मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन



बाड़मेर शीघ्र शुरू हो अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास-जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से की मुलाकात,मंत्री ने किया आश्वस्त शीघ्र शुरू करेगे ।


जयपुर 27 अक्टुम्बर 2015

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गरीब परिवार की बेटियो के उच्च अध्ययन हेतु वर्ष 2013 में अनुसूचित जाति महाविद्यालय कन्या छात्रावास शुरू हुआ था लेकिन प्रशासनिक शिथिलता के चलते आज तक शुरू नहीं किया गया है।जबकि सरकार ने यह आदेश दिया था कि जब तक भवन नहीं बने तब तक इसको किराये के भवन में भी चलाये फिर भी इसको शुरू नहीं किया गया।इसको लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज जयपुर में समाज कल्याण भवन में सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी,प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी से मुलाकात की।विधायक ने कहा कि शहर में माणिक्य लाल विद्यालय जो कि मर्ज हो गया है भवन पड़ा है विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहाँ भी शुरू कर सकता है इस पर मंत्रीजी ने अतिरिक्त निदेशक हरषाय मीणा से दूरभाष पर जानकारी लेकर अतिशीघ्रः छात्रावास शुरू करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि इसको लेकर जिले के कई दलित संग़ठन कई दिनों से मांग कर रहे है।

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार

गीता के बदले 'रमजान' को पाकिस्तान भेजेगी मोदी सरकार


नई दिल्ली। डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के बाद अब भारत में रह रहे कराची के रमजान की भी वतन वापसी हो सकती है। बताया जाता है सरकार ने रमजान को भी पाकिस्तान भेजने का मन बना लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से गीता को भारत भेजे जाने की मानवीय पहल के बाद पीएमओ ने रमजान के केस को दोबारा खोला है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस केस को बंद कर दिया था। पीएमओ के एक अधिकारी के मुताबिक हमने राष्ट्रपति कार्यालय को इस बारे में पत्र लिखा है। रमजान जल्दी ही पाकिस्तान में होगा।

बताया जाता है कि रमजान जब 10 साल का था, तब उसके पिता ने एक बांग्लादेेशी महिला से दूसरी शादी कर ली थी।

उस महिला के उकसाने पर ही वह 2011 में चोरी-छिपे भारत में आ गया था। यहां आकर वह काफी दिनोंं तक भटकता रहा। 22 सितंबर 2013 को भोपाल में रेलवे पुलिस को मिला था। तब से ही वह यहां के चाइल्डलाइन नाम के एनजीओ की शरण में है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से कॉल आई थी, जिसमें उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। सितंबर 2015 में एक सीए स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर कराची में रह रहे रमजान के परिवार का पता लगाया था।इसके बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने मामले में दखल दिया और रमजान के दादा-दादी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास और चाइल्डलाइन के पास भेजा। रमजान की मां को जैसे ही पता चला कि उसका बेटा भारत में है, उन्होंने अंसार बर्नी से उसे वापस लाने की गुहार लगाई।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर का अस्पताल का निरीक्षण।अव्यवस्थित खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहनों का  कटाया चालान।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा आकश्मिक निरीक्षण में अभी राजकीय अस्पताल पहुंचे।कलेक्टर ने अस्पताल के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को देख नाराजगी जताई तथा पी एम् ओ को खरी खोटी सुनाई।उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़े जिला परिवहन अधिकारी के वाहन और मोबाइल यूनिट वाहन को अव्यवस्थित खड़ा देख यातायात पुलिस को काल कर उनके हाथो हाथ चालान कटवाए ।हिदायत दी भावुशय में व्यवस्थाओ का ख्याल रखे।।जिला कलेक्टर अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

डेंगू का खतरा कम हुआ, अब स्वाइन फ्लू की चुनौती: बिष्ट

 
प्रेस वार्ता: मलेरियाके पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में कमी 
 बाड़मेर
जिलेमें तापमान में गिरावट से आए बदलाव से डेंगू का खतरा कम होने लगा है। अब स्वाइन फ्लू की चुनौती का सामना करना है। हालांकि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है।
बीते तीन सालों के मुकाबले मलेरिया के पीवी पीएफ रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। खास बात यह है कि पीएफ का अभी तक एक भी रोगी सामने नहीं आया है। विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। हाई रिस्की एरिया में फोगिंग एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। यह बात सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट से पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
बिष्ट ने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट आरोग्य राजस्थान पर फोकस रहेगा। जिले के करीब 4 लाख लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में आशा घर-घर जाकर आवेदन भरेगी। पीएचसी पर ये आवेदन ऑन लाइन करेंगे।
सीएचसी पीएचसी प्रभारियों को आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए है। सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम को लक्ष्य दिए गए है। इस काम में विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटेंगे। उम्मीद है कि इसमें बाड़मेर टॉप फाइव में आएगा। 

सोमवार, 26 अक्तूबर 2015

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

प्रदीप चौधरी बाड़मेर के नए पी आर ओ ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया 

बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर में सुचना एवं जन संपर्क अधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे आखिर कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बाड़मेर यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा राखी मांग को तत्काल स्वीकृत कर आज प्रदीप चौधरी को बाड़मेर का नया पी आर ओ नियुक्त कर श्रवण चौधरी को पाली भेज दिया ,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,

लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?



लखनऊ।हिंदू लड़की से थे अखलाक के बेटे के संबंध, क्या इसलिए हुआ दादरी कांड?


उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह पर मारे गए मोहम्मद अखलाक के मर्डर की वजह को लेकर एक नई बात सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अखलाक की मौत को आपसी रंजिश बताया है। एबीवीपी ने दावा किया है कि अखलाक के बेटे का हिंदू लड़की से अफेयर था। जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है। उनका कहना है कि लोकल नेताओं ने इसे बीफ का मुद्दा बना दिया।

लव अफेयर के कारण हुआ दादरी कांड

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एबीवीपी (ABVP) के अवध क्षेत्र के सचिव सत्य भान सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ मीडिया ने इस बात को उठाया है कि अखलाक के बेटे के एक स्थानीय हिंदू लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और उनके परिवार पर हुआ हमला इसी बात का नतीजा था, लेकिन राजनेताओं ने इस मुद्दे पर तुष्टीकरण की राजनीति खेली और इसे बीफ मुद्दे की ओर दिशा परिवर्तित कर दिया।

तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

छात्र संगठन के नेता सत्यभान सिंह ने बताया कि दादरी कांड में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति हुई है। कुछ पार्टियों के नेताओं ने साजिश के तहत इस मुद्दे को डायवर्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को आर्थिक मदद भी सिर्फ इस वजह से दी गई कि वह एक विशेष जाति से आता है।

गौरतलब है कि दादरी के बिसहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात अखलाक को बीफ रखने और खाने की अफवाह के चलते पीट-पीटकर मार दिया गया है। अफवाह फैलने के बाद कुछ लोग अखलाक के घर पहुंचे और उससे मारपीट की। जिससे अखलाक की मौत हो गई।

फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात



फतेहपुर शातिर निकली सुशीला : अपनों के घर ही करवाती थी ऐसी वारदात


प्रदेश में चोरी व नकबजनी की 47 वारदात करने वाले गिरोह की महिला साथी सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थानाधिकारी रमेश माचरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर के वार्ड 12 निवासी अशोक कुमार उर्फ टाटिया, जयपुर के रामगंज के मोहल्ला लुहारु का निवासी गोरीशंकर कुम्हार एवं मण्डावा हाल जयपुर के महादेव गंज निवासी सुशीला सैनी को गिरफ्तार किया गया है।

सुशीला गिरोह की सक्रिय सदस्य है। उसने करीब आठ माह पहले फतेहपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर गिरोह के बदमाशों से चोरी करवाई थी। रिश्तेदारों के यहां शादी थी। सुशीला भी यहां पर आई हुई थी। उसने गिरोह के बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए थे। इसके बाद सुशीला ने मंडावा में भी अपने रिश्तेदार के घर पर चोरी करवाई थी। सुशीला का अशोक रिश्तेदार है। गोरीशंकर जयपुर में उसके पड़ौस में रहता है।

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास

सीएम करेंगी श्री करणीमाता स्मारक का शिलान्यास


बीकानेर . राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से श्री करणी माता स्मारक का शिलान्यास मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री नेहड़ी जी मंदिर के पास, देशनोक में करेंगी।

अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि कृष्णेन्द्र कौर, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा, देवीसिंह भाटी, सांसद अर्जुनराम मेघवाल, गिरिराज सिंह देपावत, विधायक किशनाराम नाई, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल एवं सीडी देवल, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर पालिका देशनोक अध्यक्ष कानाराम घूघरवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ नकली नोट मामले में सरपंच गिरफ्तार

हनुमानगढ़ लखूवाली नकली नोट प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को जंक्शन पुलिस ने रविवार रात बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस पहले तीन जनों को गिरफ्तार कर उनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है। उनमें से एक आरोपित सरपंच का पुत्र था। थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपित लखूवाली सरपंच मुन्सफ अली (56) पुत्र इमामबख्श नोटों की बरामदगी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था। उसे बीकानेर क्षेत्र से रिश्तेदारों के यहां से पकड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना पर टाउन पुलिस ने 12 अगस्त की रात लखूवाली में एक दुकान पर छापा मारा। वहां से 18 हजार के नकली नोट तथा प्रिंटर जब्त किए गए। मौके से काका सिंह पुत्र मानासिंह बाजीगर निवासी चक 9 एसएसडब्ल्यू, अनवर पुत्र मुन्सफ अली निवासी चक 10 आरपी तथा अब्दुल खालिद पुत्र यासीन खां निवासी चक 11 आरपी को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने पहली बार ही जाली नोट बनाने का धंधा शुरू किया था। बाजार में ज्यादा नकली नोट उतारने से पहले ही पुलिस ने उनको दबोच लिया। टाउन थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जांच जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा को सौंप दी गई थी।

कितने के नोट

आरोपितों से कुल 52 नकली नोट बरामद किए गए। इनमें से एक भी 1000 रुपए का नोट नहीं था। आसानी से चलाने तथा संदेह से बचने के लिए 100 रुपए के 20 जाली नोट बनाए थे। जबकि शेष नोट 500 के थे। इसकी वजह यह थी कि 100 रुपए का नोट नकली है या असली, इसकी पड़ताल बहुत कम की जाती है।