सोमवार, 16 नवंबर 2015

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर,विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करेंः नेहरा

बाड़मेर, 16 नवंबर। समस्त विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करें। ताकि विकास योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे की प्रोगेस है, वे इसको गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि टीकाकरण की प्रतिशत बढाने के लिए विभागीय प्रयास किए जाए। उन्हांेने उद्योग विभाग के अधिकारियांे को बुनकर क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सृजन योजना, आर्टीजन परिचय पत्र वितरण एवं महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास,ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, गामीण क्षेत्रांे मंे चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम, अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे, बाल कल्याण, कच्ची बस्ती सुधार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्नत नस्ल गाय-भैंस के लिए ऋण संबंधित अनुदान आवेदन नहीं मिलने पर विभागीय निर्देशानुसार इसको अन्य ऋण मंे परिवर्तित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, आरसीएचओ खुशवंत खत्री समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विकास अधिकारियांे को भूखंड आवंटन संबंधित लक्ष्य देने के निर्देशः बैठक के दौरान पंचायतीराज संस्थाआंे की ओर से आवंटित किए जाने वाले भूखंडांे के मामलांे मंे प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर जिला कलक्टर नेहरा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इसके अनुरूप लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

सड़कांे की मरम्मत के साथ शिकायतांे के त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत के साथ नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर पानी,पानी बिजली समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि विभागीय अधिकारियांे को परिवादियांे की ओर से प्रस्तुत की जाने वाले शिकायतांे को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाकर निस्तारण करने की कार्यवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित होने समाचारांे के संबंध में विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराएं। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को हादसांे की रोकथाम के लिए ढीले तारांे को खिचवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मार्च माह तक डिस्काम से संबंधित कार्य संपादित करवा दिए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समस्त जीएलआरों की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर मंे विद्युत केबल बिछाने के एवज मंे नगर परिषद को राशि इस सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक के दौरान जलदाय एवं डिस्काम के अधिकारियांे को पानी की पाइप लाइन के उपर से विद्युत केबल हटाने के लिए समन्वित कार्यवाही करने के निर्देेश दिए गए। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि जिले मंे पेयजल के अवैध कनेक्शन के मामलांे मंे 221 कनेक्शन काटे गए है। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से पाबंद कराया जाएगा। इस दौरान नेहरा ने बाड़मेर शहर मंे स्टेशन रोड़ एवं अन्य वार्डाें मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए नगर परिषद अतिरिक्त संसाधनांे की मदद लें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत 1 लाख 4 हजार 896 लोगांे का सर्वे कर लिया गया है। इस सप्ताह मंे 2 लाख लोगांे का सर्वे कर लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि डेगू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए है। रूडिप के सुनील विश्नोई ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो गया है। शहर मंे सीवरेज के कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जा रहे है। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी सहायक नरसिंगाराम, रूडिप के सुनील विश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करेंः बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को पुराने वाहन एवं अनुपयोगी स्क्रेप को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर नेहरा ने समस्त विभागाध्यक्षांे को नाकारा वाहन एवं स्क्रेप निस्तारित करवाने का प्रमाण पत्र भी भिजवाने के निर्देश दिए।
चैराहों का सौन्दर्यीकरण करेंः बाड़मेर शहर के समस्त चैराहांे का सौन्दर्यीकरण करवाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए गए। चैराहांे पर विकास कार्य भी करवाए जाए। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे भी मुख्य दरवाजे पर सौन्दर्यकरण के लिहाज से पौधांे के गमले लगाने के निर्देश दिए गए।

जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली



जोधपुर किले की तोपें गरजी, छीतर महल में गूंजी थाली

मारवाड़ के राठौड़ राजवंश के 765 साल के इतिहास में 242 साल बाद यह पहला मौका है जब भाग्यशाली दादा अपने पोते को अपनी गोद में खिलाएगा। तत्कालीन महाराजा विजयसिंह ने सन 1773 में अपने पोते भीमसिंह को अपनी गोद में खिलाया था।

अब 242 साल बाद राजवंश के गजसिंह अपने पोते भंवरसा का मुंह देखने वाले राठौड़ वंश के दूसरे भाग्यशाली (पूर्व महाराजा) होंगे।

सुबह 10.15 बजे नई दिल्ली के निजी अस्पताल में शिवराजसिंह की पत्नी गायत्रीदेवी के पुत्र जन्म की सूचना मिलते ही किले में 101 तोपें छोड़कर व मिठाई वितरण कर जश्न मनाया गया। उम्मेद भवन में गजसिंह के साथ उनकी पत्नी हेमलता राज्ये व पुत्र शिवराज सिंह को बधाई देने वालों का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की गई।

केवल चार जन्म दिन सन 1250 में मारवाड़ राज्य के संस्थापक राव सीहा से आरंभ हुआ उत्तराधिकारी का क्रम काफी विचित्र रहा। करीब 8 सदियों में अधिकांश शासकों की अल्पायु में ही दिवंगत होने का इतिहास मिलता है। अब तक के इतिहास में 38 महाराजाओं ने मारवाड़ पर शासन किया।

मारवाड़ के 30 वें शासक महाराजा विजयसिंह (1752 से 1793 ) तक मारवाड़ के शासक रहे। उन्होंने अपने पौत्र महाराजा भीमसिंह (1793 से 1803 ) को गोद में खिलाया था। उन्ही के दूसरे पौत्र मानसिंह 1803 में मारवाड़ के शासक हुए। दोनों ही पौत्र के पुत्र नहीं होने के कारण अहमदनगर से महाराजा तख्तसिंह को गोद लिया गया जिन्होंने 1843 से 1873 तक मारवाड़ पर शासन किया।

उनके पुत्र जसवंत सिंह (द्वितीय ) ने 1873 से 1895 तक, सरदारसिंह ने 1895-1911, सुमेरसिंह 1911-1918, उम्मेदसिंह 1918 से 1947 एवं महाराजा हनवंत सिंह ने 1947 से 1952 तक रहे। महाराजा हनवंतसिंह ने अपने पुत्र गजसिंह के केवल चार जन्मदिन ही मना पाए थे। चौथी वर्षगांठ मनाने के बाद 26 जनवरी 1952 को महाराजा हनवंतसिंह की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन



हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आर्शीवाद के साथ मिलता है लोन

हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर ऐसे भी है, जहां देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ- साथ लोन भी मिलता है। ऐसे मंदिर शिम, सिरमौर, किन्नौर और लाहैल-स्पीति में है। ये परंपरा सदियो पुरानी है। इन जगहों पर जरूरतमंदों को आसानी से लोन मिल जाता है। ये लोग केवल एक साल के लिए ही दिया जाता है, जिसप पर सालान दो या तीन फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर लोग चुकाने वाली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं तो कई बार लोन माफ भी कर दिया जाता है।मंदिर के प्रबंधक निश्चित करते हैं कि लोन का आवेदन करने वाला वाकई ज़रूरतमंद है या नहीं। लोन देते वक्त ये नहीं देखा जाता कि ये लोग वापस भी लौट पाएगा या नहीं, क्योंकि ये आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और कोई भगवान को धोखा नहीं देगा।देवताओं की ओर से केवल नगद ही नहीं दिया जाता, बल्कि अनाज भी लोन के रूप में दिया जाता है। यहां नगद राशि को नगद के रूप में हीं चुकाना होता है और अनाज के बदले में अनाज ही वापस लिया जाता है।


जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू



जयपुर।Resurgent Rajasthan 2015: पर्यटन के क्षेत्र में हुए 37 एमओयू

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में सोमवार को 37 एमओयूज और साइन किए गए। रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् ये पर्यटन विभाग के एमओयूज का तीसरा चरण था। इससे पहले दो चरणों में 98 एमओयूज पर्यटन विभाग साइन कर चुका है।

राजधानी जयपुर के खासाकौठी में आयोजित एमओयू सेरेमनी में 2 हजार 347 करोड रूपए के एमओयूज साइन किए गए है। पर्यटन विभाग रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के तहत् अभी तक 139 एमओयूज साइन कर चुका है।

एमओयू सेरेमनी में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल और पर्यटन निदेशक अनिल चपलोत मौजूद रहे। इस मौके पर शैलन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के तहत हुए एमओयू प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगें।
a

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए 'लिव-इन रिलेशनशिप सम्मेलन' 22 को

 n
बुढ़ापे में सहारा और साथ चाहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. एक संस्था 'सीनियर सिटीजन लिव-इन-रिलेशनशिप सम्मेलन' आयोजित करने जा रही है, जिसमें करीब 300 पुरुष और 50 महिलाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है.

मैचमेकिंग सर्विस विना मूल्य-अमूल्य सेवा (VMAS) की ओर से यह सम्मेलन 22 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसमें 50 साल से लेकर 85 साल तक के पुरुष और महिलाएं हिस्सा ले रहे हैं. इसके पहले साल 2011 में ऐसा ही सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें कुल सात जोड़ों ने एक-दूसरे का साथ चुना.




VMAS के संस्थापक नातू पटेल ने कहा कि ज्यादा उम्र के लोगों के साथ मेल-जोल की परेशानी होने के साथ ही उनका परिवार भी बड़ा अहम मुद्दा होता है. उन्होंने बताया कि कुछ महीने लिव-इन-रिलेशनशिप में रहकर ये लोग तय करते हैं कि आगे उन्हें शादी के बंधन में बंधना है या नहीं.




आयोजक ने बताया कि सामाजिक स्थिति और परिवार के दबाव के चलते बहुत कम महिलाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके आने-जाने का खर्च भी उठाया जा रहा है.










अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

अवॉर्ड वापसी पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- इसका सम्मान करें, बहस और चर्चा से जताएं असहमति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर देश में असहिष्णुता को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संवेदनशील मुद्दों को कुछ गतिविधियों के जरिए भड़काना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली बातें करने से बचना चाहिए. नेशनल अवॉर्ड लौटाने वाले लोगों को उन्होंने अवॉर्ड की कद्र करने की सलाह भी दी.

नेशनल प्रेस डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति ने प्रेस काउंसिल की ओर से इस साल नेशनल अवॉर्ड पाने वाले पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड उन लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा हैं और इससे लोगों को उनके टैलेंट की पहचान होगी. अवॉर्ड पाने वाले लोगों को इनकी अहमियत समझनी चाहिए.




Such awards should be cherished and valued by those who receive them-President Pranab Mukherjee pic.twitter.com/7PMSfb3u6e




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि किसी की भावनाओं से खेलना और किसी की भावनाओं पर प्रहार सही नहीं है. अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर जो विवाद छिड़ा है उस पर चर्चा की जरूरत है. अवॉर्ड को संजोए और इसका सम्मान करें.

Emotions should not overrun a reason and disagreement should be expressed through discussion and debate: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015

उन्होंने कहा कि देश के संविधान में इस संबंध में कई अहम प्रावधान हैं, जिनका पालन किया जाना चाहिए और समाज में संतुलन कायम रखने की कोशिश होनी चाहिए.

कड़ी मेहनत का नतीजा होते हैं नेशनल अवॉर्ड

राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल 'अभिव्यक्ति के माध्यमों में कार्टून और कैरीकेचर के प्रभाव' पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह चर्चा दो प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण और राजिंदर पुरी को समर्पित है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. राष्ट्रपति ने दोनों को श्रद्धांजलि दी.




The discussion is dedicated to the two legendary cartoonist R. K. Laxman and Rajinder Puri who are no longer with us: Pranab Mukherjee




— ANI (@ANI_news) November 16, 2015







ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी

ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी


 
पेरिस में आतंकी हमले के 48 घंटे बाद ही सही फ्रांस ने आतंकी संगठन ISIS को करारा जवाब दिया है. फ्रांस की सेना ने 10 फाइटर प्लेन से सीरिया के रक्का में ISIS के आतंकी अड्डों पर जबरदस्त बमबारी की है. अमेरिकी सेना की मदद से की गई इस कार्रवाई में ISIS के कमांड पोस्ट और ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किए जाने की खबर है.




शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है. बर्बर आतंकी संगठन रक्का को अपनी कथि‍त राजधानी बताता है. फ्रांस के रक्षा मंत्री के मीडिया एडवाइजर के मुताबिक, फाइटर प्लेन ने जिन ठिकानों पर बमबारी की उनमें एक कमांड सेंटर, एक रिक्रूमेंट सेंटर, आयुध भंडार और ट्रेनिंग कैंप शामिल है. इस हमले के लिए फाइटर प्लेन ने यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरी थी.




अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 बम गिराए गए और सभी चिन्हि‍त केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है. दूसरी ओर, ISIS के मीडिया विंग का कहना है कि हवाई हमले से पहले ही उसने सभी केंद्रों को खाली कर दिया था, लिहाजा उसे किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.




पांच संदिग्ध गिरफ्तार, रॉकेट लॉन्चर सीज

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में बताया है कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बीती रात करीब 150 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया और उसे सीज कर दिया.


स्टेडियम में घुसना चाहते थे 3 फिदायीन
गौरतबल है कि ISIS ने ही पेरिस हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है. इस हमले में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि 3 फिदायीन हमलावर पेरिस में फ्रांस नेशनल स्टेडियम में घुसना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्होंने खुद को बारूद से उड़ा दिया. उस वक्त स्टेडियम में 80 हजार दर्शक थे, जो फ्रांस जर्मनी का फुटबॉल मैच देख रहे थे. स्टेडियम में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की.


7 गिरफ्तार, 8वें संदिग्ध की तस्वीर जारी
पेरिस हमले में अब तक बेल्जियम से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेल्जियम पुलिस ने खुलासा किया है कि पेरिस हमले में तीन भाई शामिल थे. इनमें एक की पेरिस हमले में मौत हो गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरे के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.


पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी की तस्वीर जारी की है. 26 साल के इस आतंकी का नाम है सालाह अब्देल्साम. पुलिस के मुताबिक इसने बाटाक्लान हमले में शामिल कार को आतंकियों को दिया था. माना जा रहा है कि सलाह उन तीन भाइयों में से एक है जो हमले में शामिल थे. इसका भाई पेरिस में मारा गया है और दूसरा बेल्जियम से गिरप्तार हुआ है.



संदिग्ध कार से AK-47 बरामद
पेरिस पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में 7 आतंकी शामिल थे, जिसमें 6 आतंकियों ने खुद को उड़ाया जबकि एक आतंकी को पुलिस ने मार गिराया. पेरिस में सुरक्षा बलों ने यह भी दावा किया है कि दो हमलावार फ्रांस के नागरिक थे जो बेल्जियम में रह रहे थे. इनकी उम्र 20 साल और 31 साल की थी. पेरिस में पुलिस को एक संदिग्ध कार भी मिली है, जिसमें 3 एके-47 राइफल के साथ 5 मैगजिन बरामद हुई है. पुलिस को कार से 11 खाली मैगजीन भी मिले हैं. कहा जा रहा कि इस कार का इस्तेमाल हमले के दौरान आतंकियों ने किया है.











बीमारी की जंग से हारा रिटायर्ड फौजी,गोली मारकर की आत्महत्या



जयपुर।बीमारी की जंग से हारा रिटायर्ड फौजी,गोली मारकर की आत्महत्या

देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए हर जंग से लडने को तैयार फौजी,बीमारी से हार गया। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में बिमारी से परेशन एक रिटायर्ड फौजी ने रविवार देर रात को कनपटी पर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।






सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक किसी ला-इलाज गम्भीर बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।







बिमारी के चलते काफी दिनों से था परेशान

जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि मूलत: डीकला रेवाडी जिला हरियाणा हाल निवासी श्रीराम विहार मीणावाला का रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी पोपसिंह (55) ने रविवार देर रात को अपनी 12 बोर की राइफल ली और कनपटी पर बंदूक की नली लगाकर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवज सुनकर कर कमरे में पहुंचे तो उसकी लाश पर्श पर खुन से लथपट पड़ी मिली।







परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वही परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक किसी एटीएम में गार्ड काम करता था और किसी लाइलाज बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था।



इसके चलते वे किसी से बात भी नहीं करते थे। अवसाद में आकर मृतक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।