गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

बाड़मेर,पांच सैनिक आराम गृृहों का पुनरूद्धार



बाड़मेर,पांच सैनिक आराम गृृहों का पुनरूद्धार


बाड़मेर, 01 अक्टूबर। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के आवागमन सुविधाओं की बढा़ेतरी के लिए जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर में नवीनीकृत सैनिक आराम गृहों का उदघाटन ले. जनरल बाॅबी मेथ्युस, जनरल अफसर कमाण्डिंग कोणार्क कोर की ओर से संबंधित स्टेशनों कमाण्डरों ने गुरूवार को किया।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पूर्व अंषदायी आवागमन सुविधाओं के पुनरूद्धार कार्य का उद्देष्य जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर में आने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के आवागमन के लिए बेहतरीन सुविधा मुहैया कराना है। इस भवन का पूर्ण रुप से पुनरूद्धार किया गया और सभी मेहमान कक्षांे में नवीन सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कोणार्क कोर की ओर से उनके कल्याण के लिए की गई इस पहल एवं बंधुत्व की भावना के साथ-साथ जैसलमेर, पोकरण, उदयपुर, अजमेर और बाड़मेर के स्टेशन कमाण्डरों द्वारा परिवहन सेवा में किए गए सुधार के लिए आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें