मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की ताज़ा खबरे 2 

जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गाे एवं

जैसलमेर एवं पोकरण शहर में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण

जिला कलक्टर शर्मा ने जारी किए आदेष

जैसलमेर, 29 सितंबर/ कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में आमजन की सुविधा एवं सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 (2) एवं सपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयुक्त करते हुए जैसलमेर जिले की सीमा में अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्गों एवं जैसलमेर व पोकरण शहर में वाहनो की गति सीमा का निर्धारण किया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 50 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप के लिए 60 किमी. प्रति घंटा तथा मोटरसाईकिल के लिए 55 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मार्ग पर जैसलमेर व पोकरण शहर के लिए गति सीमा भारी वाहनो के लिए 30 किमी. प्रति घंटा, कार/जीप आदि हल्के वाहन के लिए 40 किमी. प्रति घंटा, मोटरसाईकिल के लिए 30 किमी. प्रति घंटा तथा स्कूल बस के लिए 25 किमी. प्रति घंटा निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि यह आदेष तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

---000---

जिला स्तरीय समिति में जमीन एवं संपदाओं की नई बाजार दरों का निर्धारण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टैªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन, सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उप महानिरीक्षक स्टांप जोधपुर मगाराम के साथ ही जिले के उप पंजीयक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान दरों एवं बढाई जाने वाली प्रस्तावित दरों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में नई दरों को निर्धारित किया गया। इसमें शहरी आवासीय एवं वाणिज्य के साथ ही सिंचित एवं असिंचित कृषि भूमि एवं उपनिवेषन भूमि की नई दरें निर्धारित की गई। इसमें 10 से 20 प्रतिषत तक दरो में बढोतरी का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप पंजीयक रामरख विष्नोई, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम, नायब तहसीलदार पोकरण रामसिंह, भणियाणा आईदानसिंह भी उपस्थित थे।,

---000---

जग विख्यात 631 वां भादवा बाबा रामदेवरा मेला- 2015 का समापन समारोह

पुरस्कार वितरण के साथ सुसंपन्न हुआ

जैसलमेर, 29 सितंबर/ सुविख्यात अंर्तप्रांतीय 631वां बाबा रामदेवरा मेला-2015 का समापन समारोह पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को रामदेवरा स्थित ग्राम पंचायत के रंगमंच पर स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथ विधायक राठौड एवं अन्य मंचासीन अतिथिगणो द्वारा बाबा रामसा पीर के मेले को बेहतरीन ढंग से सफल आयोजन के लिए की गई उत्कृष्ट सेवाओं और सराहनीय कार्यों के लिए मेला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, ग्राम पंचायत रामदेवरा और ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों, कुषल तैराको, चिकित्सा, पेयजल, विधुत एवं मेला व्यवस्थाओं से जुडे विभिन्न पदाधिकारियों, कार्मिको एवं मीडियाकर्मियों स्वयं सेवी गठनों के कर्मठ कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 95 लोगो को स्मृति चिन्ह और प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने की तथा प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी एवं मेला अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, बाबा रामदेव मंदिर समिति के मुख्य गादीपति राव भोमसिंह तंवर, रामदेवरा के उपसरपंच चतुर सिंह तंवर, उप अधीक्षक पुलिस धीमाराम विष्नोई, डिप्टी पुलिस नाचना के.पी. सिंह, सांकडा भाजपा मंडल के अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, तहसीलदार पोकरण एवं सहायक मेलाधिकारी नारायणगिरी, तहसीलदार भणियाणा एवं सहायक मेलाधिकारी पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही सहायक मेलाधिकारी रामसिंह, आईदानसिंह पंवार तथा पदमाराम के साथ ही बाबो भली करें के संस्थापक ओमप्रकाष गुंसाई विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन समारोह के प्रारंभ में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारीगण द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा और सभी आगन्तुक अतिथिगणो का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर उपसरपंच रामदेवरा चतुरसिंह तंवर ने ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से मुख्य अतिथि विधायक राठौड का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया।



इसी कडी में ग्राम पंचायत रामदेवरा के वार्ड पंच सुवादेवी ने जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल का साल ओढाकर और प्रधान अमतुल्ला मेहर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। एका के उम्मेदसिंह द्वारा गादीपति राव भोमसिंह तंवर का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा का वार्ड पंच रामदेवरा नाथूसिंह ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी का अल्फुराम ने साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य सभी मंचासीन अतिथिगणो का रामदेवरा के वार्डपंचो द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संपूर्ण मेला अवधि में मेला कार्यालय के मेलाधिकारी/सहायक मेलाअधिकारियों तथा उनकी टीम ने पूर्ण जिम्मेदारी के पैदल यात्रियों को दर्षन करवाने की व्यवस्था के लिए प्रवेष पास तैयार करने एवं अन्य व्यवस्था जुटाने में अहम् भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेला व्यवस्थाओं को इस बार बेहतर ढंग सुसम्पादित कर सराहनीय कार्य किए गए।

उपस्थित मंचासीन सभी अतिथिगणो ने अपने-अपने उद्बोधन में मेले के सफल आयोजन में सुव्यवस्थित ढंग से सुसंपन्न करवाने के लिए अहम् भूमिका मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी पदाधिकारीगणो का तहे दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि वे सभी पदाधिकारीगण/कार्मिक बधाई के पात्र है जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मेले को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किए। इस मेले में कड़े पुलिस प्रबंधन होने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्थाा सुचारु ढंग से बनी रही तथा ग्रामपंचायत एवं जन जागृति सेवा संस्था की ओर से संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया गया जो नि‘संदेह प्रषंसनीय सेवाएं रही हैं। सभी के समन्वित प्रयासों एवं सहयोग व टीम की भावना से बाबा रामसा पीर की असीम अनुकम्पा से मेला सफल रहा यह अपने आप में एक बहुत बड़ी अहम् बात हैं। अतिथियों ने इसी तरह से अगले मेलों में भी इसी मेले के अनुरुप भविष्य में भी अपनी-अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने पर विषेष जोर दिया।

---000---

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर से,

दूरस्थ गांव व ढाणियों में होगा बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण

जैसलमेर, 29 सितंबर/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 अक्टूबर 2015 से प्रारम्भ किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का द्वितीय चरण माह अक्टूबर 2015 से जनवरी 2016 तक प्रतिमाह की 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करने व जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कर लाभांवित करना है। जैसलमेर जिले की कच्ची बस्तियों, टीकाकरण से वंचित बच्चों के चिन्हित क्षेत्र में टीकाकरण किया जायेगा।

डाॅ. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।

---000---

सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत ग्राम पंचायत छत्रैल में मेघा स्वास्थ्य कैम्प सोमवार को हुआ सम्पन्न
जैसलमेर, 29 सितंबर/ हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर के द्वारा सुजलोन फाउण्डेषन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम सेहथ मोबाईल मैडिकल यूनिट के तहत् गांव छत्रैल में सोमवार, 28 सितंबर को मेघा स्वास्थ्य केम्प एवं सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. आर.के. मेहता (षिषु रोग विषेषज्ञ) एवं डाॅ. मुकेष चन्द्र भट्ट द्वारा 86 मरीजों को चैक कर परामर्ष व दवाईयां दी गई।

महेन्द्र सिंह राजपुरोहित परियोजना समन्वयक हिन्दुस्तान लैटेक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोषन ट्रस्ट ;भ्स्थ्च्च्ज्द्ध जैसलमेर द्वारा बैठक मे उपस्थित संभागियों को कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्षेत्र तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाष डाला गया।

किषन जाखड़ सुजलाॅन फाउण्डेषन सीएसआर मैनेजर ने बताया कि यह कार्यक्रम 57 गावों मे संचालित किया जा रहा है। इसके तहत् गांव मे समुदाय के साथ स्वास्थ्य व पोषण सुविधाओं के प्रति लोगो मे बैठको मे माध्यम से प्ररित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा मरिजों को आवष्यकतानुसार स्वास्थ्य जांच, बी.पी, शुगर, मलेरिया एवं पैषाब जांच, परामर्ष व दवाईयंा दी जा रही है।

श्रीमति विमला देवड़ा एवं अनुप पंवार (ब्लाॅेक कोर्डिनेटर - भ्स्थ्च्च्ज्) द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, कुपोषण, मलेरिया, निमोनिया एवं स्तनपान पर विस्तार से जानकारी के दोहरान स्वास्थ्य संबंधी प्रष्नावली प्रतियोगिता का भी आयोजन कर प्रोत्साहित किया गया। ललिता सैनी (जीएनम) व स्वर्ण सिंह (लैब टैक्निषियन भ्स्थ्च्च्ज्) का सराहनीय योगदान रहा।


जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र के लिए लालसिंह निर्वाचित

जैसलमेर, 29 सितंबर/ भागीरथ षर्मा, पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न षहरी निकायों के चुनावों के कारण जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र पोकरण से पूर्व में निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 सदस्य का पुनः निर्वाचन करवाया गया। जिसमें लालसिंह सदस्य वार्ड संख्या 9 नगरपालिका पोकरण का जिला आयोजना समिति जैसलमेर के लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया। चुनाव संबंधी बैठक में नगर परिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण के निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें