गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, मेघवाल समाज की सार्वजनिक ष्मषान घाट की सफाई की मांग



बाड़मेर, मेघवाल समाज की सार्वजनिक ष्मषान घाट की सफाई की मांग
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। मेघवाल समाज विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक ष्मषान घाट मेघवाल समाज की स्वच्छ भारत मिषन के तहत साफ-सफाई करने की मांग की। ज्ञापन मंे ष्मषान घाट मंे हुए अतिक्रमण को हटाने तथा चैकीदार लगाने का निवेदन किया गया है।

मेघवाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बृजवाल, टाउराम पूनड़, मूलाराम मेघवाल, नवाराम मेघवाल समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने प्रतिनिधि मंडल के रूप मंे जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सार्वजनिक ष्मषान घाट भूमि मेघवाल समाज मोबी नंबर आठ के पास आई हुई है। इसकी चारदीवारी कई जगह टूटने से सार्वजनिक षौचालय के रूप मंे ष्मषान घाट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा कई बार संदिग्ध गतिविधियां भी संचालित होती है। ज्ञापन मंे मेघवाल समाज के सार्वजनिक ष्मषान घाट की जमीन मंे बबूल की झाडि़यां हटाकर कचरे के ढेर को हटाने, साफ-सफाई करवाने एवं ष्मषान घाट मंे एक चैकीदार को नियुक्त करने की मांग की गई है। जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने से पूर्व मेघवाल समाज के लोगांे ने ष्मषान घाट का मौका मुआयना भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें