जयपुर।बीमारी की जंग से हारा रिटायर्ड फौजी,गोली मारकर की आत्महत्या
देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए हर जंग से लडने को तैयार फौजी,बीमारी से हार गया। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में बिमारी से परेशन एक रिटायर्ड फौजी ने रविवार देर रात को कनपटी पर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक किसी ला-इलाज गम्भीर बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
बिमारी के चलते काफी दिनों से था परेशान
जांच अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि मूलत: डीकला रेवाडी जिला हरियाणा हाल निवासी श्रीराम विहार मीणावाला का रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी पोपसिंह (55) ने रविवार देर रात को अपनी 12 बोर की राइफल ली और कनपटी पर बंदूक की नली लगाकर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवज सुनकर कर कमरे में पहुंचे तो उसकी लाश पर्श पर खुन से लथपट पड़ी मिली।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वही परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक किसी एटीएम में गार्ड काम करता था और किसी लाइलाज बिमारी के चलते काफी दिनों से परेशान चल रहा था।
इसके चलते वे किसी से बात भी नहीं करते थे। अवसाद में आकर मृतक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें