मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे

जालोर डायरी जालोर जिले की ताज़ा खबरे 

गोयल 23 को लेंगे विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 20 अक्टूम्बर- राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 23 अक्टूम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 22 अक्टूम्बर को संायकाल पाली से रवाना होकर 7.30 बजे जालोर पहुचेगे तथा स्थानीय सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेगें। उन्होनें बताया कि पंचायती राज मंत्राी 23 अक्टूम्बर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति पर चर्चा व समीक्षा की जायेगी तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे से सांयकाल 6.00 बजे तक क्षेत्रा का भ्रमण करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की कार्यशाला में भाग लेगें तद्उपरान्त सायंकाल 6.00 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

बेरोजगार युवाओं को ग्रेनाईट सेक्टर का अधिकाधिक प्रशिक्षण दें-डाॅ. सोनी

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने बेरोजगार युवाओं को ग्रेनाईट सेक्टर मंे अधिकाधिक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को गे्रनाईट क्षेत्रा में अधिकाधिक प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि उन्हें अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकें। ग्रेनाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालसिंह ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए शीघ्र ही ग्रेनाईट के कोर्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा। आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेनद्र सिंह सोलंकी ने जिले में चल रहे कौशल विकास केन्द्रों की प्रगति व नये केन्द्रों की स्थापना के बारे मंे जानकारी दी।

बैठक में आरएसएलडीसी के जिला सलाहकार अमित श्रीमाली, आरसेटी के प्रबन्धक आर.आर.चन्दाणी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बुराम मेहरा, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, ग्रेनाईट एसोसिएशन के धर्मेन्द्र जेन व राजेन्द्र मेहता सहित जिले में संचालित कौशल केन्द्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

मोहर्रम के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें 24 अक्टूम्बर को मनाये जाने वाले मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि उक्त पर्व पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 24 अक्टूम्बर को मनाये जाने वाले मोहर्रम के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि के दौरान अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायंेगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

रबी सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास

जालोर 20 अक्टूम्बर - कृषि विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मानसूनी वर्षा की स्थिति एवं रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी सीजन के दौरान कुल 34 हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया की मांग आंकलित की गई हैं। अक्टूम्बर माह के दौरान 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के सकारात्मक प्रयासों व समन्वय से इस बार जालोर जिले में रैक पाॅइन्ट की शुरूआत की गई हैं जिससे यूरिया व अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में चम्बल फर्टिलाइजर्स कम्पनी द्वारा 1850.60 मैट्रिक टन नीम काॅटेड यूरिया, एन.एफ. एल. द्वारा 1400 मैट्रिक टन यूरिया इफकों को 4350 मैट्रिक टन यूरिया, इन्डियन पोटाश लिमिटेड का 1286 मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्राप्त हो चुका हैं आगामी माह में भी रेलवे रैक एवं सडक मार्ग से उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। कृषकों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत व कटिबद्ध है। उन्होंने कृषकों को सलाह दी हैं कि नीम काॅटेड यूरिया उपयोग में लेवे जिससे यूरिया में उपलब्ध नत्राजन तत्व का क्षरण रोका का सकें।

---000---

37 कार्य के लिए 785.11 लाख रूपयों की स्वीकृति

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 37 ग्रामीण विकास कार्य के लिए 785.11 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए भीनमाल पंचायत समिति में धुम्बडिया, बाली व डूंगरवा के 2 कार्यो के लिए 86.49 लाख रूपये, सांचैर पंचायत समिति की दुगावां ग्राम पंचायत के 3 कार्य के लिए 116.2 लाख रूपये, चितलवाना पंचायत समिति की झाब पंचायत के 5 कार्यो के लिए 123.83 लाख रूपये, आहोर पंचायत समिति की अगवरी, उम्मेदपुर, डोडीयाली, सेदरिया बालोतान, पावटा, बिठूडा, चांदराई, पादरली, कवराडा व रोडला ग्राम पंचायत के 10 कार्यो के लिए 130.39 लाख् रूपये, सायला पंचायत समिति की तुरा, सुराणा, मेंगलवा, आलासन व रेवतडा ग्राम पंचायतों के 16 कार्यो के लिए 328.38 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति राशि के अन्तर्गत सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति में ग्रेवल सडक निर्माण व आदर्श तालाब तथा आहोर में सिंचाई के लिए जवाई कमाण्ड की नहरों की सफाई व मरम्मत सहित विभिन्न कार्य करवाये जायेंगे।

---000---

प्रतिभा सम्मान समारोह में आरएएस में चयनित युवाओं को भी किया जायेगा सम्मानित

जालोर 20 अक्टूम्बर - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा आगामी 1 नवम्बर को जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में आरएएस भर्ती परीक्षा-2012 में जिले के चयनित युवाओं का भी सम्मान किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक भेराराम चैधरी ने बताया कि जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय जालोर स्टेडियम के बहुउदेृशीय सभा कक्ष में 1 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों को जिन्होने जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उन्हे सम्मानित किया जायेगा वही आर.ए.एस. परीक्षा 2012 में इस वर्ष जिले के चयनित अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने आरएएस में चयनित उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय जालोर के व्याख्याता शांतिलाल दवे से व्यक्तिगत या उनके मोबाईल नम्बर 9414356202 पर अपनी सहमति दे ताकि आवश्यक व्यवस्थाएॅ की जा सकें । उन्होनें बताया कि इसके अतिक्ति समारोह में जिन 30 विधालयों के विधाथर््िायों ने जिला मेरिट में स्थान पाया है उनके संस्था प्रधानों का भी सम्मान किया जायेगा।

---000----

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 20 अक्टूम्बर - दासपां 132 केवी जीएसएस में रख-रखाव के कारण उससे जुडे गांवों में 21 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि 21 अक्टूम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक दासपां 132 जीएसएस के रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण दासपां से जुडे 33 केवी फीडर थलवाड, तूरा, कोमता, विशाला, पांथेडी, सुराणा व पुनावास गांवों की विद्युत आपूर्ति 21 अक्टूम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 12 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें