शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

जोधपुर/मथानिया पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार



जोधपुर/मथानिया पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार


मथानिया थाना पुलिस ने दीपावली की गश्त के दौरान बुधवार शाम बाईपास पर संदिग्ध हालात में घूम रहे तीन युवकों के कब्जे से एक पिस्तौल तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार गश्त के दौरान बाईपास पर तीन युवक संदिग्ध घूमते नजर आए। गश्त प्रभारी प्रशिक्षु उप निरीक्षक कैलाशदान ने तीनों को रोका तथा पकड़कर तलाशी ली।

बाईपास निवासी गंगाराम (23) पुत्र आइदानराम भील के पास एक पिस्तौल व एक कारतूस व मथानिया में रामजराव निवासी दीपक उर्फ सोनू पुत्र रामाकिशन वैष्णव (22) तथा शेरगढ़ में सांईं निवासी लखसिंह उर्फ लक्ष्मणसिंह (20) के पास दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक के खिलाफ चोरी एक मामला पहले से दर्ज है। तीनों आरोपियों को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

जयपुर।शराब के नशे में धुत बेकाबू कार चालक ने ली तीन जान



जयपुर।शराब के नशे में धुत बेकाबू कार चालक ने ली तीन जान

शराब पीकर वाहन चलाने पर लगाम लगाने के लिये भले ही पुलिस खूब कोशिश करती हो लेकिन ये कवायद कागजी ही नजर आती है। एेसे ही एक शराबी कार चालक की बेपरवाही के चलते दौसा में तीन लोगो की मौत हो गर्इ जबकि इस हादसे में घायल एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी आैर मौत से संघर्ष कर रहा है।



दौसा के सदर थाना इलाके में स्थित कालाखोह क्षेत्र में बस स्टैंड पर चाय की थडी पर बैठे चार लोगो को शराब के नशे में लग्जरी कार चला रहे कार चालक ने को रौंद दिया। चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।









हादसे में बचे एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बार कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोग कार चालक को दबोचते इससे पहले ही वह पैदल फरार हो गया। पुलिस ने कार से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की है।







पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम थड़ी संचालक रामावतार अपने दस वर्षीय बेटे अुर्जन के साथ थड़ी पर काम कर रहा था। रामोतार का बांदीकुई निवासी जीजा संतोष और संतोष का तीन साल का बेटा प्रदीप भी वहां खाट पर बैठा था। इसी दौरान एक कार वहां आई और कार ने चारों को रौंद दिया।



प्रदीप, संतोष और रामावतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अर्जन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर गुरुवार देर रात जयपुर के फागी इलाके में एक कार और जीप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉर्डर पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी गिरफ्तार

बॉर्डर पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर / मटीली राठान. जिले के मटीलीराठान क्षेत्र में गुुरुवार को सीमा पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी पकड़े गए। बीएसएफ और पुलिस ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की है। एक बांग्लादेशी के फरार होने की जानकारी मिली है। उसकी तलाश के लिए बीएसएफ और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

थाना इलाके के गांव भिडासरी के पास गुरुवार रात को पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक ईनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस व एक लोडेड रिवाल्वर बरामद की गई है। एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। कार्रवाई के दौरान आरोपितों ने लाडऩूं थाने के हैड कांस्टेबल रामजीलाल पर पिकअप चढ़ा दी, जिससे उनका पैर टूट गया है।
लाडऩूं थानाधिकारी लादूसिंह ने बताया कि रात को थाने में इत्तला मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप में सवार होकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने लाडऩूं थाने के सामने नाकाबंदी की। रात करीब साढ़े नौ बजे एक पिकअप आई। पुलिस ने पिकअप रुकवानी चाही तो चालक नाकाबंदी तोड़कर उसे भगा ले गया।
इस पर पुलिस ने जीप में सवार होकर पिकअप का पीछा शुरू किया। करीब तीस किलोमीटर दूर गांव सारड़ी व भीडासरी के पास आरोपित पुलिस से घिर जाने के कारण पिकअप को रोक दिया। हैड कांस्टेबल रामजीलाल व अन्य पुलिसकर्मी पिकअप के पास गए तो आरोपितों ने रामजीलाल को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया और उन पर पिकअप चढ़ा दी।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जीतू, पवन और सूरज गुर्जर को पकड़ लिया। चौथा बदमाश बलवीर मौके से भाग गया। पुलिस ने शेष तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है।
पूर्व में सरपंच पर किया था हमला
थानाधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सूरज गुर्जर के खिलाफ सारड़ी के एक सरपंच पर जानलेवा हमले का मामला जसवंतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज है। पुलिस को सूरज की उस मामले में भी तलाश थी। इस पर पांच हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।

वाराणसी।वाराणसी में रूसी युवती पर तेजाब से हमला, बुरी तरह से झुलसी



वाराणसी।वाराणसी में रूसी युवती पर तेजाब से हमला, बुरी तरह से झुलसी


उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में स्थित एक पेईंग गेस्ट हाउस में शुक्रवार सुबह एक विदेशी युवती पर तेजाब से हमला हुआ, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि युवती का नाम दरिया प्रोकीव (24) है और वह रूस की रहने वाली है।

वह घूमने के लिए यहां आई थीं और लंका क्षेत्र में नंदनगर कॉलोनी स्थित एक पेईंग गेस्ट हाउस में रूकी थी, जहां सुबह लगभग पांच बजे उस पर हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद प्रोकीव को काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

कुलहरि ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि पेईंग गेस्ट हाउस मालिक के पोते सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने (27) ने विदेशी युवती पर हमला किया। मामले की जांच की जा रही है

असहिष्णुता पर पीएम मोदी ने लंदन में तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हमारे लिए हर घटना गंभीर'



लंदन। ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में असहिष्णुता के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए हर घटना गंभीर है। कानून कठोरता से अपना काम करेगा।

मोदी ने कहा कि भारत महात्मा गांधी और बुद्ध की धरती है और भारत ऐसी किसी भी बात को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में हुई हर घटना हमारे लिए गंभीर है।

कानून कठोरता से काम करेगा, हर नागरिक के विचार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।




हर किसी के विचारों की रक्षा के लिए हम संकल्पबद्ध है। मोदी ने कहा कि इससे पहले मोदी का किंग चाल्र्स स्ट्रीट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन भी मोदी के साथ थे।

modi 3

दोनों नेताओं के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई। बातचीत शुरू करने से पहले कैमरन ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरन से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध और मजबूत होंगे।

वाशिंगटन।जेहादी जॉन को निशाना बनाकर अमेरिका ने रक्का शहर में किए हवाई हमले



वाशिंगटन।जेहादी जॉन को निशाना बनाकर अमेरिका ने रक्का शहर में किए हवाई हमले

अमेरिकी सेना ने सीरिया के रक्का शहर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मोहम्मद एम्वाजी उर्फ 'जेहादी जॉन' को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। अगर यह आतंकवादी मारा गया तो अमेरिका के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।



पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि हमले में जेहादी जॉन की मौत हुई या नहीं। एक बर्बर वीडियो में दिखाई गई पश्चिमी बंधकों की हत्या में यह आतंकवादी शामिल है।



मोहम्मद एम्वाजी को निशाना बनाकर अमेरिकी सेना ने रक्का में हवाई हमला किया। कुक ने कहा, 'हम कल रात के अभियान के परिणाम जानने का प्रयास कर रहे हैं और जहां जरूरत पड़ेगी, हम इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे।'







मोहम्मद एम्वाजी ब्रिटेन का नागरिक है और उसने कंप्यूटर प्रोग्राङ्क्षमग में स्नातक है। वह लंदन के एक सपंन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। वह आईएस की ओर से जारी अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फोले और स्टीवन सॉटलॉफ तथा अमेरिका के ही सहायताकर्मी पीटर कासिग की हत्या के वीडियो में नजर आया था। इस वीडियो में ब्रिटेन के दो सहायताकर्मियों और जापान के एक पत्रकार समेत कई अन्य लोगों की भी हत्या दिखाई गई थी।

भिंड।बेटे ने की लव मैरिज तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, बाल काटे



भिंड।बेटे ने की लव मैरिज तो मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, बाल काटे


दीपावली के दिल लहार में बेटे के प्रेम विवाह की सजा मां को भुगतनी पड़ी। गांव के दर्जनभर लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बल्कि उसके सिर के बाल भी काट किए। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। शर्मसार कर देने वाली इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर आरोपियों के खिलाफ साधारण सी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वार्ड-14 जनकपुरा निवासी 14 वर्षीय महिला दीपावली त्योहार की तैयारियां में जुटी हुई थी, तभी मुरली मनोहर दोहरे, रामप्रकाश दोहरे पुत्रगण हरदयाल दोहरे, जयसिंह पुत्र रामकिशन दोहरे, विजयलक्ष्मी पत्नी मुरलीमनोहर दोहरे उसके घर में घुसे और महिला को पीटते हुए बाहर खींच ले गए और उसको निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उन्होंने कैंची से सिर के बाल भी काट दिए। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मामला

महिला ने बताया कि उसके बेटे हेमत ने पड़ोसी मरलीमनोहर की बेटी सरला से प्रेम विवाह कर लिया था, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था। इसे वह समाज में बेइज्जती महसूस कर रहा था, उसकी का बदला लेने के लिए उसके परिवार ने मिलकर उसके साथ शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया।

एसडीओपी अबनीश बंसल ने बताया कि इस तरह की घटना नहीं हुई है फिर भी मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, यदि महिला के साथ यह घटना हुई है तो आपरधिक धाराओं में जांच उपरांत भी इजाफा किया जा सकता है।

गुरुवार, 12 नवंबर 2015

जयपुर।खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे



जयपुर।खून बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहे खून बेचने के गौरखधंधा का मोती डूंगरी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खून बेचने वाला दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी जयकिशन और मुनेश सवाई मानसिंह अस्पताल में खून बेच रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से खून का सैंपल, अस्पताल की पर्ची और 35 सौ रूपये बरामद किए है।







अस्पताल प्रशासन पर भी सवालिया निशान

पुलिस के हत्थे चढे दोनों शातिर बदमाशों ने खून बेचने के इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की पोल खोल दी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सौदागर ने इस धंधे में अस्पताल प्रशासन के कुछ लोगों के शामिल होने की बात भी कही है।



जो साथ मिलकर गांव के भोले भोले जरूरतमंद परिजनों को फंसाकर उन्हें अवैध रूप से मंहगे दामों पर खून बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी जयकिशन और मुनेश सवाई मानसिंह अस्पताल में खून बेच रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास से खून का सैंपल, अस्पताल की पर्ची और 35 सौ रूपये बरामद किए है।











खून की कीमत 5 से 25 हजार रूपए

दरअसल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के एक एनजीओ के सहयोग के दबोचा है। मोती डूंगरी थाने के एस.आई मामू सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी 5 हजार से लेकर 25 हजार तक खून बेचते है। ये आरोपी पर्ची, डाॅक्टर्स की सील और हस्ताक्षर के जरिये स्वास्थ्य कल्याण बैंक से ब्लड लेते हैं।









जेल से निकलकर फिर शुरू किया धंधा

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इसमें पकडा गया आरोपी जयकिशन पहले भी खून बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और अभी 10 दिन पहले जेल से छूटकर आया है। लेकिन रूपए के लालच में जयकिशन ने फिर से खून बेचने का धंधा शुरू कर दिया।







संकल्प समृद्धि संस्थान की संचालक भावना शर्मा ने सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहे खून बेचने के इस धंधे की पुलिस को जानकारी दीं और पुलिस ने तुरंत इस पर अपनी कार्रवाई का अंजाम दिया।