गुरुवार, 22 अक्टूबर 2015

कैदी को पकड़कर ले जाना पड़ा महंगा, जेल प्रहरी पर पत्थर से किया हमला

कैदी को पकड़कर ले जाना पड़ा महंगा, जेल प्रहरी पर पत्थर से किया हमला
प्रतीकात्‍मक फोटो।

जयपुर। जयपुर सेन्ट्रल जेल के प्रहरी को बुधवार शाम को एक कैदी को खुद की बैरक में पकड़कर ले जाना महंगा पड़ गया। आरोपी कैदी इमरान ने प्रहरी कालूराम पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आस-पास में खड़े प्रहरी मौके पर पहुंचे और आरोपी कैदी को दबोच लिया।

जेल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित कालूराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कैदी जेल की एक नंबर बैरक में रहता था। वह बुधवार शाम को चार नंबर बैरक में चला गया और वहां पर रहने के लिए अड गया। जब प्रहरी कालूराम उसको पकड़कर एक नंबर बैरक में ले जाने लगा तो बैरक के बाहर पड़े पत्थर को इमरान ने उठा लिया और उस पर हमला कर दिया।

इससे कैदी के हाथ पर चोट लग गई। प्रहरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास की बैरकों के पास खड़े प्रहरी भागकर आए और आरोपी इमरान को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें