बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

मोदी पर शिवसेना का पोस्टर- जो ढोंग कर रहे हैं, वे कभी ठाकरे के सामने सिर झुकाते थे

मोदी पर शिवसेना का पोस्टर- जो ढोंग कर रहे हैं, वे कभी ठाकरे के सामने सिर झुकाते थे


मुंबई. पाकिस्तान का विरोध कर रही शिवसेना ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बुधवार को शिवसेना भवन के सामने एक पोस्टर लगाया गया। इसमें मोदी पर जमकर हमला बोला गया। नरेंद्र मोदी को ढोंगी करार दिया गया। पोस्टर में लिखा गया, '' जो अब गर्व से सिर उठा रहे हैं वो कभी बाला साहेब के चरणों में सिर झुकाते थे।'' पोस्टर में नजर आ रही फोटो मोदी और बाला साहेब ठाकरे की मुलाकात के दौरान की है।
पोस्टर में शिवसेना ने मोदी ही नहीं अन्य बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है।
शिवसेना के मोदी विरोध के क्या हो सकते हैं कारण ?

1. जेटली का बयान : पिछले दिनों शिवसेना ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान का विरोध किया। इस विरोध के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कड़ा बयान दिया। जेटली ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है लेकिन गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसी बयान से अब शिवसेना नाराज बताई जा रही है।

2. महाराष्ट्र में चाहिए मेन स्ट्रीम : यह भी बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सत्ता के मेन स्ट्रीम में नहीं आ पाने से शिवसेना लगातार परेशान है। वह सरकार में जरूर है, लेकिन कुछ बड़े शहरों की नगर निगम में उसका अब पहले जैसा दबदबा नहीं है।




3. मंत्रियों को चाहिए ज्यादा अधिकार : महाराष्ट्र में शिवसेना अपने मंत्रियों को अधिकार न दिए जाने से नाराज है। शिवसेना ने खुद ऐसे बयान दिए हैं। वह अपने कोटे से बने राज्यमंत्रियों के लिए ज्यादा अधिकार चाहती है।

पिछले दिनों शिवसेना ने कैसे चलाया विरोध अभियान?

> शिवसेना पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्ते दोबारा बहाल किए जाने का विरोध कर रही है। शिवसेना के विरोध के चलते अंपायर अलीम डार को साउथ अफ्रीका के चल रही वनडे सीरीज से भी हटा दिया गया।

> पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर में हंगामा किया था। यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान और बीसीसीआई के प्रेसिडेंट शशांक मनोहर के बीच मीटिंग होने वाली थी।

> पिछले दिनों शिवसेना ने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले शो का विरोध किया था। इसके बाद उनके शो कैंसल कर दिए गए थे।

> पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद मेहमूद कसूरी के बुक लॉन्चिंग इवेंट का भी शिवसेना ने विरोध किया था। इस इवेंट के ऑर्गनाइजर सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोती गई थी। कुलकर्णी भाजपा नेता रहे हैं। वे अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण अाडवाणी के स्पीच राइटर रहे हैं।

> शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान हैं। शिवसेना ने कहा है कि वो इन एक्टर्स को महाराष्ट्र में अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन नहीं करने देगी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

किसने क्या कहा?

> कांग्रेस स्पोक्सपर्सन प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''महाराष्ट्र में सरकार नहीं चल पा रही है। शिवसेना और बीजेपी सरकार नहीं चला पा रही है। अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रही हैं दोनों पार्टियां। दोनों पार्टियों के बीच नूरा कुश्ती हो रही है।''

> शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, '' अगर मलाला हिंदुस्तान में आती है तो शिवसेना भी उसका स्वागत करेगी। मलाला एक बच्ची है जिसने पाकिस्तान में बैठ कर टेरेरिज्म के खिलाफ गोली झेली है। आज भी उसका संघर्ष जारी है। हमें सामाजिक न्याय की बात समझाने वाले बल्लभगढ़ में दलितों को जलाए जाने पर क्या बोलेंगे? अब मैं बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के बयान का इंतजार कर रहा हूं।'' हालांकि, उन्होंने मोदी के खिलाफ मुंबई में पोस्टर लगाए जाने पर कुछ नहीं कहा।

जेटली ने क्या कहा था ?

>जेटली ने देश में बढ़ती असहनशीलता की घटनाओं पर कहा था, “लोकतंत्र में कोई भी विरोध कर सकता है लेकिन गुंडागर्दी नहीं चलेगी। सही सोच रखने वाले लोगों को ऐसी हरकतों से दूरी बनाए रखनी होगी। मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि कोई किसी बात का विरोध करे। लोकतंत्र में सभी को विरोध और सवाल करने का हक है लेकिन इसका तरीका सभ्य होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रचार पाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाने से बचना चाहिए।




> जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर मुद्दे पर अपनी राय साफ की है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की आलोचना की है। साथ ही अलग-अलग समुदायों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की भी अपील की है। सभी को संवेदनशील मुद्दों पर बयानबाजी करने से बचना चाहिए।

LOVE STORY: 65 साल बाद पति को देख पत्नी ने कहा-जिंदा रहने के लिए शुक्रिया

LOVE STORY: 65 साल बाद पति को देख पत्नी ने कहा-जिंदा रहने के लिए शुक्रिया
85 साल की ली सून क्यू, जिन्होंने अपने 83 साल के पति ओह सी-इन को 65 साल पहले देखा था।

सियोल: 6 दशक पहले कोरियन वॉर की वजह से अलग हुए कई नॉर्थ और साउथ कोरियाई परिवार मंगलवार को एक दूसरे से मिले। करीब 400 साउथ कोरियाई लोगों को नॉर्थ कोरिया के रिजॉर्ट माउंट कुमगैंग लाया गया, जहां उन्होंने अपने बूढ़े हो चुके घरवालों, बेटों और बच्चों से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में 85 साल की दादी ली सून-क्यू भी थीं, जिन्होंने अपने 83 साल के पति ओह सी-इन को 65 साल पहले आखिरी बार देखा था। मुलाकात होने पर ली सून-क्यू अपने पति को सिर्फ इतना ही कह पाईं-जिंदा रहने के लिए शुक्रिया।

65 साल का बेटा भी आया

सून क्यू ने जब मंगलवार को पहली बार अपने पति को देखा तो समझ ही नहीं पाईं कि वे क्या कहें? फोटोग्राफर उन दोनों की लगातार फोटोज खींचे जा रहे थे। ली ने एक पारंपरिक कोरियन ड्रेस पहनी थी। वहीं, पति ओह सी-इन ने एक सूट अौर हैट पहन रखा था। उन्होंने बस सून के हाथों को पकड़ा आैर उन्हें देखते रहे। इस दौरान, दोनों के 65 साल के बेटे ओह जैंग क्यून भी मौजूद थे। ओह काफी वक्त तक अपने बेटे और पत्नी का हाथ पकड़कर बैठे रहे। बेटे ने जब पहली बार ओह को देखा तो वे चिल्लाकर बस इतना बोल सके- 'फादर'। इसके बाद, वे उनके पैरों में गिर पड़े, जो एक नॉर्थ कोरियाई रिवाज है। इसके बाद उठकर पिता को गले लगाया।

पति को गिफ्ट की घड़ी

बता दें कि दोनों ने आखिरी बार एक दूसरे को सितंबर 1950 में देखा था। उस वक्त ली सून की उम्र 19 साल थी। वे उस वक्त छह महीने की प्रेग्नेंट थीं। कोरियन वॉर की वजह से दोनों अलग हो गए थे। अलग होने के बाद वो पुराने मकान में ही रहीं और दूसरी शादी नहीं की। उन्हें उम्मीद थी कि वो एक दिन अपने पति से जरूर मिलेंगी। अपने पति के लिए वो गिफ्ट में सोने की घड़ी लाई थीं, जिस पर दोनों का नाम लिखा था। बता दें कि मुलाकात के लिए पहुंची दूसरी फैमिलीज ने एक दूसरे को गिफ्ट्स और कैश दिए। इस मौके पर सैकड़ों जर्नलिस्ट भी मौजूद थे।

और कौन किससे मिला?




>98 साल की कू सैंग-यून अपनी दो बेटियों 71 साल की सुंग-जा और 68 साल की सुन-ओक से मिलीं। वे दोनों के लिए एक-एक जोड़ी पारंपरिक लाल जूते ले गई थीं। सितंबर 1950 में दोनों बेटियां जब सात और चार साल की थीं तो अपने माता-पिता से अलग हो गई थीं। बचपन में मां ने दोनों बेटियों को नए जूते दिलाने का वादा किया था। करीब 70 साल बाद, उन्होंने यह वादा निभाया।

>साउथ कोरिया के 65 साल के चाइ ही यंग अपने 88 साल के नॉर्थ कोरियाई पिता चाइ हून सिक से मिले। सिक ने अपने बेटे को आखिरी बार उस वक्त देखा था, जब वो महज एक साल का था।

>इस रियूनियन में अधिकतर ऐसे बुजुर्ग थे, जो व्हीलचेयर पर थे या छड़ी के सहारे चलने के काबिल। सभी की आंखों में आंसू थे।

क्या है रियूनियन?

>50 के दशक में कोरियन वॉर की वजह से लाखों परिवार अलग हो गए। पिछले साल दोनों देश फैमिली रियूनियन शुरू करने के लिए राजी हुए। ऐसा ही एक रियूनियन पिछले साल फरवरी में हुआ। इस बार के रियूनियन के लिए 96 परिवारों को चुना गया था।

>ताजा रियूनियन के फोटोज और वीडियो पूरे साउथ कोरिया में ब्रॉडकास्ट किए गए। वहीं नॉर्थ कोरिया का मानना था कि इस तरह की फोटोज और वीडियोज दिखाए जाने पर उनकी जनता पर पकड़ कमजोर होगी। इस वजह से वहां इससे जुड़ी खबरें टेलिकास्ट नहीं की गईं।

>साउथ कोरिया लॉटरी सिस्टम के जरिए परिवारों को सिलेक्ट करता है। नॉर्थ कोरिया में उन लोगों को तरजीह दी जाती है, जो सत्ता के करीब माने जाते हैं।

>साउथ कोरिया लंबे वक्त से बार बार रियूनियन करने और इनमें परिवारों की तादाद बढ़ाने के लिए जोर दे रहा है। वहीं, नॉर्थ कोरिया कभी-कभार ही इसके लिए राजी होता है। जानकार मानते हैं कि इसके जरिए वे साउथ की डेमोक्रेटिक सरकार पर लगातार प्रेशर मेंटन करना चाहते हैं।

>जंग के बाद से करीब 1 लाख 30 हजार साउथ कोरियाई लोगों ने मुलाकात के लिए अप्लाई किया। इनमें से आधे लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

क्या है इतिहास?

>कोरिया पर जापान के शहंशाह ने 1910 में कब्जा कर लिया। 1945 में जब दूसरा वर्ल्ड वॉर खत्म हुआ, तो जापान ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोरिया को यूनाइटेड स्टेट्स और सोवियत यूनियन ने दो जोन्स में बांट दिया।

>नॉर्थ जोन पर सोवियत का कब्जा था, जबकि साउथ जोन पर अमेरिका का। दोनों जोंस को दोबारा से मिलाने के लिए बातचीत नाकाम रही।

>1948 में दोनों जोंस में अलग-अलग सरकारें बनीं। नॉर्थ जोन में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया और साउथ में रिपब्लिक ऑफ कोरिया।

>नॉर्थ कोरिया ने साउथ पर कब्जे की कोशिश की, जिसके बाद कोरियन वॉर (1950–53) हुआ। बाद में सीजफायर पर समझौता हुआ। 1991 में यूनाइटेड नेशंस ने दोनों देशों को मान्यता दी।

बाड़मेर पुलिस शहीद दिवस पर शहीदो को शरद्धांजलि

बाड़मेर पुलिस शहीद दिवस पर शहीदो को शरद्धांजलि 

बाड़मेर पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस लाईन में शहीदों को आज प्रातः 8 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाड़मेर के पुलिस कप्तान परिस देशमुख ने हर राज्य की पुलिस, बीएसएफ , सीआरपीएफ समेत कई संगठनो के शहीद हुए बहादुरों का नाम लेकर उन्हें याद किया। उस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

उच्चैन (भरतपुर).प्यार परवान नहीं चढ़ा तो ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी



उच्चैन (भरतपुर).प्यार परवान नहीं चढ़ा तो ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने की खुदकुशी
उच्चैन थाना अंतर्गत बयाना-भरतपुर रेलवे लाइन स्थित पिंगौरा स्टेशन के पास सोमवार देर रात एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

प्रेमी युगल के शव मंगलवार सुबह स्टेशन के पास अंधियारी नाले के पास क्षत-विक्षप्त हालत में पड़े मिले हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान गांव अंधियारी निवासी सुमित (25) उर्फ सोनू पुत्र निरंजन जाटव व युवती सोनम (21) पुत्री हरिविलास वैश्य निवासी उच्चैन के रूप में हुई है।युगल ने धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र से साथ में एसटीसी की थी। सूत्रों के अनुसार युवक के कपड़ों से एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।




स्टेशन मास्टर ने दी सूचना

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पिंगोरा स्टेशन मास्टर आर.के. मीणा ने पुलिस को अंधियारी नाले के पास शव पड़े होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। बाद में इनकी पहचान क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई।




उधर, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि युगल रात में घर से निकल गए और पिंगौरा स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

बाड़मेर। मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करेगी कांग्रेस



बाड़मेर। मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करेगी कांग्रेस




बाड़मेर। राज्य की भाजपा सरकार पर पूर्ण विफलता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बाड़मेर में मुख्यमंत्री में प्रस्तावित तीन दिवसीय दौरे के विरोध करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन भी करेगी।




इस संबध में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखान के नेतृत्व में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिलाप्रमुख मृदुरेखा चैधरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकर कर 24 अक्टूबर को धरने की अनुमति के लिए पत्र सौंपा।




जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध के साथ राज्य की मौजुद भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में बाड़मेर के ठप्प हुए विकास कार्यो को पुनः शुरू करवाने की मांग की जाएगी। जोशी ने बताया कि कांग्रेस मुख्यमंत्री से रिफायनरी के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार जानबूझ कर रिफायनरी के मुदद्े पर राजनीति कर रही है और रिफायनरी को बाड़मेर से बहार ले जाने का प्रयास कर रही है।




जोशी ने कहा कि हाल ही में भाजपा नेताओं के इशारें पर प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा योजना से हजारों लोगों के नाम हटा दिए है। उन्होनें आरोप लगाया कि ऐसा भाजपा नेताओं और उनके चहेतों को फायदा देने के लिए किया गया है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि हटाए गए वास्तविक हकदारों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में फिर से शामिल किए जाए।




जोशी ने कहा कि यह सरकार बदले की राजनीति कर रही है। यही कारण है कि पूर्ववती सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं को समीक्षा के नाम पर बंद कर दिया गया है। उन्होनें आरोप लगाया कि समीक्षा के दौरान योजनाओं में थोड़ा-बहुत रद्दोबदल होता है, लेकिन इस सरकार ने तो पूरी योजनाओं को ही बंद कर दिया।




जोशी ने कहा कि यह सरकार दोहरे मापदंड और केवल दिखावे की राजनीति कर रही है। उन्होनें कहा कि एक तरफ सरकार ‘रिसर्जेन्ट राजस्थान’ का आयोजन कर रही है तो दुसरी और न्यायलय के आदेशों के कारण खत्म होने के कगार पर खड़े दशकों पूराने बालोतरा के टेक्सटाईल उद्योग से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस की मांग है कि सरकार को इस मामलें में हस्तक्षेप करते हुए न्यायालय के आदेशों की पालना करवाकर बंद होने की कगार पर खड़े बालोतरा के टेक्सटाईल उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के प्रयास करे।




जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के विरोध के दौरान कांग्रेस भाजपा के पीपीपी माॅडल का भी विरोध करेगी। उन्होनें कहा कि पीपीपी माॅडल से जनता को राहत मिलने के बजाय निजी कपंनीयों की मनमानी बढ़ गयी और जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पाक हिन्दू परिवारों की हरसंभव की जाएगी मदद : सांसद चौधरी

पाक हिन्दू परिवारों की हरसंभव की जाएगी मदद : सांसद चौधरी 

धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए 88 हिंदुओं जैसलमेर में रह रहे है। पाकिस्तानी जुल्मोसितम से जैसे तैसे जान बचा कर भारत आये इस परिवार को बाड़मेर जैसलमेर सांसद सोनाराम ने कहा की इस पीड़ित हिन्दू परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। सांसद सोनाराम के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद सोनाराम ने कहा है सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पाकिस्तान के डेरकी इलाके के लोग वहां से धार्मिक वीजा लेकर भारत आये और यहां आने के बाद अब ये परिवार वापिस नहीं जाना चाहते हैं सांसद ने उनके दुःख और पीड़ा को समझते है। पाक हिन्दू पीड़ित परिवार उनकी हरसंभव मदद का भरोशा दिलाया है। सांसद का कहना है की सविधान नियमों की पालना की जाएगी। दिल्ली में विदेश मंत्री से गृह मंत्री से इस मामले में बात की जाएगी। 

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे 

गोयल 23 को लेंगे विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 20 अक्टूम्बर- राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 23 अक्टूम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 22 अक्टूम्बर को संायकाल पाली से रवाना होकर 7.30 बजे जालोर पहुचेगे तथा स्थानीय सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेगें। उन्होनें बताया कि पंचायती राज मंत्राी 23 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति पर चर्चा व समीक्षा की जायेगी तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक क्षेत्रा का भ्रमण करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की कार्यशाला में भाग लेगें तद्उपरान्त सायंकाल 6.00 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

बेरोजगार युवाओं को ग्रेनाईट सेक्टर का अधिकाधिक प्रशिक्षण दें-डाॅ. सोनी

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने बेरोजगार युवाओं को ग्रेनाईट सेक्टर मंे अधिकाधिक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को गे्रनाईट क्षेत्रा में अधिकाधिक प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकें। ग्रेनाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालसिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए शीघ्र ही ग्रेनाईट के कोर्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा। आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेनद्र सिंह सोलंकी ने जिले में चल रहे कौशल विकास केन्द्रों की प्रगति व नये केन्द्रों की स्थापना के बारे मंे जानकारी दी।

बैठक में आरएसएलडीसी के जिला सलाहकार अमित श्रीमाली, आरसेटी के प्रबन्धक आर.आर.चन्दाणी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बुराम मेहरा, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, ग्रेनाईट एसोसिएशन के धर्मेन्द्र जेन व राजेन्द्र मेहता सहित जिले में संचालित कौशल केन्द्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

मोहर्रम के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें 24 अक्टूम्बर को मनाये जाने वाले मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि उक्त पर्व पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 24 अक्टूम्बर को मनाये जाने वाले मोहर्रम के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि के दौरान अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायंेगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

रबी सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास

जालोर 20 अक्टूम्बर - कृषि विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मानसूनी वर्षा की स्थिति एवं रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी सीजन के दौरान कुल 34 हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया की मांग आंकलित की गई हैं। अक्टूम्बर माह के दौरान 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के सकारात्मक प्रयासों व समन्वय से इस बार जालोर जिले में रैक पाॅइन्ट की शुरूआत की गई हैं जिससे यूरिया व अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में चम्बल फर्टिलाइजर्स कम्पनी द्वारा 1850.60 मैट्रिक टन नीम काॅटेड यूरिया, एन.एफ. एल. द्वारा 1400 मैट्रिक टन यूरिया इफकों को 4350 मैट्रिक टन यूरिया, इन्डियन पोटाश लिमिटेड का 1286 मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्राप्त हो चुका हैं आगामी माह में भी रेलवे रैक एवं सडक मार्ग से उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। कृषकों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत व कटिबद्ध है। उन्होंने कृषकों को सलाह दी हैं कि नीम काॅटेड यूरिया उपयोग में लेवे जिससे यूरिया में उपलब्ध नत्राजन तत्व का क्षरण रोका का सकें।

---000---

37 कार्य के लिए 785.11 लाख रूपयों की स्वीकृति

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 37 ग्रामीण विकास कार्य के लिए 785.11 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए भीनमाल पंचायत समिति में धुम्बडिया, बाली व डूंगरवा के 2 कार्यो के लिए 86.49 लाख रूपये, सांचैर पंचायत समिति की दुगावां ग्राम पंचायत के 3 कार्य के लिए 116.2 लाख रूपये, चितलवाना पंचायत समिति की झाब पंचायत के 5 कार्यो के लिए 123.83 लाख रूपये, आहोर पंचायत समिति की अगवरी, उम्मेदपुर, डोडीयाली, सेदरिया बालोतान, पावटा, बिठूडा, चांदराई, पादरली, कवराडा व रोडला ग्राम पंचायत के 10 कार्यो के लिए 130.39 लाख् रूपये, सायला पंचायत समिति की तुरा, सुराणा, मेंगलवा, आलासन व रेवतडा ग्राम पंचायतों के 16 कार्यो के लिए 328.38 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति राशि के अन्तर्गत सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति में ग्रेवल सडक निर्माण व आदर्श तालाब तथा आहोर में सिंचाई के लिए जवाई कमाण्ड की नहरों की सफाई व मरम्मत सहित विभिन्न कार्य करवाये जायेंगे।

---000---

प्रतिभा सम्मान समारोह में आरएएस में चयनित युवाओं को भी किया जायेगा सम्मानित

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा आगामी 1 नवम्बर को जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में आरएएस भर्ती परीक्षा-2012 में जिले के चयनित युवाओं का भी सम्मान किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक भेराराम चैधरी ने बताया कि जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय जालोर स्टेडियम के बहुउदेृशीय सभा कक्ष में 1 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों को जिन्होने जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उन्हे सम्मानित किया जायेगा वही आर.ए.एस. परीक्षा 2012 में इस वर्ष जिले के चयनित अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने आरएएस में चयनित उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय जालोर के व्याख्याता शांतिलाल दवे से व्यक्तिगत या उनके मोबाईल नम्बर 9414356202 पर अपनी सहमति दे ताकि आवश्यक व्यवस्थाएॅ की जा सकें । उन्होनें बताया कि इसके अतिक्ति समारोह में जिन 30 विधालयों के विधाथर््िायों ने जिला मेरिट में स्थान पाया है उनके संस्था प्रधानों का भी सम्मान किया जायेगा।

---000----

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 20 अक्टूम्बर - दासपां 132 केवी जीएसएस में रख-रखाव के कारण उससे जुडे गांवों में 21 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि 21 अक्टूम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक दासपां 132 जीएसएस के रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण दासपां से जुडे 33 केवी फीडर थलवाड, तूरा, कोमता, विशाला, पांथेडी, सुराणा व पुनावास गांवों की विद्युत आपूर्ति 21 अक्टूम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---



अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 

पुष्कर मेला संबंधी बैठक 27 अक्टूबर को

अजमेर 20 अक्टूबर। पुष्कर मेले के आयोजन, उद्घाटन एवं समापन समारोह से संबंधित उपसमिति की बैठक उपखण्ड अधिकारी अजमेर के कक्ष में 27 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2015 की उद्घाटन, समापन समारोह की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उपसमिति की बैठक 27 अक्टूबर को उपखण्ड अधिकारी अजमेर के कक्ष में रखी गई है।


युवा महोत्सव की ब्लाॅक कमेटी का गठन
अजमेर 20 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागी बनने वाली प्रतिभाओं का चयन करने के लिए नसीराबाद के श्रीनगर ब्लाॅक की ब्लाॅक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
नसीराबाद के उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में श्रीनगर के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक ब्लाॅक स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जो ब्लाॅक स्तर पर युवाओं को आमंत्रित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके विजेताओं को जिला स्तर पर भेजना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि नसीराबाद के तहसीलदार श्री सुनिल कटेवा को कमेटी का अध्यक्ष एवं अजमेर तहसीलदार श्री रामकरण टाडा को सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कमेटी में श्रीनगर विकास अधिकारी श्री रामचन्द्र जाट एवं श्रीनगर बीईईओ श्री अशोक शर्मा सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।


मोहर्रम के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त अजमेर 20 अक्टूबर। मोहर्रम के अवसर पर प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। कायड़ विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल एवं रामप्रसाद घाट और पुष्कर रोड विश्राम स्थली के प्रभारी अधिकारी सहायक भू-प्रबंध अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह चैहान को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दरगाह परिसर, मोती कटला प्रशासनिक कैम्प, अन्दर कोट और ढाई दिन का झोपड़ा के लिए कलेक्ट्रेट के तहसीलदार (भू-अभिलेख) श्री इन्दरचन्द गुप्ता तथा देहली गेट से दरगाह, लंगरखाना गली, झालरा, त्रिपोलिया गेट, सोलह खम्बा से निजाम गेट क्षेत्रा के लिए प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री भीमसिंह लखावत होंगे।


महानवमी पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्तअजमेर 20 अक्टूबर। महानवमी पर्व पर दुर्गा प्रतिमाओ ंकी शोभा यात्रा एवं विसर्जन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि गुरूवार 22 अक्टूबर को महानवमी पर्व पर आयोजित होने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के जुलूस, शोभा यात्रा एवं विसर्जन के समय शहर की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी उत्तरी वृत्त क्षेत्रा, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा दक्षिण वृत्त क्षेत्रा एवं नगर निगम उपायुक्त श्रीमती सीमा शर्मा को दरगाह वृत्त क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि महानवमी पर्व के अवसर पर शहर की कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं जिले की कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन होंगे।


दशहरा पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर 20 अक्टूबर। दशहरा पर्व के लिए श्री हीरालाल मीना एवं श्री भंवर लाल को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि गुरूवार 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दशहरा पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना को पटेल मैदान और पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपपंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल को घसेटी बाजार से पटेल मैदान तक जुलूस मार्ग के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दौरान अजमेर शहर की कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं जिले की कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन होंगे।


धरोहर सरंक्षण के लिए दिया दान होगा आयकर मुक्त
अजमेर 20 अक्टूबर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण को धरोहर संरक्षण के लिए दिया गया दान आयकर मुक्त होगा।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के द्वारा किए जाने वाले धरोहर संरक्षण के कार्यों में व्यक्तियों, संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा दिए गए सहयोग को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में छूट प्राप्त होगी।


शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी दो दिन रहेंगे अजमेर में अजमेर 20 अक्टूबर। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग के राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी बुधवार 21 अक्टूबर से गुरूवार 22 अक्टूबर तक अजमेर में प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान अजमेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रो. देवनानी 22 अक्टूबर को सांय जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


दुर्गाष्टमी पर भी खुले रहेंगे उप पंजीयक कार्यालयअजमेर 20 अक्टूबर। जन सामान्य की सुविधा प्रदान करने के लिए दुर्गाष्टमी के अवसर पर 21 अक्टूबर को राजकीय अवकाश होने पर भी पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री के.बी गुप्ता ने बताया कि दुर्गाष्टमी के अवसर पर अचल सम्पत्तियों के क्रय-विक्रय को ध्यान में रखते हुए जन सामान्य को सुविधा प्रदान करने के लिए 21 अक्टूबर के दुर्गाष्टमी के दिन उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे। समस्त पूणकालीन एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालयों में सामान्य कार्य दिवसों की तरह पंजीयन कार्य किया जाएगा।


गीत गुलजार का आयोजन शरद पूर्णिमा 27 अक्टूबर कोअजमेर 20 अक्टूबर। सृजनधर्मी संस्था आनन्दम् के कार्यक्रम गीत गुलजार के पंचम संस्करण का आयोजन मंगलवार 27 अक्टूबर को जेटी आनासागर चैपाटी पर होगा।
कार्यक्रम के सूत्राधार श्री रासबिहारी गौड ने बताया कि सजृन को समर्पित संस्था आनन्दम् की दसवीं प्रस्तुती के रूप में गीत गुलजार का पंचम संस्करण शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार 27 अक्टूबर को सांय 7 बजे से 9.15 बजे तक जेटी आनासागर चैपाटी कप्तान दुर्गाप्रसाद चैधरी मार्ग पर आयोजित होगा। इसमें कुॅवर बैचेन, पोपूलर मेरठी तथा श्रीमती अनुसपन जैसी गीत, ग़ज़ल एवं शायरी की नामचीन शख्सियतें शुमार होगी। उन्होंने बताया कि गीत गुलजार को इस संस्करण को शरद की चांदनी-झील का किनारा-गीतों की शाम थीम पर तैयार किया गया है।

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें 


कीता के विषेष योग्यजन सांगसिंह को मिली ट्राई साईकिल
जैसलमेर, 20 अक्टूबर/ग्राम पंचायत कीता में 6 अक्टूबर को जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई रात्रि चैपाल कीता के विषेष योग्यजन सांग सिंह के लिए लाभदायी रही है। उल्लेखनीय है कि सांगसिंह ने रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष ट्राई साईकिल दिलाने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ट्राई साईकिल देने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने कीता के विषेष योग्यजन सांग सिंह पुत्र इन्द्रसिंह को ट्राई साईकिल प्रदान कर उसे राहत पहुचाॅई हैं। इस प्रकार सांगसिेंह के लिए कीता में आयोजित जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल सौगात भरी रही है।



---000---

नगर परिषद के 14 वार्डो में मलेरिया रोकथाम के लिए फोगिंग मषीन का स्पे्र किया गया


जैसलमेर, 20 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा के निर्देषों की पालना में नगर परिषद जैसलमेेंर क्षेत्र में मलेरिया रोकथाम के लिए 14 वार्डो में फोगिंग मषीन द्धारा कीटनाषक स्पे्र किया जा चुका है। आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि अब तक 14 वार्डो में फोगिंग मषीन स्पे्र किया गया जिसका वार्ड पार्षदो द्धारा प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

आयुक्त ने बताया कि वार्ड संख्या की वार्ड संख्या 2, वार्ड संख्या 12,13,15,17,18,19,21,23,28,30,31,32,व 33 में फोगिंग मषीन द्धारा स्पे्र किया जा चुका है। इसमें वार्ड संख्या 2 में सीमा सुरक्षा बल, जीएडी काॅलोनी सम, वार्ड संख्या 12 में रैलाणी, जैठा, व्यास, चाचा पाड़ा, गुलासतला रोड़, वार्ड संख्या 13 में सारदा पाड़ा, गगना पाडा, पटवा हवेली, वार्ड संख्या 15 में मेघवाल पाडा, गुमरिया चैक, दर्जी पाडा, वार्ड संख्या 17 में सुनार पाड़ा, कल्लु का हटटा, वार्ड संख्या 18 में राणीसर काॅलोनी, जयनारायण व्यास काॅलोनी, एयरफोर्स रोड, बेरा रोड, वार्ड संख्या 19 में बबर मगरा कच्ची बस्ती, वार्ड संख्या 31 में महाविधालय, सीएडी काॅलोनी, रेलवे स्टेषन, बस स्टैण्ड, वार्ड संख्या 23 में आरसीपी काॅलोनी, वार्ड संख्या 28 में गाॅंधी काॅलोनी, आईटीआई, वार्ड संख्या 30 में जेठवाई रोड, भील बस्ती, राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी, वार्ड संख्या 31 में गफूर भटठा कच्ची बस्ती, वार्ड संख्या 32 में गफूर भटठा कच्ची बस्ती, वार्ड संख्या 33 में गफूर भटठा सम्पूर्ण क्षेत्र में फोगिंग मषीन से स्पे्र किया चुका है।

---000---

राजकीय विधालयों में अध्यनरत् विधार्थियों के लिए ‘‘विधार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना संचालित‘‘
जिला कलक्टर षर्मा ने योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के दिये निर्देष

जैसलमेर, 20 अक्टूबर/राज्य सरकार द्धारा प्रदेष के समस्त राजकीय विधालयों में अध्यनरत् विधार्थियों के लिए ‘‘विधार्थी सुरक्षा दुर्धटना बीमा योजना’’ का संचालन किया गया है। इस योजना के सम्बन्ध में जारी ब्राॅषर के सेट भेजकर जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को निर्देष दिये कि वे इस बीमा योजना का अपने अधीनस्थ विधालयों में व्यापक प्रचार प्रसार करावें।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्धारा किये गये ब्राॅषर के अनुसार यह बीमा योजना राजकीय विघालयों में कक्षा एक से बारह तक के समस्त विघार्थियों के लिए लागु की गई है। इस योजना का मुख्य उदेष्य जिले के राजकीय विधालयों के विद्यार्थियों की दुर्धटना मंे मृत्यु अथवा षारीरिक अपंगता की दषा में विद्यार्थियों के माता -पिता/संरक्षक को बीमा लाभ उपलब्ध कराना है। उन्हांेने बताया कि इस बीमा योजना को संचालन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्धारा किया जा रहा है इसमें कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए बीमा धन 1 लाख रूपये निष्चित किया गया है। योजना का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को किया जाता है। इस योजना में विधार्थी की मृत्यु अथवा योजना में उल्लेखित क्षतियों की स्थिति में पाॅलिसी के प्रभावी रहने तक भारत में किसी भी स्थान और समय पर दुर्धटना घटित होने पर योजना का लाभ देय होगा।

उन्होने बताया कि विद्यार्थी की मृत्यु अथवा षारीरिक क्षति दोनो ही परिस्थितियों में दावा राषि विधार्थी के माता/पिता तथा सरंक्षक को देय होगी। दावा प्रपत्र दुर्धटना की तिथि से 6 माह के अन्दर राज्य बीमा के सम्बन्धित जिला कार्यालय मंे प्रस्तुत किया जाना आवष्यक है। इस योजना मंे विघार्थी की दुर्धटना में मृत्यु होने पर अथवा दोनो हाथ, दोनो पैर, दोनो आॅख, या एक हाथ, एक आॅख या एक पैर की क्षति पर, षारीरिक दृष्टि से सम्पूर्ण रूप से अयोग्य होने पर 1 लाख बीमा धन देय होगा। इसी प्रकार दुर्धटना में एक हाथ, एक पैर, अथवा एक आॅख की क्षति होने पर, श्रवण क्षति होने पर 50 हजार रूपये, एक कान क्षति होने पर 15 हजार रूपये, एक हाथ के अॅगुठे व अॅगुलियों की क्षति होने पर 40 हजार रूपये, एक हाथ के अॅंगुठे के अतिरिक्त चारांे अॅंगुलियों की क्षति होने पर 35 हजार रूपये, हाथ कंे अॅगुठे, दोनों अगुॅंलियों की क्षति पर 25 हजार रूपये, एक अॅंगुली की क्षति पर 10 हजार रूपयें, किसी भी अॅंगुली की दो अंगुलस्थ्यिों पर 8 हजार रूपये, समस्त अगुलस्थियों पर 10 हजार रूपये, एक अगॅुलस्थी की क्षति पर 4 हजार रूपये, पाॅव के अॅगुठे व अंगुलियों की क्षति की दषा में 20 हजार रूपये, पाॅंव के एक अंगुठे की क्षति पर 5 हजार रूपये, की बीमा धन राषि देय होगी। राज्य सरकार द्धारा विद्यार्थी सुरक्षा बीमा दुर्धटना योजना ब्राॅषर में जारी बीमा धन की पूर्ण जानकारी दी गयी है वह मान्य होगी।