गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

खुशखबरी: राजस्थान में दिवाली से पहले होगी 91 हजार पदों पर नियुक्ति

खुशखबरी: राजस्थान में दिवाली से पहले होगी 91 हजार पदों पर नियुक्ति



राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अराजपत्रित संवर्ग के वर्ष 2013 से अब तक विज्ञापित विभिन्न 19 हजार से अधिक पदों पर दीपावली से पूर्व नियुक्ति दे दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को शाम शासन सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियुक्ति से संबंधित समस्त कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राठौड़ ने बताया कि पूर्व में विज्ञापित पदों के अनुसार नेत्र सहायक के 265 रिक्त पदों में अब तक 98 को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं 167 पद रिक्त हैं।
लैब टैक्नीशियन के 1593 पदों में से 128 को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं शेष 1465 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार सहायक रेडियोग्राफर के 1303 पदों में से 27 की नियुक्ति के बाद 1276 पद रिक्त हैं।


डेंटल टैक्नीशियन के 94 रिक्त पदों के लिए अंतिम चयन सूची तैयार कर ली गई है एवं इनका पदस्थापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एएनएम के 5559 पदों के लिए चयन सूची को अंतिम रूप देकर 5 अक्टूबर को विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
लैब असिस्टेंट के 814 पदों की अंतिम चयन सूची भी तैयार कर ली गई है। नर्स ग्रेड द्वितीय के 11259 पदों के लिए अंतिम सूची 16 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। फार्मासिस्ट के 1209 पदों के लिए प्रोविजनल सूची 19 सितम्बर को जारी की जा चुकी है एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।

नई दिल्ली।दिल्ली की तिहाड़ जेल में गेंगवार, 2 कैदियों की हत्या



नई दिल्ली।दिल्ली की तिहाड़ जेल में गेंगवार, 2 कैदियों की हत्या

तिहाड़ जेल के अंदर हुई गैंगवार में 2 कैदियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक कैदी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि जेल की डिस्पेंसरी से हाई रिस्क वॉर्ड की ओर ले जाए जा रहे एक कैदी पर तीन कैदियों ने जानलेवा हमला किया।



उसे नुकीले हथियार से घायल कर उसकी हत्या कर दी गई। जेल प्रशासन का कहा है कि इस दौरान जेेल के कर्मचारी उसे बचाने की कोशिश करते रहे। हमले के दौरान जेल में दंगे जैसे हालात हो गए। दोनों गुटों के कैदी आपस में भिड़ गए। दूसरे गुट में शामिल हमलावर कैदी की भी हत्या कर दी गई।



जानकारी के मुताबिक घटना तिहाड़ जेेल में डिस्पेंसरी केे नजदीक वॉर्ड 4 के सामने हुई। जेल के हाई सिक्योरिटी वॉर्ड में बंद कैदी ईश्वर, विजय और शादाब की तबीयत खराब चल रही थी।



उन्हेंं इलाज के लिए जेल की डिस्पेंसरी में लाया गया। उनके साथ तमिलनाडु पुलिस के जवान और जेल का स्टाफ भी था।



बताया जाता है कि जेल में ईश्वर के साथ गेंगवॉर चल रही है। वह भी पहले विरोधी गैंग पर हमलों में शामिल बताया जा रहा है। दूसरे गुट ने ईश्वर की हत्या की तैयारी की हुई थी।



ईश्वर के विरोधी गुट के अनिल, वासु उर्फ बंटी और संदीप डिस्पेंसरी स हाई रिस्क वॉर्ड की ओर जाने वाले रास्ते में आरओ प्लांट केे पीछे छिपकर बैठे थे।



जैसे ही ईश्वर और बाकी दोनों कैदी स्टाफ के साथ आरओ प्लांट के पास पहुंचे तो विरोधी गुट ने ईश्वर पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया।



ईश्वर ने हमले से बचने के लिए वॉर्ड नंबर 4 की ओर दौड़़ पड़ा। हमलावरों ने उसे पकड़कर उस पर नुकीले हथियारों से कई वार किए, जिसमें व गंभीर रूप से घायल हो गया।



ईश्वर पर हमले की खबर सुनकर जेल 1, 2 व 4 के कैदी भी बाहर निकल आए और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में एक दर्जन से ज्यादा कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए।



जेल प्रशासन ने ईश्वर सहित सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया,जहां ईश्वर और एक अन्य कैदी अनिल की मौत हो गई।

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के शो को शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। गुलाम अली का शो रद्द होने से नाराज पाकिस्तान ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का विरोध हमारे यहां नहीं होता है।
इससे पहले शिवसेना की फिल्म इकाई 'चित्रपट सेना ' ने कार्यक्रम के आयोजकों को पत्र लिखकर धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तानी गजल गायक का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो उसे शिवसेना के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नियंत्रित करने से इंकार करता है, उसके साथ सांस्कृतिक और खेल संबंध नहीं होने चाहिए।


वहीं कार्यक्रम रद्द पर होने पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि इस तरह का विरोध पाकिस्तान में नहीं होता है। हम अपने कलाकारोंं को सरहद के दोनों तरफ आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारी नीति एकदम रचनात्मक है।

अलवर अलवर कलक्टर बोले-मैं हूं रेप पीडि़त बच्ची का गार्जियन, अब तो दर्ज करो एफआईआर



अलवर अलवर कलक्टर बोले-मैं हूं रेप पीडि़त बच्ची का गार्जियन, अब तो दर्ज करो एफआईआर


कभी नियम कायदे की आड़ तो कभी किसी बहाने से प्राथमिकी दर्ज करने में आनकानी करना पुलिस की पुरानी फितरत है। अलवर पुलिस को इसी 'फितरतÓ को लेकर फटकार खानी पड़ी।

हुआ यूं कि अलवर कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल बुधवार रात तिजारा में दुष्कर्म की शिकार बच्ची (5) के हाल जानने यहां जनाना अस्पताल पहुंचे। कलक्टर को पता चला कि पीडि़ता की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया।

इस पर कलक्टर ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, मैं हूं बच्ची का गार्जियन, तुरंत एफआईआर दर्ज करो। साथ ही डॉक्टरों को बच्ची की बेहतर इलाज व देखभाल करने की हिदायत दी। साथ ही चेताया-मैं कभी भी बच्ची की तबीयत जानने आ सकता हूं। बोले-बच्ची की देखरेख में एक कर्मचारी लगाया जाए।

तिजारा पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर 3.30 बजे किशनगढ़बास-कोटकासिम रोड पर गहनकर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ पांच वर्षीय बच्ची को अचेत देखा।

अलवर...

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तिजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत बिगडऩे पर उसे अलवर के जनाना अस्पताल रैफर कर दिया है।

जनाना अस्पताल की डॉ. कल्पना माथुर ने कहा, पीडि़ता की जांच करने वाली डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हैं। गुप्त अंगों पर भी चोट है। इससे साफ है कि पीडि़ता के साथ दुष्कर्म हुआ है।

केवल दादा-पिता का नाम बता पाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होश में आने पर बच्ची काफी सदमे में थी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची पुलिस को केवल अपने पिता व दादा का नाम ही बता पाई है लेकिन उसके परिजनों का पता नहीं चला। पुलिस दुष्कर्म को अंजाम देने वाले और बच्ची के परिजनों का पता लगा रही है।

बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

अचानक बाड़मेर के सभी सरकारी दफ्तरों में मच गई खलबली, जानें- क्या हुआ ऐसा?



अचानक बाड़मेर के सभी सरकारी दफ्तरों में मच गई खलबली, जानें- क्या हुआ ऐसा?



#बाड़मेर #राजस्थान बाड़मेर में बुधवार सुबह सभी सरकारी दफ्तरों में एकाएक खलबली मच गई.

दरअसल, सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति जांचने के लिए बुधवार सुबह जयपुर से प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बाड़मेर पहुंच कर मुख्‍यालय स्थित सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया. टीमों ने हर दफ्तर में सीधे उपस्थिति रजिस्टर को अपने कब्‍जे में किया. और वापस एडीएम कक्ष में आ कर जांच पड़ताल में जुट गई. इन रजिस्‍टरों में जिसके भी हस्ताक्षर वाले कॉलम खाली छूटे हुए थे, उनमें क्रॉस लगा दिया गया. इस दौरान सभी दफ्तरों में अफरा-तफरी का मची रही. टीमों ने अधिकारियों कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के साथ-साथ अन्य कार्यों की भी पड़ताल की.

काम का किया जाएगा आंकलन

सीनियर डिप्टी सेक्रेट्री ललित प्रकाश पारीक के मुताबिक कार्यालयों की कार्यप्रणाली, योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं की स्थिति, अधिकारियों के भ्रमण रात्रि चौपाल, जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी कानून के संबंध में जांच की जा रही है. इससे काम की गति का आंकलन हो जाता है.




कलेक्‍टर होगी शिकायत

टीम ने बताया कि पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. वहां से संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को पत्र भेजकर अनुपस्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर को लिखा जाएगा.

जोधपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, जेल अधिकारियों के सामने हुई मारपीट



जोधपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, जेल अधिकारियों के सामने हुई मारपीट


#जोधपुर #राजस्थान जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच आपस में मारपीट का मामला सामने आया है.

जोधपुर की सेंट्रल जेल हमेशा से ही विवाद का घर रही है. आसाराम को गुपचुप तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात हो या जेल में बंद कैदियों द्वारा अपने-अपने फेसबुक अकाउंट्स पर जेल के अंदर की फोटो अपलोड करना. आए दिन की अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार को एक बड़ा मामला सामने आया जहां जेल में बंद कैदी आपस में भिड़ गए. वो भी जेल अधिकारियों के सामने.

बताया जा रहा है कि जेल में एक कैदियों के गुट ने एक कैदी को बैरक से बाहर निकालकर इतना मारा की वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिली है कि उस घायल कैदी का इलाज जेल की डिस्पेन्सरी में चल रहा है. घायल कैदी का नाम नरसिम्हा राम बताया जा रहा है. इस मारपीट के बारे जेल प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे है.

तीन दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट-




ऐसा नही है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में मारपीट की घटना पहली बार सामने आई है इससे पूर्व भी कई बार जेल में गैंगवार व मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. छोटे-मोटी मारपीट के मामले तो ऐसे ही दबा दिए जाते है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन पूर्व भी जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मारपीट हुई थी तब भी मामला दबा दिया गया था.

7

4

बांसवाड़ा.जिंदा जले मां-बेटी, फैली सनसनी



बांसवाड़ा.जिंदा जले मां-बेटी, फैली सनसनी


सदर थाना क्षेत्र के चिडि़यावासा गांव में बुधवार तड़के सनसनीखेज घटनाक्रम में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्रेम विवाह के बाद हुए इस संदेहास्पद मामले पर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने दहेज हत्या में प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि चिडि़यावासा निवासी इंदिरा पत्नी रमेश चन्द तथा उसकी नौ वर्षीय बेटी परी के आग से झुलसने की जानकारी बुधवार तड़के साढ़े चार बजे मिली। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसी अवस्था में दोनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसी बीच डूंगरपुर के आेबरी गांव निवासी इंदिरा के भाई जीतेन्द्र पुत्र रमण लाल भट्ट सहित बड़ी संख्या में पीहर पक्ष के लोग बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल पहुंच गए। पीहर वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर इंदिरा को परेशान करने एवं उस पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

इसके चलते मोर्चरी के बाहर दिनभर विवाद की स्थिति बनी रही। बाद में बांसवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ एवं सीआई भाटी ने दोनों पक्षों में समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया।

इनके खिलाफ दी रिपोर्ट

मृतका इंदिरा के भाई जितेन्द्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि इंदिरा की शादी गामड़ा निवासी चिमन लाल से हुई। चिमन से विवाद के बाद इंदिरा ने रमेश के साथ प्रेम विवाह कर लिया। विवाह के बाद से उसके पति रमेश, ससुर विश्वनाथ, सास मणि, देवर राजू तथा देवरानी मीना दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। दहेज नहीं देने से ससुराल पक्ष के लोगों ने इंदिरा को जलाकर मार दिया।

गांव में शोक की लहर

चिडि़यावासा गांव में मां बेटी की जलने से मौत के बाद मातम छाया हुआ है। घटना गांव के हर गली-मोहल्ले में दिनभर में चर्चा का विषय रही।

अक्सर होती थी अनबन

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका इंदिरा और उसके पति रमेश ने दो-दो शादियां की थी। रमेश के पहली पत्नी से एक बेटी और एक बेटा है और इंदिरा के एक बेटी है। कुछ सालों पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। मंगलवार रात को भी किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। इसके चलते पति रमेश घर के बाहर और मां-बेटी भीतर सोए। रात करीब 3.30 बजे जब कमरे के अंदर से तेज रोशनी दिखी और मां-बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर रमेश ने बाहर से दरवाजा तोडऩे के प्रयास किया। रमेश चिल्लाया तो ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने पीछे से दरवाजा तोड़कर मां-बेटी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें काफी देर हो चुकी थी। इसी दरम्यान इत्तला पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और कमरे को सील किया।

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने बुधवार दोपहर एक हिस्ट्रीशिटर के घर से 2 तलवारें व 21 कारतूस बरामद किए। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार रखे। आरोपित की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि विद्यासागर नगर रेलवे कॉलोनी निवासी प्रकाश उर्फ टप्पू कोली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। आरोपित के घर से 21 कारतूस व एक कारतूस का खोल मिला है। इसके अलावा 2 तलवारें बरामद की है। थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह को मुखबिर से टप्पू के घर हथियार होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसके घर दबिश दी। आरोपित घर से फरार था।

पुलिस के अनुसार टप्पू की कई लोगों से रंजिश है तथा पत्नी से भी विवाद है। संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उसने हथियार व कारतूस घर में रखे थे। आरोपित के खिलाफ मारपीट व झगड़े के 24 प्रकरण दर्ज हैं। वह शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।

 मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।


बाड़मेर मनरेगा में राज्य सरकार द्वारा बी एस आर दरो में भारी कटौती करने के बाद ग्रामीण विकास के काम ठप्प हो गए थे वाही सरपंचो में असंतोष के साथ मनरेगा की प्रगति में बाधा बन गए थे।।गत दिनों मनरेगा की राज्य स्तरीय आई टीम को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम विरदा अतिरिक्त जिला समन्वयक सुरेश दाधीच द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से बताया था।।टीम ने सरकार को रिपोर्ट पेश करते आज संसोधन आदेश जारी कर दिए।।BNT@@#$