भरतपुर.पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, समर्थकों ने की जमकर तोडफ़ोड़, पुलिसबल तैनात
जिले के कुम्हेर उपखण्ड के गांव साबौरा के पूर्व सरपंच एवं कुम्हेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दानसिंह को शुक्रवार सुबह गोली मारकर घायल कर दिया।
गंभीर हालत में सिंह को भरतपुर स्थित आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उनके परिजनों एवं समर्थकों ने अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में तोडफ़ोड़ की और सर्कुलर रोड पर जाम लगा दिया।
समर्थकों ने यहां से गुजर रहे वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की और राहगीरों से धक्का-मुक्की की। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पूर्व सरपंच को आगरा रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दान सिंह सुबह प्रात:कालीन भ्रमण को निकले थे। कुरवारा मार्ग पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन-चार युवकों ने उनपर गोली चलानी शुरू कर दी। एक गोली पेट में लगी। दानसिंह मौके से भागे, लेकिन थोड़ी दूरी जाकर खेत में गिर पड़े।
इस बीच, मौके पर कुछ ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजन भी वहां पहुंच गए। वे उन्हें लेकर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंंचे जहां से उन्हें भरतपुर भेज दिया गया।
परिजन सिंह को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर आए। उस समय यहां ट्रोमा यूनिट में मौजूद स्टाफ ने उन्हें भर्ती करा दिया और सर्जन को कॉल कर दिया।
उपचार में देरी का आरोप लगाते हुए परिजनों एवं समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रोमा सेंटर में तोडफ़ोड़ कर दी। वे अस्पताल के बाहर सर्कुलर रोड पर आ गए और यहां रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने यहां से गुजर रही एक बाल वाहिनी सहित अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ की।
आरोप है कि उन्होंने राहगीरों से धक्का-मुक्की भी की और एक जने के कपड़े भी फाड़ दिए। साथ ही कुछ वाहनों की हवा भी निकाल दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया।
उल्लेखनीय है कि दानसिंह का गांव के ही दूसरे पक्ष को लेकर चुनावी झगड़ा चल रहा है। पुलिस को आशंका है कि उसी पक्ष ने पूर्व सरपंच पर हमला करवाया है।
दूसरा पक्ष गांव से फरार है। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दान सिंह की पत्नी वर्तमान में सरपंच है।