सोमवार, 28 सितंबर 2015

जोधपुर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुर पर दुष्कर्म का आरोप



जोधपुर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुर पर दुष्कर्म का आरोप


राजीव गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की रविवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुड़ी थाना पुलिस के अनुसार रात में 22 वर्षीय विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उसका दम टूट गया। उसकी शादी पांच साल पूर्व सांवरलाल रैगर से हुई थी।

सूचना पर मृतका के बड़े पिता व भाई अजमेर के लोरड़ी से मौके पर पहुंचे। उन्होंने पति सांवरलाल, सास व ससुर राजूराम पर दहेज हत्या व ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया। मामले की जांच एसीपी बोरानाडा को सौंपी गई है।

बालोतरा प्रधान की कुर्सी एक दो जने दावेदार,अखाड़ा बनी समिति



बालोतरा प्रधान की कुर्सी एक दो जने दावेदार,अखाड़ा बनी समिति 

ओम प्रकाश सोनी 

कांग्रेसियो ने बिना आदेश के प्रधान कक्ष में जाकर ओमाराम को बिठाया प्रधान की कुर्सी पर

प्रधान कक्ष में ही कांग्रेसियो ने की मंत्री अमराराम चौधरी के खिलाफ नारेबाजी




पंचायत समिति के प्रधान पद को लेकर पंचायत समिति राजनेतिक अखाडा बन गयी है। प्रधान की कुर्सी पर सुबह ओमाराम ने कब्ज़ा जमाया तो शाम को चेनाराम ने प्रधान के सरकारी क्रियाकलापो का निर्वहन किया। एक ही दिन में प्रधान की कुर्सी पर दो अलग अलग नेताओ का दावा जताने से स्थिति हास्यपद बन गयी है।

आज सुबह निलंबित प्रधान ओमाराम भील कार्यकर्ताओ के साथ पंचायत समिति पहुचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधान के चैम्बर पहुचे और कथित रूप से प्रधान का पदभार ग्रहण किया। कांग्रेसी नेताओ ने पंचायत समिति परिसर में ही ओमाराम का स्वागत कर सभा कर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। वही शाम के समय पंचायत समिति के प्रधान कक्ष में अलग ही नजारा देखने को मिला। वर्तमान प्रधान चेनाराम कक्ष में काम काज निपटाते नजर आये। चेनाराम ने बताया कि सरकार के आदेश पर ही उन्होंने प्रधान का पद ग्रहण किया था और सरकार द्वारा हटाये जाने के आदेस पर वे पद छोड़ देंगे। वही विकास गोपीकिशन पालीवाल का भी कहना है कि उन्हें अभी तक ओमाराम को पदभार देने के कोई सरकारी आदेश नहीं मिले है।

मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

प्रधान के कक्ष में ओमाराम के साथ आने वाले कांग्रेसी नेताओ व् कार्यकर्ताओ ने जमकर राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पंचायत समिति के परिसर में भी कांग्रेसी नेताओ ने राजस्व मंत्री के खिलाफ अमराराम तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए।

बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरें

 बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरें 


बाड़मेर, डेंगू की आशंका के मद्देनजर रोकथाम के निर्देश


बाड़मेर, 28 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में डेंगू की आशंका के मद्दे नजर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिले में मलेरिया तथा डेंगू की आशंका को समाप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने तथा जिले में विद्युत लाईन के ढीले तारों को सही करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होने नये विद्युत तथा जल कनेक्शन देते समय संबंधित विभागों को सम्पति का मालिकाना स्वत्व सही हो यह सुनिश्चित करने के पश्चात् ही कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम जी.आर. सिरवी, अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

-0-

रामसर में आयोजित होने वाला

नशा मुक्ति शिविर निरस्त


बाडमेर, 28 सितम्बर। नया सवेरा नामक कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि 30 सितम्बर को रामसर में आयोजित होने वाला नशा मुक्ति शिविर निरस्त कर इसके स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा में 30 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अक्टूबर माह में 4 अक्टूबर को चैहटन, 8 को बाडमेर, 12 को पचपदरा. तथा 16 अक्टूबर को सिणधरी में नशा मुक्ति शिविर आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि शिविर में परमिटधारी व्यसनियों को भर्ती कर उन्हें मानसिक रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, चाय, नाश्ता, खाना, दवाईयां, यात्रा भता, मनोरंजन हेतु संगीत, योग आदि का प्रबन्ध चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाएगा।

-2-

रामसर में आयोजित होने वाला

नशा मुक्ति शिविर निरस्त


बाडमेर, 28 सितम्बर। नया सवेरा नामक कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि जिले के सभी गौरव सैनानियों अथवा उनकी विधवा पत्नी के समस्त दस्तावेजों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा डिजिटिलाईजेशन किया जाना है। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों अथवा उनकी विधवा पत्नी से अनुरोध किया है कि वे डिस्चार्ज बुक, सर्विस पर्टीक्यलर्स, स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, पीपीओ, बैंक पास बुक, ई जीवन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, सैनिक बोर्ड द्वारा जारी फोटो प्रतियां तथा ई मेल पता एवं मोबाईल नम्बर सहित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर को प्रस्तुत करे ताकि उनके दस्तावेजों का डिजिटिलाईजेशन किया जा सकें।

-0-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

मुद्रा लोन का मेगा शिविर 29 को


बाडमेर, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन मेगा शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को दोपहर दो बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी होंगे तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, गुडामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बायतु विधायक कैलाश चैधरी, शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा व बाडमेर विधायक मेवाराम जैन होंगे।

-0-

-बाड़मेर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ



बाड़मेरः राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बाड़मेर का जिला अधिवेषन भगवान महावीर टाउन हाॅल मे 3 अक्टूबर 2015 को आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष टीलसिह ने बताया कि बाड़मेर में आयोजित जिला अधिवेषन का पोस्टर विमोचन श्री ओ.पी. विष्नोई अति. जिला कलक्टर बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला संरक्षक बाबूलाल संकलेचा ,ललित जोषी, महेष बोहरा, ओमप्रकाष दवे पूर्व जिलाध्यक्ष हस्तीमल राठौड़ कर्मचारी नेताओ द्वारा किया गया, कर्मचारी नेता बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, सी.एम.एच.ओ. आॅफिस जिला कलेक्ट्रेट में गेट मीटिगं आयेाजित की गई जिसमें प्रीतमसिह भूरटिया, प्रदेष उपाध्यक्ष, कर्यक्रम संयोजक इन्द्रप्रकाष पुरोहित आम्बाराम, सांगसिह, के.के. त्यागी, वीरेन्द्र, जषपाल, आदि ने सभी कर्मचारियो को जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भीखाराम चैधरी, फतेहराज, रघुवीरसिह, टीलसिह महेचा ने रामसर, गडरारोड़, चोहटन, सेड़वा मे मीटिग आयेाजित कर प्रचार-प्रसार कर सम्मेलन मे सभी की भागीदारी का आह्वान किया । जिला संरक्षक बाबूलाल संकलेचा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बाबूओं का बाड़मेर में आयोजित प्रथम सम्मेलन में बाड़मेर जिलें के सभी विभागो के बाबूओं के मेले मे पहुचने की अपील कर ऐतिहासिक सम्मेलन बनाने की अपील की।












जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  जालोर जिले की खबरें 

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें- मेघवाल

जालोर 28 सितम्बर - जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि सभी व्यक्ति जागरूक बनते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें।

जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल आज स्थानीय राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षैत्राीय कार्यालय में प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के तहत आयोजित ऋण वितरण समारोह में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि किसी भी योजना के तहत ऋण लेना सरल है परन्तु लिया गया ऋण चुकाना जरूरी है इसलिए सभी ऋणी ली गई राशि का अधिकाधिक सद्उपयोग करते हुए निर्धारित समय में अपना ऋण चुकता करें ताकि ऋणी की साख भी बनी रहें । उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा कल्याण की अनेक योजनाएॅं प्रारभ्भ की है जिसका सभी को अनिवार्य रूप से फायदा उठाना चाहिए।

समारोह में एसबीबीजे के क्षेत्राीय अधिकारी हिम्मतसिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने जरूरतमंद लोगों के लिए बिना किसी गांरटी या प्रतिभूति के प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना प्रारभ्भ की है जिसमें 50 हजार रूपयों से लेकर 10 लाख तक का ऋण दिया जायेगा तथा जिले की प्रत्येक बैक को आगामी मार्च माह तक प्रत्येक माह का 25-25 का लक्ष्य दिया गया है जिसे सभी बैकें पूरा करेगी। इस अवसर पर जालोर कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्राी ने गरीबों की आवश्यकताओं को समझते हुए उनके लिए यह बहुउपयोगी योजना प्रारभ्भ की है वही जन सुरक्षाा कल्याण की योजनाएॅ तो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।

समारोह में मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी ने प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शिशु ऋण के तहत 50 हजार रूपयों तक का ऋण दिया जायेगा वही किशोर के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का तथा तरूण के तहत 5 लाख से 10 लाख रूपयों तक का ऋण दिया जायेगा तथा जिले में आगामी मार्च माह तक 50 करोड रूपयों का ऋण दिया जायेगा । उन्होनें बताया कि योजना के तहत जिले की सभी बैंकों के माध्यम से 773 लोगों के लिए 1 करोड 22 लाख से अधिक की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया है तथा आज प्रतीक के तोर पर विभिन्न उपस्थित लोगों को ऋण प्रदान किया जायेगा।

समारोह में मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय अधिकारी परमानन्द भट्ट ने कहा कि जिन लोगों को ऋण दिया गया है वे बैंक का विश्वास अर्जित करते हुए निर्धारित समय में अपना पैसा चुकाए। इस अवसर पर जालोर स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के प्रबंधक अविनाश अवस्थी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता सूरजबाल मंतड सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें । समारोह में विभिन्न बैंकों द्वारा प्रतीक के रूप से 5-5 व्यक्तियों को ऋण राशि के चैक प्रदान किए गए।

----000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को


जालोर 28 सितम्बर -जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 30 सितम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

गांधी जयन्ति पर होगा रामधुन का आयोजन


जालोर 28 सितम्बर - जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूम्बर को महात्मा गांधी जयन्ति के अवसर पर गांधी चैक एवं जिला कलेक्टर परिसर में गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति के अवसर पर गांधी चैक एवं जिला कलेक्टर परिसर में महात्मा गांधी के स्मारक पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन किया जायेगा।

---000---

सम्बलन कार्यक्रम का आमुखीकरण प्रशिक्षण मंगलवार को

जालोर 28 सितम्बर - सर्व शिक्षा विभाग द्वारा 29 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला परिषद के सभागार में सम्बलन कार्यक्रम पर आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अति. जिला परियोजना समन्वयक भंवरसिंह चारण ने बताया कि राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार बाहा अकादमिक मूल्यांकन कार्यक्रम सम्बलन के प्रथम चरण के लिए अवलोकनकर्ता अधिकारियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण एज्युसेट के माध्यम से 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक विकास खण्ड से तीन संभागी भाग लेंगे जिसमें ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी तथा गुणवता एवं माॅनिटरिंग के दो बीआरपी प्रशिक्षण मंे उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण केन्द्र पर ही राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देश एवं प्रश्न बैंक का वितरण किया जायेगा।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक स्थगित


जालोर 28 सितम्बर - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 29 सितम्बर को आयोजित की जानी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया हैं।

जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति की सदस्य सचिव एवं कोषाधिकारी ने बताया कि जिले में बकाया पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैंठक 29 सितम्बर को आयोजित की जानी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया हैं।

---000---

जैसलमेर वनविभाग एरियाॅ पर फैसिंग एवं जाली चोरी करने वाला गिरफतार



जैसलमेर वनविभाग एरियाॅ पर फैसिंग एवं जाली चोरी करने वाला गिरफतार
जैसलमेर भूराराम वनरक्षक वन विभाग एरिया सेक्टर मौकला उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की सरहद पारेवर से वन विभाग एरिया की फैंसिंग व जाली दिनंाक 06.09.2015 की रात्रि में पदमसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपुत निवासी हेमा पुलिस थाना रामगढ वगैरा चुराकर लेग गये है। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ में चोरी का मुकदमा प्रकरण दर्ज कर जाॅच मानाराम हैड कानि0 प्रभारी पुलिस चैकी नेहडाई को सूपूर्द की गई। दौरान जाॅच मानाराम हैड कानि0 मय कानि0 खीमाराम एवं शेर मोहनम्मद द्वारा कडी मेहनत करते हुए आरोपी पदमसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपुत निवासी हेमा पुलिस थाना रामगढ को गाॅव हेमा से दस्तयाब कर पुछताछ कि गई। आरोपी द्वारा जूर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ जारी है।















जैसलमेर समाचार डायरी आज के जैसलमेर जिले की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी आज के जैसलमेर जिले की खबरें 
मौसमी बीमारियों एवं डेंगू से बचाव के लिए समुचित उपाय करें: शर्मा
जैसलमेर, 28 सितंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नायक को निर्देष दिए कि वे मौसमी बीमारियों एवं डेंगू के प्रति चिकित्साधिकारियों को सतर्क रहने एवं इसके उपचार की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष का प्रभावी ढंग से संचालन करने के साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्पदंष के उपचार के इंजेक्षन भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देष दिए। उन्होंने नियमित रूप से पानी की सैम्पल जांच करने के साथ ही जहां भी जरूरत हो वहां पर कीटनाषक स्प्रै करवाने के भी निर्देष दिए।

उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न सेवाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करें एवं जहां पर भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां पर पानी आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने अवैध पानी कनेक्षन लेने वालो के खिलाफ भी कार्यवाहीं करने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में जहां पानी गंदा सप्लाई हो रहा है उसकी जांच कराने के निर्देष दिए। उन्होंने शहर में पानी की पाईपलाईन से लीकेज की नियमित माॅनिटरिंग करने एवं समय पर लीकेज दुरस्त कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देष दिए कि वे भी अवैध कनेक्षन लेने वालो के खिलाफ कार्यवाहीं करें। अधीक्षण अभियंता सुखाडिया ने बताया कि कुल 75 अवैध कनेक्षन काटे जा चुके है। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में सुचारू विधुत आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पषुपालन विभाग के उप निदेषक डाॅ हरिसिंह बारहठ से कहा कि वे पषुओं में रोगों के उपचार व बचाव के लिए समुचित इंतजाम करें तथा लगाए जाने वाले चिकित्सा षिविरों का भरपूर प्रचार करते हुए पषुपालकों को लाभ दें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को गौरव पथ निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देष दिए और कहा कि गौरव पथ निर्माण के साथ नालियां बनाएं और कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखें।

उन्होने नगरीय निकाय के अधिषाषी अभियंता बोडा को निर्देष दिए कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी षिफ्टिंग के लिए कार्यवाही करें। उन्होंने बाडमेर रोड पर रोड लाईटों को चालू करने, शहर में अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग की सख्ताई से रोकथाम करने, चाय के दुकानदारों को प्लास्टिक कप उपयोग नही लेने के लिए पाबंद करने एवं उनके पास कचरा पात्र रखने के लिए पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग की सभी फ्लड लाईटों को चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने पूनम स्टेडियम में 01 अक्टूबर से स्थायी चैकीदार रात्रि में लगाने की व्यवस्था करने के साथ ही पूनम स्टेडियम के तीनो गेट रात्रि 9 बजे से प्रातः 4.30 बजे तक बंद करवाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने नालियों के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने पर विषेष जोर दिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियंता मित्तल को निर्देष दिए कि वे सडको पर सीवरेज लाईन के जो हाॅल सडक पर बने हुए है उसको सही कराने के साथ ही प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यो को तीव्र गति से कराने पर जोर दिया।

बैठक में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता कुमुद माथुर, दिनेष पुरोहित, ए.के. पांडे, पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेषक पषुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ, भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखिया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र के 1 सदस्य का चुनाव मंगलवार को
जैसलमेर, 28 सितंबर/ हाल ही में सम्पन्न षहरी निकायों के चुनावों के कारण जिला आयोजना समिति के षहरी क्षेत्र पोकरण से पूर्व में निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 सदस्य का पुनः निर्वाचन 29 सितंबर को अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद, जैसलमेर में रखा गया है।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने बताया कि इस चुनाव में जिले के दोनों नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से ही 1 सदस्य का चुनाव किया जाना है तथा चुनाव में दोनों नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों द्वारा ही मतदान किया जायेगा। चुनाव के पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर है। उन्होंने संबंधित सदस्यों को सूचना भिजवाते हुए अपने पहचान पत्र के साथ बैठक में भाग लेने के लिए अनुरोध किया है।

-- 
समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से, विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे
जैसलमेर, 28 सितंबर/ समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक की अवधि में किया जाएगा, इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि 1 अक्टूबर को वृद्ध कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस को वृद्धाश्रम भणियाणा में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम रखा गया है।

सहायक निदेषक ने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी वहीं हनुमान चैराहा गांधी दर्षन में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर प्रातः 11ः15 बजे जिला कारागार जैसलमेर में बंदियों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है।

इसी प्रकार 4 अक्टूबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर अपराह् 5 बजे जीवनधारा संस्थान एवं किषोर गृह में प्रवेषित बच्चों की चिकित्सा जांच की जाएगी। 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी जैसलमेर कार्यालय में महिला गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर समाज कल्याण की समस्त छात्रावासों में सामाजिक कुरूतियों को मिटाने के संबंध में विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। 7 अक्टूबर को विषेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर सायं 4 बजे जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यक्रम रखा गया है।

---000---

विधायक भाटी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने सडक सुरक्षा जन जागृति अभियान के तहत तिपहिया वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर, 28 सितंबर/ राज्यपाल महोदय द्वारा वर्ष 2015 को सडक सुरक्षा वर्ष घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उसमे कमी लाने के लिए व्यापक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उसी के अनुरूप जिले में 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सडक सुरक्षा जन जागृति अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने हनुमान चैराहा से तिपहिया वाहनो की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम चैधरी, समाजसेवी कमलकिषोर ओझा, कंवराजसिंह चैहान, मांगीलाल सोलंकी के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विधायक भाटी ने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता रैली से लोगो को सडक सुरक्षा नियमो की जानकारी होगी वहीं इस अभियान के दौरान जो भी गतिविधियां की जाएगी, उससे भी सडक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस तिपहिया वाहन रैली में वाहनो के आगे सडक सुरक्षा संबंधी स्लोगन लगे हुए थे वहीं सडक सुरक्षा के नियमो से संबंधित पैम्पलेट भी आमजन को वितरण किए जा रहे थे। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि इस अभियान में 02 अक्टूबर को सामान्य जन, विधार्थियों, वाहन चालको को सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी, इसके साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सडक सुरक्षा जनजागृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी कडी में 02 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मोहनगढ में कार्यक्रम रखा गया है। इस अभियान के दौरान 29 सितंबर, मंगलवार को वाहन चालको का नैत्र परीक्षण श्री जवाहिर चिकित्सालय में किया जाएगा।

---000---

कक्षा 6 में प्रवेष के लिए नवोदय विधालय चयन परीक्षा 2016 के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर

जैसलमेर, 28 सितंबर/ जवाहर नवोदय विधालय मोहनगढ में प्रवेष के लिए जवाहर नवोदय विधालय चयन परीक्षा- 2016 के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, बुधवार है। प्राचार्य एल.एम. धोबी ने बताया कि आवेदन पत्र जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारंभिक के साथ ही तीनो ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए है इसके साथ ही नवोदय विधालय एवं वेबसाईट ूूूण्दअेतवरचतण्हवअण्पद से डाउनलोड करके प्राप्त किए जा सकते है। समस्त अभ्यर्थी अपना-अपना आवेदन फार्म संबंधित ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करवा सकते है।

---000---

श्रम कल्याण की योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन

टास्क फोर्स की प्रथम बैठक 01 अक्टूबर को

जैसलमेर, 28 सितंबर/ भवन एवं अन्य श्रम निर्माण श्रमिको के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्वेष्य से भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (नियोजन एवं सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम - 1996 के अंतर्गत निर्माण पंजीयन करने एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने व विभागो के बीच बेहतर तालमेल के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का तुरंत प्रभाव से गठन किया गया है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार इस टास्क फोर्स के उपाध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद होंगे एवं आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, सहायक अभियंता जल संसाधन सदस्य होंगे तथा जिला श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर इनके समन्वयक होंगे। टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह आयोजित होगी, जिसकी प्रथम बैठक 01 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।

---000---


मैसर्स जय भवानी मेडिकल स्टोर पोकरण को जारी खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र 15 दिवस के लिए निलंबित
जैसलमेर, 28 सितंबर/ अनुज्ञापत्र प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक मनीष गुप्ता ने एक आदेष जारी कर बताया कि औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेष मीणा द्वारा 10 जून को इस फर्म का अवलोकन करने पर पाई गई अनियमितता के कारण उनको जारी खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र 15 दिवस के लिए 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक निलंबित किया है।

---000---

जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को

जैसलमेर, 28 सितंबर/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 29 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड, अध्यक्ष नगरपरिष श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगरपालिका पोकरण आनन्दीलाल गुचिया, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर, आयुक्त नगरपरिषद, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण के साथ ही उपपंजीयक जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा व फलसूंड को आमंत्रित किया गया है।

---000---

भौतिक सत्यापन के आधार पर ही किया जायेगा पालनहार लाभार्थियों को भुगतान

जैसलमेर, 28 सितंबर/ सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना अन्तर्गत विधवा माता की संतान, निःशक्त योग्यजन, परित्याक्ता, नाता जाने वाली माता की संतान, एच.आई.वी. ग्रसित माता/पिता की संतान, कुष्ठ रोग से ग्रसित माता/पिता की संतान, तलाक सुदा, सजायाफता माता/पिता की संतान, अनाथ आदि लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी पालनहार योजना में लाभार्थियों से आग्रह है कि पालनकर्ता अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2015-16 में विधालय में अध्ययनरत् होने का प्रमाण-पत्र तथा गत वर्ष 2014-15 में उत्र्तीण कक्षा की अंक तालिका सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर जमा करावें ताकि पालहार योजनान्तर्गत राशि आपके खाते में जमा कराई जा सके। उपरोक्त दस्तावेजो के अभाव में पालनहार अनुदान राशि का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा।

बाड़मेर जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन समय पर पूरा करेंः बिश्नोई



बाड़मेर जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन समय पर पूरा करेंः बिश्नोई

बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

बाड़मेर, 24 सितंबर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूरा करें।यह अपडेशन का कार्य है, इसके तहत पूर्व मंे जनगणना के समय ली गई सूचनाआंे को सत्यापित करने के साथ कुछ अतिरिक्त सूचनाआंे का इन्द्राज किया जाना है। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को प्रशिक्षण देने के साथ आवश्यक तैयारियां कर लें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला मंे कही।

बिश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य 10 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाना है। इसके तहत जनसंख्या रजिस्टर मंे दर्ज सूचनाआंे के अपडेशन के अलावा आधार कार्ड एवं राशन कार्ड नंबर संबंधित सूचनाआंे को इन्द्राज किया जाना है। उन्हांेने कहा कि इस कार्य के लिए केवल सरकारी कार्मिकांे को ही प्रगणक नियुक्त किया जाना है। प्रत्येक प्रगणक को अधिकतम 4 गणना ब्लाक आवंटित किए जा सकते है। उन्हांेने प्रत्येक प्रगणक को नियुक्ति संबंधित आदेश एवं पहचान पत्र भी आवश्यक रूप से जारी करने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि प्रगणकांे को आवंटित गणना ब्लाक के सामान्य निवासियों का स्थानीय रजिस्टर जिसे ईबी बुकलेट कहा जाता है, मंे एनपीआर का अद्यतन एवं आधार सीडिंग का कार्य करना होगा। उन्हांेने तहसील स्तर पर चार्ज अधिकारियांे को 6 अक्टूबर तक प्रगणकांे को आवश्यक रूप से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जनगणना निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक जी.बी.गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को नागरिकता अधिनियम 1955 और नागरिकता नियमावली 2003 के प्रावधानांे के अनुसार तैयार किया जाता है। अगले माह से इसका अपडेशन करते हुए आवश्यक सूचनाआंे को इन्द्राज करने एवं हटाने के साथ आधार तथा राशन कार्ड का विवरण अंकित किया जाना है। इसके लिए प्रगणकांे को डोर-टू-डोर जाकर सूचनाएं जुटानी होगी। उन्हांेने कहा कि अपडेशन करते समय किए गए संशोधनांे को लाल स्याही से दर्शाया जाना है। इसके तहत समस्त सामान्य नागरिक जो छह माह की अवधि से अधिक समय से रह रहे है अथवा रहने वाले है, उनकी 15 प्रकार की सूचनाएं एकत्रित की जानी है। इस अभियान मंे सामान्य निवासियांे के विवरणांे को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटाबेस को अद्यतन करना है। नए सामान्य नागरिकांे का भी सर्वे किया जाना है। इन समस्त सूचनाआंे को केन्द्रीय सर्वर पर अपलोडिंग किया जाएगा। गोस्वामी ने कार्यशाला मंे प्रोजेक्टर के जरिए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन संबंधित विस्तार से जानकारी दी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने कहा कि आधार कार्ड एवं एनपीआर मंे अगर किसी व्यक्ति से संबंधित सूचनाआंे मंे विरोधाभाष अथवा गलत सूचनाएं अंकित है तो उनको संशोधित करते हुए वास्तविक सूचनाएं दर्ज की जाए। आधार कार्ड सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करने का प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि यह कार्य उपखंड अधिकारियांे के सुपरविजन मंे किया जाना है। इसके लिए समस्त आवश्यक सामग्री जल्दी ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्यशाला मंे बाड़मेर जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त तथा सगंणक उपस्थित रहे।

काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल



काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल


अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान के सीमा से सटे दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुआ।

अधिकारियों ने पहले बताया कि यह हमला फुटबॉल के मैच के दौरान हुआ लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे बाद में एक बयान में कहा कि यह हमला एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि यह हमला शायद खेल देख रहे सरकार के स्थानीय सदस्यों को निशाना बना कर किया गया था। पिछले साल भी इसी प्रांत में एक वॉलीबॉल मैच के दौरान इसी तरह की बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादी गुट तालिबान ने इस ताजा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।आम तौर ज्यादा संख्या में नागरिकों के मारे जाने वाले विस्फोट और हमलों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर देता है। अफगानिस्तान में पिछले वर्ष ज्यादातर विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद, अफगान सुरक्षा बल तालिबान से लड़ रहा है।

2001 में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा तालिबान को सत्ता से बेदखल किया गया था और पिछले एक दशक से अधिक समय से वह अतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

श्रीगंगानगर.डीटीओ से ट्रक चोरी

श्रीगंगानगर.डीटीओ से ट्रक चोरी


श्रीगंगानगर. जिला परिवहन कार्यालय से ट्रक चोरी हो गया है। इस सबंध में डीटीओ की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी हवलदार हेतराम छींपा ने बताया कि डीटीओ पवन चुघ ने रविवार शाम को थाने में रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि परिवहन निरीक्षक रामचंद्र ने 24 सितंबर को महाराष्ट्र नंबर के ट्रक को सीज किया था। इसमें ट्रक में वजन क्षमता से अधिक और सड़क शुल्क भी जमा नहीं करवाया हुआ था। ट्रक को सीजकर कार्यालय के बाहर रोका गया था। रविवार सुबह कार्यालय के गार्ड परमजीत सिंह ने फोन पर सूचना दी कि कार्यालय से ट्रक रात को किसी समय चोरी हो गया। ट्रक का चालक अमृतसर निवासी बब्बू उर्फ त्रिलोकचंद्र ट्रक को चुराकर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।