सोमवार, 2 नवंबर 2015

कोटा. किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया

किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया

कोटा. दो दिन पहले एक महिला के साथ पकड़े गए दो नाबालिगों को बाल कल्याण समिति ने सोमवार को मुम्बई पुलिस के हवाले किया।
मुम्बई निवासी एक किशोरी को जयपुर निवासी एक महिला व उसका नाबालिग पुत्र दो दिन पहले ट्रेन से लेकर जयपुर जा रहे थे।
सूचना पर आरपीएफ ने उन्हें कोटा में उतारा था। यहां से किशोरी के परिजनों और मुम्बई पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजनों के आने पर सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी के बयान हुए।
समिति के सदस्य विमल जैन ने बताया कि मुम्बई पुलिस को निर्देशित किया गया कि वे किशोरी को 15 हजार रुपए में बेचने वाले दम्पती का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करें।
किशोर को वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें। इसके बाद पुलिस व किशोरी के परिजन उन्हें लेकर मुम्बई रवाना हो गए।

कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद

कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद

कोटा . मंडाना थाना क्षेत्र में 5 साल पहले एक युवक की हत्या के आरोपित को अदालत ने उम्रकैद की सजा व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

चांदवाबड़ी निवासी मनोहर सिंह ने 28 नवम्बर 2010 को मंडाना थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसका भाई सत्यनारायण ठाकुरजी मंदिर पर खड़ा था।

जब वह उसे बुलाने गया तो वहां उसी गांव का भंवर सिंह सत्यनारायण से उसकी बहन को नाजायज परेशान करने को लेकर झगड़ा कर रहा था।

इसी बीच भंवरसिंह ने गुप्ती निकालकर सत्यनारायण के पेट व सीने पर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भंवरसिंह मौके से भाग गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अगले दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 साल चली सुनवाई के बाद एडीजे क्रम दो अदालत ने आरोपित भंवरसिंह को उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

केशवरायपाटन (बूंदी).हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

केशवरायपाटन (बूंदी). कस्बे के मात्रा हनुमान मंदिर के पास सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि सूनगर गांव निवासी मुकेश गुर्जर (30) अपने साथी रामभरोस के साथ मात्रा मंदिर के पास स्थित दुकान पर चाय पी रहा था।

इस दौरान सूनगर गांव निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू दुकान पर आया और मुकेश को अकेले में बात करने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ इसी गांव के रघुवीर सिंह, रघुनाथ सिंह, पप्पूसिंह व दो अन्य साथ थे।

यह लोग पहले से ही आगे खड़े थे। हमले के बाद सभी बाइक से फरार हो गए। गंभीर घायल मुकेश को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय ले गए, जहां से कोटा भेज दिया।

कोटा में उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई। रामभरोस ने पुलिस में दी रिपोर्ट में सभी पर चाकुओं से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। इधर, कोटा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

यह है मामला

मृतक और आरोपित के बीच करीब एक वर्ष से गांव में रास्ते को लेकर विवाद था। इसको लेकर कुछ दिनों पहले भी दोनों आमने-सामने हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के पास से छह माह पहले ही अवैध रिवॉल्वर बरामद की थी।

बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में

बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में 

बाड़मेर प ुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर श्री परिस द ेषमुख न े बताया कि थानाधिकारी गडरारा ेड

का े मुखबिर से स ूचना मिली कि कुछ लोग गडरारा ेड कस्बे म ें ह ेरा ेईन का कारा ेबार कर रह े ह ै

तथा नकली ह ेरा ेईन बनाकर ब ेच रह े ह ै। जिस पर थानाधिकारी गडरारा ेड श्री बाबूलाल मय

जाब्त े न े खुषालाराम पुत्र रिड़मलराम जाति द ेषान्तरी निवासी गडरारा ेड़ के घर पर मुखबिर की

सूचनान ुसार दबिष दी। खुषालाराम के घर पर कमरे की छत पर स्टील की एक कटा ेरी में

नकली त ैयार की र्ह ुइ 06 ग्राम ह ेरा ेईन मिली जिसका े स ूंघन े पर अफीम होना पाया गया।

प ूछताछ में खुषालाराम न े बताया कि एरा ेका ेर्ट नामक श्वसन सम्बन्धी बिमारी में प ्रयुक्त हा ेने

वाला रोटा ेहेल केप्सूल का पाउडर निकालकर अफीम के साथ मिलाकर नकली ह ेरा ेईन बनाकर

ग्राहक ढ ूंढकर ब ेचने की फिराक म ें था।

इसी सूचना पर बाड़मेर शहर से प ुलिस थाना का ेतवाली में तीन व्यक्तियों बरकत पुत्र

सूलेमान उम्र 38 निवासी पांधी का पार, रामसर, सिकन्दर प ुत्र बहादूर खान, उम्र 38़ वर्ष एवं

खमीसा पुत्र सादी खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी अमराणी, गडरारा ेड का े प ूछताछ ह ेतु लाया गया

जिन्हें संज्ञेय अपराध करने स े निवारित करन े ह ेतु धारा 151 सी.आर.पी.सी. दस्तयाब किया

गया। इनसे थानाधिकारी का ेतवाली श्री ब ुद्धाराम विष्नोई गहनता से प ूछताछ कर रह े ह ै।

सरकारी राशि का गबन करने के आरोपी को तीन साल की सजा

सरकारी राशि का गबन करने के आरोपी को तीन साल की सजा

जयपुर अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्टे्रट (सांप्रदायिक दंगा प्रकोष्ठ), जयपुर महानगर ने सोमवार को एक लोकसेवक को सरकारी राशि का गबन करने के आरोप मेें दोषी करार देते हुए उसे तीन वर्ष के कारावास से दंडि़त किया है।

इसके साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना राशि नहीं देने पर उसे तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

मामले के अनुसार बालकिशन सिंह निवासी बनीपार्क वर्ष 1987 में पीडब्ल्यूडी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। उसके खिलाफ सहायक अभियंता जी. पी. रावत ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया था कि बालकिशन का कार्य उसके विभाग में ढूंढ़ नदी पर बने ढूंढ़ टोल की सरकारी राशि प्राप्त करना और उसे मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट, नई दिल्ली के अकाउंट में जमा कराना था।

दोषी ने वर्ष 1987 में 1,59,346 रुपए 75 पैसे की राशि टोल से प्राप्त कर ली, लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं कराई। इसके बाद विभाग ने उस पर सरकारी राशि का गबन कर दुरूपयोग करने और कार्यालय से लगातार बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मामला दर्ज कराया था।

राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, एसीबी डीजी और आईजी का ट्रांसफर, डीजी होमगार्ड को भी हटाया

जयपुर राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, एसीबी डीजी और आईजी का ट्रांसफर, डीजी होमगार्ड को भी हटाया 

राजस्थान सरकार ने पुलिस बेड़े में अप्रत्याशित और चौंकाने वाला बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक नवदीप सिंह का तबादला कर दिया है। नवदीप सिंह को तत्काल प्रभाव एसीबी से हटाकर डीजी होमगार्ड के पद पर लगाया है।
इसी तरह से ब्यूरो में महानिरीक्षक पद संभाल रहे हवा सिंह घुमारिया को भी एसीबी से हटाकर महानिरीक्षक विशेष अपराध एवं आर्थिक अपराध शाखा सीबी-सीआईडी के पद पर लगाया है।
एडीजी भूपेंद्र सिंह दक को फिलहाल के लिए एसीबी डीजी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
सरकार ने तीसरा और महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए महानिदेशक गृह रक्षा जसवंत सम्पतराम का तबादला कर उन्हें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजसीको लगाया गया है।
कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी कर इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने विभाग छोड़कर नए पद पर कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
 इसलिए हटाया डीजी एसीबी नवदीप सिंह को
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्रालय को एसीबी डीजी नवदीप सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। जिसके बाद इस बदलाव को हरी झंडी दी गई है।
बताया जा रहा है कि शिकायतों की जांच करने के संबंध में गृह मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेट्री (पुलिस) जीसी यादव ने राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है।
पत्र में मंत्रालय को मिली शिकायत पर उचित कार्रवाई कर इसकी जानकारी न केवल शिकायतकर्ता को देने बल्कि मंत्रालय को भी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय ने चिट्ठी के साथ श्रीगंगानगर जिले के भाजपा भ्रष्टाचार विरोधी मंच के शमशेर की उस शिकायत को भेजा है जो गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजी गई थी। शिकायत में शमशेर ने पार्टी एवं मुख्यमंत्री की छवि में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए नवदीप सिंह एसीबी के डीजी पद से हटाने की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता ने लिखा है कि अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व चेयरमैन नरेश साहनी के रिश्वत प्रकरण में एफआर सहित आधा दर्जन मामलों में नवदीप सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
इसमें बताया गया है कि किस तरह से भ्रष्टाचारियों से सांठगांठ करके उन्हें रियायत देने की कोशिश हो रही है। शिकायतकर्ता ने एसीबी के खिलाफ हाईकोर्ट की ओर से समय-समय पर की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया गया है।

नदबई. भरतपुर: कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया

नदबई. भरतपुर: कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया


यहां ब्लॉक चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई कर एनएचआरएम की ओर से संविदा पर कार्यरत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम (बीपीएम) रघुनाथ सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
आरोपित ने रिश्वत एक लैब क्लीनर की तीन माह के भुगतान बिल तैयार करने की एवज में मांगी थी।
एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने बताया कि नदबई ब्लॉक के भदीरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर सुनील चौधरी पुत्र इन्दरसिंह लैब क्लीनर के रूप में कार्यरत है। उसकी अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर माह के वेतन बिल तैयार करने के एवज में बीपीएम ने उससे पांच हजार रुपए की मांग की।
पीडि़त ने ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 28 अक्टूबर को शिकायत दी। सत्यापन कराने पर मामला सही निकला।
इस पर पर कार्यवाहक एएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी गई। यहां कार्यालय में परिवादी के रिश्वत राशि देते ही ब्यूरो ने आरोपित को धरदबोचा।
रिश्वत राशि उसकी पेंट की जेब से बरामद हुई। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, रामबाबू रीडर, चन्दन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, बच्चू सिंह, प्रद्युन्न सिंह, परमवीर सिंह, चन्द्रशेखर व कमलसिंह शामिल थे।

मुख्यमंत्री राजे ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कटारिया भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री राजे ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कटारिया भी रहे मौजूद 

मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस आधुनिकीकरण, अपराध और अन्य कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव

गृह ए. मुखोपाध्याय, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर एन.आर.के. रेड्डी, एडीजी एसओजी आलोक त्रिपाठी, एडीजी क्राइम पी.के. सिंह, एडीजी इंटेलीजेंस यू.आर. साहू, गृह सचिव संदीप वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

PM मोदी की 'बलात्कारी बाबा' के साथ फोटो रिलीज, पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?

PM मोदी की 'बलात्कारी बाबा' के साथ फोटो रिलीज, पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?


बिहार के सीएम नीतीश कुमार का तांत्रिक के साथ वीडियो आने के बाद बीजेपी के हमलों और सवालों से घिरी जेडीयू अब बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं। स्वयंभू संत आसाराम बापू के साथ पीएम मोदी का वीडियो सामने आने बाद जेडीयू ने पीएम मोदी से इस संबंध में जवाब मांगा है। जेडीयू ने कहा कि मोदी लालू-नीतीश को बदनाम कर रहे हैं और खुद बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

पीएम मोदी की फोटो जारी

जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पीएम मोदी की शंकराचार्य, सत्य साईं बाबा, श्री श्री रवि शंकर, बाबा रामदेव, आसाराम और दिगंबर जैन मुनियों के साथ फोटो जारी कर कहा कि नमो मंत्र-तंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हैं।

आसाराम के साथ क्या रहे थे मोदी?

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तंत्र-मंत्र की बात कर लालू और नीतीश को बदनाम कर रहे हैं। अब आसाराम जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन करने का वीडियो सामने आने पर खुद जवाब दें कि वो उनके साथ क्या कर रहे हैं?

जेडीयू नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स कहता हो कि मैं अंगूठी पहनता। वो ज्योतिष से हाथ दिखा रहा है, तो क्या ये तंत्र-मंत्र नहीं है। बता दें कि रविवार को ज्योतिषी बेजन दारुवाला ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ देखा था। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक फोटो भी शेय़र की थी।