शनिवार, 21 नवंबर 2015

जालंधर।BSF ने बरामद की 1 अरब 5 करोड़ रुपए की हेरोइन



जालंधर।BSF ने बरामद की 1 अरब 5 करोड़ रुपए की हेरोइन


सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में फीरोजपुर सेक्टर की अग्रिम चौकी गज्ज्ला के क्षेत्र से एक अरब पांच करोड़ रुपए की 21 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ की 191वीं बटालियन के जवानों ने एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 5 कारतूस तथा 12 बोर राइफल के चार खाली कारतूस भी बरामद किए। बीएसएफ ने पंजाब के साथ लगी सीमाओं से इस वर्ष अब तक 15 अरब 80 करोड़ रुपए की 316 किलो 473 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने बताया कि पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब फ्रंटियर के सभी सेक्टरों में मादक पदार्थों की तस्करी तथा असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ तथा प्रतिरक्षा गुप्तचर पुलिस, खेमकरण के सतर्क जवानों ने सीमा पर लगी कटीली बाड़ के पास कुछ हलचल देखी। उन्होंने देखा कि कुछ तस्कर एक प्लास्टिक पाइप के सहारे हेरोइन के पैकेट भारतीय सीमा में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। जवानों के ललकारने पर उन्होने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन तस्कर हेरोइन के 21 पैकेट फेंक कर भागने में सफल रहे। कटारिया ने बताया कि पिछले 11 महीनों में बीएसएफ ने 316 किलो 473 ग्राम हेरोइन, पांच लाख 32 हजार रुपए के विदेशी नोट, 35 किलो अफीम का चूरा, 16 हथियार, 22 मैगजीन, 280 कारतूस, 15 पाकिस्तानी मोबाइल, 25 पाक सिम कार्ड और 11 सिम सहित सात भारतीय मोबाइल और सिम सहित एक बंगलादेशी मोबाइल बरामद किए हैं। इस वर्ष अब तक तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों, तीन पाकिस्तानी तस्करों, चार भारतीय तस्करों तथा 50 लोगों को भारतीय सीमा पार करते हुए पकड़ा गया है।







कोलकाता।हैवानियत: गैंगरेप के बाद 10वीं छात्रा की गला घोंट कर की हत्या



कोलकाता।हैवानियत: गैंगरेप के बाद 10वीं छात्रा की गला घोंट कर की हत्या


पश्चिम बंगाल में फिर 10 वीं कक्षा की एक छात्रा हैवानियत की बलि चढ़ गई है। हवस के भेडिय़ों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की गला घोंट कर हत्या कर दी। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना शुक्रवार शाम दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में घटी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार छात्रा शुक्रवार शाम जब ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी कुछ युवकों ने उसे दबोच लिया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। फिर उसकी हत्या कर दी। सूर्यास्त के बाद जब वे छात्रा का शव तालाब में फेंकने की कोशिश कर रहे थे, लोगों ने देख लिया। लोगों को देख आरोपी शव को छोड़ कर भागने लगे। लोगों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया।

जब लोगों ने सख्ती से गोपाल हाजरा नामक आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म के बाद पीडि़ता की हत्या का गुनाह कबूल लिया। निर्मम वारदात से भड़के लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

गोपाल के घर से पीडि़ता का दुपट्टा बरामद किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं? का पता चल पाएगा।

गिरफ्तार आरोपी हिरासत में है। उससे पूछताछ कर बाकी आरोपियों के नाम व पता जानने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ के नाम मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना से इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

बाड़मेर में बॉर्डर तक पहुंचा ब्रिटिश नागरिक, बीएसएफ ने पकड़ा


बाड़मेर में बॉर्डर तक पहुंचा ब्रिटिश नागरिक, बीएसएफ ने पकड़ा
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में शनिवार को बिना अनुमति घूमते हुए एक विदेशी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानों (बीएसएफ) ने हिरासत में ले लिया.
हालांकि, बीएसएफ ने हिरासत में लिए गए नागरिक को पूछताछ के बाद गिराब थाना पुलिस को सौंप दिया.
दरअसल, इंग्लैंड निवासी विदेशी नागरिक एटोनी पुंगलिया मोटरसाइकल पर रास्ता भटक कर सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे पकड़ कर गिराब थाना पुलिस को सौंप दिया.
गिराब थाना पुलिस विदेशी नागरिक को हिरासत मे लेकर बाड़मेर पहुंची, जहां उससे विभिन्न सुरक्षा एंजेसियां ने पूछताछ की.
हालांकि विदेशी युवक ने सुरक्षा एंजेसियों को पूछताछ मे बताया है कि उसे सीमावर्ती क्षेत्र की जानकारी नहीं थी. इसलिए रास्ता भटक कर यहां तक पहुंच गया था.
गौरतलब है की सीमावर्ती क्षेत्र मे प्रशासन की बिना अनुमति के कोई भी विदेशी नागरिक नहीं घूम सकता है. इससे पहले विदेशी नागरिकों को सीमावर्ती क्षेत्र मे जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है. फिलहाल विदेशी युवक के पास लेपटॉप और कैमरा मिला है, जिसमें भी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. सुरक्षा एजेंसियों ने जांच करने के बाद उसे छोड़ दिया है.

जैसलमेर आनंदपाल और जोधपुर जेल से भागे मांगीलाल को लेकर दबिशें

जैसलमेर आनंदपाल और जोधपुर जेल से भागे मांगीलाल को लेकर दबिशें 
जैसलमेर : जैसलमेर पुलिस का सघन तलाशी अभियान, हर आने

जाने वाले वाहन की हो रही है जाँच, आनंदपाल की तलाश

और जोधपुर जेल से भागे मांगीलाल को लेकर हो रही है

तलाशी, जैसलमेर में प्रवेश व बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर

पुलिस का डेरा, बिना जाँच के नहीं आने जाने दिया जा

रहा कोई वाहन।

सांचौर- ट्रेलर से टकराई बाइक हादसे में एक युवक की मौत

सांचौर- ट्रेलर से टकराई बाइक  हादसे में एक युवक की मौत



जालोर जिले के सांचोर उप खंड मुख्यालय पर एक ट्रोलर के बाइक से टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी ,ट्रेलर से टकराई बाइकहादसे में एक युवक की मौत  धमाणा निवासी बताया जा रहा है मृतकरणोदर गांव के पास हुआ हादसा ।पुलिस पहुंची मौके पर

गोपालराम जी महाराज के देवलोक गमन पर श्र्द्धांजलि सभा 8.30 बजे

गोपालराम जी महाराज के देवलोक गमन पर श्र्द्धांजलि सभा 8.30 बजे 


बाड़मेर परम पूजनीय 1008 स्वामी गोपालराम जी महाराज के दिनांक 19-11-2015 को नागौर (बंडली) में देवलोक गमन तथा 21-11-2015 को समाधी हो जाने के उपलक्ष में रविवार दिनांक 22-11-2015 को 8.30 बजे प्रात: स्थानीय हनुमान मंदिर जटिया समाज के संत रविदास सभा भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी ,जिसमे सन्त रविदास सत्संग मंडल के सभी पदाधिकारी सद्स्य्गण एंव जटिया समाज के प्रबुत्जन उपस्थित रहेंगे सभी से सादर निवेदन है की 8.30 बजे प्रात: समय का ध्यान रखते हुए उचित समय पर सभी उपस्थित रहे 

बाड़मेर,परिवेदनाआंे का निस्तारण,आमजन को राहत के निर्देष,जिला कलक्टर ने किया विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित



बाड़मेर,परिवेदनाआंे का निस्तारण,आमजन को राहत के निर्देष,जिला कलक्टर ने किया विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित

बाड़मेर, 21 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शुक्रवार रात्रि मंे कुंदनपुरा मंे जन सुनवाई एवं सेड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल मंे आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कुछ मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए गए।

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल के जरिए राज्य सरकार की मंषा आमजन को विकास योजनाओं से लाभांवित करने के साथ उसकी समस्याआंे का समाधान करना है। ऐसे मंे संबंधित अधिकारी प्रयास करें कि आमजन को अधिकाधिक राहत मिले। उनकी समस्याआंे का यथासंभव कम समय मंे समाधान हो। इससे पहले कुंदनुपरा मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को अपेक्षित कार्यवाही कर समस्या समाधान के निर्देष दिए। सेड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणांे मंे एसबीबीजे की शाखा मंे कम स्टाफ के चलते भुगतान एवं अन्य कार्य संपादित करने मंे देरी होने की समस्या रखी। इस पर संबंधित बैंक अधिकारियांे को अतिरिक्त कार्मिक लगाने एवं इसके लिए उच्च प्रबंधन को अवगत कराने के निर्देष दिए गए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्मित कराई गई सड़कांे के गारंटी अवधि मंे क्षतिग्रस्त होने के मामले मंे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। रात्रि चैपाल मंे भंवार ग्राम पंचायत के करीब 80 लोगांे के आधार कार्ड एवं भामाषाह कार्ड मंे फिंगर प्रिंट संबंधित प्रकरण मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। पेयजल संबंधित समस्याआंे के निस्तारण के लिए अधिषाषी अभियंता भरतसिंह को निर्देषित किया गया कि अल्प समय मंे निस्तारित होने वाली समस्याआंे का ग्रामीणांे के साथ मौके पर जाकर समाधान करें। साथ ही जिन मामलांे मंे देरी लगने अथवा संसाधनांे की कमी हो उनके बारे मंे प्रोजेक्ट बनाकर आवष्यक कार्यवाही कराएं। रात्रि चैपाल के दौरान करीब 45 प्रकरणांे मंे से कुछ का मौके पर निस्तारण करने के साथ अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इस दौरान बिजली,पानी, सड़क, चिकित्सा सुविधा संबंधित समस्याएं ग्रामीणांे ने रखी। रात्रि चैपाल के दौरान सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान पदमाराम मेघवाल, सरपंच के साथ विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भामाषाह का सम्मानः कुंदनपुरा मंे जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने भामाषाह दोस मोहम्मद को सम्मानित किया। इन्हांेने ग्राम पंचायत भवन के लिए ढाई बीघा जमीन दान की थी।




जिला कलक्टर ने किया विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित

बाड़मेर, 21 नवंबर। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शनिवार सुबह रासीमावि लालाणियो की ढाणी मंे पहुंचकर विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित किया। उन्हांेने विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर को भी जांचा।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा शनिवार सुबह रासीमावि लालाणियो की ढाणी मंे पहुंचे। उन्हांेने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियांे से सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयांे संबंधित सवाल पूछे। उन्हांेने विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करके उसके अनुरूप मेहनत करें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्लानिंग बनाने की जरूरत जताते हुए नेहरा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाआंे मंे सफलता के लिए दसवीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस दौरान उन्हांेने विद्यालय के षिक्षकांे से षिक्षण गतिविधियो की जानकारी ली।

बाड़मेर, अधूरे कार्याें को पूर्ण कराने के साथ अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंः नेहरा



बाड़मेर, अधूरे कार्याें को पूर्ण कराने के साथ अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंः नेहरा

बाड़मेर, 21 नवंबर। विभिन्न विकास योजनाआंे के अधूरे कार्याें को पूर्ण करने के साथ मनरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिक नियोजित किए जाएं। नए कार्याें की स्वीकृति के लिए ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2015 के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कलेक्ट्रेट कांफे्रस हाल मंे शनिवार को जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत चार गांवांे के विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाएं। इसमंे मौजूदा संसाधनांे एवं आवश्यकता संबंधित विवरण शामिल किया जाए। उन्हांेने कहा कि इसमंे साफ्ट एक्टिविटी के रूप मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण, मार्केटिंग, वर्क शेड निर्माण संबंधित गतिविधियांे को शामिल किया जा सकता है। नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के वर्ष 2016-16 की वार्षिक कार्य योजना के लिए निर्धारित प्रारूप मंे बेस लाइन सर्वे करवाएं। यह सर्वे बीस किमी के दायरे में किया जाना है। बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं अन्य विकास योजनाआंे के अधूरे कार्याें का पूर्ण विवरण, मौजूदा स्थिति एवं कार्य पूर्ण होने की स्थिति मंे उपयोगिता अथवा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नेहरा ने इंट्रीग्रेटेड वर्क मोनेटरिंग सिस्टम के जरिए विकास अधिकारियांे एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियांे को विकास कार्याें की मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत मस्टररोल पारित करवाने के साथ कार्यक्रम अधिकारी समय पर भुगतान संबंधित आदेश पारित करें।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त पंचायत समितियांे मंे श्रमिक नियोजन बढ़ाया जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। इस दौरान पंचायत समितिवार श्रमिक नियोजन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के बेकलाग को पूर्ण करने के लिए अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कार्य स्वीकृत होना चाहिए। अगर किसी ग्राम पंचायत मंे कार्य स्वीकृत नहीं है तो उसके लिए प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि मस्टररोल जारी होने के बाद वर्क साइट से खाली वापिस नहीं आना चाहिए। समीक्षात्मक बैठक के दौरान सांसद क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पंचायत समिति भवन, ग्राम पंचायत भवन तथा ग्राम पंचायत स्तर पर खाद्य गोदाम, आंगनबाड़ी बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, लेखाधिकारी ताराचंद चैहान समेत विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएः समीक्षात्मक बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने ग्राम पंचायतांे की ओर से बिछाई जाने वाली पाइप लाइनांे की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि पाइप बिछाते समय इसका तकनीकी परीक्षण भी नहीं कराया जाता है। इस पर जिला कलक्टर नेहरा ने जलदाय विभाग के अनापति प्रमाण पत्र के बिना किसी तरह का पाइप लाइन संबंधित कार्य स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने के साथ पाइपांे की इंजीनियरिंग कालेज से जांच कराई जाए।

अधूरे कार्य पूर्ण करने के निर्देशः बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2009-10 के अधूरे कार्य नवंबर तथा वर्ष 2010-11 के अधूरे कार्य दिसंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

ग्रामीण कार्य निर्देशिका के अनुसार प्रस्ताव भेजेः ग्रामीण विकास योजनाआंे के स्वीकृति के लिए भेजे जाने वाले प्रस्ताव ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2015 के अनुसार भिजवाने के निर्देश दिए गए। ताकि समय पर कार्याें की स्वीकृतियां जारी की जा सके। ग्रामीण कार्य निर्देशिका ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है।

अटल सेवा केन्द्र खुले रखने के निर्देशः बैठक के दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से पाबंद करें कि अटल सेवा केन्द्र खुले रहे। साथ ही अटल सेवा केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाआंे का लाभ ग्रामीणों को मिले।

बाड़मेर सरहदी क्षेत्रो में परिवार कल्याण शिविरो को मिला जोरदार रेस्पोंस ,बिष्ट ने देखि व्यवस्थाएं

बाड़मेर सरहदी क्षेत्रो में परिवार कल्याण शिविरो को मिला जोरदार रेस्पोंस ,बिष्ट ने देखि  व्यवस्थाएं 
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

साता में चल रहे परिवार कल्याण कैंप का निरिक्षण किया, केम्प में आवश्यक

व्यवस्था सुचारू पाई गई | 

आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे की प्रगति

हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागलिया, गंगासरा में आशा सहयोगिनि एवं

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक ली गई | डॉ बिस्ट ने प्राथमिकता से

आरोग्य राजस्थान के संबंध मे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, परिवार कल्याण

कैंपों मे अधिक से अधिक नसबंदी के लिये महिलाओं व पुरुषों को प्रेरित कर

लाने के लिये कहा गया | पीपीआईयुसीडी के संबंध मे जानकारी दी एवं उन

गर्भवती महिलाओं को प्रथम एएनसी जाँच के दौरान ही पीपीआईयुसीडी की

जानकारी व प्रेरित करने के लिये निर्देशित किया गया | कुपोषित बच्चों के

प्रोग्राम मे सही तरिके से चिनिहिकरण करने पश्चात कार्यक्रम को सफल व

सही तरिके से क्रियानिव्ती करने के लिये कहा गया | चिकित्सा अधिकारी को

अयोग्य सामान की नीलामी प्रक्रिया करने के लिये आदेश दिये व स्टोर

वेरिफ़िकेशन तत्काल करने के निर्देश दिये | साता कैंप की व्यवस्थाएँ

संतोषजनक पाई गई, टेनट, पानी के केम्पर, दरिया की आवश्यक व्यवस्था पाई

गई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगलिया मे दवाईया का स्टोर अव्यवस्थित

पाया गया स्टोर प्रभारी को सही ढंग से रखने के लिये निर्देशित किया गया |

फिल्ड विजिट के दोरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य

केन्द्र, आगनवाडी केन्द्र पर कार्यरत समस्त स्टाफ को आरोग्य राजस्थान के

सर्वे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया |