बीकानेर पैंतीस लाख की अवैध शराब लदा डंपर पकड़ा
बीकानेर,नाल. जैसलमेर रोड बाईपास के नजदीक गुरुवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब लदा एक डंपर पकड़ एक जने को गिरफ्तार किया। बाजार में इस शराब की कीमत 35 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने बताया कि सूचना के आधार पर नाल सीआई नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में थाने से करीब सात किलोमीटर दूर नाकाबंदी कर गांधी प्याऊ के पास एक डंपर को रोक कर तलाशी लेने पर इसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 720 कार्टून मिले।
यह शराब केवल हरियाणा में बेचने के के लिए थी। डंपर चालक बाड़मेर के लांगेरा गांव निवासी प्रेमसिंह (30) को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तारानगर व भादरा के बीच साहवा में एक होटल पर शराब सौंपी गई। इसे गुजरात ले जाना था।
डंपर को थाने लाकर अनलोड किया गया और गिनती की गई। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बीकानेर,नाल. जैसलमेर रोड बाईपास के नजदीक गुरुवार सुबह पुलिस ने अवैध शराब लदा एक डंपर पकड़ एक जने को गिरफ्तार किया। बाजार में इस शराब की कीमत 35 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने बताया कि सूचना के आधार पर नाल सीआई नरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में थाने से करीब सात किलोमीटर दूर नाकाबंदी कर गांधी प्याऊ के पास एक डंपर को रोक कर तलाशी लेने पर इसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 720 कार्टून मिले।
यह शराब केवल हरियाणा में बेचने के के लिए थी। डंपर चालक बाड़मेर के लांगेरा गांव निवासी प्रेमसिंह (30) को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तारानगर व भादरा के बीच साहवा में एक होटल पर शराब सौंपी गई। इसे गुजरात ले जाना था।
डंपर को थाने लाकर अनलोड किया गया और गिनती की गई। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें