रविवार, 22 नवंबर 2015

जयपुर रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी को पुलिसकर्मी ने थाने में जड़ा थप्पड़



जयपुर रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी को पुलिसकर्मी ने थाने में जड़ा थप्पड़

जयपुर के सदर थाने की पुलिस अब रिपोर्ट दर्ज करवाने पर थप्पड़ मारती है। सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए प्रार्थी पर पुलिसकर्मी ने थाने में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

मकान विवाद के चलते प्रार्थी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने गया था। पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी नगर के जगन्नाथपुरी के रहने वाले कुशाल चंद्र और सिपाही सुरेश गुर्जर के बीच किराए के मकान को लेकर आपसी विवाद चल रहा हैं।

विवाद के चलते और अपने मकान में रह रहे सिपाही की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थी सदर थाना पहुंचा जहां पर थाने पर आते ही सिपाही ने कुशाल को थप्पड़ जड़ दिया।

प्रार्थी के सिपाही की शिकायत करने के बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए थाने में सिपाही को बुलाया था जिसके आने का इंतजार करने के लिए प्रार्थी थाने में ही बैठा था।

थाने में आते ही सिपाही कुशाल को देख आग बबूला हो गया और उस पर एक के बाद एक 2 थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही सुरेश गुर्जर अभी रसाला में तैनात हैं। पुलिस ने शिकायत पर सिपाही के खिलाफ धारा 341 और 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें