बुधवार, 14 अक्तूबर 2015

जिले में अपंजीकृत रूप से एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें



जिले में अपंजीकृत रूप से एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें
जिला प्रषासन चलाएगा अभियान, ऐसे लोगो के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही

जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिले में अपंजीकृत रूप से व बिना अनुमति प्राप्त नलकूप वैधन करने वाली नलकूप इकाईयों के विरूद्व कृषि, भूजल, रजस्व एवं जलदाय विभाग द्धारा अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में अपंजीकृत एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें होगी एवं ऐसे लोग पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी आदेष के अनुसार इस अभियान में राजस्व विभाग के भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के पर्यवेक्षक, जलदाय , विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता, वन विभाग के क्षे़़त्रीय वन अधिकारी, वन रक्षक संयुक्त रूप से सहयोग प्रदान करेंगें। आदेष के अनुसार अवैध रूप से कार्य कर रही वैधन इकाई को कार्य करते पाये जाने पर सूचना संबंधित तहसीलदार को मोबाइल पर देगे व वैधन इकाई का नम्बर सहित फोटो मोबाइल वाटसएप पर संबंधित तहसीलदार को प्रेषित करेंगे। विकास अधिकारी एवं इन विभागो के अधिकारी इस कार्य का सतत पर्यवेक्षण रखेंगे। संबंधित तहसीलदार ऐसी वैधन इकाईयों के विरूद्ध दंडात्मक

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने डांडे वाला गैस रिसाव क्षे़त्र का किया निरिक्षण



जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने डांडे वाला गैस रिसाव क्षे़त्र का किया निरिक्षण
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/ जैसलमेर जिले के सरहदी डांडे वाला गांव में लगातार हो रहे गैंस रिसाव के काबू में नहीं आने के कारण मंगलवार को जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अगुवाई में प्रषासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आॅयल इंडिया के अधिकारियांे से गैस रिसाव को रोकने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। जिला कलक्टर षर्मा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र दवे, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर व नायब तहसीलदार भैराराम भी उनके साथ थे। जानकारी के मुताबिक आॅयल इंडिया के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि गैस रिसाव को एक दो दिन में रोका जायेगा।

कानोड़ में रामलीला शुरू : पहले दिन हुआ ताड़का वध और अहिलिया का उद्धार


कानोड़ में रामलीला शुरू : पहले दिन हुआ ताड़का वध और अहिलिया का उद्धार



जगदीश सैन पनावड़ा

बायतू/गिड़ा । क्षैत्र के कानोड़ कस्बे में दस दिवसीय रामलीला का मंचन मंगलवार रात्रि भगवान राम के मुकुट की आरती के साथ हुआ । दस दिन चलने वाली इस रामलीला की प्रतिदिन शाम आठ बजे शुरुआत होगी जो रात ग्यारह बजे तक चलेगी । इस दौरान भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त कला का कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा । पहले दिन भगवान राम की जन्म लीला और विश्वा मित्र के यज्ञ में खलल डालने वाले राक्षसों का वध किया गया स्वामी विश्वामित्र द्वारा अयोध्या के राजा दशरथ के दोनों पुत्रों राम और लक्ष्मण को अपने साथ लेकर ताड़का का वध करवाया गया । इसके बाद जनकपुरी में राजा जनक के यहाँ सीता के होने वाले स्वंवर में राजा जनक के बुलावे पर स्वामी विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को साथ लेकर जनकपुरी प्रस्थान करने लगे इस दौरान रास्ते में गौतम ऋषि की पत्नी अहिलिया जो अपने पति गौतम ऋषि के श्राफ से पत्थर की सिला बनी हुई थी उसका भगवान राम ने उद्धार किया रास्ते में ही अपने पुर्वजो के भागीरथ द्वारा धरती पर लाई गई गंगा के दर्शन किए और गंगा घाट पर पंडितो से अपने पूर्वजो के बारे में जानकारी ली इसके बाद भगवान राम लक्ष्मण और स्वामी विश्वामित्र जनकपुरी के लिए निकल पड़े । रामलीला मंचन के बिच बिच में हास्य कार्यक्रम भी हुआ जिससे लोगो को खूब हँसी गुदगदी हुई । इस कार्यक्रम में कानोड़ गांव के आसपास के लोग नन्हे मुन्हे बच्चे महिलाये भारी संख्या में पहुंचे ।

अजमेर राशन कार्ड जुड़ेंगे आधार से ,रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को



अजमेर राशन कार्ड जुड़ेंगे आधार से ,रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को

अजमेर 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों को राशन सामग्री आधार कार्ड के साथ सीडिंग कराने पर ही मिल सकेगी।

जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन डीलर के पास सीडिंग कराने पर ही राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के समस्त उपभोक्ताओं के नवीन राशन कार्डों को आधार नम्बर और बैंक खाते के साथ लिंक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीडिंग का प्रपत्रा भरे बिना सामग्री देना विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी और संबंधित उचित मूल्य की दुकान धारक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ई-मित्रा क्यिोस्क अथवा उचित मूल्य की दुकान पर सूचना दर्ज करानी होगी। सूचना दर्ज करने के लिए क्यिोस्क संचालक को प्रति व्यक्ति तीन रूपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त राशन डीलर को पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा ही राशन सामग्री वितरण के लिए पाबन्द किया गया है। पी.ओ.एस. मशीन से संबंधित समस्या होने पर समन्वयक मुकेश चैधरी मोबाईल नम्बर - 7665061619 तथा दीपक शर्मा मोबाईल नम्बर- 8824247162 से सम्पर्क किया जा सकता है।




रोजगार शिविर का आयोजन होगा 6 नवम्बर को

अजमेर 14 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में 6 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता से संबंधित मासिक शिविर का आयोजन 6 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। प्रतिमाह 7 तारीख को होने वाला यह शिविर राजकीय अवकाश होने के कारण 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी राजकीय योजनाओं के बारे में बेरोजगार युवाओं को अवगत कराऐंगे, योजनाओं से लाभान्वित करेंगे तथा नियोजकों के पास उन्हें रोजगार प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।

जयपुर।नवरात्र में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

जयपुर।नवरात्र में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

देशभर में नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और गुरुवार को तीसरे नवरात्र से अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
कंपनियां कर रही विचार
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं।

Murder : देर रात लाठियों से पीटकर और गाड़ी से कुचलकर वृद्धा को मार डाला

Murder : देर रात लाठियों से पीटकर और गाड़ी से कुचलकर वृद्धा को मार डाला

सरदारशहर. गांव रामसीसर भेड़वालिया में देर रात जमीन को लेकर हुए विवाद में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई। हत्या लाठियों से पीट-पीटकर और बोलेरो से कुचलकर की गई है। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि रामसीसर भेड़वालिया में झूमर देवी (70) का अपने रिश्तेदार के बेटों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

आरोपित बुधवार तड़के करीब तीन बजे वृद्धा के घर आए। तब वृद्धा व उसका परिवार विवादित जमीन पर सो रहा था। आरोपितों ने आते ही हवाई फायर किया ताकि वृद्धा व उसका परिवार डर जाए। फिर आरोपितों ने वृद्धा पर लाठियों से हमला कर दिया और उसे बोलेरो से कुचलकर भाग गए। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा व एएसआई भंवर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वृद्धा का शव सरदारशहर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ

हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे , जहां पुलिस उनसे मामले की जानकारी ले रही है।

जहाजपुर।जीप में सवार होकर आए लोगों ने मां को बंधक बना बेटी के साथ किया दुष्कर्म

जहाजपुर।जीप में सवार होकर आए लोगों ने मां को बंधक बना बेटी के साथ किया दुष्कर्म

जहाजपुर। जहाजपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने महिला को बंधक बनाकर उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया, वहीं हनुमाननगर थाना क्षेत्र की महिला ने परिचित युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

पुलिस के अनुसार टोंक जिले का दम्पती और उनकी पुत्री मोटरसाइकिल पर गत माह घाटारानी के दर्शन करने गए थे। रास्ते में उनकी बाइक पंचर हो गई।

पुरुष पंचर निकलवाने चला गया। उसकी पत्नी और पुत्री चौराहे पर अन्य वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जीप उनके पास आकर रुकी। उसमें सवार बिजवाड़ा निवासी प्रहलाद जाट समेत कुछ लोगों ने महिला को बंधक बना लिया और उसकी पुत्री को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीडि़ता को जातिगत अपमानित भी किया।

इसी तरह हनुमाननगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसे जोधपुर में जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण के दौरान एक कम्पाउंडर फोन कर उसे परेशान करता था। उसने जोधपुर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट भी दी थी। पीडि़ता ने युवक रामराज मीणा को यह बात बताई। उसने फोन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में रामराज उसके घर ज्यादा आने-जाने लगा। गत दिनों रामराज ने घर में अकेली देखकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका पति अन्यत्र नौकरी करता है।

नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून



नीमकाथाना दो छात्रों की मौत के बाद पुलिस बोलती रही झूठ और परिजनों का खौल उठा खून


भराला मोड़ के पास मंगलवार शाम को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र दोस्त थे। पुलिस के अनुसार ढाणी फूटी की तन मावंडा कलां निवासी ब्रिजेश कुमार सैनी (17) व ढाणी कोठी की तन खादरा निवासी राजू सैनी (17) बाइक पर पाटन से नीमकाथाना लौट रहे थे। भराला मोड़ के पास सामने से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्टर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी मौके पर मौत हो गई।

गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दोनों छात्र गरीब परिवार से थे। दोनों के पिता चिनाई का काम करते हैं। बिजेश के परिवार में तीन भाई व एक बहन है। जिनमें से बिजेश दूसरे नंबर का था। वहीं राजू के परिवार में दो भाई व एक बहन है। राजू परिवार में तीसरे नंबर का था।

जीप चालक फरार

हादसे के बाद पिकअप चालक जीप लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी जयसिंह तंवर ने जीप को तलाशने के लिए घटनास्थल सहित आसपास गांवों में पहुंंचे। लेकिन पिकअप का कोई पता नहीं लग पाया। मृतक छात्र राजू सैनी शहर के एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता था। उसकी जेब में मिले कॉलेज के आईकार्ड व आधारकार्ड से पहचान हुई। वहीं बिजेश ने भी इस वर्ष बारहवीं कक्षा पास की थी।

परिजनों ने नहीं उठाए शव

इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्यशैली का आरोप लगाकर अस्पताल से शव ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिकअप चालक को बचाने के लिए भगा दिया। मृतक के परिजन श्योराम सैनी, राजू सैनी, चौथूराम सैनी, विजेश सैनी आदि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस को घटना के बारे में 3 बजे ही पता लग गया था।

पुलिस बार बार यह कहती रही कि हादसा करने वाली पिकअप गाड़ी थाने में जब्त है तथा आरोपी चालक भी गिरफ्तार है। बाद में यह बताया गया कि चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों ने एसपी को भी फोन पर शिकायत की।

जालोर बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग



जालोर जालोर. जिले के जसवंतपुरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित सुंधामाता मंदिर परिसर की तलहटी में बनी दुकानों में रात बिजली के शोर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। थाना प्रभारी अरविन्द पुरोहित ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट होने से दुकान नम्बर एक में आग लग गई। लोगों को इस बारे में पता चलता, इससे पहले ही आग आसपास की 14 दुकानों में फैल गई। दुकानों से अचानक धुआं व लपटे उठते देख क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस भी आग बुझाने की कवायद में शामिल हो गई। इसी दौरान भीनमाल से अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।अग्निशमन दल व क्षेत्रवासियों के सहयोग से सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से किसी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं है। नवरात्र होने के चलते दुकानों में स्टॉक किया हुआ सामान जल कर राख हो गया है। आग से वास्तव में कितना नुकसान हुआ, यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यापारियों की बात पर भरोसा करें तो इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।