गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

जोधपुर आर्थिक तंगी से परेशान व्यवसायी फंदे पर लटका



जोधपुर आर्थिक तंगी से परेशान व्यवसायी फंदे पर लटका


व्यवसाय में घाटा होने से परेशान एक व्यवसायी ने महात्मा गांधी अस्पताल रोड स्थित दुकान में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उदयमंदिर थाना पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।

एएसआई जयसिंह के अनुसार चौपासनी निवासी राजेन्द्रसिंह सोलंकी (48) की एमजीएच रोड पर फर्नीचर की दुकान है। पास ही होटल चलाने वाला उसका भाई बुधवार रात दुकान में आया तो पिछवाड़े स्थित लोहे की जाली पर प्लास्टिक की रस्सी से राजेन्द्र को लटका पाया।

उसने तुरन्त फंदा काटा और भाई को पास स्थित महात्मा गांधी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने भाई चैनसिंह की शिकायत पर मर्ग दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया।

चिकित्सकों ने फंदा लगाए जाने से मृत्यु होने की पुष्टि की है। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतक आर्थिक तंगी से परेशान था। व्यवसाय में भी घाटा हो रहा था। जिसके चलते वह कई दिनों से गुमसुम व अकेला रहने लगा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें