असली पुलिस खोजती रही, नकली लूट ले गई
झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना गांव में मंगलवार दोपहर दर्शन के बहाने के दिगंबर जैन मंदिर में घुसे दो उचक्के प्रतिमा के गले से आभूषण, छत्र और दानपात्र से नकदी चुरा ले गए। वारदात के बाद समाज के लोगों ने पीछा किया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। समाजजनों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं को जैन समाज का होना बताते हुए दर्शन की इच्छा जताई। दर्शन के दौरान मंदिर में किसी को नहीं पाकर उचक्कों ने भगवान को पहनाए चांदी के करीब 9 छत्र, एक चांदी व एक सोने का हार तथा गर्भगृह में रखी दानपेटी का नगूचा तोड़ उसमें रखे करीब सात हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।
सर्राफा दुकान से अगूंठियां पार
घंटाघर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के यहां जेवर खरीदने आई दो महिलाएं व एक युवक ने गच्चा दे तीन अगूंठियां पार कर ली लेकिन व्यवसायी की सतर्कता से पकड़े गए। पुलिस ने तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
जावद में वृद्धा के कानों की लो टूटी
सलूंबर थाना क्षेत्र के जावद में बीती रात बदमाश घर में सो रही सास-बहू के जेवर झपटकर ले भागे। छीनाझपटी में दोनों कान की लो टूटने से वृद्धा जख्मी हो गई। दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, लेकिन इससे पहले बदमाश भाग चुके थे। बदमाश लकड़ी सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे। वारदात करीब रात करीब दो बजे की है। सोवनी बाई पत्नी कन्हैयालाल जैन अपनी बेटा बहू अमरती बाई के साथ मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में सो रही थी। सीढ़ी लगाकर घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा के टॉप्स खींच लिए।