गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बाड़मेर फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप मुक़दमा दर्ज



बाड़मेर फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप मुक़दमा दर्ज
बाड़मेर 24.09.15

पंचायतीराज चुनाव में ग्राम पंचायत विषाला आगौर में सरपंच पद के लिये फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का मामला पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण में दर्ज हुआ है। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिये गये परिवाद पर दर्ज मामले के मुताबिक परिवादी पांचाराम पुत्र राणाराम जाति मेघवाल निवासी सेजुओं की ढाणी बिषाला आगौर ने अपने परिवाद में बताया कि राजस्थान पंचायतीराज चुनाव में विषाला आगौर सरपंच पद के लिये 24 जनवरी को मतदान हुआ था और इससे एक दिन पूर्व सरपंच पद के लिये अभ्यार्थीयों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे जिसमें धुड़ी देवी पत्नी मोटाराम ने वर्ष 1987 में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजेएस काॅलोनी जोधुपर से खुद को आठवीं उर्तीण बताया था जबकि उस वक्त जोधुपर की यह काॅलोनी व्यवस्थित ही नहीं थी और ना ही कोई विद्यालय वहां संचालित था ऐसे मंे चुनाव लड़ने के लिये प्रस्तुत किया गया प्रमाण पत्र फर्जी था। परिवादी की परिवाद रिपोर्ट पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने भादस 420, 467, 468 और 471 के तहत मिथ्या व झूठी घोषण पर मामला दर्ज किया है जिसका अनुसंधान पुलिस थाना ग्रामीण थानाधिकारी कैलाषदान कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें