शनिवार, 21 नवंबर 2015

उदयपुर आपसी विवाद में भाई को मौत के घाट उतारा

उदयपुर आपसी विवाद में भाई को मौत के घाट उतारा


उदयपुर. पानरवा थानान्तर्गत सरवण में गुरुवार शाम आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने चचेरे भाइयों पर हमला कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई। सुबह कोटड़ा डीएसपी सहित पानरवा एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस समझाइश के साथ अंतिम संस्कार तक गांव में रही। पानरवा थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि सरवण निवासी मगन सिंह (48) पुत्र चतर सिंह सिसोदिया बीती शाम अपने चचेरे भाई मकान सिंह के साथ घर जा रहा था। सरवण नदी के किनारे इनकी लक्ष्मण लाल डामोर के साथ कहासुनी हो गई। लक्ष्मण और उसके साथी शांति लाल, धनराज व रमेश कुमार ने दोनों से मारपीट कर दी। शांति लाल ने मगन सिंह के सिर पर लोहे के औजार से वार कर दिया। फिर सभी हमलावर फरार हो गए। परिजन मगन सिंह को पानरवा थाने ले गए और मारपीट की रिपोर्ट देने के बाद सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे झाड़ोल रेफर कर दिया, लेकिन लाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव लौट गए। देर रात सूचना मिलते ही थानाधिकारी भंवर सिंह जाप्ता लेकर सरवण पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को संभावित तनाव की जानकारी दी। सुबह डीएसपी यादराम, मांडवा प्रशिक्षु थानाधिकारी अरुण सिंह भी जाप्ता लेकर आ गए। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया। निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने पर सहमति जताई। दोपहर बाद पुलिस की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें