गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, प्रभारी अधिकारी द्वितीय गुरूवार एवं षुक्रवार को करेंगे जिलों का भ्रमण



बाड़मेर, प्रभारी अधिकारी द्वितीय गुरूवार एवं

षुक्रवार को करेंगे जिलों का भ्रमण


बाड़मेर, 01 अक्टूबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यालय से नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार एवं षुक्रवार को जिलांे का भ्रमण करेंगे। इसके लिए प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडेय ने निर्देश जारी किए है।

इसके तहत विषेष परिस्थितियांे मंे भ्रमण नहीं करने पर प्रमुख शासन सचिव से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। भ्रमण के दौरान योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा, कम प्रगति मंे सुधार के लिए सुझाव, राज्य सरकार की प्राथमिकताआंे के क्रियान्वयन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से किष्तें प्राप्त करने की स्थिति,लंबित उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरांे पर निर्देषानुसार रिकार्ड के संधारण की समीक्षा करनी होगी। इसी तरह वीआईपी एवं समाधान पोर्टल पर लंबित षिकायतांे की समीक्षा के साथ विगत भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देषांे की अनुपालना की समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें