रविवार, 25 अक्तूबर 2015

मां-बाप का मर्डर कर डेड बॉडी के साथ किया RAPE, लाश को आग में भूनकर खाया

मां-बाप का मर्डर कर डेड बॉडी के साथ किया RAPE, लाश को आग में भूनकर खाया

अर्जेंटीना के पिलर में एक शख्स ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि सुनकर आप की रुह कांप जाएगी। इस शख्स ने पहले अपने मां-बाप की हत्या की और फिर उनकी बॉडी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। हद तो तब हो गई जब इस कुकर्मी बेटे ने मां-बाप की लाश के टुकड़े-टुकड़े करके खुद खाया और बाद में कुत्तों को खिलाया।

मारने के बाद बनाया शारीरिक संबंध

अंग्रेजी वेबसाइट 'मिरर' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल के लिएंड्रो यामिल अकोस्टा ने अपने सौतेले पिता रिकार्डो क्लीन और मां मरियम क्वालचुक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मारने के बाद इस अकोस्टा ने डेड बॉडी के साथ शारीरिक संबंध बनाए।


लाश के टुकड़ों को भूनकर कुत्तों को खिलाया

लिएंड्रो यामिल अकोस्टा ने मां-बाप की लाश के साथ संबंध बनाने के बाद शरीर को खा गया। उसने शरीर के बचे हुए हिस्से के टुकड़े करके आग में भूना डाला। फिर उसने लाश के टुकड़ों को 6 कुत्तों को भी खिलाया।

बहन ने दिया करतूत में साथ

अकोस्टा ने दावा किया कि इस काम में वह अकेला नहीं था। उसकी सौतेली बहन कैरेन क्लेन ने लाश को डिस्पोज करने में उसकी मदद भी की थी। बताया जा रहा है कि अकोस्टा की सौतेली बहन उसकी प्रेमिका (Lover) भी है। पुलिस ने दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सबूतों के अभाव में कैरेन क्लेन को रिहा कर दिया गया है। कैरेन का कहना है कि उसने जो भी किया वो दबाव में किया।


साथ नहीं दोगी तो जान से हाथ धो बैठोगी

कैरेन क्लेन ने पुलिस को बताया कि उस वक्त वो घर में सोई हुई थी जब अकोस्टा ने मां-बाप को शूट कर दिया। जिसके बाद वो बहुत घबराई हुई थी। उसने बताया कि अकोस्टा ने उससे कहा था कि अगर वो उसका साथ नहीं देगी तो वो उसे भी मार देगा।


अकोस्टा की सफाई

अकोस्टा ने जुर्म कबूलने के बाद अपनी सफाई में कहा कि जब वो बच्चा था तो उसके मां-बाप ने उसका शोषण करते थे। अगर वो उन्हें नहीं मारता तो वे दूसरे अन्य बच्चों को भी अपना शिकार बना डालते। अकोस्टा के वकील के मुताबिक उसने (अकोस्टा) दोनों को इसलिए मारा क्योंकि वह अकोस्टा और उसके 11 साल के भाई-बहनों के साथ दुर्व्यवहार करते थे।

बाड़मेर 20 करोड़ लागत के 9 कार्याें का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने



बाड़मेर 20 करोड़ लागत के 9 कार्याें का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने

बाड़मेर को बनाए स्वच्छता अभियान की नजीर-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर जिले के नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने घर, मौहल्ले एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई का बीड़ा उठाकर स्वच्छता अभियान में इस जिले को राज्य में एक नजीर के रूप में प्रस्तुत करे, ताकि दूसरे जिले उसका अनुसरण करें।

श्रीमती राजे रविवार को विश्रांति भवन परिसर में ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तीसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये की लागत के 9 कार्योें के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि मेरा शहर साफ एवं स्वच्छ रहे। इसके लिए नगर परिषद नियमित रूप से प्रतिदिन गंदगी को एक स्थान पर एकत्रित करें तथा प्लास्टिक वेस्ट एवं कचरे के पुनः इस्तेमाल के बारे में सोचे। आज के समय तो हर चीज का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी मैं यहां आऊं तो मुझे कहीं पर भी गंदगी के ढेर नहीं दिखने चाहिए। इस बार तो चिकित्सालय, पुलिस लाइन एवं अधिकारियों के घरों के आसपास भी गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी जगह का क्या हाल होगा?

स्वच्छ बाड़मेर में हो मेहमानों का स्वागत

श्रीमती राजे ने कहा कि बाड़़मेर जिले में शीघ्र ही विकास की वृहद परियोजनाएं मूर्त रूप लेने वाली है, जिसके लिए दुनियाभर के लोग यहां आयेंगे। उन्हें बाड़मेर जिला साफ-सुथरा दिखना चाहिए। मेरा आपसे अनुरोध है कि स्वच्छ बाड़मेर जिले में आप बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत करे।

बाड़मेर जिले का भविष्य बहुत अच्छा

मुख्यमंत्री ने अपने तीन दिन के दौरे की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के नागरिकों में प्रेम की भावना है। यहां के लोग एक दूसरे को साथ लेकर चलने की भावना रखते है। बाड़मेर जिले का भविष्य बहुत ही अच्छा है। मेरी कामना है कि साम्प्रदायिक सद्भाव के क्षेत्र में यह जिला एक प्रतीक के रूप में उभरे।

अनियमितता पर होगी कार्रवाई

श्रीमती राजे ने कहा कि इन तीन दिनों में मैंने विभिन्न समारोह में भाग लेने के साथ यहां कई स्थानों पर जाकर कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण भी किया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वो यह नहीं सोचे कि मुख्यमंत्री ने एक बार काम को देख लिया तो अब आगे कुछ नहीं होगा। इन सभी कार्याें का फोलोअप किया जायेगा। जहां कहीं पर भी अनियमितता हुई है संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो हर माह 3-4 जिलों का दौरा कर धरातल पर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेंगी साथ ही वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलक्टरों से योजना की प्रगति के बारे में सतत रूप से बातचीत की जायेगी। योजनाओं की प्रगति एवं जनकल्याणकारी कार्याें पर कड़ी निगरानी रहेगी। हर कार्य के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

श्रीमती राजे ने समारोह में 3-3 करोड़़ रुपये की लागत के बायतू, गूढामलानी एवं सिवाना में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन, 2-2 करोड़ की लागत के सिणधरी व गूढामलानी में बनने वाले उपखण्ड कार्यालय भवन का शिलान्यास किया तथा 1.68 करोड़ रुपये की लागत के पुलिस थाना भवन, पचपदरा तथा पौने दो-दो करोड़ रुपये की लागत से गिड़ा, धोरीमन्ना एवं सिणधरी में नवनिर्मित तहसील भवनों का लोकार्पण किया।

आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम में हर जिले में

आपकी बेटी योजना में चयनित बेटियों से मिलेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ने समारोह में मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना के अन्तर्गत चयनित दो मेधावी बेटियों सुश्री दिव्या व सुश्री प्रमिला से मुलाकात की तथा उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में बातचीत की। श्रीमती राजे ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिस जिले में जायेंगी वहां उस जिले की इन बेटियों से मुलाकात करेंगी।

स्वच्छता अभियान के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की स्वच्छता अभियान के लिए लोगों से की गई अपील से प्रेरित होकर समारोह में बाड़मेर निवासी श्री ललित कीरी ने मुख्यमंत्री को इस अभियान के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री ललित के इस पहल की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम, श्री रामचरण बोहरा, क्षेत्रीय विधायक, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

-

नौगांवा (अलवर).आपसे झगड़े में दर्ज नाम हटाने के लिए चौकी प्रभारी ने मांगे 10 हजार



नौगांवा (अलवर).आपसे झगड़े में दर्ज नाम हटाने के लिए चौकी प्रभारी ने मांगे 10 हजार


थाना नौगांवा की सम्मन बास चौकी प्रभारी को एसीबी ने आपसी झगड़े से नाम निकालने की एवज में दस हजार की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि रूपबास निवासी रसीद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक माह पूर्व पड़ोसियों के आपसी झगड़े में दर्ज मामले में पत्नी एवं बच्चों के नाम निकालने की एवज में चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायत की पुष्टि होने पर शनिवार देर शाम सम्मनबास पुलिस चौकी पर छापा मारा गया और रिश्वत की रकम सहित चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

चौकी पर एसीबी की तीसरी कार्रवाई

नौगावां थाने की सम्मनबास चौकी पर एसीबी की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व में चौकी एएसआई चिरंजीलाल को वर्ष 2014 में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इससे पूर्व भी यहां कार्यरत पुलिसकर्मी रामकिशोर शर्मा को भी एसीबी ने रिश्वत वत लेते गिरफ्तार किया था।

चंडीगढ़।हरियाणा में वोट न देने पर दलित युवक को जिंदा जलाया



चंडीगढ़।हरियाणा में वोट न देने पर दलित युवक को जिंदा जलाया


हरियाणा के यमुनानगर में वोट न देने पर एक दलित युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना यमुनानगर के दौलतपुर गांव की है। पुलिस ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया है।

पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश को वजह मान रही है।पीडि़त परिवार का कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान राम स्वरूप और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकेे बेटे रजत पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया। रजत की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने गांव में जाकर वहां से सबूत एकत्रित किए हैं। इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि सभी आरोपी अभी भी फरार है।

पीडि़त परिवार का कहना है इससे पहले भी 5 अक्टूबर को चुनावी रंजिश को लेकर उन्हीं लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने उस समय भी आरोपियों को पकडऩे में लापरवाही बरती।

दस दिन बाद जब आरोपी पकड़े गए तो उन्हें फौरन 19 अक्टूबर को जमानत मिल गई। जमानत पर छूटने के अगले ही दिन आरोपियों ने रजत को जिंदा जला दिया। बीच-बचाव में रजत की मां के भी हाथ जल गए।

बाड़मेर जोधपुर पचपदरा के बीच दो कारों की भिड़ंत दो की मौत

बाड़मेर जोधपुर पचपदरा के बीच दो कारों की भिड़ंत दो की मौत 


बाड़मेर पचपदरा जोधपुर सड़क मार्ग पर कुछ देर पहले दो कारो की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी ,इस भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गयी ,दो जने घायल हो गए ,घायलो को जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया हैं 

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत  सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसिोय बाड़मेर दौरे के अंतिम दिन जिला कॉन्फ्रेंस हाल में अधिकारियो की बैठक ले रही हैं ,मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दो टूक कहा की आप लोग सरकार से मोती तनख्वाह और सरकारी सुविधाए पाते हैं ,फिर भी जनता के काम नही होते ,उन्होंने कहा की कर्मचारियों और अधिकारियो का यह रवैया नही चलेगा ,अभी से बदल दो ,उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री होते हुए अपने साथियो के साथ बारह बारह घंटे काम कर सकते हैं तो आप लोग क्यों नही,​

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसीय दौरा ,वसुंधरा राजे ने कहा की का बाड़मेर दौरा.राजे ने कहा-'जिसने भी गड़बड़ी की है उनके खिलाफ होगा एक्शन'.राजे ने कहा-'लापरवाही पर पनिशमेंट जरूर मिलेगा.जयपुर जाने के बाद भी फॉलोअप करेंगे'राजे ने कहा-'मुझे बाड़मेर आने की खुशी.यहां के अच्छे काम देखने को मिले.कार्यकर्ताओं से भी मिला फीडबैक'.राजे ने सभी का दिया धन्यवाद,कहा-'कोशिश करूंगी हर महीने 3 से 4 जिलो का हो दौरा'​,उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,उन्होंने कहा अब जिलो का विकास नही रुकेगा ,हर स्तर पर होगी मॉनिटरिंग ,गड़बड़ करने वाले किसी स्तर पर बर्दास्त नही ,​

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन



मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार दोपहर पश्चात् जिले के वीरातरा मंदिर पहुंच वांकल माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री ने सायंकालीन आरती में भाग लेने के बाद निज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होने इस दौरान प्रदेश के लोगों की खुशहाली तथा अमन चैन के लिए कामना की। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जयपुर शहर के सांसद श्री रामचरण बोहरा तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी, श्री लादूराम विश्नोई, श्री हमीरसिंह भायल, श्री तरूणराय कागा उनके साथ थे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तारातरा मठ में महंत मोहनपुरी की समाधी पर पूजा अर्चना की तथा परिक्रमा लगाई।

स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण विकास के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी-मुख्यमंत्री





स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति का अनावरण

विकास के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी-मुख्यमंत्री


बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि विकास को गति देने के लिए महिलाओं का आगे बढ़ना जरूरी है और वे आगे तब ही बढ़ सकती हैं जब वे शिक्षित होंगी। हमारी सरकार ने हमेशा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है।

श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर के श्री किसान कन्या छात्रावास में पूर्व राजस्व मंत्री स्व. गंगाराम चैधरी की मूर्ति अनावरण में समारोह में विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हम सबको इसे अपने जीवन का पहला काम मानकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आदर्श विद्यालय की स्थापना कर रही है, जो शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने स्व. चैधरी द्वारा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किए गये प्रयासोें की सराहना की।

घर की चाबी और पूंजी रहेगी महिलाओं के हाथ में

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमने भामाशाह योजना शुरू की है, जिसमें घर की चाबी महिलाओं के हाथ में ही रहेगी तथा वो आर्थिक व्यवस्था की धुरी बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 93 लाख 68 हजार परिवारों के लगभग 3 करोड़ 14 लाख लोगों को जोड़ा गया है। सरकार अब भामाशाह योजना के अन्तर्गत लोगों का स्वास्थ्य बीमा करने जा रही है, जिसमें 30 हजार से 3 लाख तक का बीमा हो सकेगा। इस क्षेत्र में राजस्थान देश में लीड कर रहा है।

राज्य में विकास कार्याें के लिए शुरू की जा रही ठोस पहल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप और हम साथ मिलकर काम करेंगे तो राजस्थान देश में अव्वल नम्बर पर अवश्य आयेगा, लेकिन इसके लिए आपको भी पूरा साथ देना होगा। आप सभी जानते हैं कि हमें विरासत में जिस तरह का राजस्थान मिला, उसमें विकास करने के लिए बहुत अधिक संसाधन नहीं थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सरकार राज्य को विकास की राह पर ले जाने में काफी हद तक सफल रही है। स्किल डवलपमेंट में हमारा राज्य देश में अव्वल स्थान पर आया है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण में भी हम प्रथम स्थान पर है। रिजर्व बैंक ने राजस्थान को निवेश में देश में तीसरा स्थान तथा विश्व बैंक ने इज आॅफ डूइंग बिजनेस में राजस्थान को छठी रैंकिंग दी है। सौर ऊर्जा उत्पादन में भी हम देश की प्रथम पंक्ति में है। ये उपलब्धियां विकास के क्षेत्र में परिवर्तन का आगाज है।

श्रीमती राजे ने कहा कि आम जनता की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सरकार बनने के साथ ही, सरकार आपके द्वार अभियान चलाया, अब आपका जिला-आपकी सरकार के अन्तर्गत मैं स्वयं तीन दिन के लिए एक-एक जिले का दौरा कर रही हूं। इसमें जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं की वास्तविक स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा रही है, ताकि व्यवस्था में वांछित सुधार हो सके।

61 ग्राम पंचायतें हुईं राजस्व वाद से मुक्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को राजस्व वाद से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने न्याय आपके द्वार अनूठा अभियान चलाया, जिसमें 21 लाख 43 हजार से अधिक मुकदमों का शिविरों में ही निस्तारण किया गया। अभियान के दौरान 61 ग्राम पंचायतें तो राजस्व वाद से मुक्त हो गईं। हम इस प्रयास को आगे भी जारी रखेंगे।




पाक विस्थापितों के प्रवेश और ठहरने में अब कोई बाधा नहीं

पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओं के बारे में श्रीमती राजे ने कहा कि उनके राजस्थान में प्रवेश और ठहरने में अब कोई बाधा नहीं है इसके लिए नियमों में जरूरी बदला कर दिए हैं। इस विषय पर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री से बातचीत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि संसद के अगले सत्र में सिटीजनशिप एक्ट में आवश्यक संशोधन कर दिया जायेगा, जिससे पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।

बायतू व सिवाना में काॅलेज के लिए तीन करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने जिले के बायतू और सिवाना में सरकारी काॅलेज की स्थापना के लिए भूमि के आवंटन की स्वीकृति दे दी है। साथ ही इन काॅलेजों के भवन निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि बलोतरा में नया संयुक्त जल परिशोधन संयंत्र लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से प्रोजेक्ट की लागत राशि स्वीकृत हो गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लम्बित प्रकरण में प्रभावी पैरवी की जा रही है, ताकि बालोतरा के टैक्सटाइल उद्योग पर कोई संकट नहीं आए।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा बीकानेर जिलों में सौर ऊर्जा के दोहन के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के तहत 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ग्रीन ऊर्जा प्रसारण तंत्र विकसित किया जायेगा। इसमें इन चारों जिलों में 400 केवी, 220 केवी, 132 केवी के जीएसएस स्थापित किए जायेंगे। इस प्रसारण तंत्र के माध्यम से सोलर पार्कों की बिजली को पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इण्डिया को भेजने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

वाटरशेड अभियान में जनभागीदारी जरूरी

श्रीमती राजे ने कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रदेशभर में वाटरशेड डवलपमेंट का कार्य भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे वर्षा जल के संरक्षण के लिए एकजुट होकर फावड़ा उठाएं और इस अभियान में सरकार के साथ बराबर की भागीदारी निभाएं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सतपाल मलिक ने कहा कि विकास और तरक्की पाने का एक मात्र माध्यम शिक्षा ही है। इस बात की समझ स्वर्गीय गंगाराम चैधरी को थी जिसके चलते उन्होने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार पर फोकस रखा और कड़ी मेहनत करके सभी के सहयोग से कन्या छात्रावास की स्थापना की।

मूर्ति अनावरण समारोह की संयोजक डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि उनके दादा स्व. गंगाराम चैधरी द्वारा स्थापित छात्रावास में 36 की 36 कौमों की बच्चियांे के लिए पढ़ने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 270 लड़कियां अध्ययनरत हैं। शीघ्र ही छात्रावास का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व. चैधरी ने सदैव कृषक वर्ग के सभी समुदायों की बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने लडकियों के छात्रावास के लिए तीसरी मंजिल के निर्माण का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा करने वाले भामाशाह श्री नवल किशोर गोदारा का समारोह में सम्मान किया।

समारोह में जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, श्री रामनारायण डूडी, श्री सी.आर. चैधरी, श्री रामचरण बोहरा सहित स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधि, श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान की प्रबन्धकारिणी के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

----

सीएम को कराया 20 मिनट इंतजार

सीएम को कराया 20 मिनट इंतजार


बाड़मेर. अपने तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आई मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार को इंतजार करवा दिया।

दरअसल, वे सुबह सर्किट हाउस से उत्तरलाई रोड की तरफ निरीक्षण के लिए गईं। यहां उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के कारण नाला निर्माण को लेकर आ रही समस्या के बारे में जानकारी चाही तो यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं था। इस पर उन्हें फोन लगा तुरंत पहुंचने के निर्देश दिए।

करीब बीस मिनट इंजार करने के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर वे भड़क गईं। इस दौरान संबंधित ठेकेदार वहां पहुंच गया। सीएम ने ठेकेदार को काम में लापरवाही बतरने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा हिदायत दी कि समय पर काम पूरा करो।