जालोर समाचार डायरी। जा;लोर जिले की आज की खबरे
राज्य के लोकायुक्त कोठारी 6 को जालोर आयेगें
जालोर 24 सितम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को जालोर आयेगें तथा जिला मुख्यालय पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को प्रातः 8.00 बजे पथमेडा से जालोर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। उन्होनें बताया कि न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करेंगे वही दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में प्रेस काॅन्फे्रन्स करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे से सांयकाल 4.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैंठक लेंगे तत्पश्चात् वे सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
एजुकेट गल्र्स अभियान के तहत पुनासा में हुई शिक्षा चैपाल
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशनुसार ‘‘ एजुकेट गल्र्स‘‘ अभियान के अन्तर्गत नवाचार के रूप में पंचायत समिति भीनमाल के पुनासा ग्राम स्थित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि शिक्षा चैपाल में मुख्यतः शारदे विद्यालय में नामांकन से वंचित बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों एवं आमजनों की शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बालिका शिक्षा के नामांकन बढाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस चैपाल में इस मौके पर केजीबी एवं शारदेय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया तथा चैपाल में ही 6 बालिकाओं का नामांकन किया गया तथा सभी अभिभावकों एवं ग्रामवासियो से अपील की गई कि शत प्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा से जोडने एवं नामांकन हेतु संकल्प लें । इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा 20 बालिकाओं के शारदेय में नामांकन के लिये संकल्प लिया गया ।
चैपाल में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, रमसा के एडीपीसी, तहसीलदार भीनमाल व पुनासा सरपंच सहित आमजन उपस्थित थे।
---000---
चिकित्सा विभाग ने भेटाला में की नीम हकीम के विरूद्व कार्यवाही
जालोर 24 सितम्बर - जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने आज निकटवर्ती भेटाला ग्राम में एक नीम हकीम के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर बिना अनुमति के चिकित्सा कार्य करने पर दवाईयाॅ एवं चिकित्सा उपकरणों को जब्त किया है।
जालोर के बीसीएमओं डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में आज चिकित्सा विभाग की टीम ने भेटाला ग्राम में रिजित विश्वास पुत्रा भोलाराम निवासी पश्चिम बंगाल को अपने क्लिीनक में बिना किसी सक्षम अनुमति के आधुनिक चिकित्सा पद्वति से चिकित्सा कार्य करते हुए पकडा तथा मौके पर दवाईया एवं उपकरण जब्त करते हुए नीम हकीम के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की गई। उन्होनें बताया कि चिकित्सा टीम में सियाणा स्वास्थ्य केन्द्र के डा.छगनलाल घांची भी साथ थें।
----000--
पटवारी घमाराम विश्नोई निलम्बित
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चितलवाना तहसील के होतीगांव के पटवारी घमाराम पुत्रा पुनमाराज जाति विश्नोई के कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में नकल प्रकरण में गिरफ्तार होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार व राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में गत 2 अगस्त, 2015 को घमाराम पुत्रा पुनमाराम जाति विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी मालवाडा हाल पटवारी होती गांव को परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया था तथा वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
उन्होनें बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्राण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पटवारी घमाराम को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की तिथि 2 अगस्त, 15 से निलम्बित किया गया है तथा निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय रानीवाडा रखा गया है।
----000--
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन
जालोर 24 सितम्बर - राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर स्थित जिला परिषद कार्यालय से 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे रैली निकाली जायेगी।
जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 25 सितम्बर से 11 अक्टूम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जायेगा। यह रैली जिला परिषद से प्रारम्भ होकर आहोर सर्किल होते हुए नेहरू बालोद्यान में पूर्ण होंगी। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता विषयक नारों, बैंनरों व झण्डियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
---000---
डीआर कलस्टर के लिए भूमि का आंवटन
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 भूमि का आवंटन किया है जिसके तहत सेडिया, पालडी देवडान, जाजूसण, विरोल बडी, सरनाऊ, बडसम व भादरणा ग्राम में 0.09-0.09 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।
---000---
राज्य के लोकायुक्त कोठारी 6 को जालोर आयेगें
जालोर 24 सितम्बर - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को जालोर आयेगें तथा जिला मुख्यालय पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 अक्टूम्बर को प्रातः 8.00 बजे पथमेडा से जालोर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी। उन्होनें बताया कि न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करेंगे वही दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में प्रेस काॅन्फे्रन्स करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे से सांयकाल 4.00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैंठक लेंगे तत्पश्चात् वे सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
एजुकेट गल्र्स अभियान के तहत पुनासा में हुई शिक्षा चैपाल
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशनुसार ‘‘ एजुकेट गल्र्स‘‘ अभियान के अन्तर्गत नवाचार के रूप में पंचायत समिति भीनमाल के पुनासा ग्राम स्थित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि शिक्षा चैपाल में मुख्यतः शारदे विद्यालय में नामांकन से वंचित बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों एवं आमजनों की शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बालिका शिक्षा के नामांकन बढाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। इस चैपाल में इस मौके पर केजीबी एवं शारदेय विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया तथा चैपाल में ही 6 बालिकाओं का नामांकन किया गया तथा सभी अभिभावकों एवं ग्रामवासियो से अपील की गई कि शत प्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा से जोडने एवं नामांकन हेतु संकल्प लें । इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा 20 बालिकाओं के शारदेय में नामांकन के लिये संकल्प लिया गया ।
चैपाल में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, रमसा के एडीपीसी, तहसीलदार भीनमाल व पुनासा सरपंच सहित आमजन उपस्थित थे।
---000---
चिकित्सा विभाग ने भेटाला में की नीम हकीम के विरूद्व कार्यवाही
जालोर 24 सितम्बर - जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने आज निकटवर्ती भेटाला ग्राम में एक नीम हकीम के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर बिना अनुमति के चिकित्सा कार्य करने पर दवाईयाॅ एवं चिकित्सा उपकरणों को जब्त किया है।
जालोर के बीसीएमओं डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में आज चिकित्सा विभाग की टीम ने भेटाला ग्राम में रिजित विश्वास पुत्रा भोलाराम निवासी पश्चिम बंगाल को अपने क्लिीनक में बिना किसी सक्षम अनुमति के आधुनिक चिकित्सा पद्वति से चिकित्सा कार्य करते हुए पकडा तथा मौके पर दवाईया एवं उपकरण जब्त करते हुए नीम हकीम के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की गई। उन्होनें बताया कि चिकित्सा टीम में सियाणा स्वास्थ्य केन्द्र के डा.छगनलाल घांची भी साथ थें।
----000--
पटवारी घमाराम विश्नोई निलम्बित
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चितलवाना तहसील के होतीगांव के पटवारी घमाराम पुत्रा पुनमाराज जाति विश्नोई के कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में नकल प्रकरण में गिरफ्तार होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार व राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में गत 2 अगस्त, 2015 को घमाराम पुत्रा पुनमाराम जाति विश्नोई निवासी खिलेरियों की ढाणी मालवाडा हाल पटवारी होती गांव को परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया था तथा वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
उन्होनें बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्राण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पटवारी घमाराम को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तारी की तिथि 2 अगस्त, 15 से निलम्बित किया गया है तथा निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय रानीवाडा रखा गया है।
----000--
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन
जालोर 24 सितम्बर - राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर स्थित जिला परिषद कार्यालय से 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे रैली निकाली जायेगी।
जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 25 सितम्बर से 11 अक्टूम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जायेगा। यह रैली जिला परिषद से प्रारम्भ होकर आहोर सर्किल होते हुए नेहरू बालोद्यान में पूर्ण होंगी। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता विषयक नारों, बैंनरों व झण्डियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
---000---
डीआर कलस्टर के लिए भूमि का आंवटन
जालोर 24 सितम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नर्मदा आधारित डी.आर. क्लस्टर पेयजल परियोजना के लिए 7 ग्रामों में उच्च जलाशयों पर पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए 0.63 भूमि का आवंटन किया है जिसके तहत सेडिया, पालडी देवडान, जाजूसण, विरोल बडी, सरनाऊ, बडसम व भादरणा ग्राम में 0.09-0.09 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया हैं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें