बाड़मेर,सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे सैकड़ांे वाहनांे के चालान काटेबाड़मेर, 01 अक्टूबर। प्रदेश भर मंे 28 सितंबर से चलाए जा रहे राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जांच अभियान के तहत परिवहन एवं पुलिस विभाग ने कार्यवाही करते हुए सैकड़ांे वाहनांे के चालान काटे। इनसें लाखांे रूपए जुर्माना राशि वसूली गई। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानांे की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए परिवहन विभाग की टीमांे ने 30 सितंबर को 377 वाहनांे की जांच की। इसमंे 79 वाहनांे का चालान काटकर 99 हजार रूपए जुर्माना वसूला। इस दौरान 27 वाहनांे को जब्त किया गया। परिवहन विभाग की ओर से 15 लोगांे को नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन के लिए नोटिस जारी किए गए है। इसी तरह पुलिस विभाग की टीमांे ने 2379 वाहनांे की जांच की। इसमंे से 398 वाहनों के चालान काटने के साथ 37 हजार 570 रूपए जुर्माना वसूला गया। वहीं 12 वाहन जब्त किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास विभाग एवं स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा स्थिति की मोनेटरिंग करते हुए 58 स्थानांे पर जंक्शन सुधारने, स्पीड ब्रेकर्स की पेटिंग करने, स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने सरीखे कार्य किए गए। इसी तरह स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्गाें पर स्पीड लिमिट मार्किग करने के साथ रिफलेक्टर लगाए गए है। वाहन चालकांे के लिए भी नेत्र जांच शिविरांे का आयोजन कर 50 वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की गई।जिला स्तरीय समारोह बाड़मेर आगोर मंेबाड़मेर, 01 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे षुक्रवार सुबह 11 बजे आयोजित होगा।जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी होंगे। इस समारोह मंे जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख के साथ जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय प्रषासनिक अधिकारी षिरकत करेंगे।
बाड़मेर,गुंडा अधिनियम पहलवानिया नट और राजकुमार जिला बंदर करने के आदेशबाड़मेर, 01 अक्टूबर। अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजस्थान गुंडा अधिनियम 1975 के तहत दो लोगांे को जिला बदर करने के आदेश दिए है। इनके खिलाफ बाड़मेर जिले के विभिन्न थानांे मंे कई आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ चालान पेश हो चुके है। अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान गुंडा अधिनियम 1975 के तहत कार्यवाही करते हुए सिवाना निवासी गैरसायल राजू उर्फ राजकुमार उर्फ राजिया एवं गैर सायल प्रहलादिया उर्फ पहलवानिया नट निवासी सिवाना को जिला बदर करने के आदेश दिए गए है। इसमंे राजू उर्फ राजकुमार को छह माह की अवधि तक भरतपुर तथा प्रहलादिया उर्फ पहलवानिया को एक माह की अवधि तक जालोर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थिति देनी होगी। बिश्नोई ने बताया कि राजू उर्फ राजकुमार के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिवाना मंे बलपूर्वक चैथ वसूली करने, सरकारी कर्मचारियांे से मारपीट करने, चोरी की वारदातांे को अंजाम देने के 13 मामले दर्ज होने के साथ संबंधित न्यायालयांे मंे चालान पेश किए जा चुके हैं। इसी तरह प्रहलादिया उर्फ पहलवानिया नट के खिलाफ सिवाना पुलिस स्टेशन मंे अवैध शराब संबंधित चार मामले दर्ज होने के साथ संबंधित न्यायालय मंे चालान पेश किए जा चुके है। उनके मुताबिक इनके आपराधिक अभिलेख का अध्ययन करने के बाद राजस्थान गुंडा अधिनियम की धारा 3 (3)के तहत इनको बाड़मेर जिले से निष्कासित करने के आदेश जारी किए गए है। विश्नोई ने बताया कि 15 दिनांे मंे इन आदेशांे की पालना नहीं होने पर पुलिस अभिरक्षा मंे इनको संबंधित पुलिस अधीक्षकांे को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अपर जिला मजिस्ट्रेट ने राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1975 के तहत कार्रवाई करते हुए तीन लोगांे को जिला बदर करने के आदेश जारी किए थे।
जैसलमेर डायरी जिले की आज की ताज़ा सरकारी खबरें जिला कलक्टर शर्मा एवं स्टेषन कमांडर मिलिट्री स्टेषन ब्रिगेडियर कष्यप ने
जिला सैनिक विश्राम गृह में जीर्णोद्वार कार्य का किया लोकार्पण जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ जिला सैनिक विश्राम गृह जैसलमेर में मिलिट्री स्टेषन जैसलमेर द्वारा किए गए जीर्णोद्वार कार्य का जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा एवं स्टेषन कमांडर ब्रिगेडियर विवेक कष्यप स्टेषन हैडक्वाटर जैसलमेर मिलिट्री स्टेषन द्वारा लोकार्पण अनावरण पट्टिका के माध्यम से किया गया। जिला कलक्टर शर्मा एवं ब्रिगेडियर कष्यप ने विश्राम गृह में किए गए रिनोवेषन कार्य का अवलोकन भी किया। जिला कलक्टर शर्मा ने मिलिट्री स्टेषन जैसलमेर द्वारा सैनिक विश्राम गृह में किए गए रिनोवेषन कार्य की तारीफ की एवं कहा कि सैनिक विश्राम गृह में उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से यहां ठहरने वाले सैनिको एवं भूतपूर्व सैनिको को अच्छी सुविधा मिलेगी। ब्रिगेडियर कष्यप ने कहा कि सामाजिक सरोकार के रूप में सैनिक विश्राम गृह में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बी.आर.एस. राठौड के आग्रह पर मिलिट्री स्टेषन द्वारा रिनोवेषन का कार्य करवाया गया है जो यहां आने वाले सैनिको एवं भूतपूर्व सैनिको के साथ ही उनके आश्रितो के लिए उपयोगी साबित होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बी.आर.एस. राठौड ने जिला कलक्टर एवं ब्रिगेडियर का सैनिक विश्राम गृह में हार्दिक स्वागत किया एवं कहा कि इस विश्राम गृह में रिनोवेषन की बहुत जरूरत थी एवं मिलिट्री स्टेषन द्वारा करवाए गए इस रिनोवेषन कार्य के प्रति हार्दिक आभार भी जताया। उन्होंने जिला कलक्टर को भूतपूर्व सैनिको के लिए बनाए गए विश्राम गृह के पास शौचालय निर्माण करवाने का आग्रह किया। इस लोकार्पण समारोह के दौरान पूर्व सैनिक कैप्टन आम्बसिंह, कैप्टन तारसिंह, कैप्टन अमरसिंह, सूबेदार नरपतसिंह, दफेदार तुलसीसिंह, विश्राम गृह प्रभारी एवं हवलदार शेरसिंह, हवलदार मेघराजसिंह के साथ ही मिलिट्री स्टेषन के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस विश्राम गृह में 25 से 30 सितंबर तक की अवधि में मिलिट्री स्टेषन जैसलमेर द्वारा रिनोवेषन का कार्य करवाया गया जिसमे रंग रोगन, फर्नीचर, कमरो में रंगीन टीवी, वाटर कूलर, डेजर्ट कूलर इत्यादि सामग्री भी भेंट की गई। इस रिनोवेषन कार्य पर लगभग 2 लाख रूपये खर्च किए गए।---000---भवन एवं अन्य संनिर्माण में कार्यरत श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन सुनिष्चित करावें - जिला कलक्टर
भवन एवं निर्माण कार्य की कुल लागत का एक प्रतिषत उपकर राषि वसूली की जावें
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में विविध पहलूओं पर चर्चा जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने भवन एवं अन्य सनिर्माण से जुडी कार्यकारी एजेन्सी के साथ ही जिला श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए किवे निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन करना सुनिष्चित करें ताकि उन्हें श्रम कल्याण द्वारा संचालित ढेरों योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग जलदाय, सिंचाई, नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके यहां जो भी निर्माण कार्य चल रहे है एवं जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है उनको पाबंद करावें कि उनके वहां जो श्रमिक कार्य कर रहे है उनको वे आवष्यक रूप से पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेें। जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य से प्राप्त होने वाली उपकर राषि से निर्माण कार्य के नियोजित श्रमिको को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्रम कल्याण के क्षेत्र में है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी ठेकेदारो के बिल राषि में से एक प्रतिषत सेंसकर की राषि अनिवार्य रूप से वसूली करें एवं समय पर जमा करावें। उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे विभागों को श्रमिको के पंजीयन के संबंध में आवेदन पत्र के साथ ही अन्य स्टेषनरी की सामग्रेी उपलब्ध करवा दें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि अब यह जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रतिमाह होगी इसलिए श्रमिको के पंजीयन में नियमित रूप से प्रगति लावें। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी को जैसलमेर व पोकरण में प्रत्येक माह की अमावस्या को श्रमिको के पंजीयन के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देष दिए एवं साथ ही श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिको के कल्याण के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पैम्पलेट छपवाकर इसको भी संबंधित विभागो को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए ताकि वे भी इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं श्रमिको को इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत करा सकें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को भी निर्देष दिए कि वे भी प्रतिमाह शहरी क्षेत्र में पंजीयन कैम्प का आयोजन करवावें। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी को भी प्रतिमाह दो कैम्प आयोजित करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे श्रमिको के कल्याण के लिए तन-मन से कार्य करेंगे एवं उनके विभाग में जो भी निर्माण कार्य चल रहे है एवं उन पर जो श्रमिक कार्यरत है उनका पंजीयन आवष्यक रूप से गंभीरता के साथ करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अब किसी प्रकार की षिथिलता को बर्दाष्त नही किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक राज्य में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की स्थापना की गई है वहीं मंडल द्वारा निर्माण श्रमिको के हिताधिकारी के रूप में पंजीयन कर उनके कल्याण के उपाय करने के प्रावधान किए गए है। उन्होंने श्रमिको के पंजीयन कार्य पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता पर जोर दिया। जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बैठक में श्रम कल्याण अधिनियमो के प्रावधानो की विस्तार से जानकारी दी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण कार्यों की लागत का ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत की गई बिल राषि का एक प्रतिषत सेंसकर के रूप में अनिवार्य रूप से वसूल करें एवं उस राषि को कल्याण बोर्ड में जमा करावे। उन्होंने बताया कि जिले में सितंबर माह तक पंचायत समितियो के साथ ही श्रम कल्याण विभाग द्वारा कुल 6 हजार 187 निर्माण श्रमिको का पंजीयन करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 से वर्ष 15-16 तक कुल 402 निर्माण श्रमिको को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाकर उनको 43 लाख 20 हजार 800 रूपये का लाभ प्रदान किया गया है। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे, सहायक अभियंता सिंचाई ओ.पी. माली, श्रम निरीक्षक सुरेष व्यास, जिला प्रबंधक राहुल टाक भी उपस्थित थे। ---000---वन्य प्राणी सप्ताह का विधिवत उद्घाटन, संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्य जीव जैसलमेर की ओर से आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत पहले दिवस वन्य जीव जैसलमेर की ओर से सेन्ट पाॅल्स स्कूल जैसलमेर के प्रांगण में कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नेमीचन्द गर्ग, व्याख्याता भूगोल, एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर ने की एवं अनूप के.आर. (भा.व.से.) उप वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उप वन संरक्षक अनूप के.आर. द्वारा वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता की शुरूआत में निर्धारित कार्यक्रमानुसार 01 अक्टूबर, गुरूवार को संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों क्रमषः एयर फोर्स स्कूल, सेन्ट पाॅल स्कूल, रूपादे स्कूल जैसलमेर के कुल 16 छात्र/छात्राओं जिनमें जूनियर वर्ग में आठ, सीनियर वर्ग में आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में एयर फोर्स स्कूल की उत्कर्ष ने पहला स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान एयर फोर्स स्कूल की वल्लभी तथा सेन्ट पाॅल्स स्कूल के याना गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में सेन्ट पाॅल स्कूल की नन्दिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। सेन्ट पाॅल्स स्कूल की दिव्यांष छंगाणी द्वितीय स्थान पर रहा तथा सेन्ट पाॅल्स स्कूल की अपर्णा सिंह तृतीय स्थान पर रही। नेमीचन्द गर्ग व्याख्याता एवं उप वन संरक्षक ने संभाषण प्रतियोगिता मे निर्णायक की भुमिका अदा की। इस कार्यक्रम में भंवरसिंह राठौड़ क्षैत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव रेंज जैसलमेर, श्रीराम सैनी, क्षैत्रीय वन अधिकारी वन सुरक्षा एवं पुरणसिंह क्षैत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव पोकरण ने वन्यजीवों के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी। दूसरे दिवस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजनउन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 12 कक्षा एवं प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8, 9 से 12 सेन्ट पाॅल्स स्कूल जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।विष्व वृद्धजन दिवस मनाया गयाजैसलमेर, 01 अक्टूबर/ विष्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग के एनसीडी सेल द्वारा एनपीएचसीई कार्यक्रम के तहत श्री जवाहिर चिकित्सालय में वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों, उनके कारण एवं बचाव के लिये वृद्धजनों एवं आमजनों में जागरूकता के लिए विषेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन आर. नायक ने बताया कि इस विषेष जागरूकता अभियान के माध्यम से वृद्धजनों को विष्व वृद्धजन दिवस पर वृद्धावस्था से संबंधित बिमारियों एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया गया। इस दिवस पर वृद्धजनों के लिए जिला चिकित्सालय की ओपीडी में अलग से प्राथमिकता पर चैकअप, जांचे एवं भर्ती के लिए विषेष व्यवस्था की गयी तथा इस अवसर पर वृद्धजनों एवं अन्य मरीजों को विभाग द्वारा ज्यूस का वितरण किया गया। इस विषेष जागरूकता अभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उषा दुग्गड़, उप मु.चि.स्वा.अधि. (स्वा.) एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एनसीडी डाॅ. एम.डी. सोनी, नर्सींग अधीक्षक भैरोसिंह, एनसीडी सेल के फाईनेंस कंसलटेन्ट दीपक सोनी, प्रोग्राम सहायक सुमनेष माथुर एवं चिकित्सा विभाग के जितेन्द्र शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।---000---विद्यालयों के लिए जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजनजैसलमेर, 01 अक्टूबर/ राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के अन्तर्गत पी.ए.बी. 2015-16 के लिए अनमोदित कला उत्सव के रूप में नवाचारी गतिविधि के आयोजन का प्रावधान है। इस गतिविधि का आयोजन जिला स्तर पर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ किया जाएगा। इस गतिविधि में गायन, नृत्य, नाटक इन तीन विधाओं को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम आने वाले प्रतिभागी का नाम राज्य स्तर पर भिजवाया जाएगा। जिला स्तर पर कला उत्सव का आयोजन राउमावि रामदेवरा में 5 अक्टूम्बर को एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ किया जा रहा है। इसमें सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सम्पूर्ण आयोजन के केन्द्र में ’’बेटी बचाओं बेटी पढाओ’’ थीम को रखा जाएगा। उसी के इर्द गिर्द गायन, नृत्य व नाटक का प्रदर्षन रखा जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।---000---समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ वृद्व कल्याण दिवस से,
भणियाणा में वृद्वजनो का किया सम्मानजैसलमेर, 01 अक्टूबर/ समाज कल्याण सप्ताह की शुरूआत गुरूवार, 01 अक्टूबर को भणियाणा में वृद्व कल्याण दिवस के रूप में की गई। जगमाल कल्याण संस्था पन्नासर द्वारा भणियाणा में संचालित वृद्वाश्रम में वृद्व कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस समारोह में समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे वहीं नायब तहसीलदार भणियाणा आईदानसिंह, व्याख्याता सोहनलाल मीणा, परिवीक्षा अधिकारी तुलछाराम चैधरी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा ने वृद्व कल्याण दिवस पर वृद्वजनो को संबांधित करते हुए कहा कि हम पाष्चात्य संस्कृति से ओत-प्रोत होकर बुजुर्गों का अपने परिवार में आदर व मान-सम्मान के साथ ही सेवा का भाव को भूलते जा रहे है जो हमारी भारतीय संस्कृति के बिल्कुल विरूद्व है। उन्होंने कहा कि हमे अपने परिवार में जो भी बुजुर्ग है उसको पूरा मान-सम्मान देना चाहिए एवं उसकी पूरी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो की सेवा के पुण्य से वह परिवार सदैव सुखी एवं आनन्ददायी रहता है। उन्होंने बुजुर्गाें के जीवन के अुनभवो को भी युवा पीढी को अपने जीवन में उतारना चाहिए।नायब तहसीलदार आईदानसिंह ने कहा कि हम इस आर्थिक युग में अपने परिवार के वृद्वजनो का तिरस्कार कर रहे है जो हमारी संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी वृद्वजनो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं संचालित कर रही है तो हमे अपने परिवार के बुजुर्गों का सदैव आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य के लिए यह दिन आना आवष्यक है। इसलिए उसको अपने जीवन में यह प्रण लेना चाहिए कि वृद्वजन की हम सदैव सेवा करेंगे।इस दौरान परिवीक्षा अधिकारी चैधरी ने वृद्वजन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अटल पेंषन योजना के साथ ही प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वृद्वजनो के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं वृद्वजनो से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ अवष्य ही उठावें। व्याख्याता सोहनलाल मीणा ने भी वृद्वजनो का सदैव सम्मान एवं सेवा करने की सीख दी।वृद्व कल्याण दिवस के अवसर पर वृद्वाश्रम में 9 वृद्वजनो का अतिथियो ने शाॅल ओढाकर, माल्यार्पण कर एवं श्रीफल भेंट कर हार्दिक सम्मान किया। इसमें वृद्व गंगाराम, चैनाराम, शेर खां, यारूब खां, सुमार खां, श्रीमती गेरों, श्रीमती अणची, ओंकार नाथ व मूलनाथ को सम्मानित किया गया। समारोह में वृद्वजन उपस्थित थे। समारोह में वरिष्ठ लिपिक जयदेव उज्जवल के साथ ही संस्था के संचालक वली मोहम्मद भी उपस्थित थे।---000---अवैध रूप से कार्य कर रही डीटीएच वैधन इकाई के कार्य को रूकवाया, दिया नोटिस जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषो की पालना में भू-जल वैज्ञानिक एन.डी. इणखिया ने बताया कि अवैध रूप से नलकूप खोदने वाली डीटीएच वैधन इकाई के खिलाफ कार्यवाहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कडी में तहसील जैसलमेर के गांव बम्बरों की ढाणी, भागू का गांव में कार्य कर रही वैधन इकाई का कार्य रूकवाते हुए उसको नोटिस जारी किया गया एवं इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को उसके विरूद्व नियमानुसार कानूनी कार्यवाहीं के लिए भी प्रेषित किया गया। भू-जल वैज्ञानिक इणखिया ने बताया कि इसी प्रकार तहसील फतेहगढ के गांव भाखराणी में अवैध रूप से कार्य कर रही डीटीएच वैधन इकाई के कार्य को भी भू-जल विभाग के वैधन पर्यवेक्षक रेवन्तसिंह द्वारा रूकवाया गया एवं उसको भी नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार फतेहगढ को इसके विरूद्व कार्यवाहीं करने के लिए लिखा गया।---000---गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर को रामधुन का आयोजन
सफाई अभियान का भी होगा आयोजन जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती को गांधी दर्षन के आगे स्थित गांधीजी की मूर्ति पर प्रातः 7 बजे माल्यार्पण का आयोजन किया जाएगा वहीं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन भी रखा गया है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समारोह के पष्चात नगर की वाल्मिकी पाडा व गांधी काॅलोनी जैसलमेर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान का भी कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देषित किया है कि वे गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों एवं सफाई अभियान में आवष्यक रूप से शामिल होंगे।---000---गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित जैसलमेर, 01 अक्टूबर/ राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले में इस दिवस में मदिरा/ डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बंद रहेगी तथा मदिरा/डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय-विक्रय नहीं होगा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोधपुर ने शुष्क दिवस की पालना के लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल को निर्देष प्रदान कर दिए गए है। उन्होंने आबकारी विभाग के अनुज्ञा धारियों को भी निर्देषित किया है कि वे अपनी समस्त दुकानें/गोदाम आदि बंद रखेंगे और कहीं पर भी दुकान खुली पाई जाने पर अनुज्ञा पत्र की शर्तों की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाहीं की जाएगी। ---000---मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का विषेष अभियान 04 अक्टूबर को
सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओं उस दिन उपस्थित रहेंगेजैसलमेर, 01 अक्टूबर/ अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2016 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में जैसलमेर विधानसभा 132 क्षेत्र के सभी प्रस्तावित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ विषेष अभियान दिवस 04 अक्टूबर 2015 (रविवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों से संबंधित दावें/आपŸिायां प्राप्त करेंगे।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर ने इसके लिए आम जन से अपील है कि आप अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नियमानुसार अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6, हटाने के लिए प्रारूप-7, संषोधन कराने के लिए प्रारूप-8, एक भाग से दूसरे भाग में परिवर्तन के लिए प्रारूप-8क पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रारूप-6, 7, 8, 8क सभी पदाभिहित अधिकारी/बीएलओ के पास उपलब्ध है जो निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। इस दिवस को कार्य के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षको द्वारा मतदान केन्द्रो पर कार्यरत पदाभिहीत अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारीगणों का निरीक्षण किया जावेगा।उन्होंने समस्त पदाभिहीत अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनको सौपे गये दायित्वों का पूर्ण रूप से निवर्हन करना सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को गंभीरता से लिया जाकर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
बाड़मेर, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन 3 कोबाड़मेर, 1 अक्टूबर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला षाखा बाड़मेर का प्रथम जिला स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मेलन 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष टीलसिंह महेचा ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, अध्यक्षता राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेषाध्यक्ष मनोज सक्सेना करेंगे। जबकि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के महामंत्री समुन्द्रसिंह षेखावत, संरक्षक कमलकांत सिरोही, संयुक्त महामंत्री वीरेन्द्र दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयसिंह राजावत, भीखाराम चैधरी, प्रीतमसिंह भूरटिया, राजसिंह चैधरी, प्रवक्ता रमेष षर्मा विषिष्ट अतिथि होंगे। इस सम्मेलन मंे प्रदेष के समस्त जिलांे के जिलाध्यक्षांे के साथ प्रदेष कार्यकारिणी षामिल होगी। इस दौरान चैहटन विधायक तरूणराय कागा का मंत्रालयिक सेवा मंे रहने के बाद विधायक बनने के कारण विषेष सम्मान किया जाएगा। महेचा ने बताया कि इस समारोह मंे मंत्रालयिक कर्मचारियांे के वर्ष 2013 मंे हुए आंदोलन मंे सक्रिय रहे मंत्रालयिक कर्मचारी जो अब सेवानिवृत हो गए है, उनको भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान वर्ष 2013 मंे हुए आंदोलन से आज तक कर्मचारी हितांे के लिए किए गए कार्याें एवं मंत्रालयिक कर्मचारियांे से संबंधित मामलांे की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्टेट पैरेटी के आधार पर लिपिक ग्रेड की ग्रेड पे 3600 रूपए करते हुए पदनाम एवं ग्रेड पे स्वीकृत करने, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियांे के साथ 16 अगस्त 2013 को हुए लिखित समझौते के अनुसार षेष रहे 15 हजार उच्च पदांे की वृद्वि कर समस्त विभागांे मंे प्रषासनिक एवं संस्थापन अधिकारियांे के पद स्वीकृत करने, मंत्रालयिक संवर्ग मंे उच्च पदांे पर पदोन्नति के लिए अनुभव मंे छूट देने संबंधित विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्ष करते हुए मांग पत्र बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी तहसील स्तर पर पहुंचकर अधिकाधिक कार्मिकांे की भागीदारी सुनिष्चित करने के प्रयास कर रहे है।
बाड़मेर,पांच सैनिक आराम गृृहों का पुनरूद्धारबाड़मेर, 01 अक्टूबर। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के आवागमन सुविधाओं की बढा़ेतरी के लिए जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर में नवीनीकृत सैनिक आराम गृहों का उदघाटन ले. जनरल बाॅबी मेथ्युस, जनरल अफसर कमाण्डिंग कोणार्क कोर की ओर से संबंधित स्टेशनों कमाण्डरों ने गुरूवार को किया। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पूर्व अंषदायी आवागमन सुविधाओं के पुनरूद्धार कार्य का उद्देष्य जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर में आने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के आवागमन के लिए बेहतरीन सुविधा मुहैया कराना है। इस भवन का पूर्ण रुप से पुनरूद्धार किया गया और सभी मेहमान कक्षांे में नवीन सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कोणार्क कोर की ओर से उनके कल्याण के लिए की गई इस पहल एवं बंधुत्व की भावना के साथ-साथ जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर के स्टेशन कमाण्डरों द्वारा परिवहन सेवा में किए गए सुधार के लिए आभार जताया।
बाड़मेर, मेघवाल समाज की सार्वजनिक ष्मषान घाट की सफाई की मांगबाड़मेर, 01 अक्टूबर। मेघवाल समाज विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक ष्मषान घाट मेघवाल समाज की स्वच्छ भारत मिषन के तहत साफ-सफाई करने की मांग की। ज्ञापन मंे ष्मषान घाट मंे हुए अतिक्रमण को हटाने तथा चैकीदार लगाने का निवेदन किया गया है।मेघवाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बृजवाल, टाउराम पूनड़, मूलाराम मेघवाल, नवाराम मेघवाल समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने प्रतिनिधि मंडल के रूप मंे जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सार्वजनिक ष्मषान घाट भूमि मेघवाल समाज मोबी नंबर आठ के पास आई हुई है। इसकी चारदीवारी कई जगह टूटने से सार्वजनिक षौचालय के रूप मंे ष्मषान घाट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा कई बार संदिग्ध गतिविधियां भी संचालित होती है। ज्ञापन मंे मेघवाल समाज के सार्वजनिक ष्मषान घाट की जमीन मंे बबूल की झाडि़यां हटाकर कचरे के ढेर को हटाने, साफ-सफाई करवाने एवं ष्मषान घाट मंे एक चैकीदार को नियुक्त करने की मांग की गई है। जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने से पूर्व मेघवाल समाज के लोगांे ने ष्मषान घाट का मौका मुआयना भी किया।
बाड़मेर, प्रभारी अधिकारी द्वितीय गुरूवार एवं
षुक्रवार को करेंगे जिलों का भ्रमणबाड़मेर, 01 अक्टूबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यालय से नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार एवं षुक्रवार को जिलांे का भ्रमण करेंगे। इसके लिए प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडेय ने निर्देश जारी किए है। इसके तहत विषेष परिस्थितियांे मंे भ्रमण नहीं करने पर प्रमुख शासन सचिव से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। भ्रमण के दौरान योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा, कम प्रगति मंे सुधार के लिए सुझाव, राज्य सरकार की प्राथमिकताआंे के क्रियान्वयन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से किष्तें प्राप्त करने की स्थिति,लंबित उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरांे पर निर्देषानुसार रिकार्ड के संधारण की समीक्षा करनी होगी। इसी तरह वीआईपी एवं समाधान पोर्टल पर लंबित षिकायतांे की समीक्षा के साथ विगत भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देषांे की अनुपालना की समीक्षा की जाएगी।
बाड़मेर,अब मोबाइल से होगी आवास योजनाआंे की मोनेटरिंगबाड़मेर, 01 अक्टूबर। आवास योजनाआंे मंे पारदर्षिता सुनिष्चित करने एवं तत्काल समस्या समाधान के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय स्तर पर मोबाइल के जरिए मोनेटरिंग होगी। इसके लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर निर्धारित मोबाइल नंबर पर एसएमएस, व्हाटसप एवं फोन करके आमजन अपनी समस्याआंे का समाधान करवा सकेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के षासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को निर्देश जारी कर जिला स्तर से अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने एवं पात्र आवासहीन परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर मोबाइल से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए है। इसके लिए राज्य स्तरीय मोबाइल नंबर 09116057308 जारी किया गया है। राज्य सरकार के निर्देषानुसार राज्य एवं जिला स्तरीय मोबाइल नंबर पर लाभार्थी अपनी समस्या के समाधान के लिए एसएमएस, व्हाटसप एवं फोन करके अपनी समस्याआंे का समाधान करा सकते है। निर्देश के अनुसार इंदिरा आवास, सीएमबीपीएल आवास योजना के ऐसे लाभार्थी जिनकी यूसी, सीसी जमा करा दी गई है, लेकिन 15 दिवस के उपरांत भी राषि खाते मंे नहीं आई है तो मोनेटरिंग के निर्धारित मोबाइल नंबर पर लाभार्थी अपना बीपीएल नंबर, बैंक का नाम एवं खाता संख्या, नाम एवं गांव का नाम लिखकर एसएमएस कर सकता है। इसी तरह ऐसे लाभार्थी जिन्हांेने आवास का निर्माण प्लिन्थ लेवल या छत डाल दी है, लेकिन संबंधित सचिव ने यूसी, सीसी नहीं भरी है तो भी अपना नाम, बीएल नंबर, नाम, ग्राम एवं पंचायत समिति का नाम लिखकर एसएमएस कर सकता है। छत के लिए लाभार्थी पटटी, पाटोर, आरसीसी और लोहे तथा सीमेंट की टीनषेड इस्तेमाल कर सकते है।योजना से वंचित भी कर सकते है एसएमएसः यदि लाभार्थी बीपीएल है और आवासहीन तथा कच्चा मकान की श्रेणी मंे आता है उसे आज दिनांक तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो वह भी अपना बीपीएल नंबर, नाम एवं गांव लिखकर एसएमएस कर सकता है।आमजन से अपीलः आवास योजनाओं से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए किसी भी दलाल अथवा एजेंट से संपर्क करने एवं रिष्वत नहीं देने के साथ मोबाइल नंबरांे पर एसएमएस, व्हाटसप एवं फोन के जरिए समस्या समाधान करवाने की अपील आमजन से की गई है।क्यों पड़ी मोनेटरिंग की जरूरतः इंदिरा आवास एवं अन्य योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे निवास कर रहे अवासहीन बीपीएल परिवारांे को आवास उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। योजना के संबंध मंे जानकारी के अभाव मंे पात्र लाभार्थियांे को कई बार इसका लाभ नहीं मिल पाता है। इसके अलावा कई बार आवास स्वीकृत हो चुके लाभार्थियों को भी द्वितीय एवं तृतीय किष्त का भुगतान जानकारी के अभाव मंे नहीं हो पाता है। कुछ कतिपय प्रकरणांे मंे लाभार्थियांे के तथाकथित रूप से आर्थिक रूप से षोषण के मामले भी सामने आए। इस पर आवास योजनाआंे मंे पारदर्षिता एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के लिए राज्य सरकार ने मोबाइल पर मोनेटरिंग करने की निर्णय लिया।
सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान
ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे आज कई आयोजनबाड़मेर, 1 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत दो अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेष भी संबंधित सरपंच को दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह पूर्वक मनाने के लिए विकास अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015-16 को सड़क सुरक्षा वर्ष घोषित किया गया है। इसको लेकर प्रदेष मंे 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा के लिए सघन जांच एवं जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला प्रषासन के सहयोग से सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के रूप मंे मनाया जाएगा। इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारियांे करने के साथ सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विकास अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा किटस पंचायत समितियों के जरिए पहुंचा दिए गए है। ग्रामसेवकांे को सड़क सुरक्षा किटस मंे उपलब्ध कराए गए पोस्टर्स, फ्लैक्स,स्टीकर्स को कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्षित करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायत मंे रहने वाले जन प्रतिनिधियांे,ग्रामीणांे, षिक्षकांे,सरकारी कार्मिकांे सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी स्कूली छात्र-छात्राआंे को इस कार्यक्रम मंे आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान ग्रामसेवक को व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री का संदेष सरपंच को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह मंे आमजन को सड़क सुरक्षा की षपथ दिलाने के साथ उनके हस्ताक्षर कराने के निर्देश दिए गए है।क्या है सड़क सुरक्षा किट मंेः सड़क सुरक्षा किट मंे मुख्यमंत्री की तरफ से आमजन को सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेष, मुख्यमंत्री का सरपंच के नाम संदेष, ब्रोषर लीफलेट, तीन पुस्तकें रोड़ टू रोड़ सेफ्टी, षिक्षक नियमावली, ड्राइवर पाकेट बुक, षपथ, प्रतिज्ञा पत्र, आडियो सीडी एवं वीडियो डीवीडी, ड्राइवर षीट षामिल है।सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को करेंगे जागरूकः ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले आयोजन के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता फिल्मांे की आडियो सीडीे एवं वीडियो डीवीडी चलाकर ग्रामीणांे को बताई जाएगी। इस दौरान ग्रामीणांे से चर्चा परिचर्चा करने के साथ उनके सुझाव भी लिए जाएगे।