पहली बार बीएसएफ परिसर मंे हुआ रावण दहन
बाड़मेर, 22 अक्टूबर। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल की 63 वाहिनी परिसर मंे हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने रावण के पुतले का दहन किया।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले मंे पहली मर्तबा दशहरे के अवसर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने रामलीला की प्रस्तुति दी। इसके उपरांत मेघनाद,कुभकर्ण एवं रावण के पुतले जलाए गए। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने धनूष से बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से शानदार आतिशबाजी की गई। रावण दहन के कार्यक्रम मंे बाड़मेर सेक्टर की चार बटालियनांे के जवानांे एवं उनके परिजनों के साथ आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान डीआईजी प्रतुल गौतम ने कलाकारांे को प्रोत्साहन स्वरूप अवार्ड देने की घोषणा की। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल वाहिनी 63 के कमाडेंट एस.एस.सहलावत, डिप्टी कमाडेंट सेक्टर प्रशासन राजेन्द्रसिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, डिप्टी कमाडेंट भैयालाल, सहायक समादेष्टा बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें