शुक्रवार, 20 नवंबर 2015

जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरें

जलोरनामा जालोर जिले की आज की खबरें 

राजस्थान मेडिकेयरी रिलीफ सोसायटी की बैठक 23 को
जालोर 20 नवम्बर -राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय जालोर की नियमित बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को सायं 6 बजे सामान्य चिकित्सालय के कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

अजजा के 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 20 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 2 व्यक्तियों को 45 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए केरिया निवासी मफाराम पुत्रा उदाराम जाति भील व जालोर निवासी गणपतलाल पुत्रा सोनाराम जाति भील को अनुसूचित जनजाति कल्याण मद से प्रत्येक को 22 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
जालोर 20 नवम्बर -जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के अन्तर्गत जालोर उपखण्ड की ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जालोर पंचायत समिति के वीसी हाॅल में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई की उपस्थिति में आयोजित हुई।

प्रतियोगिता प्रभारी व जालोर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जगदीश रामावत ने बताया कि युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार राज्य युवा नीति व राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनके सर्वांगाीण विकास के लिए 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग की युवा पीढी को सक्षम मंच प्रदान करने के लिए अन्तर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 के सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन पत्रा ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति जालोर एवं नगरपरिषद के सामने जालोर के सामने वेदाग्रनी कला एवं सांस्कृतिक संस्था से प्राप्त किये जा सकेंगे तथा भरे हुए आवेदन पत्रा 24 नवम्बर तक उक्त दोनों स्थानों पर जमा करवाये जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लोक नृत्य (सामूहिक), लोक गायन (सामूहिक), नाटक, क्लासिकल एकल गायन, क्लासिकल डान्स, कथक भरत नाट्यम, क्लासिकल इन्सुमेन्टल सोलो (सितार, फ्लूट, वीणा, गिटार, तबला, मृदंग, हारमोनियम एवं आशु भाषण व चित्राकला) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं मंे प्रथम स्थान प्राप्त संभागी जिला स्तर पर एवं आगे की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

बैठक में विभिन्न विभागों व संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

संविधान दिवस पर जिला मुख्यालय पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जालोर 20 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिये गये जिनमें 26 नवम्बर को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट से नेहरू बालोद्यान तक 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की दौड आयोजित की जायेगी तथा हनुमानशाला से स्टेडियम तक 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दौड दौड आयोजित की जायेगी। 14 वर्ष से अधिक आयुु वर्ग की दौड में एनएसएस, एनसीसी, स्काउटिंग व अन्य विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, पुलिसकर्मी, नर्सेज कार्मिक व प्रशिक्षणार्थी व डाईट जालोर के शिक्षक प्रशिक्षणार्थी भी भाग लेंगे।

बैठक में विद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही महाविद्यालय स्तर पर भी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

ओरण की जमीन में बनाया जा रहा क्रेशर के लिए रास्ता जानकारी की बावजूद प्रसाशन मौन

ओरण की जमीन में बनाया जा रहा क्रेशर के लिए रास्ता जानकारी की बावजूद प्रसाशन मौन


ओम प्रकाश सोनी 
समदड़ी सिलोर ग्राम पंचायत के खसरा नम्बर 175/53 की 51 बीघा और खसरा नम्बर 175/45 की 207 बीघा ओरण की जमीन में अवैध रूप से एक पत्थर क्रेशर निर्माण के लिए ओरण की जमीन में वन सम्पदा को नष्ट कर रास्ता बनाया जा रहा है। वन सम्पदा व् पुरातत्व सम्पदा को सरक्षण देने के लिए काम कर रही इंटैक् संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह मान ने बताया कि स्थानीय प्रसाशन और वन विभाग को कल ही मामले की जानकारी देकर ओरण की सुरक्षित जमीन को खराब होने से बचाने की मांग की गयी थी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वन विभाग व् प्रसाशन दोनों ही इस मामले में क्रेशर मालिक को क्लीन चिट देने का प्रयास कर रहे है।

आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं-रिजवी मुफ्ती ए थर के उर्स में उमड़े अकीदतमन



आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं-रिजवी मुफ्ती ए थर के उर्स में उमड़े अकीदतमन

बाड़मेर 20 नवम्बर। दरूल उल्लूम अनवारे गोसिया का सालाना जलसा मुफ्ती ए थर

मुफ्ती वली मोहम्मद, नायमी का उर्स बड़ी अकीदत एतराम के साथ सेड़वा मैदान

में मनाया गया। इस जलसे में शेर ए हिन्द मुफ्ती, शेर मोहम्मद खान रिजवी

ने अपनी तकरीर में मोमिनों के दिलों में जोश पैदा कर दिया। हर तरफ से

सुबान अल्ला सुबान अल्लाह की सदा आ रही थी। नबी के दिवाने झुम झुम कर

नाराए तकबीर से पण्डाल गूंज उठा। मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर

मोहम्मद खान अवाम से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे इस्लाम ने अमन का

पैगाम दिया जो लोग जुल्म करते है और देहशतगर्दी कर इन्सान, इन्सान का खुन

बहाते है, उन लोगो का इस्लाम से कोई ताल्लुक नही। इस्लाम तो वतन से

मोहब्बत, पडोसी, गरीबो, मोहताजो, लाचारो की मदद करने का नाम ही इस्लाम

हैं। मेरे पैगम्बर इस्लाम के रास्ते में लोग काटे बिछा देते थे। कुडा

कर्कट डाल देते थे, अल्लाह का हुकम हुआ, ऐ मेरे प्यारे नबी, आ फरमादो तो

इन लोगो को दोनो पाहोडियो के बीच में आटे की चक्की की तरह पीस ले। मेरे

नबी ने फरमाया मैं पुरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आया हूं। यह जुल्म करते

रहे और मै। इन्हे माफ करता रहूं ये मेरा इस्लाम हैं।

कौमी एकता पर बोलते हुए कहा पैगम्बरे इस्लाम ने अमन शान्ति का पैगाम

दिया। अपने वतन से मोहब्बत करना ईमान का आधा हिस्सा हैं। हम सब आदम की

औलाद है। हम में कोई छोटा बड़ा नही, बडा वो है जो रब को ज्यादा याद करता

है और गरीबो, मजलूमों की हमेशा मदद करता है। इन्सानियत, भाईचारे और अपने

मूल्क के लिए हर वक्त कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। पीर सैयद

नूरूल्लाह शाह बुखारी ने अपनी तकरीर में कहा अल्लाह ने इन्सान के जरूरत

के मुताबिक दुनिया की तमाम नहमते बनाई और बन्दे को सिर्फ अल्लाह की ईबादत

के लिए बनाया। इसलिए पांच वक्त नमाज पढे, गरीबो, बेसहारो लोगो की मदद

करें, यही रास्ता है जो जन्नत तक ले जाता हैं। इस अवसर पर मौलाना ताज

मोहम्मद, जिलानी जमात के चीफ खलीफ मौलाना सखी मोहम्मद कादरी, मौलाना अयूब

असरफी मौलाना अली हसन, मौलान जान मोहम्मद, मौलाना बिलाल, मौलाना

कमालुदीन, सैयद भूरेशाह, सैयद गुलाम शाह, सैयद मीठन शाह, मुस्लिम

इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली, हासम खा समेजा सिहार, एडवोकेट

मुनवर अली सहित कई लोग मौजूद थे।

बाड़मेर आशा सहयोगिनियो को प्रेरणा /सुभकामना संदेश पत्र वितरण:- डॉ बिस्ट

बाड़मेर आशा सहयोगिनियो को प्रेरणा /सुभकामना संदेश पत्र वितरण:- डॉ बिस्ट


बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशा ज्योति योजनान्तर्गत

राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान में आशा सहयोगिनियो के शेक्षणिक

उन्नयन हेतु दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में जिले की 30 आशा सहयोगिनियो ने

प्रवेश लिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह

बिस्ट ने बताया की जिले से 15 आशा सहयोगिनी ने 10 कक्षा में एवं 15 आशा

सहयोगिनियो ने 12 कक्षा में आवेदन किया है | डॉ बिस्ट ने बताया की इन 30

आशा सहयोगिनियो के शिक्षा पर होने वाला व्यय निदेशालय जयपुर से वहन किया

जायेगा | श्रीमान विशिष्ठ शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय

स्वास्थ्य मिशन द्वारा हस्ताक्षरित प्रेरणा/शुभकामना पत्र जिला स्वास्थ्य

भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट, जिला

आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं डॉ ओ.

पी. शर्मा द्वारा वितरण किया गया | डॉ बिस्ट ने आरोग्य राजस्थान

स्वास्थ्य सर्वे में आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कार्य में और

प्रगति लेन हेतु जानकारी दी |




जिले की 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेड आशा कार्य करेगी :- बिस्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की

जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से अनुमोदित

8 आशा सहयोगिनी हेड आशा के रूप में कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी ने बताया की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

रतासर, दुदवा, गिडा, भियाड, अजित, आडेल, नेतराड एवं नगर में 8 आशा हेड

आशा के रूप में कार्य करेगी | इन आशा सहयोगिनियो को अपने नियमित कार्य के

अतिरिक्त हेड आशा का कार्य करना होगा, उक्त समस्त आशा सहयोगिनियो को

शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रशिक्षण दिया गया | हेड आशा के

कार्य आशा सुपरवाईजर के अनुरूप रहेगा |

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं
बाड़मेर, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाआंे को मनोनीत करेंगे। जल संरक्षण मंे योगदान करने वाली पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं अपने विस्तृत विवरण सहित सहमति पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय मंे जमा करवा सकती है।

अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के कार्याें के क्रियान्वयन के लिए कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठनांे, व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे, धार्मिक ट्रस्टांे, आमजन अपना सहयोग देने के साथ भागीदारी निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीएसआर के तहत कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं, ट्रस्ट को स्वतंत्रता होगी कि जिला कार्य योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए नियमांे एवं निर्देशानुसार किसी भी ग्राम विशेष की संपूर्ण कार्य योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियांे को स्वयं अपने स्तर पर क्रियान्वित कर सकेंगे। वे किसी भी संपूर्ण गांव और उसके कार्याें को गोद लेने के साथ विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन मंे स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक ट्रस्ट, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वित्तीय संसाधन जुटाने मंे योगदान देने के लिए अपनी सहमति तथा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि मुख्य जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाइट jalswavlamban.in पर उपलब्ध है।

बाड़मेरनामा बाड़मेर जिले की आज की ताज़ा खबरें

बाड़मेरनामा बाड़मेर जिले की आज की ताज़ा खबरें 

छीजत मंे कमी लाने वाले कार्मिकांे को सम्मानित करेगा डिस्काम
बाड़मेर, 20 नवंबर। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि मंे कमी लाने मंे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिस्काम कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने दो योजनाएं प्रारंभ की है।

जोधपुर डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि डिस्काम के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने दो प्रोत्साहन योजनाआंे को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत पहली प्रोत्साहन योजना मंे ओएंडएम उपखंडांे मंे तथा दूसरी विभाग मंे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियांे को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहली योजना ओ एण्ड एम सब डिवीजनों में कार्य करने वाले स्थाई कर्मचारियों एवं परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के लिए लागू होगी। जबकि ठेके पर सलाहकार,सुरक्षा गार्ड, स्वैच्छिक सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी सेवा से त्याग पत्र देने वाले, पार्ट टाइम एवं वर्ष के दौरान सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए यह योजना लागू नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि प्रोत्साहन राशि देने के लिए ओ एण्ड एम सब डिवीजनों के कर्मचारियों की उपलब्धि का निर्धारण समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि के लक्ष्यों के आधार पर होगा।

अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह का वेतनः अभियंता एवं कर्मचारियों को अधिकतम प्रोत्साहन राशि एक माह के मूल वेतन के बराबर जो मार्च 2016 में देय होगी दी जाएगी।

प्रोत्साहन राशि की गणनाः प्रोत्साहन राशि की गणना मार्च 2015 के बाद समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि को कम करने के लिए लक्ष्य की प्राप्ति के आधार पर की जाएगी। इस कार्य के लिए नियुक्त अंकेक्षण एवं तृतीय पक्ष के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।

विशेष प्रोत्साहन योजनाः डिस्कॅाम के 10 कर्मचारी जिन्होंने विभाग में उल्लेखीय सेवाएं दी है, उनको उल्लेखीय सेवाओं के लिए ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से एक ओर जहां डिस्कॅाम के घाटे में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

वायुसेना मंे भर्ती के लिए आवेदन 28 तक
बाड़मेर, 20 नवंबर। भारतीय वायु सेना मंे अप्रैल-मई 2016 मंे वायुसैनिकांे की तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदांे पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अविवाहिता युवा आन लाइन आवेदन कर सकते है। युवाआंे की आयु 1 अगस्त 1996 एवं 30 नवंबर 1999 के मध्य होनी चाहिए। आवेदन 28 नवंबर 2015 तक किए जा सकते है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आन लाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट आवेदन संबंधित दस्तावेजांे के साथ सीएएसबी नई दिल्ली भिजवाना होगा।




विद्यार्थियांे का नामांकन करवाने के निर्देश
बाड़मेर, 20 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे 0 से 18 वर्ष की आयु तक के समस्त बच्चांे एवं विद्यार्थियांे का शत-प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग मंे दिए गए निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2015 तक 0 से 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चांे का शत-प्रतिशत नामांकन किया जाना है। संबंधित शिक्षा अधिकरियांे को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित ग्राम पंचायत के सरकारी,गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चांे, विद्यार्थियांे का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आधार नामांकन करवाना सुनिश्चित करें।




विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक आज
बाड़मेर, 20 नवंबर। जिला परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अक्टूबर 2015 तक की प्रगति के संबंध मंे 21 नवंबर को प्रातः11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के प्रस्ताव, प्रत्येक योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति, पंचायतीराज की समस्त योजनाआंे मंे आदिनांक आवंटन राशि, आवंटन राशि, उपलब्ध राशि, कार्यवार स्वीकृति, वर्तमान स्थिति एवं अवशेष राशि की स्वीकृति जारी करने की कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बॉर्डर इलाकों में सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी है.



बॉर्डर इलाकों में सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी है.
बॉर्डर एरिया में सड़के बनने से यातायात तो सुगम होगा बल्कि जवानों के लिए भी किसी रामसेतु से कम नहीं होगा. अक्सर जवानों को बॉर्डर एरिया में गश्त के लिए आना जाना होता है. कई बार सीमा सुरक्षा बलों के जवानों को रेतीलें धोरों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जवान रेत में फंस जाते है और उससे निकलने में उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

लेकिन अब जब सड़क मार्ग बनाने को लेकर सड़क परिवहन विभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई है तो सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए यह किसी लाइफ लाइन से कम नही होगी. सड़क बनने के बाद जवान काफी कम समय में बॉर्डर की गश्त कर सकेंगे. सड़क की जरुरत सबसे ज्यादा किसी अप्रिय घटना के समय महसूस होती है जब जवानों को बेहद कम समय में बॉर्डर पर पहुंचना होता है.

4780 करोड़ आएगी लागत-



केन्द्रीय सड़क परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना के तहत तकरीबन 956 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत 4780 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. हालांकि अभी यह तय नही हो पाया है कि काम कब से शुरु होगा.

आठ सड़क मार्ग हुए है स्वीकृत-

बॉर्डर इलाके में आठ सड़क मार्ग स्वीकृत हुए हैं. जिनमे मुनाबाव(एनएच-25), सुंदरा-म्याजलार-धनाना- असूतरा-घोटारू-तनोट-किशनगढ़ (भारत-पाक बॉर्डर) 275 किलोमीटर, जैसलमेर (एनएच-11) भाडासर-रामगढ़-तनोट 121 किलोमीटर, जैसलमेर (एनएच-11) कानोड-घंटियाली-नाचना-चीनू-नोख 169 किलोमीटर, गागरिया (एनएच-25) बावरी कला-सेड़वा- लकड़ासर-बाखासर (भारत-पाक बॉर्डर) 125 किलोमीटर, बाडासर-सरकारीतला (भारत-पाक बॉर्डर) 84 किलोमीटर, नाचना-बाला (बाबला) 47 किलोमीटर, नाचना-भारेवाल 40 किलोमीटर, और जैसलमेर-म्याजलार 95 किलोमीटर सड़के शामिल है.आजादीके 68 साल बाद बॉर्डर की तारबंदी के आसपास बड़े स्तर सड़कों के जाल बिछाने की तैयारी है। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीमावर्ती गांवों में सड़कों का विस्तार महत्वपूर्ण मुद्दा है। सड़कों के विस्तार से सैन्य सुविधाओं में भी विस्तार होगा। केंद्र सरकार ने सरहदी गांवों में आठ नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।


हाल ही में राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत-पाक बॉर्डर पर 956 किमी. नवीन सड़क मार्ग के लिए 4780 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी है। सड़कों के निर्माण की एनएचएआई को दी गई है। आगामी 2-3 सालों में बाड़मेर-जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांवों में सड़कों का जाल बिछने वाला है। इसके लिए केंद्र राज्य सरकार ने सड़कों को बनाने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है। सड़कों के विस्तारीकरण से सैन्य वाहनों का आवागमन भी सुगम होगा। वर्तमान सीमावर्ती गांवों में सड़कें नहीं होने से सीमा सुरक्षा बल को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं यहां रहने वाले ग्रामीणों को भी यातायात की सुविधा नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार की इस पहल से सीमावर्ती गांवों में सड़कें बनने से लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही बॉर्डर पर किसी आपातकाल के समय में सैन्य वाहनों का आवागमन भी सुगम हो सकेगा।

बॉर्डर इलाके में बनेगी ये आठ सड़कें

क्रसं.सड़क मार्ग किमी. प्रोजेक्ट लागत

1.मुनाबाव(एनएच-25ई) सुंदरा-म्याजलार-धनाना-

असूतरा-घोटारू-तनोट-किशनगढ़ (भारत-पाक बॉर्डर) 275 1375

2. जैसलमेर (एनएच-11) भाडासर-रामगढ़-तनोट 121 605

3. जैसलमेर (एनएच-11) कानोड-घंटियाली-

नाचना-चीनू-नोख 169 845

4. गागरिया (एनएच-25ई) बावरी कला-सेड़वा-

लकड़ासर-बाखासर (भारत-पाक बॉर्डर) 125 625

5. बाडासर-सरकारीतला (भारत-पाक बॉर्डर) 84 420

6. नाचना-बाला (बाबला) 47 235

7. नाचना-भारेवाल 40 200

8. जैसलमेर-म्याजलार 95 475

कुल- 956 किमी. 4780 करोड़

{आजादी के बाद बॉर्डर इलाके में बिछेगा सड़कों पर बड़ा नेटवर्क

{सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सड़क मार्ग

{बॉर्डर इलाकों में बेहतरीन सड़क मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी

गुरुवार, 19 नवंबर 2015

बालोतरा विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

बालोतरा विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के लगाये आरोप
पुलिस उप अधीक्षक व पुलिस पहुची मौके पर
शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया मोर्चरी में
आरोपी बालाराम भील है पंचायत समिति सदस्य
मण्डली थाने के ढुंढाली गाँव का मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रारम्भ।

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर अधेड़ महिला ने की आत्महत्या

चौहटन(बाड़मेर)  अधेड़ महिला ने की आत्महत्या
चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर

अधेड़ महिला ने की आत्महत्या

घर में बने झोंपे में लगाया रस्सा से फंदा

परिजनों ने मानसिक संतुलन खराब होने की दी रिपोर्ट

आत्महत्या के समय घर में थी अकेली

पुलिस पहुंची मोके पर शव को लिया कब्जे में

शव का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम के बाद शव को किया परिजनों को सुपुर्द

चौहटन थाना के भीलड़ी गांव की घटना