पाक हिन्दू परिवारों की हरसंभव की जाएगी मदद : सांसद चौधरी
धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए 88 हिंदुओं जैसलमेर में रह रहे है। पाकिस्तानी जुल्मोसितम से जैसे तैसे जान बचा कर भारत आये इस परिवार को बाड़मेर जैसलमेर सांसद सोनाराम ने कहा की इस पीड़ित हिन्दू परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। सांसद सोनाराम के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद सोनाराम ने कहा है सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पाकिस्तान के डेरकी इलाके के लोग वहां से धार्मिक वीजा लेकर भारत आये और यहां आने के बाद अब ये परिवार वापिस नहीं जाना चाहते हैं सांसद ने उनके दुःख और पीड़ा को समझते है। पाक हिन्दू पीड़ित परिवार उनकी हरसंभव मदद का भरोशा दिलाया है। सांसद का कहना है की सविधान नियमों की पालना की जाएगी। दिल्ली में विदेश मंत्री से गृह मंत्री से इस मामले में बात की जाएगी।
धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए 88 हिंदुओं जैसलमेर में रह रहे है। पाकिस्तानी जुल्मोसितम से जैसे तैसे जान बचा कर भारत आये इस परिवार को बाड़मेर जैसलमेर सांसद सोनाराम ने कहा की इस पीड़ित हिन्दू परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। सांसद सोनाराम के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद सोनाराम ने कहा है सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पाकिस्तान के डेरकी इलाके के लोग वहां से धार्मिक वीजा लेकर भारत आये और यहां आने के बाद अब ये परिवार वापिस नहीं जाना चाहते हैं सांसद ने उनके दुःख और पीड़ा को समझते है। पाक हिन्दू पीड़ित परिवार उनकी हरसंभव मदद का भरोशा दिलाया है। सांसद का कहना है की सविधान नियमों की पालना की जाएगी। दिल्ली में विदेश मंत्री से गृह मंत्री से इस मामले में बात की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें