गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

खुशखबरी: राजस्थान में दिवाली से पहले होगी 91 हजार पदों पर नियुक्ति

खुशखबरी: राजस्थान में दिवाली से पहले होगी 91 हजार पदों पर नियुक्ति



राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अराजपत्रित संवर्ग के वर्ष 2013 से अब तक विज्ञापित विभिन्न 19 हजार से अधिक पदों पर दीपावली से पूर्व नियुक्ति दे दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को शाम शासन सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियुक्ति से संबंधित समस्त कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राठौड़ ने बताया कि पूर्व में विज्ञापित पदों के अनुसार नेत्र सहायक के 265 रिक्त पदों में अब तक 98 को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं 167 पद रिक्त हैं।
लैब टैक्नीशियन के 1593 पदों में से 128 को नियुक्ति दी जा चुकी है एवं शेष 1465 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार सहायक रेडियोग्राफर के 1303 पदों में से 27 की नियुक्ति के बाद 1276 पद रिक्त हैं।


डेंटल टैक्नीशियन के 94 रिक्त पदों के लिए अंतिम चयन सूची तैयार कर ली गई है एवं इनका पदस्थापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एएनएम के 5559 पदों के लिए चयन सूची को अंतिम रूप देकर 5 अक्टूबर को विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
लैब असिस्टेंट के 814 पदों की अंतिम चयन सूची भी तैयार कर ली गई है। नर्स ग्रेड द्वितीय के 11259 पदों के लिए अंतिम सूची 16 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। फार्मासिस्ट के 1209 पदों के लिए प्रोविजनल सूची 19 सितम्बर को जारी की जा चुकी है एवं आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें