शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंची

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंची 


बैडमेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर के उत्तरलाई हवाई अड्डे पर पहुंची जन्हा राजस्व मंत्री अमराराम और कर्नल सोनाराम चौधरी ने राजे का किया स्वागत ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मिले ,उंद्योग की समस्या को लेकर की चर्चा 

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

असत्य पर सत्य की जीत, राम के अग्निबाण से धू-धू कर जल उठा अहंकारी रावण

असत्य पर सत्य की जीत, राम के अग्निबाण से धू-धू कर जल उठा अहंकारी रावण 


अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व दशहरा गुरुवार को राजस्थान में सभी जगहों पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्य के बाड़मेर ,बालोतरा ,जैसलमेर सहित कोटा शहर में आयोजित दशहरा मेला मैदान में रावण सहित मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया।

इसी के साथ प्रदेश में कई स्थानों पर दशानन के पुतलों का दहन हुआ और दशहरा मेले आयोजित किए गए। रावण दहन से पहले रामलीलाओं का आयोजन किया गया और राम, लक्ष्मण और सीता की शोभायात्रा निकाली गई।

राजधानी जयपुर में श्रीराम मंदिर प्रन्यास की ओर से आदर्श नगर के दशहरा मैदान पर 105 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। इससे पूर्व दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसी तरह विद्यानगर में दशहरा मैदान पर 115 फुट ऊंचे रावण का दहन किया गया।

जोधपुर आर्थिक तंगी से परेशान व्यवसायी फंदे पर लटका



जोधपुर आर्थिक तंगी से परेशान व्यवसायी फंदे पर लटका


व्यवसाय में घाटा होने से परेशान एक व्यवसायी ने महात्मा गांधी अस्पताल रोड स्थित दुकान में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उदयमंदिर थाना पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।

एएसआई जयसिंह के अनुसार चौपासनी निवासी राजेन्द्रसिंह सोलंकी (48) की एमजीएच रोड पर फर्नीचर की दुकान है। पास ही होटल चलाने वाला उसका भाई बुधवार रात दुकान में आया तो पिछवाड़े स्थित लोहे की जाली पर प्लास्टिक की रस्सी से राजेन्द्र को लटका पाया।

उसने तुरन्त फंदा काटा और भाई को पास स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने भाई चैनसिंह की शिकायत पर मर्ग दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया।

चिकित्सकों ने फंदा लगाए जाने से मृत्यु होने की पुष्टि की है। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतक आर्थिक तंगी से परेशान था। व्यवसाय में भी घाटा हो रहा था। जिसके चलते वह कई दिनों से गुमसुम व अकेला रहने लगा था।

पहली बार बीएसएफ परिसर मंे हुआ रावण दहन



पहली बार बीएसएफ परिसर मंे हुआ रावण दहन
बाड़मेर, 22 अक्टूबर। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल की 63 वाहिनी परिसर मंे हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने रावण के पुतले का दहन किया।

सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले मंे पहली मर्तबा दशहरे के अवसर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने रामलीला की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत मेघनाद,कुभकर्ण एवं रावण के पुतले जलाए गए। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने धनूष से बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से शानदार आतिशबाजी की गई। रावण दहन के कार्यक्रम मंे बाड़मेर सेक्टर की चार बटालियनांे के जवानांे एवं उनके परिजनों के साथ आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान डीआईजी प्रतुल गौतम ने कलाकारांे को प्रोत्साहन स्वरूप अवार्ड देने की घोषणा की। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल वाहिनी 63 के कमाडेंट एस.एस.सहलावत, डिप्टी कमाडेंट सेक्टर प्रशासन राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, डिप्टी कमाडेंट भैयालाल, सहायक समादेष्टा बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

गुजरात के गांव में सड़कों पर बहा 6 लाख किलो घी,

गुजरात के गांव में सड़कों पर बहा 6 लाख किलो घी, 


अहमदाबाद। गुजरात के रूपाल गांव में बुधवार तड़के सड़कों पर घी की नदी बही। नवमी पर पल्ली के रूप में माता की सवारी निकली थी। इस दौरान भक्तों ने 6 लाख किलो घी चढ़ाया। इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए आंकी गई। अनुमान है कि 12 लाख भक्तों ने माता के दर्शन किए। मंदिर के आसपास 600 पुलिस जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे।
फोटो: वरदाइनी माता मंदिर में घी का अभिषेक
प्रतिवर्ष मनाया जाता है ‘पल्ली उत्सव’:

गुजरात के रूपाल गांव में सालों पुरानी परंपरा के अनुसार आसो सूद नोम के दिन माताजी का पल्ली उत्सव मनाया जाता है। लाखों की संख्या में राज्य के कोने-कोने से लोग माताजी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं। इस दौरान लाखों श्रद्धालु शुद्ध घी से वरदाइनी माता का अभिषेक करते हैं। इस दौरान गांव की गलियों में घी की नदियां बहने लगती हैं।

आंध्र प्रदेश: 1800 साल बाद अमरावती फिर बनेगी राजधानी, मोदी ने रखी नींव

आंध्र प्रदेश: 1800 साल बाद अमरावती फिर बनेगी राजधानी, मोदी ने रखी नींव
आंध्र प्रदेश: 1800 साल बाद अमरावती फिर बनेगी राजधानी, मोदी ने रखी नींव

हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी की नींव रखने अमरावती पहुंचे। अमरावती करीब 1800 साल पहले सातवाहन राजाओं की राजधानी हुआ करती थी। इसे अब फिर से राजधानी का दर्जा मिलने जा रहा है। इस फैसले के जरिए ऐतिहासिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बावजूद नजरअंदाज हुए इस शहर को नई पहचान मिलेगी।

अपडेट्स...

1.40PM: मोदी ने कहा- पीपुल्स कैपिटल बनने जा रही है अमरावती। सरकार बनने के इतने कम वक्त में चंद्रबाबू ने इस काम को जिस गति से हाथ में लिया है, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं। अर्बन डेवलपमेंट आज समय की मांग है। अर्बन डेवलपमेंट आज समस्या नहीं, एक अवसर है। इसलिए भारत सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने की योजना शुरू की है।

-------------------

1.38PM: मोदी ने तेलुगू में अभिवादन कर स्पीच की शुरुआत की। मोदी के आगे के संबोधन का तेलुगू में अनुवाद कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू।

-------------------

1.21PM: आंध्र के सीएम ने कहा- अमरावती प्रजा की राजधानी होगी। यहां हर जाति, हर धर्म के लोगों के लिए समान अवसर होगा।

-------------------

1.18PM: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू दे रहे हैं स्पीच।

-------------------

1.15PM: केंद्रीय मंत्री वेंकैंया नायडू ने कहा- केंद्र सरकार अमरावती को बनाने में हर मदद करेगी। आंध्र प्रदेश और तेलंगना दोनों राज्यों के लिए यह शहर एक अवसर उपलब्ध कराएगा।

-------------------

1.05PM: तेलंगना के सीएम केसी राव ने कहा- तेलंगना पूरी हेल्प करेगा। आंध्र प्रदेश के साथ हमेशा खड़े हैं।

-------------------

1.00PM: जापान से आए डेलिगेशन के प्रतिनिधि ने कहा कि इतिहास में अमरावती का खास जिक्र। यहां बौद्ध धर्म से जुड़े कलाकृतियों को देख कर अच्छा लगा। बता दें कि कैपिटिल सिटी को डिजाइन करने में जापान और सिंगापुर हेल्प कर रहे हैं।

-------------------

12.50PM: पीएम मोदी ने तेलगु में कविता की लाइन पढ़ी।

-------------------

12.48PM: स्टेज पर पहुंचे पीएम। कुछ देर में देंगे स्पीच।

-------------------

12.40 PM: इसी समय का मुहूर्त निकाला गया था। ठीक इसी वक्त पर नींव रखने के लिए मोदी और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूजा की।

-------------------

12.34 PM: यज्ञ कुंड तक पहुंचे पीएम। पूजा के जरिए रखी जा रही है नींव।

-------------------

12.27 PM: अमरावती का मॉडल देख रहे हैं पीएम मोदी।

-------------------

12.20 PM: प्रोग्राम में नायडू की फैमिली से मिले मोदी। वहां एक बच्चे को दुलारा। अपना चश्मा निकाल कर उसे पहनाया।

-------------------

12.15 PM: पीएम नरेंद्र मोदी अमरावती पहुंचे।

-------------------

> आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने #ManaAmaravatiManaRajadhani से सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करने की अपील की है।

-------------------

> आंध्र प्रदेश सरकार के प्रोग्राम में चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

-------------------

> कुछ देर में अमरावती पहुंचने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कैसी होगी नई अमरावती?

> एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने अमरावती को राजधानी बनाने के लिए 32,000 एकड़ जमीन ली है। सरकार के पास अब 50,000 एकड़ जमीन है।

> कृष्णा नदी के किनारे विजयवाड़ा-गुंटुर रीजन में नई राजधानी के लिए किसानों की जमीन ली गई है।

> किसी राज्य की यह पहली ऐसी राजधानी होगी जिसे इस तरह जमीन जुटा कर बनाया जा रहा है। इसे लैंड-पूलिंग कॉन्सेप्ट कहा जाता है।

> यह ऐसा पहला शहर होगा जहां पोस्ट डेवलपमेंट में मालिकों को शेयर मिलेगा।

> अमरावती विजयवाड़ा और गुंटुर जैसे शहरों के बीच में आता है। ये शहर नई राजधानी के डेवलपमेंट में कैटेलिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं।

> अमरावती से सटे चार नेशनल हाईवे, एक नेशनल वाटर हाईवे, रेलवे का ग्रैंड ट्रंक रूट, तेजी से बढ़ रहा एयरपोर्ट और एक सी-पोर्ट है। यह शहर को फायदा पहुंचाएगा।

> 450 साल तक अमरावती का इलाका आंध्र प्रदेश तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक फैला हुआ था।

> नए डिजाइन के तहत इस शहर को ईस्ट कोस्ट पर इसे 'गेटवे ऑफ इंडिया' के रूप में स्थापित किया जाएगा।

अमरावती को राजधानी बनाने पर सवाल भी उठे




> यहां के किसान फिलहाल साल में तीन बार फसल उगाते हैं। इसलिए यहां की जमीन लेने के फैसले की आलोचना भी हो रही है।

> विजयवाड़ा-गुंटुर जैसे रीजन आर्थिक रूप से यूनीक माने जाते हैं। उन पर दबाव बढ़ सकता है।

> इतिहास के जानकारों और पुरातत्वविदों का कहना है कि जो पुरानी अमरावती है, वह नया शहर बनने के बाद अपनी अहमियत खो देगी।

> लेफ्ट पार्टियों ने शहर को मॉर्डन बनाने और प्लानिंग में सिंगापुर और जापान जैसे देशों पर ज्यादा निर्भर रहने के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं।

कैसे बना अमरावती का कॉन्सेप्ट?




> 2 जून 2014- तेलंगाना बना। आंध्र प्रदेश से 13 जिलों के साथ अलग हुआ।

> 8 जून 2014- एन चंद्रबाबू नायडू तीसरी बार आंध्र के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने एलान किया कि प्रदेश के लिए वह नई राजधानी बनाएंगे। जबकि 10 सालों के लिए तेलंगाना के साथ हैदराबाद कॉमन कैपिटल है।

> 1 सितंबर 2014- आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने फैसला लिया कि नई राजधानी विजयवाड़ा के करीब होगी।

> अक्टूबर 2014- विजयवाड़ा-गुंटुर रीजन में तुलुर विलेज को राजधानी के रूप में सिलेक्ट किया गया।

> दिसंबर 2014 - नायडू ने सिंगापुर के प्लानर्स को नई राजधानी की डिजाइन करने को कहा।

> 1 जून 2015- स्मार्ट आंध्र गोल अचीव करने के लिए नायडू ने स्मार्ट-विलेज वॉर्ड मैनुअल रिलीज किया।

> 3 जून 2015- कैपिटल के लिए लैंड पार्सल बनाने के लिए गुंटुर में नेलापाडु विलेज में लैंड-पूलिंग को लॉन्च किया गया।

> मार्च 2015- नायडू ने नई राजधानी का नाम अमरावती रखा।

> 6 जून 2015- कृष्णा नदी के किनारे भूमि पूजन किया गया।

> जुलाई 2015 - कैपिटल रिजन के लिए सिंगुपार के प्लानर्स ने मास्टर प्लान पेश किया। इसके बाद राजधानी की नींव रखने की शुरुआत हुई।

> 22 अक्टूबर 2015- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे नई राजधानी की नींव।

> अमरावती का पहला फेज 2018 तक पूरा करने का गोल रखा गया है।

> नई राजधानी में नवरत्न का कॉन्सेप्ट रखा गया है। इसके तहत नॉलेज सिटी, फाइनेंशियल सिटी, हेल्थ सिटी, टूरिज्म सिटी, गवर्नमेंट सिटी, स्पोर्ट्स सिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, जस्टिस सिटी और एजुकेशन सिटी बसाने की कोशिश होगी।

> प्राइवेट बिल्डर्स को 50 मंजिला बिल्डिंग बनाने की मंजूरी होगी। जबकि सरकारी इमारतें 15 तल्ले से ज्यादा ऊंची नहीं होंगी।

कैदी को पकड़कर ले जाना पड़ा महंगा, जेल प्रहरी पर पत्थर से किया हमला

कैदी को पकड़कर ले जाना पड़ा महंगा, जेल प्रहरी पर पत्थर से किया हमला
प्रतीकात्‍मक फोटो।

जयपुर। जयपुर सेन्ट्रल जेल के प्रहरी को बुधवार शाम को एक कैदी को खुद की बैरक में पकड़कर ले जाना महंगा पड़ गया। आरोपी कैदी इमरान ने प्रहरी कालूराम पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आस-पास में खड़े प्रहरी मौके पर पहुंचे और आरोपी कैदी को दबोच लिया।

जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कालूराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कैदी जेल की एक नंबर बैरक में रहता था। वह बुधवार शाम को चार नंबर बैरक में चला गया और वहां पर रहने के लिए अड गया। जब प्रहरी कालूराम उसको पकड़कर एक नंबर बैरक में ले जाने लगा तो बैरक के बाहर पड़े पत्थर को इमरान ने उठा लिया और उस पर हमला कर दिया।

इससे कैदी के हाथ पर चोट लग गई। प्रहरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास की बैरकों के पास खड़े प्रहरी भागकर आए और आरोपी इमरान को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अष्टमी पर कन्या भोज के बहाने बुलाकर नाबालिग से किया बलात्कार

अष्टमी पर कन्या भोज के बहाने बुलाकर नाबालिग से किया बलात्कार

फोटो प्रतीकात्मक। इनसेट में पीड़ित बालिका।
भरतपुर। दो भाइयों ने दुर्गाष्टमी पर कन्या भोज के बहाने नाबालिग को घर बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। ये शर्मसार करने वाली घटना भरतपुर के पास बरौली का है। आरोप है कि दोनों भाइयों ने बालिका के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। बेहोश होने के बाद उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। बालिका को भुसावर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को उसका इसी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बालिक की तबियत स्थिर है।

बारौली निवासी पीड़िता के पिता ने बुधवार को भुसावर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह हरदास पुत्र खुशीराम जाटव ने अपने भाई के साथ कन्या भोजन की योजना बनाई। हालांकि कन्या भोजन के बहाने उसके मन में खोट था। उसके बाद वह पीड़ित नाबालिग के पिता के पास आया और उसकी बेटी को नवरात्रि के दुर्गाष्टमी पर कन्या भोजन कराने का न्यौता दिया।




बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हरदास खाना खिलाने के लिए उसे घर ले गया। वहां खाना खाने के बाद बालिका बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में हरदास, उसके भाई बलवंत ने उससे दुष्कर्म किया। उधर, काफी देर बाद बालिका जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने वहां जाकर पता लगाया। इस दौरान पता चला कि बालिका हरदास के घर में बेहोशी की हालत में पड़ी है।

बालिका को भुसावर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। गुरुवार को छोकरवाड़ा की एक लेडी डॉक्टर को बुलाकर अस्पताल में ही बालिका का मेडिकल कराया गया है।

एक आरोपी है विकलांग

आरोपियों में हरदास विकलांग है। दोनों आरोपी अविवाहित हैं। दोनों गांव में ही खेत पर मकान बनाकर रह रहे हैं। घटना के बाद से दोनों भाई फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

हवन करने बहन और साथी नेताओं के साथ पीतांबर पहुंचीं वसुंधरा राजे



दतिया(ग्वालियर). नवरात्र के अंतिम दिनों में वीवीआईपी ने पीतांबरा माई की शरण में डेरा डाल लिया है। बुधवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया, प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री मायासिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ मंदिर में बगुलामुखी माई की पूजा अर्चना की।
माया सिंह के साथ वसुंधरा राजे


बुधवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया सुबह 11 बजे चार्टर्ड प्लेन से दतिया हवाई पट्टी पर उतरी। यहां प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने उनकी अगवानी की। वहीं पीतांबरा पीठ पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कलेक्टर प्रकाश जांगरे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद पीतांबरा पीठ पर संस्कृत विद्यालय के बच्चों ने संस्कृत में मंत्रों का उच्चारण कर उनका स्वागत किया।

स्वागत पश्चात वसुंधरा ने बगुलामुखी माई के सामने माथा टेका। उनके साथ माया सिंह और नरोत्तम मिश्रा ने भी पूजा अर्चना की। बुधवार की शाम प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पीतांबरा पीठ पहुंची और उन्होंने भी पूजा अर्चना की। वसुंधरा, यशोधरा और माया सिंह गुरुवार तक दतिया में ही रहेंगी। ये सभी नवमी पर मंदिर में विशेष हवन-पूजन करेगी। पिछले आठ दिनों से शहर में लगातार वीवीआईपी के दौरों से प्रशासन भी चक्करघिन्नी हो गया है।

गौर व कप्तान सिंह लगा चुके हैं हाजिरी

नवरात्र के दिनों में पीतांबरा माई के दरबार में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर भी माथा टेक चुके हैं। राज्यपाल 18 अक्टूबर और गृहमंत्री गौर 15 अक्टूबर को दतिया आए थे। इसके अलावा करीब 12 से अधिक हाईकोर्ट जज मां के दरबार में पूजन कर चुके हैं।