayor-jyoti-khandelwal-of-jaipur-85698

ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर वर्तमान भाजपा बोर्ड और महापौर निर्मल नाहटा द्वारा बताई गई उपलब्धियों को आडें हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए। खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर निर्मल नाहटा ने जो उपलब्धियां बताई हैं वो सभी पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्य हैं। वर्तमान महापौर उन्हें गिनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान बोर्ड की उपलब्धियां शून्य है।



पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा ने कड़ी से कड़ी जोडने पर विकास का सपना दिखाया था। लेकिन देश में तो क्या जयपुर में ही विकास कार्य ठप पड़ा है। खण्डेलवाल ने महापौर सहित बोर्ड के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए।

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर

राजस्थान में सर्दी ने जमाया रंग, शिमला से भी ठंडा रहा सीकर


जयपुर| राजस्थान में सर्दी ने अब रंग जमाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जयपुर समेत राजस्थान में सर्द हवाओं ने जहां ठिठुरन को बढ़ा दिया था। आज भी गुलाबीनगरी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी के तीखे तेवर बरकरार है।

rajasthan-sharp-tone-of-the-winter-temperatures-drop-to-7-degrees-32156

सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे का आलम नजर आ रहा है। सूर्य के दर्शन नहीं हुए है ऐसे में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है|| प्रदेश में एक ही दिन में 7 डिग्री तापमान गिर गया है| प्रदेश का सीकर शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा| सीकर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा| जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा|राजधानी जयपुर की बात की जाये तो जयपुर में भी रात को तापमान गिरा| जयपुर का रात को पारा 12.4 डिग्री दर्ज किया गया|

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

बाड़मेर। सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया नापाक पैंतरा

रिपोर्ट :- दिनेश बोहरा / बाड़मेर 
बाड़मेर। भारत के खिलाफ आग उगलना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है लेकिन वर्तमान में एक के बाद एक पाकिस्तानी पीर का ऑडियो लगातार राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवो में माहौल ख़राब करने के लिए सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। सोशल साइट पर वायरल हुए ऐसे ही एक ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है।

pakistan-based-peer-made-threatening-audio-to-disturb-communal-peace-in-barmer-26611
                                                                  (प्रतिकात्मक चित्र)


दरअसल राजस्थान के बाड़मेर में अजरी और अकदरी मुस्लिम वर्ग में घमासान मचा हुआ हैं और अपनी अपनी धार्मिक ताकत को दिखाने के लिए अब सीमा पार से एक गुट को धमकियाँ भी मिल रही हैं। इस बार आए ऑडियो में भी ऐसी ही धमकी आई हैं। करीब एक माह पहले भी अली हुसैन जिलानी ने एक ऑडियो भेजी थी। इस बार की ऑडियो में पाकिस्तानी पीर ने कहा है की 'मेरा राजस्थान में इतना नेटवर्क मजबूत है और मेरे बन्दे राजस्थान में तैयार है अगर मै उनको इशारा दे दूं की सभी की गर्दन उड़ा दो तो उड़ा देंगे और भारत के अंदर इसका रिजल्ट भी मिलेगा'। और भारत की सुरक्षा एजेंसियों को चैलेंज करते हुए कहा कि 'ये मेरा ऑडियो भी सबूत के तौर पर रखा ले वो मेरा कुछ नही कर सकती' बताई गई बातों पर गौर करें तो अली हुसैन जिलानी ने अपनी ताकत को दर्शाते हुए कहा हैं कि उसकी तरफ जिसने उंगली उठाई वो उसे काट देगा।



उसने पाकिस्तान में कई लोगो पर हमला करने की बात कही हैं और बताया हैं कि कई लोगो को घर से निकाल कर उसने उन पर फायर किया है। उसने कहा 2016 में जोधपुर आऊंगा और बाड़मेर भी आऊंगा। इस तरह की धमकी भरे ऑडियो के सीमावर्ती क्षेत्र सहित कई इलाको में सोसियल साइट पर वायरल होने की बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा की इस ऑडियो के वायरल होने की बात सामने आते ही संबधित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी कर दिए और वृताधिकारी चौहटन के नेतृव टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है।

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत

बाड़मेर। ट्रक और स्विफ्ट कार में भिड़ंत


बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह की प्याऊ के पास ट्रक और स्विफ्ट कार में हुई भिड़ंत। भिड़ंत में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग हुये घायल। घटना की सुचना पाकर सदर पुलिस पहुंची मौके पर। घायलो की किया चिकित्सालय में भर्ती। एक को गंभीर हालत में जोधपुर किया रेफर। accident के लिए चित्र परिणामaccident के लिए चित्र परिणाम