गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बीकानेर पैंतीस लाख की अवैध शराब लदा डंपर पकड़ा

बीकानेर पैंतीस लाख की अवैध शराब लदा डंपर पकड़ा

बीकानेर,नाल. जैसलमेर रोड बाईपास के नजदीक गुरुवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब लदा एक डंपर पकड़ एक जने को गिरफ्तार किया। बाजार में इस शराब की कीमत 35 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने बताया कि सूचना के आधार पर नाल सीआई नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में थाने से करीब सात किलोमीटर दूर नाकाबंदी कर गांधी प्याऊ के पास एक डंपर को रोक कर तलाशी लेने पर इसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 720 कार्टून मिले।
यह शराब केवल हरियाणा में बेचने के के लिए थी। डंपर चालक बाड़मेर के लांगेरा गांव निवासी प्रेमसिंह (30) को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तारानगर व भादरा के बीच साहवा में एक होटल पर शराब सौंपी गई। इसे गुजरात ले जाना था।
डंपर को थाने लाकर अनलोड किया गया और गिनती की गई। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

बाड़मेर रतेऊ गांव में विद्युत लाइन की चपेट में आया बालक झुलसा

बाड़मेर रतेऊ गांव में विद्युत लाइन की चपेट में आया बालक झुलसा 

ओम प्रकाश सोनी 
बायतु उपखंड के रतेऊ गांव में आज शाम को खेत में काम कर रहा एक बालक विद्युत लाइन के अर्थिंग तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खेत में काम करने के दौरान 15 वर्षीय मोतीराम पुत्र ताजाराम सारण विद्युत पोल की ताण में बह रहे करंट की चपेट में आ गया। वहा से गुजर रहे डूंगर सिंह ने उसे करंट से छुड़ाया। वहा से उसे 108 ने बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुचाया। अस्पताल में बालक का इलाज जारी है। खेत में काम करने के दौरान करंट के चपेट में आने की यह 3 दिन में दूसरी घटना है।

खण्डेला -कार व् एम्बुलेंस की भिड़ंत में चार की मौत

खण्डेला -कार व् एम्बुलेंस की भिड़ंत में चार की मौत


कार व् एम्बुलेंस की भिड़ंत में चार की मौत,छाजना स्टैंड की है घटना,मृतक शाहपुरा निवासी,एक ही परिवार के है चारों,क़स्बे के निकट गुरारा ग्राम में अपने ननिहाल समारोह में शरीक होने आ रहे थे,एम्बुलेंस चालक मौके से फरार,

थानेदार पति के लिए पत्नी ने ली रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार



थानेदार पति के लिए पत्नी ने ली रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार

बाद में बिलाड़ा से थानेदार को भी किया गिरफ्तार




जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने गुरुवार को एक रोचक घटनाक्रम में जिले के बिलाड़ा थाने के थानेदार पर्बतसिंह की पत्नी पारस कंवर को जोधपुर स्थित मकान पर सत्तर हजार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी ने थानेदार को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम कुड़ी भगतासनी स्थित थानेदार के मकान की तलाशी ले रही है। जिले में यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी की पत्नी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

एसीबी ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी से चालीस किलोग्राम चांदी पकड़ी गई थी। इस चांदी को कोर्ट से छुड़वाने के लिए व्यवसायी के पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए बिलाड़ा पुलिस थाने के थानेदार पर्बतसिंह ने सत्तर हजार रुपए की मांग की। चांदी पकड़े जाने के कारण पहले से परेशान सोनी ने एसीबी को सूचित कर दिया। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज सोनी को रिश्वत के सत्तर हजार रुपए लेकर थानेदार को देने भेजा। लेकिन थानेदार ने सोनी से कहा कि वह यह राशि जोधपुर में कुड़ी भगतासनी स्थित मकान पर जाकर उसकी पत्नी को सौंप दे। इसके बाद एसीबी की टीम सागर के साथ कुड़ी भगतासनी पहुंची। वहां पर सोनी ने जैसे ही थानेदार की पत्नी को सत्तर हजार रुपए थमाए, पहले से तैयार खड़ी एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। उससे रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिले में संभवतया यह पहला मामला है जिसमें रिश्वत के मामले में किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया हो। इसके बाद एसीबी की एक टीम ने बिलाड़ा पुल

िस थाने से पर्बतसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनको अब जोधपुर लाया जा रहा है।

सिरोही सड़क हादसे में छ लोगो की मौत

सिरोही सड़क हादसे में छ लोगो की मौत 

सिरोही

बस और टेम्पो में भिड़ंत मामला/हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना/हादसे में लगभग 35 लोग हुए घायल/

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती/रेवदर के दांतराई के पास की घटना/रेवदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर

बालोतरा निलंबित प्रधान ओमाराम भील को कोर्ट से राहत



बालोतरा निलंबित प्रधान ओमाराम भील को कोर्ट से राहत
निलंबन के मामले में हाई कोर्ट ने दिया यथा स्थिति रखने का फैसला
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा पंचायत समिति के निलंबित प्रधान ओमाराम भील के राज्य सरकार द्वारा किये गए निलंबन पर हाई कोर्ट ने रोक लगाते हुए यथा स्थिति रखने के आदेश दिये है। पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। पूर्व सांसद ने बताया कि ओमाराम को निलंबित किये जाने के बाद उन्हीने हाई कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले में यथा स्थिति रखने के आदेश दिए है। सांसद ने भाजपा द्वारा चुनाव हरे हुए प्रत्यासी चेनाराम को प्रधान का चार्ज देने को अलोकतांत्रिक बताते हुए इसे राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के दबाव में लिया गया गलत फैसला बताया। सांसद ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। चौधरी ने कहा कि बालोतरा का कपडा उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है पर स्थानीय जनप्रितिनिधि कोई पैरवी नहीं कर रहे है। वही पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाती व् जनजाति के कुछ कांग्रेसी प्रत्यासियो को बदले की भावना से पुलिस का दुरुपयोग कर टॉर्चर कर रही है। प्रजापत ने आरोप लगाया कि बालोतरा पुलिस के आला अधिकारी सरकार की नोकरी नहीं करके राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी की नोकरी कर रहे है।

बाद में प्रजापत के आवास पर ओमाराम को मिठाई खिला कर कोर्ट से राहत मिलने पर खुशी जताई।

जैसलमेर समाचार डायरी आज के समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर समाचार डायरी आज के समाचार कचहरी परिसर से 

आमजन से जुडी सेवाओं के प्रति जिम्मेदार रहें अधिकारी, समय पर उपलब्ध कराएं सेवाएं - प्रभारी सचिव मिश्र

प्रभारी सचिव ने विभागवार गतिविधियों की कि समीक्षा, दिए निर्देष


जैसलमेर, 24 सितंबर/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम एवं नियोजन रजत कुमार मिश्र ने आमजन की सेवाओं से सीधे जुडे अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे सेवाओं के प्रति ज्यादा सजग रहें एवं ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित करें कि लोगों को समय पर पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं राषन वितरण व्यवस्था की सामग्री मिलें। उन्होंने हिदायत दी कि आमजन से जुडी सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नही किया जाएगा। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें।

जिले के प्रभारी सचिव मिश्र ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी जयसिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरूण कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक (इंगानप) श्रीमती सुदीप कौर शर्मा, डीडीपी डाॅ. ख्याति माथुर, डीएनपी अनूप केआर के साथ ही अन्य जिलास्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव मिश्र ने कलक्टर काॅन्फ्रेन्स के दौरान प्रभारी मंत्री एवं विधायको के साथ जो विचार विमर्ष हुआ था उसकी पालना के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसमे ठोस कार्यवाहीं अमल में लावें एवं जो प्रस्ताव राज्य स्तर से स्वीकृत कराने है उसकी सूचना भी प्रस्तुत करें। उन्होंने इनमे की गई कार्यवाहीं के संबंध में भी संबंधित विधायको को सूचित करने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिले में पेयजल, विधुत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जहां भी पानी, बिजली की समस्या हो वहां तत्परता के साथ आपूर्ति सुनिष्चित करावें ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या नहीं झेलनी पडे। उन्होंने विषेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मलेरिया रोग के प्रति सजग रहे एवं जहां भी जरूरत हो वहां डीडीटी का छिडकाव करावें वहीं टांको में टेमीफोल डाले। उन्होंने जिला कलक्टर को मेडिकल सेवा की नियमित रिपोर्टिंग लेने की बात भी कही।

प्रभारी सचिव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रति गंभीर रहे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है कि राजस्व भूमि पर कोई भी अतिक्रमण करता है एवं उसको समय पर नहीं हटाया जाता है इसलिए सभी राजस्व अधिकारी इसमे किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते एवं पटवारियों से भी इसकी नियमित सूचना लें एवं जहां पर भी अतिक्रमण हो उसको हटाने की तत्काल कार्यवाहीं करावें। उन्होंने जिला कलक्टर को इसकी भी प्रभावी माॅनिटरिंग करने पर जोर दिया।

प्रभारी सचिव ने स्वच्छता अभियान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसमे ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा संतोषजनक स्थिति नही है। उन्होंने इस संबंध में कडे निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रो में भी अभियान चलाकर झाडियों की कटाई करावें एवं गांवों को भी साफ-सुथरा बनावे। उन्होंने जिले में स्वच्छता अभियान के तहत अब तक स्वीकृत किए गए शौचालयों की भी जानकारी ली एवं जिन शौचालयों का निर्माण हो गया है उन लोगो को समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में तीनो समितियो में 2 अक्टूबर तक जिन ग्राम पंचायतो को ओडीएफ के लिए चिन्हित किया गया है उसमे शत प्रतिषत शौचालयों का निर्माण का कार्य सरपंचो द्वारा करवाए जा रहे है एवं सरपंच भी इसमे पूरी रूचि दिखा रहे है।

प्रभारी सचिव मिश्र ने षिक्षण व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी समय-समय पर जांच करवाई जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि हाल ही में जिले के दुरस्त क्षेत्रों के विधालयो की जिला अधिकारियों को भेजकर उसकी जांच करवाई गई है। उन्होंने मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का भी समय-समय पर भौतिक सत्यापन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने मिड-डे-मील पोषाहार वितरण की भी रैण्डम चैकिंग कराने के निर्देष दिए। उन्होंने निजी विधालयों में पंजीकृत विधार्थियों की भी जानकारी ली एवं उन विद्यालयों को पुनर्भरण के संबंध में भुगतान व्यवस्था की भी जानकारी ली।

प्रभारी सचिव ने महानरेगा के भुगतान की चर्चा करते हुए विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि श्रमिको के भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दे। उन्होंने विकास अधिकारी सम को निर्देष दिए कि डांगरी में जिन श्रमिको को 8-9 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है उसकी जांच करके शीघ्र ही भुगतान करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

उन्होंने गौरव पथ के निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं जिला कलक्टर को कहा कि वे गौरव पथ के कार्यों की गुणवता, उसके उपयोग के बारे में टीम भेजकर पूरी जांच करावें। उन्होंने बरसात से हुई क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत करवाने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जिले में स्वीकृत 30 गौरव पथ में से 21 गौरव पथ का निर्माण करवा दिया गया है। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता से 1254 आरडी पर जैसलमेर जिले के लिए आबंटित पानी के विरूद्व कितना पानी नहर में आ रहा है उसकी पूरी जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से इस संबंध में उच्च अधिकारियों को प्रतिदिन आ रहे पानी के बारे में अवगत कराएं एवं ऐसा प्रयास करें कि मांग के अनुरूप पानी मिले ताकि किसानो को खेती के लिए पानी समय पर उपलब्ध हो।

प्रभारी सचिव ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित हुए प्रकरणों की समीक्षा की एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सर्वोच्च प्राथमिकता से इन प्रकरणों को निस्तारण करने की कार्यवाहीं करे। उन्होंने इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने उप वन संरक्षक इगानप को खालो के पास वृक्षारोपण के लिए प्रस्ताव तैयार करने की भी आवष्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य स्तर से संबंधित जो भी समस्या है उसको लिखित में उन्हें प्रस्तुत कर दें ताकि वे उस संबंध में आवष्यक कार्यवाहीं राज्य सरकार स्तर से करवा सकें।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बैठक में बताया कि जिले में स्वच्छता अभियान के प्रति विषेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री एवं विधायको के साथ जिन विकास कार्यों पर चर्चा हुई थी उसकी भी नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रभारी सचिव द्वारा जो भी दिषा निर्देष प्रदान किए गए है उसकी समय पर पालना सुनिष्चित करें।

---000---

जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक

शुक्रवार को गडीसर प्रौल से सालमसिंह हवेली तक सफाई अभियान का आयोजन


जैसलमेर, 24 सितंबर/ स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत जिले में स्वच्छता जागरूकता पखवाडा अभियान का आयोजन 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस पखवाडे का शुभारंभ शुक्रवार, 25 सितंबर को प्रातः 7 बजे गडीसर प्रौल से सालमसिंह हवेली तक सफाई अभियान चलाकर किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देषित किया है कि वे इस सफाई अभियान में श्रमदान के लिए शुक्रवार को प्रातः 7 निर्धारित स्थल गडीसर प्रौल अनिवार्य रूप से पहुचेंगे। इस सफाई अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाएगी।

---000---

प्रभारी सचिव मिश्र ने डांगरी एवं लवां में ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने,

पानी-बिजली की आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 24 सितंबर/ जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम एवं नियोजन रजत कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत डांगरी एवं लवां के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं इस जनसुनवाई में ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, षिक्षा, राषन वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

प्रभारी सचिव मिश्र को ग्रामीणों ने बताया कि डांगरी में पानी की समस्या है, एवं नलकूप भी एक माह से बंद पडा है वहीं जी.एल.आर. भी क्षतिग्रस्त है। प्रभारी सचिव ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया एवं अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे को निर्देष दिए कि वे 30 सितंबर तक नलकूप चालू कर पेयजल आपूर्ति करें एवं जी.एल.आर. की मरम्मत करावें। उन्होंने नलकूप चालू होने तक पानी के टैंकर डांगरी पंचायत लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव मिश्र को जनुसनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कृषि एवं घरेलू विद्युत फीडर मान्य होने के कारण घरेलू बिजली का वाॅल्टेज बहुत कम रहता है जिससे काफी परेषानी होती है। इस संबंध में विद्युत अभियंता को निर्देष दिए कि वे घरेलू फीडर को कृषि से अलग कराने की व्यवस्था करावें ताकि घरों में बिजली पूरी मिलें। ग्रामीणों ने राषन वितरण व्यवस्था सुचारू होने की बात कही। इस दौरान उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पांडे भी साथ में थे।

प्रभारी सचिव को ग्रामीणों ने बताया कि महानरेगा पर कुछ श्रमिको को 7-8 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। प्रभारी सचिव ने इसको गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके शीघ्र ही भुगतान कराने की व्यवस्था सुनिष्चित करें।

प्रभारी सचिव ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत लवां में भी ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि लवां का जब पुनर्गठन हुआ था उसमे अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है एवं कुछ लोगो को लवां में जमीन नही मिली है। प्रभारी सचिव को ग्रामीणों ने लवां में मलेरिया रोग फैलने की जानकारी दी एवं बताया कि यह चिंता का विषय है। उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा टीम भेजकर मलेरिया रोगियों का समुचित उपचार करावें। उन्होंने मलेरिया निरोधी गतिविधियां भी संपादित करने के निर्देष दिए। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बहुतायत मात्रा में सूअर आ गए है इसलिए लोग खेती भी नहीं कर रहे है, इस संबंध में कार्यवाहीं की जाए। इसके लिए प्रभारी सचिव ने उप वन संरक्षक को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाहीं करने की बात कही।

प्रभारी सचिव ने लवां में संचालित आर.ओ. प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस आर.ओ. प्लांट से लोगो को शुद्व एवं मीठा पानी मिल रहा है। आर.ओ. प्लांट के पानी का लोग पूरा उपयोग कर रहे है।

प्रभारी सचिव ने सांकडा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

प्रभारी सचिव मिश्र ने गुरूवार को सांकडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजो से भी चिकित्सालय में मिल रही दवाईयों के बारे में भी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि नियत दवा व जांच के उपचार का लाभ मिल रहा है। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों के साथ ही लेब परीक्षण का भी जायजा लिया।

प्रभारी सचिव ने सांकडा में गौरव पथ को देखा

प्रभारी सचिव ने सांकडा भ्रमण के दौरान ग्रामीण गौरव पथ का भी अवलोकन किया एवं उसकी गुणवता को भी बारीकी से देखा। उन्होंने गौरव पथ से ग्रामीणों को मिली राहत के बारे में भी उनसे जानकारी ली।

उन्होंने सांकडा में ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति की भी जानकारी ली वहीं आर.ओ. प्लांट का भी अवलोकन किया। आर.ओ. प्लांट चालू था तथा इससे लोगो को शुद्व एवं मीठा पानी मिल रहा है। उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय पोकरण पुरोहित को निर्देष दिए कि जहां पानी की समस्या है वहां सर्वोच्च प्राथमिकता से लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करावें।

प्रभारी सचिव के दौरे के दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालंिसंह शेखावत, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेष माथुर, अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेषचंद्र पुरोहित, अधिषाषी अभियंता विद्युत जे.आर. गर्ग साथ में थे।

---000---

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितंबर को ‘‘अन्त्योदय दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन व्यास बगेची में शुक्रवार को


जैसलमेर, 24 सितंबर/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितंबर को प्रतिवर्ष ‘‘अन्त्योदय दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर शुक्रवार, 25 सितंबर को सायं 5.30 बजे स्थानीय व्यास बगेची में पंडित उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि पंडित उपाध्याय के जन्मदिवस को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसमें जिला मुख्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, षिक्षाविद् बालकृष्ण जोषी, बृजमोहन रामदेव, सदस्य माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, प्राध्यापक अषोक तंवर, गणपतलाल सुथार एसबीके राजकीय महाविधालय, व्याख्याता केसरसिंह दोहट पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपना व्याख्यान देंगे।

---000---

जैसलमेर बास्केट बाल अकादमी के खिलाडियों ने विद्यालयी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में

14 वर्ष में स्वर्णपदक व 17 वर्ष में रजत पदक प्राप्त किया, खिलाडियों का हार्दिक स्वागत


जैसलमेर, 24 सितंबर/ राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित राज्य की बालक वर्ग की अकादमी ने षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 60वीं राज्यस्तरीय 14 वर्षीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाडियों ने सभी टीमो को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंचें एवं गत वर्ष की विजेता टीम सार्दुल स्पोर्टस स्कूल बीकानेर को 52-33 अंको के अंतराल में 19 अंको से पराजित किया एवं विजयश्री रही। इस अकादमी की टीम ने गंगानगर, जोधपुर, झुंझनु, नागौर व भीलवाडा की टीमो को पराजित किया। इस प्रकार 14 वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया।

निदेषक बास्केटबाॅल अकादमी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इसी प्रकार 17 वर्षीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीम ने गत वर्ष की विजेता अजमेर को 8 अंको से पराजित कर रजत पदक प्राप्त किया। इन टीमो के जैसलमेर पहुंचने पर जिला बास्केटबाॅल संघ, विभिन्न खेल संघों, षिक्षा विभाग, जिले के खिलाडियों का रेल्वे स्टेषन पर हार्दिक स्वागत किया गया। टीमो द्वारा स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने पर प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग जे.सी.मोहन्ती, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, नारायणसिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारियों, अध्यक्ष जिला बास्केटबाॅल संघ रूपाराम धणदे ने भी अपनी ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित की।

इसके साथ ही टीम के विजेताओं को बास्केटबाॅल संघ के सचिव आषाराम सिंधी, प्राचार्य अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नवलकिषोर गोयल, पुलिस लाईन विधालय के प्राचार्य जेठूसिंह के साथ ही जिला हैण्डबाॅल संघ के अध्यक्ष मयंक भाटिया, राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विमल शर्मा ने भी अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी। वर्तमान में 17 वर्ष के छात्र अमर शहीद सागर मल गोपा व 14 वर्ष के छात्र पुलिस लाईन राजकीय विधालय में अध्ययन कर रहे है।

---000---

हिन्दी पखवाड़े के तहत विविध कार्यक्रमो का आयोजन
जैसलमेर, 24 सितम्बर/ नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मण्डलो के माध्यम से विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पत्र लेखन एवं समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खीया में पत्र लेखन प्रतियोगिता, नाथूसर में अन्ताक्षरी प्रतियोगिता, एवं समूह चर्चा, म्याजलार एवं मण्डाई में राष्ट्र विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता एवं कबीर बस्ती, एवं कोहरा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।

कार्यक्रम की कड़ी मे गांव म्याजलार एवं मण्डाई मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मण्डल अध्यक्ष धाराराम ने इस अवसर पर कहा कि हमारी मातृ भाषा हिन्दी का आपसी बोलचाल मे अधिक से अधिक प्रयोग करें। मण्डल मे मण्डल अध्यक्ष भूराराम ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाष डाला। इस अवसर कार्यक्रम के प्रारम्भ मे नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेषक मेजर जनरल दिलावरसिंह का संदेष का भी पठन किया गया।

---000---

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने सम्बन्धी प्रषिक्षण 26 सितंबर को

जैसलमेर, 24 सितंबर/ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में यह कार्य 10 अक्टूबर 2015 से आरम्भ किया जा रहा है जिसके लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार विकास अधिकारी नगरपालिका अधिकारियों के साथ साथ अन्य अधिकारियों को भी 26 सितंबर, शनिवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम के सभाकक्ष में प्रषिक्षण का आयोजन किया जायेगा।

जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेषन विष्वमोहन शर्मा ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे नियत दिनांक समय स्थल पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें यह प्रषिक्षण भारत सरकार के उच्च अधिकारियांें के द्वारा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा तहसीलदारों नगर पालिका के अधिकारियों को चार्ज अधिकारी नियुक्त कर निर्देषित किया है कि जनगणना 2011 के अन्तर्गत ब्लाॅकों में प्रगणक नियुक्त करने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर चार्ज स्तर पर चार्ज रजिस्टर भी तैयार करना सुनिष्चित करेंगे।

---000---



पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर रक्तदान षिविरों का आयोजन होगा

जैसलमेर, 24 सितंबर/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती के अवसर पर पूरे राजस्थान राज्य में निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों में विषाल स्वैच्छिक रक्तदान षिविरों का आयोजन हो रहा है। इसी कडी में जैसलमेर जिले में एस.बी.के. महाविद्यालय, जैसलमेर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में विषाल रक्तदान षिविरों का आयोजन हो रहा है।

इससे पूर्व जिले के समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में रक्तदान के महत्व से संबंधित रक्तकोष प्रभारी द्वारा वार्ताएं दी गई एवं सैकडों युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के पुण्य कार्य में भागीदारी निभाने का आह्वान किया जिसके फलस्वरूप 650 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे एवं भविष्य में रक्तदान के लिए प्रतिबद्वता जताई। विभिन्न संस्थाओं के 300 विद्यार्थियों ने स्वैच्छा से रक्त समूह की भी जांच करवाई।

रक्त कोष प्रभारी डाॅ. दामोदर खत्री के अनुसार ब्लड ग्रुप के वर्गानुसार स्वैच्छिक रक्तदाताओं की डिजीटल डायरी का भी संधारण किया जाएगा तथा आपात स्थिति में संबंधित रोगी को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा।

डाॅ. खत्री ने बताया कि जिकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो, जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर हो, जिसका वजन 45 किग्रा. से ज्यादा हो, जिसने गत तीन माह से रक्तदान न किया हो और किसी पुरानी और गंभीर या संक्रामक बीमारी से ग्रसित न हो स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पात्र होता है।

इस अभियान में एस.बी.के. महाविद्यालय जैसलमेर, लक्ष्मीचंद मिश्रीलाल सांवल महिला महाविद्यालय, नर्सिंग प्रषिक्षण संस्थान, पोलिटेक्निक महाविद्यालय, डाईट, मां दुर्गा षिक्षण संस्थान, जगतंबा आईटीआई संस्थान, राजकीय आईटीआई संस्थान एवं राजकीय महाविद्यालय पोकरण का सराहनीय योगदान रहा।

---000---

छात्रावासो में अल्पसंख्यक बालक -बालिकाओ का प्रवेष प्रारम्भ
जैसलमेर, 24 सितम्बर/ जिले में स्वंय सेवी संस्था के माध्यम से बालक-बालिकाओ का छात्रावास प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिह कविया ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक बालको को निःषुल्क छात्रावासो में प्रवेष दिया जायेगा। प्रवेष लेने वाले बालक- बालिकाओ को अपने ओवदन पत्र के साथ संस्था प्रधान से प्रमाणित फोटो, विद्यालय एवं महाविद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अकंतालिका की छायाप्रति, छात्र/छात्राओ की मिलने वाले माता, पिता, भाई, बहिन का सामुहिक फोटो मय आईडी लगाना होगा। बीपीएल विद्यार्थियों को आय प्रमाण पत्र लगाने की आवष्यकता नही है। आवेदन पत्र कार्यालय से निःषुल्क प्राप्त किये जा सकते है। अल्पसंख्यक मे ईसाई, बौद्व, पारसी, मुस्लिम, सिक्ख एवं जैन समुदाय के छात्र-छात्राऐं शामिल होगें।

वरियता में उच्च तकनीकी जैसे मेडिकल, बीसीए एवं व्यवसायिक पाठयक्रम-नर्सिंग, बीएड आदि में अध्ययनरत छात्र छात्राओ को वरियता दी जायेगी। तत्पष्चात स्नाकोतर सामान्य पाठ्यक्रमो को रखा जायेगा। विधवा, विकलांग, अनाथ, बीपीएल परिवार के छात्र-छात्राओ को भी वरियता दी जायेगी। जिला मुख्यालय पर बालक-बालिका छात्रावास का संचालन किया जायेगा एवं ब्लाॅक स्तर पर पोकरण ब्लाॅक में कक्षा 8 से उच्च स्तर के लिए बालक-बालिका छात्रावास का संचालन किया जायेगा। आवेदन पत्र कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग में निःषुल्क प्राप्त कर सकते है।

बाड़मेर फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप मुक़दमा दर्ज



बाड़मेर फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप मुक़दमा दर्ज
बाड़मेर 24.09.15

पंचायतीराज चुनाव में ग्राम पंचायत विषाला आगौर में सरपंच पद के लिये फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का मामला पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में दर्ज हुआ है। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिये गये परिवाद पर दर्ज मामले के मुताबिक परिवादी पांचाराम पुत्र राणाराम जाति मेघवाल निवासी सेजुओं की ढाणी बिषाला आगौर ने अपने परिवाद में बताया कि राजस्थान पंचायतीराज चुनाव में विषाला आगौर सरपंच पद के लिये 24 जनवरी को मतदान हुआ था और इससे एक दिन पूर्व सरपंच पद के लिये अभ्यार्थीयों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे जिसमें धुड़ी देवी पत्नी मोटाराम ने वर्ष 1987 में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजेएस काॅलोनी जोधुपर से खुद को आठवीं उर्तीण बताया था जबकि उस वक्त जोधुपर की यह काॅलोनी व्यवस्थित ही नहीं थी और ना ही कोई विद्यालय वहां संचालित था ऐसे मंे चुनाव लड़ने के लिये प्रस्तुत किया गया प्रमाण पत्र फर्जी था। परिवादी की परिवाद रिपोर्ट पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने भादस 420, 467, 468 और 471 के तहत मिथ्या व झूठी घोषण पर मामला दर्ज किया है जिसका अनुसंधान पुलिस थाना ग्रामीण थानाधिकारी कैलाषदान कर रहे है।

जालोर समाचार डायरी। जा;लोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी।  जा;लोर  जिले की आज की खबरे 

राज्य के लोकायुक्त कोठारी 6 को जालोर आयेगें
जालोर 24 सितम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को जालोर आयेगें तथा जिला मुख्यालय पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को प्रातः 8.00 बजे पथमेडा से जालोर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। उन्होनें बताया कि न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करेंगे वही दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में प्रेस काॅन्फे्रन्स करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे से सांयकाल 4.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैंठक लेंगे तत्पश्चात् वे सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

एजुकेट गल्र्स अभियान के तहत पुनासा में हुई शिक्षा चैपाल
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशनुसार ‘‘ एजुकेट गल्र्स‘‘ अभियान के अन्तर्गत नवाचार के रूप में पंचायत समिति भीनमाल के पुनासा ग्राम स्थित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि शिक्षा चैपाल में मुख्यतः शारदे विद्यालय में नामांकन से वंचित बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों एवं आमजनों की शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बालिका शिक्षा के नामांकन बढाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस चैपाल में इस मौके पर केजीबी एवं शारदेय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया तथा चैपाल में ही 6 बालिकाओं का नामांकन किया गया तथा सभी अभिभावकों एवं ग्रामवासियो से अपील की गई कि शत प्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा से जोडने एवं नामांकन हेतु संकल्प लें । इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा 20 बालिकाओं के शारदेय में नामांकन के लिये संकल्प लिया गया ।

चैपाल में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, रमसा के एडीपीसी, तहसीलदार भीनमाल व पुनासा सरपंच सहित आमजन उपस्थित थे।

---000---

चिकित्सा विभाग ने भेटाला में की नीम हकीम के विरूद्व कार्यवाही
जालोर 24 सितम्बर - जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने आज निकटवर्ती भेटाला ग्राम में एक नीम हकीम के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर बिना अनुमति के चिकित्सा कार्य करने पर दवाईयाॅ एवं चिकित्सा उपकरणों को जब्त किया है।

जालोर के बीसीएमओं डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में आज चिकित्सा विभाग की टीम ने भेटाला ग्राम में रिजित विश्वास पुत्रा भोलाराम निवासी पश्चिम बंगाल को अपने क्लिीनक में बिना किसी सक्षम अनुमति के आधुनिक चिकित्सा पद्वति से चिकित्सा कार्य करते हुए पकडा तथा मौके पर दवाईया एवं उपकरण जब्त करते हुए नीम हकीम के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की गई। उन्होनें बताया कि चिकित्सा टीम में सियाणा स्वास्थ्य केन्द्र के डा.छगनलाल घांची भी साथ थें।

----000--

पटवारी घमाराम विश्नोई निलम्बित
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चितलवाना तहसील के होतीगांव के पटवारी घमाराम पुत्रा पुनमाराज जाति विश्नोई के कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में नकल प्रकरण में गिरफ्तार होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार व राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में गत 2 अगस्त, 2015 को घमाराम पुत्रा पुनमाराम जाति विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी मालवाडा हाल पटवारी होती गांव को परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया था तथा वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

उन्होनें बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्राण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पटवारी घमाराम को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की तिथि 2 अगस्त, 15 से निलम्बित किया गया है तथा निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय रानीवाडा रखा गया है।

----000--

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन
जालोर 24 सितम्बर - राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर स्थित जिला परिषद कार्यालय से 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे रैली निकाली जायेगी।

जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 25 सितम्बर से 11 अक्टूम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जायेगा। यह रैली जिला परिषद से प्रारम्भ होकर आहोर सर्किल होते हुए नेहरू बालोद्यान में पूर्ण होंगी। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता विषयक नारों, बैंनरों व झण्डियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

---000---

डीआर कलस्टर के लिए भूमि का आंवटन
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 भूमि का आवंटन किया है जिसके तहत सेडिया, पालडी देवडान, जाजूसण, विरोल बडी, सरनाऊ, बडसम व भादरणा ग्राम में 0.09-0.09 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।

---000---