बाड़मेर,सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे सैकड़ांे वाहनांे के चालान काटे
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। प्रदेश भर मंे 28 सितंबर से चलाए जा रहे राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जांच अभियान के तहत परिवहन एवं पुलिस विभाग ने कार्यवाही करते हुए सैकड़ांे वाहनांे के चालान काटे। इनसें लाखांे रूपए जुर्माना राशि वसूली गई।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानांे की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए परिवहन विभाग की टीमांे ने 30 सितंबर को 377 वाहनांे की जांच की। इसमंे 79 वाहनांे का चालान काटकर 99 हजार रूपए जुर्माना वसूला। इस दौरान 27 वाहनांे को जब्त किया गया। परिवहन विभाग की ओर से 15 लोगांे को नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन के लिए नोटिस जारी किए गए है। इसी तरह पुलिस विभाग की टीमांे ने 2379 वाहनांे की जांच की। इसमंे से 398 वाहनों के चालान काटने के साथ 37 हजार 570 रूपए जुर्माना वसूला गया। वहीं 12 वाहन जब्त किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास विभाग एवं स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा स्थिति की मोनेटरिंग करते हुए 58 स्थानांे पर जंक्शन सुधारने, स्पीड ब्रेकर्स की पेटिंग करने, स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने सरीखे कार्य किए गए। इसी तरह स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्गाें पर स्पीड लिमिट मार्किग करने के साथ रिफलेक्टर लगाए गए है। वाहन चालकांे के लिए भी नेत्र जांच शिविरांे का आयोजन कर 50 वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की गई।
जिला स्तरीय समारोह बाड़मेर आगोर मंे
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे षुक्रवार सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी होंगे। इस समारोह मंे जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख के साथ जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय प्रषासनिक अधिकारी षिरकत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें