शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

लंदन।ऑफिस में जन्मा बच्चा, प्‍लास्टिक बैग में छिपाया, मर गया नवजात



लंदन।ऑफिस में जन्मा बच्चा, प्‍लास्टिक बैग में छिपाया, मर गया नवजात


एक महिला को अपने नवजात की हत्या का दोषी पाया गया है। महिला ने ऑफिस में काम के दौरान बाथरूम में जाकर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसे प्लास्टिक के बैग में बंद करके डेस्क की दराज में बंद कर दिया। मार्च में नवजात की इस तरह हत्या करने के दोष में किंबर्ले पापाज को सेकंड डिग्री हत्या का दोषी पाया गया है।

महिला ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। मिशिगन में बिजनेस टॉयलेट स्टाल के अंदर महिला ने बच्चे को जन्म दिया और लड़के की गर्भनाल को क्यूटिकल सीजर (छोटी कैंची) से खुद ही काट दिया। सप्लाई कंपनी में काम करने वाली किंबर्ले ने इसके बाद बच्चे को प्लास्टिक बैग में सील करके 30 मिनट तक अपनी डेस्क में छिपाकर रख दिया था।

बाथरूम में काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ देखने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया। फायर विभाग के कर्मचारियों ने नवजात शिशु को पुनर्जीवित करने की कोशिश की। उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां नवजात को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

महिला ने अधिकारियों को बताया कि उसका गर्भपात हो गया था, लेकिन एक शव परीक्षा में पता चला कि नवजात की मौत दम घुटने के कारण हुई थी। इस मामले में महिला को 26 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें