रविवार, 22 नवंबर 2015

अहमदाबाद।PM मोदी के बचाव में आगे आएं आडवाणी, बोले- अच्छे दिन आने में लगेगा वक्त



अहमदाबाद।PM मोदी के बचाव में आगे आएं आडवाणी, बोले- अच्छे दिन आने में लगेगा वक्त


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बिहार चुनाव के पराजय के बाद मोर्चा खोलने वाले भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य तथा वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मोदी सरकार की दिशा सही है।

अच्छे दिन आने में लगेगा वक्त

आडवाणी ने शुक्रवार को अहमदाबाद महानगरपालिका चुनाव में मतदान के बाद कहा कि सरकार की दिशा सही है और कोई भी व्यवस्था पूरी तरह ठीक होने में समय लेती है। उनसे पूछा गया था कि मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था पर दाल की कीमत 200 रूपये प्रति किलो के आसपास है और महंगाई में खासी बढोत्तरी हो गई है। वयोवृद्ध भाजपा नेता ने मोदी के बचाव का रूख अख्तियार किया।

बिहार के नतीजों से पार्टी में चेतना

यह पूछे जाने पर कि हाल मे बिहार चुनाव में भाजपा की करारी पराजय के बाद गुजरात के स्थानीय चुनावों में वह कैसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, आडवाणी ने कहा कि इससे पार्टी के समर्थकों में चेतना बढ़ी है और उन्होंने कोई कमी नहीं रह जाने के लिए कमर कसी है और इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा यह खुशी की बात है कि मोदी आज प्रधानमंत्री हैं और उनकी अगुवाई में पूर्व में गुजरात विधानसभा और लोकसभा में जैसी जीत पार्टी को मिली है वैसी ही जीत स्थानीय चुनाव में भी पार्टी को मिलेगी तो उन्हें प्रसन्नता होगी।

स्थानीय चुनाव के नियमों में बदलाव का किया स्वागत

उन्होंने गुजरात स्थानीय चुनाव में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत सीटें आरक्षित करने तथा सांसदों को मतदान का अधिकार दिए जाने जैसे बदलावों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें बदली हुई व्यवस्था के तहत यहां मतदान कर बहुत खुशी हुई है।

बिग ब्रेकिंग। बाड़मेर सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत ,पांच घायल

बिग ब्रेकिंग। बाड़मेर सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत ,पांच घायल 


बाड़मेर बाड़मेर चोहटन रोड पर स्थित सनाऔ गांव की सरहद के पास एक तूफ़ान वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार तीन लोगो की मौके पर मौत हो गयी वाही  घायल हो गए ,घायलो को चोहटन अस्पताल ले गए जिसमे तीन की स्थति गंभीर होने के कारण बाड़मेर अस्पताल उप्प्चार के लिए रेफर किया। विस्तृत जानकारी और शिनाख्त होना शेष हैं 

बालासोर, ओडिशा Make In India का कमाल, एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण



बालासोर, ओडिशा Make In India का कमाल, एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण


भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का रविवार सुबह ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप से सफलता पूर्वक परीक्षण किया।

आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल का सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपण किया गया। जब की एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया।

इंटरसेप्टर मिसाइल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हवा में 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर इस मिसाइल ने इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया। यह परीक्षण स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति की इंटरसेप्टर मिसाइल के प्रभावशीलता के निरीक्षण करने के लिए किया गया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और आईटीआर के वैज्ञानिक इस परीक्षण के गवाह बने। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जो इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।

पीएम मोदी का विश्व को आह्वान, 'आतंकवाद को हराने के लिए नई रणनीति बनाएं'



कुआलालंपुर।पीएम मोदी का विश्व को आह्वान, 'आतंकवाद को हराने के लिए नई रणनीति बनाएं'


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से मुकाबले के लिए नए वैश्विक संकल्प के साथ नई रणनीति बनाने पर जोर देते हुए रविवारको कहा कि किसी भी राजनीतिक विचार, धन और हथियारों से आतंकवादी संगठनों को फलने फूलने का मौका नहीं दिया जा सकता है।

मोदी ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एकजुट होने, परस्पर साइबर एवं समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बल दिया और दक्षिण चीन सागर में पुराने रुख को दोहराते हुए भारत एवं बंगलादेश की समुद्री सीमा के विवाद को सुलझाने का सुझाव दिया।

मोदी ने यहां 10वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरूआत आतंकवाद के मुद्दे से की। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में आतंकवाद को एक दूर दराज की समस्या के रूप में देखा करते थे।मोदी ने यहां 10वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरूआत आतंकवाद के मुद्दे से की। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में आतंकवाद को एक दूर दराज की समस्या के रूप में देखा करते थे।

लेकिन पेरिस, अंकारा, बेरुत और माली में बर्बर आतंकवादी हमलों और मिस्र में रूसी विमान को मार गिराना, हमें याद दिलाता है कि इस बुराई की काली छाया हमारे समाज पर और पूरी दुनिया पर पड़ रही है। वे सब जगह से लोगों को भर्ती कर रहे हैं और सभी जगह हमले के निशाने भी तय कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आतंकवाद से लडऩे के लिए नए वैश्विक संकल्प और नयी रणनीतियां बनानी होगीं तथा किसी भी राजनीतिक विचार से उसे संतुलित करने का प्रयास छोडऩा होगा। किसी भी देश को आतंकवाद का इस्तेमाल या समर्थन नहीं करना चाहिए। आतंकवादी संगठनों के बीच कोई फर्क नहीं हो सकता। उनकी कोई पनाहगाह नहीं हो सकती। उन्हें कहीं से भी धन ना मिल पाए और ना ही कहीं से हथियारों की आपूर्ति। उन्होंने कहा कि हमें इसके साथ अपने समाज के अंदर और युवाओं के साथ भी काम करना होगा।

जयपुर।दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या



जयपुर।दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या


करधनी थाना इलाके में शनिवार दिनदहाड़े किसी ने महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना देर रात मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर निवारू रोड निवासी मुकेश बैरवा नवरात्रा से अपनी पत्नी के प्रेम (25) यहां पर किराए से रहने आया था।

वह शनिवार को मजदूरी करने लक्ष्मी नगर में गया था। शाम 6.30 बजे वापस लौटा तो उसकी पत्नी मकान में लहुलुहान स्थिति में पड़ी थी। इस पर मुकेश ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों को दी। इस पर मृतका के पीहर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद रात करीब 12.55 बजे पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकेश बैरवा की प्रेम से शादी करीब पांच साल पूर्व हुई थी। मुकेश मूलत: बांदीकुई दौसा का रहने वाला है। प्रेम का किसी धारदार हथियार से गला काटा हुआ था और उसका शव पर्स पर पड़ा मिला। मृतका के पति द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जयपुर रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी को पुलिसकर्मी ने थाने में जड़ा थप्पड़



जयपुर रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी को पुलिसकर्मी ने थाने में जड़ा थप्पड़

जयपुर के सदर थाने की पुलिस अब रिपोर्ट दर्ज करवाने पर थप्पड़ मारती है। सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी पर पुलिसकर्मी ने थाने में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

मकान विवाद के चलते प्रार्थी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने गया था। पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी नगर के जगन्नाथपुरी के रहने वाले कुशाल चंद्र और सिपाही सुरेश गुर्जर के बीच किराए के मकान को लेकर आपसी विवाद चल रहा हैं।

विवाद के चलते और अपने मकान में रह रहे सिपाही की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थी सदर थाना पहुंचा जहां पर थाने पर आते ही सिपाही ने कुशाल को थप्पड़ जड़ दिया।

प्रार्थी के सिपाही की शिकायत करने के बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए थाने में सिपाही को बुलाया था जिसके आने का इंतजार करने के लिए प्रार्थी थाने में ही बैठा था।

थाने में आते ही सिपाही कुशाल को देख आग बबूला हो गया और उस पर एक के बाद एक 2 थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही सुरेश गुर्जर अभी रसाला में तैनात हैं। पुलिस ने शिकायत पर सिपाही के खिलाफ धारा 341 और 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

शनिवार, 21 नवंबर 2015

उदयपुर आपसी विवाद में भाई को मौत के घाट उतारा

उदयपुर आपसी विवाद में भाई को मौत के घाट उतारा


उदयपुर. पानरवा थानान्तर्गत सरवण में गुरुवार शाम आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने चचेरे भाइयों पर हमला कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई। सुबह कोटड़ा डीएसपी सहित पानरवा एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस समझाइश के साथ अंतिम संस्कार तक गांव में रही। पानरवा थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि सरवण निवासी मगन सिंह (48) पुत्र चतर सिंह सिसोदिया बीती शाम अपने चचेरे भाई मकान सिंह के साथ घर जा रहा था। सरवण नदी के किनारे इनकी लक्ष्मण लाल डामोर के साथ कहासुनी हो गई। लक्ष्मण और उसके साथी शांति लाल, धनराज व रमेश कुमार ने दोनों से मारपीट कर दी। शांति लाल ने मगन सिंह के सिर पर लोहे के औजार से वार कर दिया। फिर सभी हमलावर फरार हो गए। परिजन मगन सिंह को पानरवा थाने ले गए और मारपीट की रिपोर्ट देने के बाद सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे झाड़ोल रेफर कर दिया, लेकिन लाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव लौट गए। देर रात सूचना मिलते ही थानाधिकारी भंवर सिंह जाप्ता लेकर सरवण पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को संभावित तनाव की जानकारी दी। सुबह डीएसपी यादराम, मांडवा प्रशिक्षु थानाधिकारी अरुण सिंह भी जाप्ता लेकर आ गए। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया। निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने पर सहमति जताई। दोपहर बाद पुलिस की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार किया गया।

जोधपुर एयरफोर्स के सिपाही ने पत्नी पर उड़ेला केरोसिन, लगाई आग



जोधपुर एयरफोर्स के सिपाही ने पत्नी पर उड़ेला केरोसिन, लगाई आग


डांगियावास थाना क्षेत्र के खारी खुर्द गांव में एयरफोर्स के एक सिपाही ने अपनी पत्नी पर केरोसिन उड़ेलकर उसको आग लगा दी।

गंभीर हालात में पत्नी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने पति के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

डांगियावास थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि खारी खुर्द निवासी कूकी देवी की शादी सुरेश जाट के साथ हो रखी है। उसका पति सुरेश एयरफोर्स में सिपाही है। पति-पत्नी में पिछले कई दिनों से अनबन चल रही है। 19 नवम्बर को शाम को उसके पति ने पत्नी कूकी देवी पर केरोसिन उड़ेल दिया और आग लगा दी। इससे वह गंभीर झुलस गयी।

महिला ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में अपने पति द्वारा केरोसिन डालकर जलाने का खुलासा किया है। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सवाईमाधोपुर खेतों में पहुंची कलक्टर



सवाईमाधोपुर खेतों में पहुंची कलक्टर


जिला कलक्टर आनंदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरा एवं जड़ावता का निरीक्षण किया।

इस दौरान खेतों में पहुंचकर भी वाटर शेड योजनाओं की जानकारी की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरा में एएनएम को यूनिफॉर्म में रहने एवं सफाई रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने आरसीएच रजिस्टर, डिलीवरी रजिस्टर की जांच, ब्लड प्रेशर मशीन की जांच कर रजिस्टरों को अपडेट करने एवं अधिक से अधिक प्रसव कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर आनंदी ने स्वयं खेतों पर जाकर निरीक्षण किया।

इस दौरान जड़ावता में मेड़बन्दी, खेती, अजोला घास एवं पानी आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जल स्वावलम्बन में लिए गए गांवों की जानकारी के साथ टीम गठित कर ग्राम पंचायत में वाटर स्ट्रक्चर या चेकडेम बनाने के निर्देश दिए।

जलदाय एवं कृषि विभाग अधिकारियों ने बताया कि गांव में 1 लाख 29 हजार रुपए की मेड़बन्दी, 6 7 हजार रुपए की 3 सोलर लाइट एवं 1 पानी टंकी बनाए जानकारी दी।