मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जैसलमेर नौ माह से फरार एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार



जैसलमेर नौ माह से फरार एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा भैसडा गाॅव में शराब ठेके में चोरी करना भी स्वीकारा


 जैसलमेर सांकड़ा थाना हल्का क्षैत्र में पवन उर्जा संयत्रों में केबल वायर चोरी के करीब नौ माह से फरार आरोपी करणसिंह पुत्र सवाईसिंह, करणसिंह पुत्र दौलतसिंह निवासीयान सोलकिया तला शेरगढ व बाल अपचारी को थानाधिकारी भाखरराम के नेतृत्व में हैड कानि0 नीम्बदान, कानि0 गणपतंिसह, फतेहसिंह, डूंगरंिसंह, देवाराम की टीम द्वारा अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफतार आरोपियों द्वारा पूछताछ में भैसड़ा शराब ठेके का ताला तोड़कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब चोरी करना भी स्वीकार किया ,जिस पर उन्हे गिरफ्तार किया जाकर आज श्रीमान जिला एंव सैषन न्यायालय जैसलमेर में पीसी रिमाण्ड हेतु पेष किया जावेगा। ये आरोपी पवन उर्जा संयत्र में केबल चोरी के तीन प्रकरणों व भैसड़ा स्थित शराब ठेके में शराब चोरी में वांटेड हैे। शेष अन्य शरीक मुल्जिमानों की गिरफ्तारी प्रयास जारी है।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2 

जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गाे एवं

जैसलमेर एवं पोकरण शहर में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण

जिला कलक्टर शर्मा ने जारी किए आदेष

जैसलमेर, 29 सितंबर/ कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में आमजन की सुविधा एवं सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 (2) एवं सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयुक्त करते हुए जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गों एवं जैसलमेर व पोकरण शहर में वाहनो की गति सीमा का निर्धारण किया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 50 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप के लिए 60 किमी. प्रति घंटा तथा मोटरसाईकिल के लिए 55 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मार्ग पर जैसलमेर व पोकरण शहर के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 30 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप आदि हल्के वाहन के लिए 40 किमी. प्रति घंटा, मोटरसाईकिल के लिए 30 किमी. प्रति घंटा तथा स्कूल बस के लिए 25 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि यह आदेष तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

---000---

जिला स्तरीय समिति में जमीन एवं संपदाओं की नई बाजार दरों का निर्धारण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टैªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उप महानिरीक्षक स्टांप जोधपुर मगाराम के साथ ही जिले के उप पंजीयक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान दरों एवं बढाई जाने वाली प्रस्तावित दरों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में नई दरों को निर्धारित किया गया। इसमें शहरी आवासीय एवं वाणिज्य के साथ ही सिंचित एवं असिंचित कृषि भूमि एवं उपनिवेषन भूमि की नई दरें निर्धारित की गई। इसमें 10 से 20 प्रतिषत तक दरो में बढोतरी का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप पंजीयक रामरख विष्नोई, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, नायब तहसीलदार पोकरण रामसिंह, भणियाणा आईदानसिंह भी उपस्थित थे।,

---000---

जग विख्यात 631 वां भादवा बाबा रामदेवरा मेला- 2015 का समापन समारोह

पुरस्कार वितरण के साथ सुसंपन्न हुआ

जैसलमेर, 29 सितंबर/ सुविख्यात अंर्तप्रांतीय 631वां बाबा रामदेवरा मेला-2015 का समापन समारोह पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत के रंगमंच पर स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथ विधायक राठौड एवं अन्य मंचासीन अतिथिगणो द्वारा बाबा रामसा पीर के मेले को बेहतरीन ढंग से सफल आयोजन के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं और सराहनीय कार्यों के लिए मेला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, ग्राम पंचायत रामदेवरा और ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों, कुषल तैराको, चिकित्सा, पेयजल, विधुत एवं मेला व्यवस्थाओं से जुडे विभिन्न पदाधिकारियों, कार्मिको एवं मीडियाकर्मियों स्वयं सेवी गठनों के कर्मठ कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 95 लोगो को स्मृति चिन्ह और प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की तथा प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी एवं मेला अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, बाबा रामदेव मंदिर समिति के मुख्य गादीपति राव भोमसिंह तंवर, रामदेवरा के उपसरपंच चतुर सिंह तंवर, उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई, डिप्टी पुलिस नाचना के.पी. सिंह, सांकडा भाजपा मंडल के अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, तहसीलदार पोकरण एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी, तहसीलदार भणियाणा एवं सहायक मेलाधिकारी पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही सहायक मेलाधिकारी रामसिंह, आईदानसिंह पंवार तथा पदमाराम के साथ ही बाबो भली करें के संस्थापक ओमप्रकाष गुंसाई विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन समारोह के प्रारंभ में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारीगण द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा और सभी आगन्तुक अतिथिगणो का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर उपसरपंच रामदेवरा चतुरसिंह तंवर ने ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से मुख्य अतिथि विधायक राठौड का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया।



इसी कडी में ग्राम पंचायत रामदेवरा के वार्ड पंच सुवादेवी ने जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल का साल ओढाकर और प्रधान अमतुल्ला मेहर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। एका के उम्मेदसिंह द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा का वार्ड पंच रामदेवरा नाथूसिंह ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी का अल्फुराम ने साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य सभी मंचासीन अतिथिगणो का रामदेवरा के वार्डपंचो द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संपूर्ण मेला अवधि में मेला कार्यालय के मेलाधिकारी/सहायक मेलाअधिकारियों तथा उनकी टीम ने पूर्ण जिम्मेदारी के पैदल यात्रियों को दर्षन करवाने की व्यवस्था के लिए प्रवेष पास तैयार करने एवं अन्य व्यवस्था जुटाने में अहम् भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेला व्यवस्थाओं को इस बार बेहतर ढंग सुसम्पादित कर सराहनीय कार्य किए गए।

उपस्थित मंचासीन सभी अतिथिगणो ने अपने-अपने उद्बोधन में मेले के सफल आयोजन में सुव्यवस्थित ढंग से सुसंपन्न करवाने के लिए अहम् भूमिका मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी पदाधिकारीगणो का तहे दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वे सभी पदाधिकारीगण/कार्मिक बधाई के पात्र है जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मेले को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किए। इस मेले में कड़े पुलिस प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्थाा सुचारु ढंग से बनी रही तथा ग्रामपंचायत एवं जन जागृति सेवा संस्था की ओर से संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया गया जो नि‘संदेह प्रषंसनीय सेवाएं रही हैं। सभी के समन्वित प्रयासों एवं सहयोग व टीम की भावना से बाबा रामसा पीर की असीम अनुकम्पा से मेला सफल रहा यह अपने आप में एक बहुत बड़ी अहम् बात हैं। अतिथियों ने इसी तरह से अगले मेलों में भी इसी मेले के अनुरुप भविष्य में भी अपनी-अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने पर विषेष जोर दिया।

---000---

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर से,

दूरस्थ गांव व ढाणियों में होगा बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर 2015 से प्रारम्भ किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का द्वितीय चरण माह अक्टूबर 2015 से जनवरी 2016 तक प्रतिमाह की 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करने व जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कर लाभांवित करना है। जैसलमेर जिले की कच्ची बस्तियों, टीकाकरण से वंचित बच्चों के चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।

डाॅ. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।

---000---

सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत ग्राम पंचायत छत्रैल में मेघा स्वास्थ्य कैम्प सोमवार को हुआ सम्पन्न
जैसलमेर, 29 सितंबर/ हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर के द्वारा सुजलोन फाउण्डेषन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत् गांव छत्रैल में सोमवार, 28 सितंबर को मेघा स्वास्थ्य केम्प एवं सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. आर.के. मेहता (षिषु रोग विषेषज्ञ) एवं डाॅ. मुकेष चन्द्र भट्ट द्वारा 86 मरीजों को चैक कर परामर्ष व दवाईयां दी गई।

महेन्द्र सिंह राजपुरोहित परियोजना समन्वयक हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर द्वारा बैठक मे उपस्थित संभागियों को कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्षेत्र तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाष डाला गया।

किषन जाखड़ सुजलाॅन फाउण्डेषन सीएसआर मैनेजर ने बताया कि यह कार्यक्रम 57 गावों मे संचालित किया जा रहा है। इसके तहत् गांव मे समुदाय के साथ स्वास्थ्य व पोषण सुविधाओं के प्रति लोगो मे बैठको मे माध्यम से प्ररित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा मरिजों को आवष्यकतानुसार स्वास्थ्य जांच, बी.पी, शुगर, मलेरिया एवं पैषाब जांच, परामर्ष व दवाईयंा दी जा रही है।

श्रीमति विमला देवड़ा एवं अनुप पंवार (ब्लाॅेक कोर्डिनेटर - भ्स्थ्च्च्ज्) द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, कुपोषण, मलेरिया, निमोनिया एवं स्तनपान पर विस्तार से जानकारी के दोहरान स्वास्थ्य संबंधी प्रष्नावली प्रतियोगिता का भी आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया। ललिता सैनी (जीएनम) व स्वर्ण सिंह (लैब टैक्निषियन भ्स्थ्च्च्ज्) का सराहनीय योगदान रहा।


जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र के लिए लालसिंह निर्वाचित

जैसलमेर, 29 सितंबर/ भागीरथ षर्मा, पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न षहरी निकायों के चुनावों के कारण जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र पोकरण से पूर्व में निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 सदस्य का पुनः निर्वाचन करवाया गया। जिसमें लालसिंह सदस्य वार्ड संख्या 9 नगरपालिका पोकरण का जिला आयोजना समिति जैसलमेर के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। चुनाव संबंधी बैठक में नगर परिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण के निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे 
एड्स पीडित बच्चों के साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव नही हों- कलेक्टर

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि एचआईवी व एड्स से ग्रसित व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किए जाने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरती जाय­ तथा पीडित बच्चों के साथ भेदभाव नही होना चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ सीएससी विहान जेएनपी संस्थान द्वारा एडवोकेसी मीटिंग म­ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थ­। उन्होन­ कहा कि जालोर जिले म­ एच.आई.वी. एवम् एड्स से ग्रसित लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ यथा पालनहार, अन्नपूर्णा, एमजीनरेगा एवं रोडवेज आदि के लिए प्रदत्त सुविधाओं म­ किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरती जाय­। उन्होन­ बैठक म­ उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र पुरोहित को निर्देशित किया कि वे पात्रा व्यक्तियों को तत्काल पालनहार योजना से लाभाविन्त कर­। उन्होन­ समीक्षा ने दौरान कहा कि जिले म­ लगभग 1485 एचआईवी व एड्स पीडित व्यक्ति है जिनका एक साफ्ट्वेयर बनाया जाकर पूर्ण जानकारी संकलित की जायेगी ताकि उन्ह­ मिलने वाली सुविधाए एवं उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सकें। उन्होन­ कहा कि कोई भी इस रोग से ग्रसित व्यक्ति अपनी निर्धारित दवाईयों का उपयोग किसी भी प्रकार की धार्मिक आस्था की वजह से लेना बन्द नही कर­ क्योकि दवा व दुआएॅ दोनों साथ चलने से ही वे फलीभूत होती है।

बैठक म­ जिला कलेक्टर ने एड्स पीडित महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को भावनात्मक तरीके से सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक म­ उन्होन­ सीएसी विहान एवं एआरटी सेन्टर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 1 दिसम्बर को एड्स दिवस पर बेहत्तर ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभी से ही कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करना प्रारभ्भ कर देव­ ताकि समय रहते बढिया तैयारी हो सकें। उन्होन­ इस अवसर पर 5 मच्छरदानियों का भी पात्रा व्यक्तियों को वितरण किया।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, सीएससी विहान के परियोजना निदेशक पीराराम राव, जेएनपी के अध्यक्ष जगदीश कुमार, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं एड्स पीडित व्यक्ति उपस्थित थ­।

----000---

जन कल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता म­ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ विधुत, पेयजल, चिकित्सा एवं कृषि आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसम­ उन्होन­ सम्बन्धित अधिकारियों को जनकल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याण से जुडे विभिन्न प्रकार के मामलों की जब भी जानकारी मिलती है उनका समाधान तत्काल किया जाना सुनिश्चित कर­। उन्होन­ कहा कि प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया म­ आने वाली जन समस्याओं को बिना किसी आदेश का इन्तजार करते हुए उनका तत्परता से निराकरण कर­। उन्होन­ जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि एमजी नरेगा के तहत एड्स पीडित व्यक्तिों के नाम जाॅब कार्ड जारी किए जाकर उन्ह­ रोजगार मुहैया करवाया जाय­ वही जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि राजकीय विधालयों म­ तम्बाकू मुक्त परिसर का वांछित प्रमाण पत्रा लगवाया जाकर उसकी शत प्रतिशत पालना की जाये तथा पालनहार योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे पात्रा व्यक्तियों की सूचियाॅ अपडेट करते रह­ वही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि राजकीय चिकित्सालय परिसर म­ सरस पार्लर का केन्द्र लगाये जाने के लिए रानीवाडा डेयरी को स्थान उपलब्ध करवाय­ ताकि मरीजों को सरस की सुविधाएॅ भी मिल सकें। उन्होन­ जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर­।

बैठक म­ उन्होन­ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत बकाया प्रकरणों का भी तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ म­ उद्यान विभाग द्वारा बागोडा तहसील के चेनपुरा ग्राम म­ लगाये गए ग्रीन हाऊस की पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई जिसकी जिला कलेक्टर ने मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि जालोर जिले के लिए ग्रीन हाऊस बहुत ही अच्छा कार्य है तथा इसका प्रगतिशील कृषक लाभ उठाते हुए अच्छी पैदावार प्राप्त कर­।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थ­।

----000---

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 108 स्थानों पर होगा जंगल कटिंग का कार्य
जालोर 29 सितम्बर - सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत 108 स्थानों पर सडक के किनारे जंगल कटिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले म­ 28 सितम्बर से प्रारभ्भ हुए सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा जिले म­ 108 स्थानों यथा प्रमुख सडक मार्ग, तिराहे व चैराहे आदि को चिन्हित किया गया है जहां पर अनउपयोगी झांडिया काटी जाकर यातायात को सुगम बनाया जायेगा तत्पश्चात उक्त तिराहे व चैराहे पर बोर्ड लगाने व पेन्टिंग आदि का कार्य भी करवाया जायेगा।

----000--

समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूम्बर से

जालोर 29 सितम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूम्बर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसम­ अनुसूचित जाति,जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन, महिला वर्ग व बच्चांे के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोेजन किया जायेगा ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जयोतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाले समाज कल्याण सप्ताह शुभारम्भ के प्रथम दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस के रूप म­ मनाया जायेगा इस दिन जालोर पंचायत समिति हाॅल म­ प्रातः 11.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन कर वृद्धजनों की चिकित्सा जांच एवं प­शन आवेदन पत्रा तैयार किये जाय­गे वही 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस पर प्रातः 8.00 बजे स्थानीय नगर परिषद से गांधी चैक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी एवं अनुसूचित जाति की बस्तियों म­ बिजली, पानी की सुविधाओं की तकनीकी खामियों को दुरूस्त किया जायेगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर प्रातः 11.00 बजे जिला कारागृह जालोर म­ बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी को आयोजन किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसी भांति 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 11.00 बजे आत्मानन्द सेवा संस्थान रानीवाडा म­ निराश्रित बालकों के कल्याण सम्बन्धी विचार गोष्ठी एवं कमजोर वर्ग बच्चों की स्वास्थ्य की स्वास्थ्य जांच की जायेगी वही 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस पर प्रातः 11.00 बजे राजकीय बालिका आवासीय विधालय भैसवाडा म­ महिलाअंो की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन व महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं से जोडा जायेगा तथा 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर रानीवाडा के रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल काॅलेज म­ प्रातः 11.00 बजे सामाजिक कुरीतियों एवं नशा मुक्ति पर विचार गोष्ठी एवं छुडाये गये बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण स्वीकृति किये जाय­गे जबकि 7 अक्टूबर को समाज कल्याण सप्ताह के अन्तिम दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र जालोर म­ प्रातः 11.00 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण व ऋण आवेदन पत्रा तैयार आदि किया जायेगा।

-----000-----

सत्रारम्भ वाकपीठ बुधवार से
जालोर 29 सितम्बर - जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा डूडसी व करडा म­ सत्रारम्भ वाक्पीठ 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी जिसके तहत जालोर, सायला, आहोर व जसवन्तपुरा ब्लाॅक की रा.उ.मा.वि. डूडसी म­ तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक की सत्रारम्भ वाकपीठ रा.उ.मा.वि.करडा म­ आयोजित की जायेगी । वाकपीठ म­ सभी संस्था प्रधान छात्राकोष व विकास कोष की अवशेष राशि, 31 अगस्त तक श्रेष्ठ व न्यून परीक्षा परिणाम वाले विषयाध्यापकों की सूची, भामाशाह योजनान्तर्गत जुलाई, 2015 से अब तक की सूचना एवं नामांकन सूचना कक्षावार व वर्गवार साथ लेकर उपस्थित रह­गे।

---000--

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज के ताज़ा समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज के ताज़ा समाचार 

ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 29 सितम्बर/ पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों की बैठक 30 सितंबर, बुधवार को दोपहर 1 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक हाॅल में रखी गई है।

विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगााम विष्नोई ने बताा कि इसमें भामाषाह की विभागीय सर्वे यथा पेंषन योजना, राषनकार्ड व नरेगा एवं विभागीय डेटा बेस की सीडिंग कार्य की समीक्षा की जावेगी। उन्होंने इसके साथ ही समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को आदेषित किया है कि वे इस बैठक में समस्त ग्राम पंचायत की एमपी लैड/ एमएलए लैड/ बीएडीपी/ टीएफसी-एसएफसी/ निर्बन्ध/बीआरजीएफ/ आंगनवाडी मिषन बोर्ड/ किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही टीएफसी/ एसएफसी/ निर्बन्ध योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विषेष आवास योजना में पात्र लोगो की सूची, श्री योजना की ग्राम पंचायत वार वार्षिक कार्य योजना, इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बकाया समस्त पूर्णता प्रमाण पत्र आवष्यक रूप से लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

उन्होंने बताया कि इस दिवस को किसी भी ग्राम सेवक/कनिष्ठ लिपिक/रोजगार सहायक का किसी प्रकार का अवकाष स्वीकृत नही किया जावेगा अतः आवष्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

---000---

वन्य प्राणी सप्ताह 01 अक्टूबर से
जैसलमेर, 29 सितंबर/ राष्ट्रीय मरु उद्यान वन्य जीव सम्भाग द्वारा प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महत्व के 61वां वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन्य प्राणियो के प्रति दयाभाव, संरक्षण एवं मानव जीवन में वन्य जीवों के महत्व की जानकारी के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन वन्य जीव सम्भाग द्वारा किया जाएगा।

उप वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर अनूप के.आर. (भा.व.से.) ने बताया कि जैसलमेर जिला मुख्यालय पर वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ 01 अक्टूबर को सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर के प्रांगण में किया जावेगा। जिसमें पहले दिन 01 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वन्य प्राणी सप्ताह के तहत चित्र प्रदर्षनी का उद्घाटन/विद्यार्थियों द्वारा वन्य जीवों पर संभाषण प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर में किया जाएगा। दुसरे दिन 02 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 12 कक्षा एवं इसी दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8, 9 से 12 तक की आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन 03 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वन्य जीव संरक्षण से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक की ली जावेगी। सप्ताह के चैथे दिन राजकीय अवकाष रहेगा। सप्ताह के पांचवे दिन 05 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक वन्य प्राणी सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थिंयों का भ्रमण डी.एन.पी. के सम व सुदासरी क्षैत्र में करवाया जाएगा। सप्ताह के छठे दिन 06 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वुड फोसिल्स पार्क आकल में फोसिल्स की वैज्ञानिक जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिन 07 अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सेन्ट पाॅल्स स्कूल एयर फोर्स रोड, जैसलमेर के प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये जावेगे। वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं सेन्ट पाॅल्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक विधालय से हर संवर्ग में विधार्थी भाग ले सकेगे। इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-252489 एवं 9414761548 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन को सफल बनाने में आपका सक्रिय योगदान प्रदान करे। विद्यार्थियों को वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

---000---

ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल गुरूवार को

जिला कलक्टर शर्मा सुनेंगे ग्रामीणो के अभाव अभियोग


जैसलमेर, 29 सितंबर/ आमजन की समस्याओं के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निस्तारित करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 01 अक्टूबर को ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने ग्राम पंचायत डेढा के ग्रामीण जनो से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में पहुंचकर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करें ताकि उनका संबंधित अधिकारियों से निस्तारण की कार्यवाहीं भी करवाई जा सकें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे रात्रि चैपाल में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।

-भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से राषन कार्ड की सीडिंग साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करें
जैसलमेर, 29 सितंबर/ भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ हस्तांतरण के लिए लाभार्थियो की पात्रता, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, दूरभाष संख्या आदि सूचनाएं एकत्रित की जाकर भामाषाह पोर्टल पर आरएलएसएल द्वारा तैयार किए गए साॅफ्टवेयर पर सीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा विभागीय साॅफ्टवेयर पर समस्त प्राधिकृत अधिकारियों के माध्यम से सीडिंग कार्य प्रगति पर है।

सीडिंग कार्य दो विभिन्न साॅफ्टवेयर पर होने के कारण संबंधित कार्मिको में भ्रम की स्थिति के साथ-साथ साधनों का समुचित उपयोग नही हो पा रहा है। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सीडिंग कार्य केवल आरएलएसएल द्वारा तैयार किए गए साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करवाया जावें ताकि किसी प्रकार के कार्य एवं भुगतान में भ्रम व दोहराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने समस्त प्राधिकृत अधिकारी एवं ई-मित्र को निर्देषित किया है कि वे भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से सीडिंग साॅफ्टवेयर (सीडिंग-2) पर ही करना सुनिष्चित करें।

---000---

गांधी जयंती पर जिला मुख्यालय पर होगा रामधुन का आयोजन
जैसलमेर, 29 सितंबर/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः हनुमान चैराहा गांधी दर्षन के सामने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने इसके लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया को प्रभारी लगाया है एवं निर्देष दिए है कि वे रामधुन एवं माल्यार्पण की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे।

---000---

विष्व हृद्य दिवस मनाया गया
जैसलमेर, 29 सितंबर/ विष्व हृद्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग के एनसीडी सेल द्वारा एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत श्री जवाहिर चिकित्सालय में हृद्य से संबंधित बीमारियों, उनके कारण एवं बचाव के लिये मरीजों एवं आमजनों में जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रदर्षनी का आयेाजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन आर. नायक ने बताया कि इस प्रदर्षनी के माध्यम से आमजनों व मरीजों को विष्व हृद्य दिवस पर जन जागरूकता के लिये हृद्य से संबंधित विभिन्न जानकारी युक्त पेम्पलेट्स का वितरण भी आमजनों मे किया गया ताकि उनके साथ उनका परिवार भी लाभान्वित हो सके।

इस प्रदर्षनी के शुभारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. एल. वर्मा, नर्सींग अधीक्षक भैरोसिंह, एनसीडी सेल के प्रोग्राम सहायक सुमनेष माथुर, डीईओ पंकज भाटिया एवं चिकित्सा विभाग के अन्य सहकर्मी भी उपस्थित थे।

डाॅ. नायक ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर भी संबधित बीसीएमओ के माध्यम से इसके लिये अभिप्रेरणात्मक अभियान चलाया जायेगा।

---000---

राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव जनवरी में

इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र 15 अक्टूबर तक आमंत्रित


जैसलमेर, 29 सितंबर/ माह जनवरी, 2016 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव का आयोजन उदयपुर में किया जाना है। इस कार्यक्रम के आयोजन एवं क्रियान्वन में सहयोग के लिए इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। इस तरह के आयोजन के लिए अनुभवी संस्थाएं वितीय आंकलन एवं पूर्व अनुभव के विवरण के साथ प्रस्ताव 15 अक्टूबर 2015 तक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रषिक्षण संस्थान उदयपुर को भिजवावें।

निदेषक आर.एन. चाहिल ने बताया कि जनजाति महोत्सव में भाग लेने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्षन के जनजाति कलाकार/दल एवं जनजाति उत्सव के दौरान प्रदर्षनी में स्टाॅल लगाने के इच्छुक जनजाति, हस्तषिल्पी/ गुणीजन आदि अपना. आवेदन मय विवरण जिला कलक्टर/ परियोजना अधिकारी (टीएडी) के माध्यम से या सीधे संस्थान में प्रस्तुत कर सकते है।

बाड़मेर देखिये कहाँ कहाँ हे जिला कलेक्टर की अक्टूबर माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे



बाड़मेर देखिये कहाँ कहाँ हे जिला कलेक्टर की अक्टूबर माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे  

बाड़मेर, 29 सितंबर। अक्टूबर माह के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा 6 अक्टूबर को कानोड़ एवं जाजवा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए कानोड, सराणा एवं कनाना ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 9 अक्टूबर को कनाना, धारासर एवं ढोक के लिए 16 को ढोक, हाथीतला एवं सनावड़ा कलस्टर के लिए 20 को सनावड़ा, मालपुरा एवं नोखड़ा के लिए 27 को नोखड़ा तथा 30 अक्टूबर को गागरिया एवं बूठिया ग्राम पंचायत कलक्टर के लिए गागरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रथम चरण मंे बाड़मेर मंे होगा भू-रिकार्ड आधुनिकरण



प्रथम चरण मंे बाड़मेर मंे होगा भू-रिकार्ड आधुनिकरण
बाड़मेर, 29 सितंबर। राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण मंे जोधपुर संभाग के बाड़मेर एवं जोधपुर जिले का चयन किया गया है। इसके तहत जमाबंदी खातों में दर्ज खातेदारों के नामों के पृथक्करण (डॉटा सेग्रिगेशन) से संबंधित गतिविधियां आगामी छह माह मंे पूर्ण किया जाना है। इसके लिए जोधपुर संभाग के जिला कलक्टर्स एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकरण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियांे को माउंट आबू मंे आयोजित बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इस दौरान बताया गया कि समस्त तहसीलों पर कप्यूटरीकृत मॉडर्न रिकार्ड रूम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही रिकार्ड को स्केन करके संपूर्ण डाटा बेस बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय को कलेक्ट्रेट तथा राजस्व मंडल अजमेर से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टीविटी से जोड़ा जाएगा। डाटा सेग्रिगेशन के लिए जोधपुर एवं बाड़मेर जिले की दो तहसील में इसकी गतिविधियांे की जल्दी शुरूआत होगी। जिला कलेक्टर के मुताबिक राष्ट्रीय भू रेकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम से भू प्रबंधन के मामले पारदर्शी होंगे और मुकदमों में भी कमी आएगी। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक तहसील के लिए दो कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भू अभिलेख प्रभारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सूचना अधिकारी, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सभी तहसीलों के तहसीलदार की समिति गठित कर नियमित रूप से कार्य का परिवेक्षण करने करने के निर्देश दिए गए है।

कैसे होगी क्रियान्वितिः सॉफ्टवेयर के माध्यम से जमाबंदी खातों में शामिल खातेदारों के नामों का पृथक्करण करने के साथ ही खातेदार के बारे में संपूर्ण विवरण तथा उसके हिस्से में आने वाली भूमि का क्षेत्रफल भी स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाएगा। ताकि सबको अपनी जमीन के बारे में वास्तविक जानकारी हो सके और बहुउद्देशीय डाटा बेस तैयार हो जाए।



मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट



मलेरिया एवं डेंगू को नियंत्रण करने के लिए एंटी लार्वा का छिडकाव:- डॉ बिस्ट


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया एवं डेंगू नियन्त्रण के लिए मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के सिहं बिस्ट की अध्यक्षता में

एमपीडब्लू, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की बैठक का आयोजन जीएनएम् प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में किया

गया | डॉ बिस्ट ने बताया की विभाग ने बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में

टीम बनाकर 40 वार्डो में डोर टू डोर सर्वे करवाया जायेगा एवं एंटी लार्वा

का छिडकाव एवं साथ ही मशीनों द्वारा फोगिंग किया जायेगा | बाड़मेर शहर में

एंटी लार्वा छिडकाव के लिए 40 टीम बनाई गई है, प्रत्येक टीम में एक महिला

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक आशा सहयोगिनी एवं एक जीएनएम् स्टुडेंट रहेगे |

डॉ बिस्ट ने बताया की यह अभियान 10 दिन चलाया जायेगा एवं सर्वे के दोरान

टीम द्वारा परिवार के सदस्यों को स्वाइन फ्लू के बारे में आवश्यक जानकारी

दी जायेगी | खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश गोतम ने टेमिफोस की

जानकारी दी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सर्वे के दोरान

आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी क्योकि आशा उसी वार्ड में रहने वाली है

और आसानी से सर्वे, एंटी लार्वा एक्टिविटी की जायेगी | अभियान को सफल

बनाने में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शहरी आशा सहयोगिनी, एवं जीएनएम्

स्टुडेंट की अहम भागीदारी रहेगी | बैठक के दोरान प्रिंसिपल जीएनएम्

प्रशिक्षण केन्द्र नूर मोहमद, शंकर भवानी, सहायक मलेरिया अधिकारी कुनदन

सोनी, दोलाराम, एम्पीडब्लू ओमप्रकाश एवं चेतन प्रकाश उपस्थित रहे |

दुष्प्रेरण के आरोपित को पांच साल का कारावास

दुष्प्रेरण के आरोपित को पांच साल का कारावास



बीकानेर. विवाहिता को दहेज के लिए तंग करने व खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने के दो साल पुराने मामले में आरोपित पति मनोज उर्फ अब्बूराम को दोषी मान आईपीसी की धारा 498 ए में दो साल के कारावास व पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड और 306 में पांच साल के कारावास व दस हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।

अपर सेशन न्यायालय महिला उत्पीडऩ मामलात की पीठासीन अधिकारी दीपा गुर्जर ने मंगलवार को प्रकरण पर निर्णय सुनाया।

हालांकि बचाव पक्ष ने राजीनामा पेश किया था लेकिन अपर लोक अभियोजक ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अपराध तो मृतका कानू के साथ हुआ है परिवादी पक्ष के साथ नहीं।



कानू की शादी नौ साल पहले मनोज के साथ हुई थी। उसकी मौत के बाद भाई भोजराज निवासी करमीसर ने जयनारायण व्यास कालोनी थाने में 11जून2013 को मामला दर्ज कराया था।

फोन में इंटरनेट का खर्चा अगर कम करना हो तो जरूर पढ़ना ये खबर

फोन में इंटरनेट का खर्चा अगर कम करना हो तो जरूर पढ़ना ये खबर

जयपुर। दोस्तों से बात करनी हो या फिर किसी शहर में होटल बुक करवाना हो इसके लिए अब कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपके स्मार्टफोन पर चलने वाला इंटरनेट ये काम चुटकियों में कर सकता है। लेकिन समस्या ये है कि फोन पर जैसे-जैसे अाप अपने काम करोगे तो इंटरनेट का बिल बढ़ता ही जाएगा।



अगर एेसी बात है तो फिकर नाॅट क्योंकि अब इस समस्या को एक मोबाइल एप हल करेगा। हाल ही में लाॅन्च हुए इस मोबाइल एेप से एक तो आपके फोन पर डाटा कम यूज होगा आैर दूसरे इससे इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी।



यह ब्राउजर आपेरा मिनी है जिसका नया वर्जन हाल ही में जारी किया गया है। इसे ओपेरा मिनी 11 नाम से एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है।

काम करने का तरीका



ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर हाई कंप्रेशन मोड में कंटेंट को उसकी ऑरिजनल क्वालिटी में बहुत ही तेज से एक्सेस करता है।इसके उलट एक्सट्रीम मोड में यह वेब पेजेज को बहुत ज्यादा स्तर पर कंप्रेश कर देता है। हालांकि इसमें वेबपेज की क्वालिटी पर फर्क पड़ता है, लेकिन इसमें डेटा बहुत ही कम खर्च होता है तथा ब्राउजिंग भी बहुत तेज गति से होती है।



कुछ आैर खास फीचर्स







ओपेरा मिनी 11 वर्जन में अब पहले से सेव अथवा बुकमार्क्ड पेजेज के लिए अच्छी क्वालिटी वाला यूजर इंटरफेज दिया गया है। इन्हें अब स्पीड डायल के तहत भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा ये पेजेज अब फुल स्क्रीन लिस्ट के साथ यूआरएल और टाइटल समेत दिखाई देंगें।



यहां करें डाउनलोड







इंटरनेट डेटा बचाने समेत फास्ट एक्सेस की सुविधा और नए फीचर्स के साथ आए ओपेरा मिनी 11 ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इसें आप यहां क्लिक कर डाउनेलोड कर सकते हैं।