रविवार, 25 अक्तूबर 2015

नौगांवा (अलवर).आपसे झगड़े में दर्ज नाम हटाने के लिए चौकी प्रभारी ने मांगे 10 हजार



नौगांवा (अलवर).आपसे झगड़े में दर्ज नाम हटाने के लिए चौकी प्रभारी ने मांगे 10 हजार


थाना नौगांवा की सम्मन बास चौकी प्रभारी को एसीबी ने आपसी झगड़े से नाम निकालने की एवज में दस हजार की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि रूपबास निवासी रसीद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक माह पूर्व पड़ोसियों के आपसी झगड़े में दर्ज मामले में पत्नी एवं बच्चों के नाम निकालने की एवज में चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायत की पुष्टि होने पर शनिवार देर शाम सम्मनबास पुलिस चौकी पर छापा मारा गया और रिश्वत की रकम सहित चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

चौकी पर एसीबी की तीसरी कार्रवाई

नौगावां थाने की सम्मनबास चौकी पर एसीबी की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व में चौकी एएसआई चिरंजीलाल को वर्ष 2014 में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इससे पूर्व भी यहां कार्यरत पुलिसकर्मी रामकिशोर शर्मा को भी एसीबी ने रिश्वत वत लेते गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें