गुरुवार, 24 सितंबर 2015

थानेदार पति के लिए पत्नी ने ली रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार



थानेदार पति के लिए पत्नी ने ली रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार

बाद में बिलाड़ा से थानेदार को भी किया गिरफ्तार




जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने गुरुवार को एक रोचक घटनाक्रम में जिले के बिलाड़ा थाने के थानेदार पर्बतसिंह की पत्नी पारस कंवर को जोधपुर स्थित मकान पर सत्तर हजार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी ने थानेदार को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम कुड़ी भगतासनी स्थित थानेदार के मकान की तलाशी ले रही है। जिले में यह पहला मामला है जब किसी अधिकारी की पत्नी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

एसीबी ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी से चालीस किलोग्राम चांदी पकड़ी गई थी। इस चांदी को कोर्ट से छुड़वाने के लिए व्यवसायी के पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए बिलाड़ा पुलिस थाने के थानेदार पर्बतसिंह ने सत्तर हजार रुपए की मांग की। चांदी पकड़े जाने के कारण पहले से परेशान सोनी ने एसीबी को सूचित कर दिया। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज सोनी को रिश्वत के सत्तर हजार रुपए लेकर थानेदार को देने भेजा। लेकिन थानेदार ने सोनी से कहा कि वह यह राशि जोधपुर में कुड़ी भगतासनी स्थित मकान पर जाकर उसकी पत्नी को सौंप दे। इसके बाद एसीबी की टीम सागर के साथ कुड़ी भगतासनी पहुंची। वहां पर सोनी ने जैसे ही थानेदार की पत्नी को सत्तर हजार रुपए थमाए, पहले से तैयार खड़ी एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। उससे रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिले में संभवतया यह पहला मामला है जिसमें रिश्वत के मामले में किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया हो। इसके बाद एसीबी की एक टीम ने बिलाड़ा पुल

िस थाने से पर्बतसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनको अब जोधपुर लाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें